लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई
|
समाधान ऑनलाइन में सुलझे अनेक उलझे प्रकरण |
मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने समाधान ऑनलाइन में आज विभिन्न जिलों के नागरिकों की लंबित समस्याओं का समाधान करवाया। मंत्रालय एनआयसी कक्ष से मुख्य सचिव ने नागरिकों की पेंशन राशि एवं कन्यादान योजना में पूरी सामग्री न मिलने, लोक वानिकी योजना की राशि का भुगतान न होने और आर्थिक सहायता के लंबित मामलों में निराकरण की कार्यवाही करवाई। सागर जिले के चार अधिकारियों-कर्मचारियों को कपिलधारा कुओं के निर्माण कार्य में अनियमितताएँ बरतने का दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध निलंबन और सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई। इसके अलावा दो अन्य मामलों में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आवास योजना के एक अन्य प्रकरण में छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे जनपद पंचायत मोहखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है।
मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाइन में आने के पूर्व लंबित प्रकरणों को सुलझाने पर पूरा ध्यान दिया जाए। समाधान में देर और ज्यादा पत्राचार से प्रकरण अनावश्यक रूप से उलझ जाते हैं। प्रकरणों को शीघ्र सुलझाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए उमरिया जिले में संपन्न सौ जोड़ों के सामूहिक विवाह में एक प्रकरण में प्रोत्साहन राशि देने में हुए विलम्ब पर दोषी सहायक वर्ग-तीन श्री राजेश प्रसाद पटेल को निलंबित करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत करकेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोविंद सिंह राणा की दो वेतन वृद्धियाँ रोकने को भी कहा गया है।
मुख्य सचिव श्री परशुराम ने सागर जिले की केसली तहसील के ग्राम भुसौरा के सर्वश्री जवाहर, मंगल, रूपनारायण आदि के आवदेन पर मनरेगा के अंतर्गत राशि के भुगतान में विलंब के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर सागर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इस प्रकरण में लापरवाही के दोषी कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री और सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत केसली को कारण बताओ सूचना-पत्र दिए गए। संबंधित पंचायत के सचिव और सरपंच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है। इस प्रकरण में मूल्यांकन और भुगतान में देर करने, पर्यवेक्षण में लापरवाही और मस्टर रोल में काँट छाँट के लिए उप यंत्री श्री विवेक केशरवानी को पद से पृथक कर दिया गया है। ग्राम सरपंच को भी नोटिस दिया गया है। जनपद पंचायत केसली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओ.एन. गुप्ता, सहायक यंत्री श्री गजेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत सचिव श्री दिनेश पाराशर को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने इन कार्यों में मौके पर मूल्यांकन सहायक यंत्रियों द्वारा नियमित कार्यों का निरीक्षण और हितग्राहियों को संपन्न कार्य के मूल्यांकन के आधार पर नियमानुसार राशि का भुगतान करवाने के निर्देश दिए।
समाधान ऑनलाइन में भोपाल के सुनील चौधरी द्वारा हर्षवर्धन नगर में जमीन पर कब्जे, जबलपुर की सुश्री रुपाली गुप्ता के आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर चयन के पश्चात योग्यता को मान्य करने, रायसेन की श्रीमती जमीला के अंत्योदय राशि कार्ड में कम उपभोक्ता सामग्री मिलने, शिवपुरी के श्री आशाराम जाटव को संशोधित अंक सूची दिलवाने, शिवपुरी के श्री महेंद्रसिंह एवं श्री ब्रजकिशोर के बैंक खाते से अवैध रूप से राशि आहरण के आवेदन पर भी समाधान की कार्यवाही करवाई गई। मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव सहकारिता को सहकारी समितियों के कार्यों की रेंडम चेकिंग के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने छिंदवाड़ा के श्री दिनेश सोनी को मुख्यमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि दिलवाने, बालाघाट की श्रीमती राघवबाई को सहायता राशि दिलवाने, सीधी के श्री किशन लाल सोनकर को निराश्रित पेंशन दिलवाने और गुना के श्री रामसिंह के सहायता के आवेदन पर भी कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
|
0 comments:
Post a Comment