यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, September 12, 2011

हिन्दु उत्सव समिति ने किया अखाड़ों और झांकियां का स्वागत


सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी अनंत चतुर्दश के पावन अवसर पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर की अध्यक्षता में कोतवाली चौराहे पर विशाल मंच के माध्यम से अनेक झांकियों और आधा दर्जन से अधिक अखाड़ों के उस्तादों का स्वागत और सम्मान किया गया।रविवार की रात को आजाद मित्र मंडल, छावनी गणेश उत्सव समिति, गंज उत्सव समिति, छावनी युवा संगठन, युवा शक्ति क्लब, मंडी गणेश उत्सव समिति, सब्जी मंडी गांधी क्लब सहित अन्य झांकियों और वीर विजय अखाड़ा, वीर बजरंग अखाड़ा, महाराणा प्रताप अखाड़ा सहित अन्य अखाड़ों के उस्तादों, खलीफाओं और कलाकारों का सम्मानजनक रूप से सम्मान कर नवाजा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर, हरीप्रसाद तिवारी, हीरालाल साहू, मोहन चौरसिया, दिलीप राठौर, राकेश श्रीवास्तव, हरि पालीवाल, प्रदीप समाधिया, मुकेश यादव, घनश्याम यादव, मनोज दीक्षित मामा, मोहन राठौर, जयदीप नेहलानी, अखिलेश चौरसिया, पप्पू धाड़ी, गोविन्द पहलवान, राजू जायसवाल, नरेश बेलानी, रमेश प्रजापित, मथुरा प्रसाद और आरसी अवस्थी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

0 comments: