यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, December 5, 2012

मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2013
मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2013, भोपाल जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता, सूची में नाम जुड़वाने के लिए 46 हजार 919 फार्म 6 प्राप्त हुए

 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भोपाल जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिले में फोटो मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिये अब तक 46 हजार 919 फार्म 6 प्राप्त हुए हैं। जिले में 10 दिसम्बर तक पात्र मतदाता द्वारा नाम जुड़वाये जा सकेगे। मतदान केन्द्रों पर पदस्थ बूथ लेबल आफीसर (बीएलओ) को शासकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।
क्रमांक
विधानसभा क्षेत्र
एक अक्टूबर, 2012 को मतदाता की संख्या
अब तक प्राप्त फार्म-6
1
बैरसिया
178917
3757
2
उत्तर भोपाल
209963
4846
3
नरेला
262216
7379
4
भोपाल दक्षिण-पश्चिम
183446
4052
5
भोपाल मध्य
203410
6575
6
गोविन्दपुरा
272204
11687
7
हुजूर
227197
8623
योग
1537353
46919
जिले में एक अक्टूबर, 2012 को जिले के सभी 1650 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। मतदाताओं की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में टोल फ्री नम्बर- 1950 भी लगाया गया है।

0 comments: