यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, December 5, 2012


स्व. श्रीमती मीरा आहूजा के आश्रित को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति

ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल मिले परिजन से
ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज यहाँ स्व. श्रीमती मीरा आहूजा के निवास पर पहुँचकर उनके परिजन से भेंट कर उनकी दुःखद मृत्यु पर दुःख प्रकट किया तथा ढाँढस बँधाया। श्री शुक्ल ने शोक-संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

ऊर्जा मंत्री ने परिजनों को बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी स्व. श्रीमती मीरा आहूजा के सभी स्वत्वों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करेगी। श्री शुक्ल ने स्व. श्रीमती आहूजा के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। ऊर्जा मंत्री ने स्व. श्रीमती मीरा आहूजा की बहादुरी की सराहना की और कहा कि हमले के बाद भी वे हमलावर से जूझती रही और अंततः उन्होंने अपनी जान दे दी।

इस मौके पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री नीतेश व्यास, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. केदार सिंह तथा महाप्रबंधक श्री मोहन सिंह यादव मौजूद थे।

ज्ञातव्य हो कि गत एक दिसम्बर की शाम को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के शहर वृत्त परिसर में केश कलेक्शन काउंटर पर एक हमलावर ने लूट के दौरान कार्यालय सहायक श्रेणी-3 श्रीमती मीरा आहूजा की हत्या कर दी थी।

0 comments: