यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, December 7, 2012

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 8 नई ट्रेन का कार्यक्रम जारी
अभी तक 44 ट्रेन का कार्यक्रम हुआ तय

 
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में अधिक से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करवाने के उद्देश्य से शासन ने 8 नई ट्रेन का रूट निर्धारित किया है। यह तीर्थ-यात्री ट्रेन 11 से 31 जनवरी के बीच विभिन्न स्थान से चलेंगी। गौरतलब है कि अभी तक तीर्थ-दर्शन योजना में मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थान से तीर्थ-यात्रा के लिए 44 ट्रेन का कार्यक्रम जारी हो चुका है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी से जगन्नाथपुरी 11 जनवरी, कटनी से शिरडी 12 जनवरी, रीवा से रामेश्वरम् 17 जनवरी, दतिया से द्वारकापुरी 18 जनवरी, कटनी से तिरुपति 24 जनवरी, शाजापुर से रामेश्वरम् 24 जनवरी, दमोह से द्वारकापुरी 31 जनवरी और गुना से रामेश्वरम् 31 जनवरी को ट्रेन जाएगी।
शिवपुरी से जगन्नाथपुरी ट्रेन में शिवपुरी से 442, गुना से 325, अशोकनगर से 221, कटनी से शिरडी ट्रेन में कटनी से 257, जबलपुर से 500, नरसिंहपुर से 222, रीवा से रामेश्वरम् ट्रेन में रीवा से 486, कटनी से 268, नरसिंहपुर से 226 और दतिया से द्वारकापुरी जाने वाली ट्रेन में दतिया से 280 एवं ग्वालियर से 709 तीर्थ-यात्री जाएँगे।
इसी प्रकार कटनी से तिरुपति ट्रेन में कटनी से 257, जबलपुर से 500, नरसिंहपुर से 222, शाजापुर से रामेश्वरम् ट्रेन में शाजापुर से 312, रतलाम से 303, झाबुआ से 213 और अलीराजपुर से 151, दमोह से द्वारकापुरी ट्रेन में दमोह से 240, सागर से 459, विदिशा से 280 और गुना से रामेश्वरम् जाने वाली ट्रेन में गुना से 245, शिवपुरी से 340 तथा ग्वालियर से 400 यात्री जाएँगे।


0 comments: