प्रकाश व्यास काका का नागरिक अभिनंदन किया गया
सीहोर स्थानीय कुइया गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में नागरिक बैंक के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका का नागरिक अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में विधाय
क श्री रमेश सक्सेना उपस्थित थे, अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना उपस्थित थीं । इस अवसर पर नागरिक बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल का स्वागत किया गया ।
स्वागत भाषण देते हुए मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र मेवाड़ा ने कहा कि सीहोर की राजनीति में काका का एक विशिष्ट स्थान है । काका ने कभी भी पद का मोह नहीं किया । इसका प्रमाण नागरिक बैंक के अध्यक्ष पद से अपने मित्र कैलाश अग्रवाल को अध्यक्ष बनाने के लिये दिया गया उनका त्यागपत्र है । श्रीमती उषा सक्सेना ने अपने उदबोधन में कहा कि काका ने हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों पर चलते हुए ही कार्य किया है । वे नई पीढ़ी के लिये एक आदर्श हैं । नरेश मेवाड़ा ने काका के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि हम सब रोज कुछ न कुछ उनसे सीखते हैं । उनकी अपनी ही एक कार्यशैली है । राजनीति में रहकर भी उन्होंने मित्रता के धर्म का हमेशा पालन किया यही कारण है कि उनके मित्रों की सं या हर राजनैतिक दल में है । विधायक श्री सक्सेना ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि काका द्वारा लिये गये निर्णयों को समझना बहुत मुश्किल है । उनके निर्णय तभी समझ आते हैं जब उन निर्णयों का सुखद परिणाम सामने आता है । ऐसे व्यक्तित्वों का तो रोज स मान होना चाहिये, जो समाज को दिशा प्रदान करने का काम कर रहे हैं । उन्होंने नवागत अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल को अपनी तरफ से शुभकामनाएँ दीें । प्रकाश व्यास काका ने कहा कि शहर ने, मित्रों ने उन्हें बहुत मान स मान दिया है, वे सबके आभारी हैं, उन्होंने फिल्मी गीत की पंक्तियां एहसान मेरे दिल पे तु हारा है दोस्तों, ये दिल तु हारे प्यार का मारा है दोस्तों, मित्रों तथा शहरवासियों को समर्पित कीं। इस अवसर पर प्रकाश व्यास काका का नागरिक अभिनंदन भी किया गया । अभिनंदन पत्र का वाचन अनिल पालीवाल ने किया । अतिथियों के साथ साथ लोकेन्द्र मेवाड़ा, अनिल पालीवाल, उमेश शर्मा, अजय खंडेलवाल, सत्यनारायण जयपुरिया, राजेश चांडक, राजकुमार राठौर, बब्ब्ल गुरू, पंकज सुबीर, महेश साहू, अनिल अग्रवाल आदि ने पुरूष्प वर्षा के बीच शाल श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर श्री व्यास का अभिनंदन किया । नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल का भी मंगल तिलक कर पुष्प माला से अतिथियों ने स्वागत किया, इस अवसर पर शहरवसियों ने भी कैलाश अग्रवाल का स्वागत किया । बैंक के संचालक मंडल के सदस्यों तथा प्रतिनिधिगणों कमलकिशोर झंवर, डॉ. टीकाराम राठौर, प्रदीप गौतम, राजेंद्र शर्मा कल्लू, उर्मिला बातव, राधेश्याम शर्मा, डॉ. अनीस खान, प्रकाश राठौर को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार उमेश शर्मा ने व्यक्त किया । इस अवसर पर बड़ी सं या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
0 comments:
Post a Comment