यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, November 5, 2012


भाजपा मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी का दौर
आष्टा में शहर में 2, ग्रामीण में 2 और जावर में 7 नाम आए
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी का दौर अभी जारी है दस में से तीन मंडलों की रायशुमारी पूरी हो चुकी है जिनमें कुल 11 नाम सामने आए है। चुनाव प्रभारी इन नामों की पैनल बनाकर प्रदेश संगठन को भेज रहे है। 
आज सीहोर जिले के दस मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी होनी है, जिनमें सीहोर शहर, ग्रामीण, आष्टा शहर और ग्रामीण, जावर, इछावर, नसरुल्लागंज, सलकनपुर मंडल, बुधनी मंडल शामिल है। आष्टा शहर मंडल के प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने बताया कि अजय टेलर और उमेश शर्मा आष्टा ग्रामीण मंडल के प्रभारी राजेश राठौर ने बताया कि गजराज मेवाड़ा तथा सुमानसिंह मेवाड़ा जावर मंडल के प्रभारी सीताराम यादव ने बताया कि संजय अजमेरा, कल्याण सिंह, राकेश सेंधव, मेहरबान सिंह, जीवन सिंह के नाम शामिल है। अन्य मंडलों में अभी रायशुमारी का दौर जारी है। 

0 comments: