यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, November 7, 2012


सीहोर जिले के 24 छात्रावास एवं आश्रमों में होगी सौर-ऊर्जा से पेयजल व्यवस्था योजना के लिये 1.25 करोड़ का प्रावधान
सीहोर जिले में 24 छात्रावास एवं आश्रमों में सौर-ऊर्जा पम्प के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की जायेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार की गई इस योजना के लिये 1.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। चयनित छात्रावास-आश्रमों में मार्च, 2013 तक सौर-ऊर्जा पम्प स्थापित कर दिये जायेंगे। विभाग ने आश्रमों एवं छात्रावासों में प्रतिमाह आने वाले बिजली के बिल की राशि को कम करने के लिये यह योजना तैयार की है। चयनित छात्रावास स्कूल शिक्षा एवं अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री बिसेन ने अधिकारियों को दुर्गम क्षेत्र के आश्रम एवं छात्रावासों में भी सौर-ऊर्जा के माध्यम से पेयजल व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। सौर-ऊर्जा आधारित पम्प सेट्स की स्थापना
विभाग ने ग्राम-पंचायतों में पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिये ड्यूल सोलर पम्प सेट लगाने की योजना भी तैयार की है। प्रारंभिक तौर पर 9 जिलों के 480 ग्राम में सोलर पम्प सेट लगाये जा रहे हैं। भोपाल जिले के 3 ग्राम में सोलर पम्प सेट स्थापित किये गये हैं, जो सफलता से कार्य कर रहे हैं।

0 comments: