भापुसे के दो अधिकारियों की नई पदस्थापना
राज्य शासन ने श्री नवल सिंह रघुवंशी, सेनानी, 18वीं वाहिनी विसबल, शिवपुरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया है। श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती, सहायक पुलिस अधीक्षक, उज्जैन को नगर पुलिस अधीक्षक, इंदौर पदस्थ किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में श्री शियास ए. पुलिस अधीक्षक, छतरपुर, श्री एस. सतीश बिनो (केरल भापुसे संवर्ग में स्थानांतरित) और श्री ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक, जिला बैतूल को भारतीय पुलिस सेवा का वरिष्ठ समयमान वेतनमान (15,600 - 39,100 रुपए और ग्रेड -पे 6600 रुपए) स्वीकृत किया गया है।
0 comments:
Post a Comment