अब बिजली बिलों का भुगतान क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से भी
उपभोक्ताओं को 10 दिसम्बर से मिलेगी सुविधा
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बिजली बिलों का भुगतान क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से करने की व्यवस्था की है। यह सुविधा भोपाल शहर के बिजली उपभोक्ताओं को 10 दिसम्बर से मिलेगी। कम्पनी के अनुसार जिस प्रकार पेट्रोल पम्पों पर जाकर कार या जीप में पेट्रोल अथवा डीजल भरवाकर भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड से किया जाता है, उसी प्रकार की सुविधा भोपाल शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए मिलने वाली है। गौरतलब है कि कंपनी राज्य की पहली बिजली वितरण कंपनी है, जिसने यह सुविधा प्रारंभ की है।
कंपनी द्वारा एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से भोपाल शहर और दानिश नगर, मण्डीदीप के उपभोक्ताओं को विद्युत देयक जमा करने के लिए वर्तमान में चल रहे देयकों के भुगतान विकल्पों के साथ ही दो नए विकल्प उपलब्ध करवाए जा रहे है।
कंपनी के अनुसार भोपाल शहर के एम.पी. नगर और विद्यानगर उपभोक्ता सेवा केन्द्र में एच.डी.एफ.सी. द्वारा मशीन लगाई जायेगी, जिससे क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड द्वारा बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। इन दोनों स्थान पर उपभोक्ता अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा बिजली बिल जमा कर सकेंगे। यह सुविधा 10 दिसम्बर से शुरू हो जायेगी।
इसी प्रकार एच.डी.एफ.सी. बैंक की भोपाल स्थित 7 विभिन्न शाखा में बिजली उपभोक्ता चेक के माध्यम से विद्युत बिल का भुगतान कर सकेंगे, उन्हें विद्युत वितरण कंपनी के ज़ोन/उपभोक्ता सेवा अथवा वितरण केन्द्रों पर जाने से निजात मिलेगी। इसके अलावा बैंक की 7 विभिन्न शाखा में और ए.टी.एम. केन्द्रांे पर लगे चेक ड्रॉप बाक्स में बिजली देयक को चेक से जमा करने की सुविधा भी दी जाएगी। बैंक की भोपाल में कोलार रोड, अरेरा कालोनी, लाल घाटी, हमीदिया रोड, एम.पी.नगर, गुलमोहर और इन्द्रपुरी में शाखाऍं हैं।
0 comments:
Post a Comment