यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, November 3, 2012


उच्च दाब विद्युत कनेक्शन आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन

समय-सीमा में कनेक्शन देने होगी कार्यवाही

अब उच्च-दाब उपभोक्ताओं को नए विद्युत कनेक्शन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य क्षेत्र भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चम्बल संभाग में यह कनेक्शन देने की कार्यवाही एकल प्रणाली के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में की जायेगी। कंपनी की इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को अलग-अलग दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कंपनी की सूचना अनुसार उपभोक्ता के आवेदन/रजिस्ट्रेशन दिनांक से कनेक्शन देने से संबंधित सभी कार्यवाही की जायेगी। उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट http://www.mpcz.co.in/ को लॉग-इन करें अथवा कंपनी मुख्यालय के वाणिज्य विभाग से ई-मेल secommercialcz@yahoo.co.in के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते है।

गौरतलब है कि कंपनी प्रदेश की पहली ऐसी वितरण कंपनी है, जिसके द्वारा उच्च-दाब उपभोक्ताओं के कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू किया गया है। कंपनी का मानना है कि उच्च-दाब उपभोक्ता को सुविधाएँ देने से प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ-साथ लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उपभोक्ता कंपनी के पोर्टल http://www.mpcz.co.in/ पर लॉग-इन कर होम पेज पर दायीं ओर कस्टुमर सर्विस पर तथा न्यू एच.टी. कनेक्शन पर क्लिक करके आवेदन और रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर दर्ज आवेदन को क्रमानुसार भरेंगे और फिर इसे कंपनी की साइट पर अपलोड करेंगे। अपलोड करते हीे आवेदनकर्ता को एक रजिस्ट्रेशन आई.डी. मिलेगा, जो कि आर-1 नंबर कहलाएगा। इसके बाद कंपनी की ओर से संबंधित नए आवेदनकर्ता को स्वतः कंपनी द्वारा ई-मेल भेजा जाएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर एवं आवेदन से संबंधित विवरण प्राप्त होगा। यह आवेदन कंपनी के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में उच्च-दाब कनेक्शन से संबंधित नामांकित महाप्रबंधक को ऑनलाइन प्राप्त होगा और उसके बाद कंपनी के उच्च-दाब मामले को देखने वाले महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी द्वारा उच्च-दाब कनेक्शन से संबंधित आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

कंपनी की आंतरिक संचार प्रणाली (ई.आर.पी.) द्वारा संबंधित उपभोक्ता के कनेक्शन स्वीकृति के लिए लोड के अनुसार ''प्राधिकृत अधिकारी'' द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इसके बाद संबंधित उपभोक्ता को डिमाण्ड नोट भेज दिया जाएगा। उच्च-दाब उपभोक्ता के साथ कंपनी का अनुबंध और आवेदन के साथ लगने वाले दस्तावेजों का विवरण डिमाण्ड नोट के साथ संलग्न कर भेजा जाएगा।

कंपनी ने यह व्यवस्था भी की है कि जिस वृत्त के अंतर्गत उपभोक्ता कनेक्शन माँगेगा, वहीं उनके कनेक्शन से संबंंधित कार्यवाही एकल खिड़की प्रणाली के अनुसार की जाएगी। सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करने और अनुबंध होते ही तत्काल कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

0 comments: