पाँच हजार से अधिक युवाओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा |
- |
सीहोर जिला मुख्यालय पर प्रथम बार आयोजित सेना की भर्ती रैली में रविवार को भोपाल तथा सीहोर जिले के पांच हजार से अधिक युवाओं ने सैनिक सामान्य ड्यूटी पद पर चयन हेतु देश भक्ति का जज्बा दिखाया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की पहल पर सीहोर जिले में पहली बार इस तरह की वृहद स्तरीय सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत अल्सुबह भर्ती स्थल पर पहुंचे वहां उन्होंने कर्नल ए.एस.यादव से संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस मौके पर कलेक्टर श्री कियावत ने युवाओं को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि यह चुनौतिपूर्ण अवसर है जो अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा वही चयनित होगा। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि शुभकामना केवल इसलिए नहीं कि आपको रोजगार मिलेगा वरन् शुभकामना इसलिए कि आपको देशभक्ति का अवसर प्राप्त होगा। कलेक्टर श्री कियावत ने कहा कि सेना में अनुशासन सर्वोपरि है अतः पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनुशासन का सख्ती से पालन करें।
कलेक्टर श्री कियावत ने दौड में साठ में से साठ अंक प्राप्त करने वाले युवाओं राहुल वर्मा पिता श्री गोकुल वर्मा निवासी इछावर, किशोर कुमार पिता श्री देवकरण ग्राम शम्भूखेडी तहसील आष्टा, सुनील पिता श्री रघुनाथ सिंह ग्राम दूदापुरा तहसील आष्टा, रिंकू प्रजापति पिता श्री सीताराम ग्राम जमोनिया खुर्द तहसील सीहोर, कृपाल सिंह पिता श्री हरिप्रसाद ग्राम सोंढा तहसील सीहोर को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की और कहा कि अन्य युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
छः सौ से अधिक सिलेक्ट
कर्नल श्री ए.एस.यादव ने बताया कि आज भर्ती रैली के पहले दिन सैनिक सामान्य ड्यूटी, क्लर्क एवं ट्रेडमेन पद के लिए भोपाल एवं सीहोर जिले के 5 हजार 520 युवाओं ने दौड में हिस्सा लिया। जिनमें 499 आवेदक उत्तीर्ण हुए। इसी तरह एजुकेशन हवलदार पद के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ राज्य से कुल 241 आवेदकों में से 104 आवेदक सिलेक्ट हुए। समाचार लिखे जाने तक इन चयनित युवाओं का मेडिकल परीक्षण जारी था। मेडिकल परीक्षण के लिए एक सीनियर मेडिकल आफिसर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम युवाओं का मेडिकल परीक्षण कर रही है।
कम्प्यूट्राइज्ड व्यवस्था
कर्नल यादव ने बताया कि भर्ती स्थल पुलिस परेड ग्राउन्ड पर दो सर्वर और 20 कम्प्यूटर स्थापित किए गए हैं जिनमें आवेदकों की फोटो सहित बायोमेट्रिक एवं अन्य जानकारी कम्प्यूटरीकृत कर सुरक्षित रखी गई है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग के लिए 12 - 12 सदस्यीय दो टीम जबलपुर ओर रायपुर से आई हैं।
कर्नल श्री यादव ने बताया कि भर्ती रैली के व्यवस्थित आयोजन के लिए आर्मी यूनिट्स के करीब 60 सैना कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सैनिक भर्ती रैली के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है।
|
0 comments:
Post a Comment