श्रीमती आहूजा के हत्यारे का सुराग देने वाले को कम्पनी देगी एक लाख रुपये
एक दिन में दें अनुकम्पा नियुक्ति, गृह मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने दिये निर्देश
स्व. श्रीमती मीरा आहूजा के हत्यारे का सुराग देने वाले को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी एक लाख रुपये का इनाम देगी। यह बात गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता और ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के केश-काउंटर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने श्रीमती मीरा आहूजा के आश्रित को एक दिन में अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश भी दिये। गौरतलब है कि गृह विभाग द्वारा भी सुराग देने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी केश काउंटर पर सी.सी. टी.व्ही. लगवाये जाये। उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरी हो वहीं पर शाम 5 बजे के बाद विद्युत बिल जमा किये जायें। केश काउंटर पर आवश्यकतानुसार सुरक्षा की व्यवस्था भी की जाये। गृह मंत्री ने केश काउंटर के गेट आदि ठीक करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि शाम की शिफ्ट में केश काउंटरों पर महिलाओं की ड्यूटी नहीं लगाई जाये। गृह मंत्री ने निर्देश दिये कि विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों द्वारा चोरी या मारपीट से संबंधित प्रकरणों में शिकायत प्रस्तुत करने पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाये। उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा माँगे जाने पर होमगार्ड्स उपलब्ध करवाये जायेंगे। बैठक में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सीएमडी श्री नीतेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी श्री एम. कृष्णा, भोपाल क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विजय यादव, डीआईजी भोपाल श्री योगेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment