यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, December 4, 2012


विवाहिता ने फांसी लगाई, परिजनों ने किया हंगामा
सीहोर, एक विवाहिता ने देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर दी, विवाहिता के परिजनों ने आज सुबह पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर अपना आक्रोष प्रकट किया, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय एस आर कम्पयूटर वाली गली इंग्लिषपुरा निवासी सपना बग्गा ने देर रात फांसी लगा ली आज सुबह उज्जैन से उनके परिजनों ने हंगामा किया उनका कहना था कि वो परेषान थी पुलिस व अन्य परिजनों द्वारा समझाइष दी गई, बताया जाता है कि सपना का विवाह चार साल पहले हुआ था तथा वो एक निजी स्कूल में षिक्षिका के रूप में कार्यरत थी; 


0 comments: