''सुकवि रमेश हठीला स्मृति स मान नीरज गोस्वामी को
वर्ष 2012 का ''सुकवि रमेश हठीला स्मृति स मानÓÓ हिन्दी के सुप्रसिद्ध $गज़लकार मु बई के श्री नीरज गोस्वामी को प्रदान किया जा रहा है। श्री गोस्वामी ब्लाग जगत के सबसे चर्चित हिंदी $गज़लकार हैं । स मान समारोह रविवार 2 दिस बर को शाम साढ़े सात बजे सिंधी कॉलोनी स्थित ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सभागार में आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक प्रकाश व्यास 'काकाÓ ने जानकारी देते हुए बताया कि स मान समारोह के मु य अतिथि विधायक श्री रमेश सक्सेना होंगे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा करेंगे, विशेष अतिथि के रूप में हिन्दी के वरिष्ठ कवि श्री शशिकांत यादव तथा सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में शहर में कार्यक्रमों के माध्यम से साहित्यिक चेतना जगाये रखने वाली संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएँगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुशायरा आयोजित किया जायेगा जिसकी अध्यक्षता उर्दू के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान श्री इ$कबाल मसूद साहब करेंगे। मुशायरे में श्री नीरज गोस्वामी (मु बई), श्री तिलक राज कपूर (भोपाल), श्री गौतम राजरिशी (काश्मीर), डॉ. सूर्या बाली (भोपाल) श्री अंकित सफर (मु बई), श्री प्रकाश अर्श (नई दिल्ली), श्री प्रदीप कांत (इन्दौर), श्री सुलभ जायसवाल(नई दिल्ली) तथा अन्य आमंत्रित शायर काव्य पाठ करेंगे । आयोजन समिति के सदस्यों बसंत दासवानी, अनिल पालीवाल, हरिओम शर्मा दाऊ, बब्बल गुरू, उमेश शर्मा, शैलेश तिवारी, जयंत शाह, हितेन्द्र गोस्वामी, सुनील भालेराव, पंकज सुबीर, श्रवण मावई, सोनू ठाकुर आदि ने शहर के सुधि श्रोताओं से कार्यक्रम में पधारने की अपील की है ।
0 comments:
Post a Comment