यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 7, 2012


मुख्यमंत्री श्री चौहान को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर ध्वज लगाया
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सेवानिवृत्त कर्नल श्री वी.के. नायडू ने ध्वज लगाया। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस शहीद सैनिकों की शहादत, युद्ध के दौरान अपंग हुए सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के देश के प्रति गौरवपूर्ण कार्यों की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण संचालनालय के कर्नल एस.आर.पिल्लै, कर्नल डी. गोयल, श्री संजय नायडू उपस्थित थे।

0 comments: