यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, November 7, 2012


नगर परिषद कोठरी को विकास कार्यों के लिए 75 लाख मंजूर

मंत्री श्री बाबूलाल गौर द्वारा 87 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
पिछले नौ साल में ईमानदारी से करों की वसूली कर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा विकास के कार्य करने के साथ ही अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने यह बात आज सीहोर जिले की नगर परिषद कोठरी में 22 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट-कांक्रीट रोड के लोकार्पण तथा नगर परिषद के 65 लाख रुपए लागत से प्रस्तावित नवीन कार्यालय भवन के भूमि-पूजन के बाद जन-सभा में कही। श्री गौर ने कोठरी नगर परिषद को विभिन्न विकास कार्य के लिए 75 लाख की राशि मंजूर की।

श्री गौर ने कहा कि नगरों के विकास तथा लोगों को आवश्यक सुविधाएँ मुहैया करवाने में धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधि नगर विकास की सही योजनाएँ बनाएँ, इनके क्रियान्वयन के लिए राशि दी जाएगी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों को नगर परिषद द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मंजूर राशि के चेक प्रदान किए।

विधायक श्री रंजीत सिंह गुणवान ने कोठरी नगर सहित क्षेत्र के अन्य नगरों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री युवराज सिंह और श्री रघुनाथ सिंह भाटी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रीती युवराज सिंह ने मुख्य अतिथि मंत्री श्री गौर को स्मृति-चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, श्री ललित नागौरी के अलावा सीहोर एवं भोपाल जिले के जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

0 comments: