यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, December 13, 2012


सांई साधराम साहेब का शुभ आगमन
सीहोर, सतगुरु शंहनशा सांई सतरामदासजी के गादीसर युवा संत सांई साधराम साहेब का शुभ आगमन गुरुवार की रात को हुआ उनके दिव्य दर्शनों  तथा मधुर वाणी का कार्यक्रम बैरसिया रोड स्थित संत कंवरराम कालोनी एसएसडी धाम पर रखा गया। सांई साधराम के दर्शन के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालुजन आए। सांई के दर्शन का कार्यक्रम सुबह सात बजे तक लगातार चला इस दौरान हजारों लोगों ने आशीर्वाद ग्रहण किया। 

0 comments: