अज्ञात कारणों से युवक की मृत्यु
सीहोर। तीस वर्षीय एक युवक की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई, युवक को मामूली बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां से भोपाल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई आज उसका अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद मार्ग निवासी मांगीलाल रैकवार का तीस वर्षीय पुत्र बल्लू माइकल सब्जी बेचने का कारोबार करता है बताया जाता है कि दो दिन पहले उसे बुखार आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उसे भोपाल रैफर किया गया प्राप्त जानकारी अनुसार जब उसे सोमवार की दोपहर में भोपाल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई एम्बूलेंस को रास्ते में से लौटाकर लाया गया बताया जाता है कि उसके निधन के बाद एक्सरे रिर्पोट आई तो उसमें पता चला कि उसके फेफड़ों में खराबी थी, मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया बल्लू माइकल वेटलिफ्टर भी था तथा उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी।
0 comments:
Post a Comment