यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, November 5, 2012


अखिल भारतीय कवि स मेलन 17 नवंबर को 
सीहोर 
स्थानीय लीसा टॉकीज ग्राउण्ड पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि स मेलन का आयोजन किया जा रहा है । कवि स मेलन में देश भर के शीर्ष कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे । 
कवि स मेलनों की नगरी के नाम से मशहूर सीहोर में एक और अखिल भारतीय कवि स मेलन का आयोजन राजकुमार जायसवाल रिंकू मित्र मंडल द्वारा 17 नवंबर को किया जा रहा है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर आयोजित कवि स मेलन में देश भर के हास्य, श्रंगार तथा ओज के कवि तथा कवियत्रिओं के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है । कवि स मेलन के सूत्रधार कवि तथा साहित्यकार पंकज सुबीर हैं । अभी तक जिन कवियों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उनमें देश के शीर्ष हास्य व्यंग्य कवि, टीवी कलाकार, सब टीवी वाह वाह फेम श्री प्रदीप चौबे, गीत तथा $गज़लों में अपनी सुरीली आवाज़ से जादू जगाने वाले देश के शीर्ष गीतकार अलीगढ़ के डॉ विष्णु सक्सेना, सब टीवी वाह वाह फेम कोटा राजस्थान के हास्य कवि सुरेंद्र यादवेंद्र, सुप्रसिद्ध शायरा तथा कवयित्री  दिल्ली की अना देहलवी, झांसी के हास्य कवि अर्जुन सिंह चांद तथा सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं ओज के कवि श्री शशिकांत यादव आदि प्रमुख हैं । इनके अलावा भी कुछ और कवियों के आने की संभावना है । उल्लेखनीय है कि राजकुमार जायसवाल रिंकू मित्र मंडली द्वारा विगत लगभग दस वर्षों से दीपावली के अवसर पर स्थानीय लीसा टॉकीज़ मैदान पर अखिल भारतीय कवि स मेलन का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है । यह आयोजन अब देश भर के प्रमुख कवि स मेलनों में अपना स्थान बना चुका है । इस बार भी इस आयोजन के लिये सभी रसों के देश के शीर्ष कवियों को आमंत्रित किया गया है जो 17 नवंबर को रात भर अपनी कविताओं का रस बिखेरेंगे ।

0 comments: