मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2013
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2013, भोपाल जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता, सूची में नाम जुड़वाने के लिए 46 हजार 919 फार्म 6 प्राप्त हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भोपाल जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिले में फोटो मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिये अब तक 46 हजार 919 फार्म 6 प्राप्त हुए हैं। जिले में 10 दिसम्बर तक पात्र मतदाता द्वारा नाम जुड़वाये जा सकेगे। मतदान केन्द्रों पर पदस्थ बूथ लेबल आफीसर (बीएलओ) को शासकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।
जिले में एक अक्टूबर, 2012 को जिले के सभी 1650 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। मतदाताओं की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में टोल फ्री नम्बर- 1950 भी लगाया गया है।
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||
0 comments:
Post a Comment