यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, September 12, 2011

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में जीते दो मैडल

सीहोर। उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट संस्था के आधा दर्जन कराते खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के ग्रेड मास्टर लखन ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की ओर से खेलते हुए संस्था के जयंत बगोरिया ने गोल्ड मैडल और कुलदीप सोनी ने ब्राउंस मैडल पर कब्जा किया। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमियों ने कराते खिलाडिय़ों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रमेश सक्सेना, क्लब के अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अखिलेश राय, एसडीएम इच्छित गढपाले, अनीस खान, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, कराते कोच विमला ठाकुर, सोनू शर्मा, नरेश वर्मा, ओम प्रकाश, स्वराज कावरे, अश्विन, मयंक, रति शर्मा, लाल सिंह, केएस बगौरिया, बीएस बगौरिया, संतोष रजक, नवीन, मधुसूदन, ऋम्क ठाकुर, मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, अशोक विश्वकर्मा, मोहन भारती और घनश्याम यादव आदि शामिल थे।

0 comments: