सांई साधराम साहेब का शुभ आगमन
सीहोर, सतगुरु शंहनशा सांई सतरामदासजी के गादीसर युवा संत सांई साधराम साहेब का शुभ आगमन गुरुवार की रात को हुआ उनके दिव्य दर्शनों तथा मधुर वाणी का कार्यक्रम बैरसिया रोड स्थित संत कंवरराम कालोनी एसएसडी धाम पर रखा गया। सांई साधराम के दर्शन के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालुजन आए। सांई के दर्शन का कार्यक्रम सुबह सात बजे तक लगातार चला इस दौरान हजारों लोगों ने आशीर्वाद ग्रहण किया।
0 comments:
Post a Comment