यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 2, 2012


संतश्री कंवरराम को श्रद्धा से याद किया 
सीहोर। हिन्द सिंध के सरताज संत अमर शहीद संत कंवरराम साहेब की शहादत पर सिंधी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार की रात को किया गया। ज्ञातव्य है कि 1 नवम्बर 1939 की रात को दस बजे संतश्री कंवरराम साहेब सिंध में शहीद हुए थे, धर्म की रक्षा के लिए किए गए उनके विभिन्न कार्यों को आज भी समाज में सम्मान के साथ याद किया जाता है। इसी तारतम्य में 1 नवम्वर को पूरे विश्व में सिंधी समुदाय द्वारा रात 10 बजे मौन श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर भजन, आरती और अरदास के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संत सतरामदास मिशन, अमर शहीद संत कंवरराम मिशन, एसएसडी मंडल, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति तथा सिंधी समाज के पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले  संत कंवरराम साहेब की शहादत को रक्तदान कर याद किया गया।  संतश्री के 74 वें शहादत दिवस पर सीहोर से राजधानी भोपाल पहुंचकर तत्पर ब्लड बैंक में सात युवाओं ने रक्तदान किया। जबकि सीहोर ब्लड बैंक में 13 लोगों ने रक्तदान किया था। 

0 comments: