यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, November 1, 2012






भोपाल पहुंचकर रक्तदान किया
सीहोर। हिन्द सिंध के सरताज संत अमर शहीद संत कंवरराम साहेब की शहादत को रक्तदान कर याद किया गया। सीहोर से भोपाल जाकर आज सात युवाओं ने रक्तदान किया। इससे पहले आज सुबह सीहोर में 13 लोगों ने रक्तदान किया था। संत सतरामदास मिशन, अमर शहीद संत कंवरराम मिशन, एसएसडी मंडल, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति तथा सिंधी समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत कंवरराम साहेब की शहादत को रक्तदान कर याद किया। संतश्री के 74 वें शहादत दिवस पर सीहोर से राजधानी भोपाल पहुंचकर तत्पर ब्लड बैंक में सात युवाओं ने रक्तदान किया। जिन युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया उनमें हीरु बेलानी, राजकुमार सुंदरानी, मनोज मूलचंदानी, देवेन्द्र संधानी, अमित संधानी, चन्द्रकांत दासवानी शामिल किया गया। 

0 comments: