अन्तर्राष्ट्रीय बाल रंग 20 से
अंतर्राष्ट्रीय बाल रंग 2012 का आयोजन 20 एवं 21 दिसम्बर को इंदिरा गाँधी मानव संग्रहालय भोपाल में होगा। बाल रंग में देश-विदेश से प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ 19 दिसम्बर तक राजधानी पहुँचगे। तैयारी व्यवस्था आदि के लिए सम्राट अशोक माध्यमिक विद्यालय, साउथ टी.टी.नगर, भोपाल को कंट्रोल रूम बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री महेश शर्मा रहेंगें। समस्त व्यवस्था संबंधी जानकारी कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0755-6890584 एवं मोबाईल नं. 9425025118 पर उपलब्ध रहेगी।
0 comments:
Post a Comment