असफल ट्रांसफार्मर की दर में और कमी लाई जाये
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रबी मौसम में किसानों को सिंचाई के लिये सुचारु विद्युत प्रदाय में किसी प्रकार की कोताही नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि असफल वितरण ट्रांसफार्मर की दर में और कमी लाई जाये। श्री शुक्ल आज यहाँ विधानसभा समिति कक्ष में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में समिति के सदस्य विधायक सर्वश्री राधेश्याम पाटीदार तथा ठाकुरदास रघुवंशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। श्री शुक्ल ने कहा कि विद्युत प्रदाय में और सुधार लाया जाये। उन्होंने कहा कि किसान तथा उपभोक्ता इससे संतुष्ट दिखें, इसके लिये जो भी आवश्यक कदम हों, वह उठाये जायें। ऊर्जा मंत्री ने सदस्यों को बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय की स्थिति में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर बनाने के लिये हर-संभव कदम उठाये गये हैं। साथ ही इसकी सतत मानीटरिंग भी की जा रही है। समिति के सदस्यों ने वर्तमान में बिजली प्रदाय की स्थिति में सुधार पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उप-केन्द्रों की स्थापना, ओव्हर लोड ट्रांसफार्मरों की समस्या समाप्त करने के लिये उनकी क्षमता बढ़ाने, लाइनमेन की भर्ती आदि पर अपने सुझाव रखे। ऊर्जा सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनवरी, 2013 से 24 घंटे विद्युत प्रदाय के संकल्प को पूरा करने की तैयारियाँ जारी हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में फीडर विभक्तिकरण का कार्य पूरा हो जायेगा, वहाँ 24 घंटे विद्युत प्रदाय जनवरी माह से शुरू हो जायेगा। श्री सुलेमान ने बताया कि रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए लाइनमेन की भर्ती प्रक्रिया प्रचलन में है। मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री मनु श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुखवीर सिंह, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री नीतेश व्यास तथा मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा ने कम्पनी गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में ऊर्जा उप सचिव श्री एस.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment