यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, November 8, 2012


जिला योजना अधिकारी निलंबित
राज्य शासन ने तत्कालीन जिला योजना अधिकारी, रतलाम श्री तेजिया पारगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री पारगी के विरुद्ध विशेष स्थापना पुलिस, लोकायुक्त कार्यालय, उज्जैन द्वारा विशेष न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री तेजिया पारगी का मुख्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, भोपाल रहेगा।

0 comments: