यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 1, 2012


विभागीय परीक्षा 7 से 15 जनवरी तक
प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएँ 7 से 15 जनवरी, 2013 तक होंगी। इन परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षाएँ संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित की गई हैं।

विभागीय परीक्षा के संबंध में जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची 15 दिसम्बर, 2012 तक अपने संभागायुक्त कार्यालयों को भेजना सुनिश्चित करें। संभागायुक्तों से परीक्षा के प्रश्न-पत्रों का माँग-पत्र 20 दिसम्बर तक मंत्रालय स्थित विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ में भेजने को कहा गया है।

0 comments: