20-21 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा बाल रंग
|
आठवाँ बाल रंग इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप का होगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 20 और 21 दिसंबर को होने वाले आयोजन के लिए नेपाल के दल की सहमति मिल गई है। अन्य देशों के प्रतिभागियों के भी समारोह में आने की संभावना है। वर्ष 1996 से प्रारंभ बाल रंग को इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया गया है।
बाल रंग के पहले दिन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताएँ होगी। अगले दिन चयनित दल के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले होंगे। इस दौरान 30 राज्यों के पारम्परिक त्यौहारों को वहाँ के रीति-रिवाज से मनाते हुए लघु भारत प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही इन राज्यों के लजीज व्यंजनों को भी तैयार कर विभिन्न स्टॉलों पर विक्रय हेतु रखा जायेगा। स्पर्धा खुली प्रतिस्पर्द्धा होगी एवं चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। शहर के विभिन्न मार्गों से सीधे बस द्वारा पहुँचने की व्यवस्था रहेगी ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्रा बाल रंग समागम में पहुँच सकें। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिये आवास, भोजन, पेयजल, परिवहन व्यवस्था के लिये निर्मित समितियों द्वारा अलग से रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड से निर्धारित स्थान के लिये रहेगी। अधिक जानकारी व व्यवस्था के लिये अंतर्राष्ट्रीय बाल रंग कंट्रोल-रूम प्रभारी महेश शर्मा से दूरभाष क्रमांक 0755-6890584 एवं मोबाइल नं. 09425025118 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
|
0 comments:
Post a Comment