सीहोर और रायसेन जिले में सतह जल आधारित दो पेयजल योजना
पेयजल योजना का लाभ मिलेगा 242 गाँव को
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत गठित मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा सतह पेयजल स्त्रोत पर आधारित दो पेयजल योजना का क्रियान्वयन सीहोर और रायसेन जिले में किया जा रहा है। भोपाल सर्किल की इन योजना का लाभ 242 गाँव को मिलेगा। सीहोर की मर्दानपुर योजना से 164 गाँव और रायसेन की उदयपुरा योजना से 78 गाँव की आबादी को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। ये दोनों योजना नर्मदा नदी पर बनाई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment