यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, February 23, 2013

संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान
सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष व सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज आज सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ओला प्रभावित गांव खांडाबड पहुंचे और ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस हुई ओला वृष्टि से आदिवासी बाहुल्य गांव खांडाबड में लगभग शतप्रतिशत फसलें प्रभावित हुई तथा कृषकों को भारी नुकसान हुआ। इस निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कापोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री रवि मालवीय, श्री वीरसिंह चौहान, श्री अनारसिंह राजपूत, श्री आजाद सिंह राजपूत, श्री सुभाष पंजाबी, सरपंच श्रीमती प्रज्ञा राकेश सिंह, श्री माधो सिंह, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री के.बी.शर्मा सहित अन्य शासकीय अधिकारी - कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण साथ थे।

अब दस हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की दर से राहत राशि मिलेगी

    इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष से प्राकृतिक आपदा से फसलों की क्षति होने पर 8 हजार 500 रूपये के स्थान पर दस हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की दर से राहत राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुसीबत में हिम्मत न हारें संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित कृषकों से ऋण वसूली स्थगित रखी जाएगी तथा अल्पकालीन ऋण को मध्यकालीन ऋण में बदला जाएगा तथा ब्याज का भुगतान सरकार करेंगी। साथ ही बिजली के बिल की वसूली भी स्थगित रखी जाएगी आधा बिल सरकार भरेगी तथा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम के तालाब का गहरीकरण एवं नहरों का सीसी करण किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि पीडित कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें तथा ग्रीष्मकालीन फसलों की संभावना तलाशे। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपनी सहानुभूति प्रगट करते हुए कहा कि सरकार हरसंभव सहायता आप लोगों को उपलब्ध कराएगी। 


गृह मंत्री श्री गुप्ता सीहोर आएंगे
सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    प्रदेश गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता रविवार 24 फरवरी,13 को सीहोर आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
    जारी दौरा कार्यक्रमानुसार गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12.45 बजे सीहोर आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे वे अपरान्ह 1.30 बजे सीहोर से राजगढ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीहोर में अन्त्योदय मेला आयोजित
हजारों हितग्राही लाभान्वित - अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    सीहोर जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर में आज अन्त्योदय मेला आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियों को शासकीय की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न हुआ। सांसद श्री कैलाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित अंत्योदय मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता विधायक श्री रमेश सक्सेना ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर, जनपद पंचायत सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती संतोष कुंवर चंदेल मौजूद थी। इस मौके पर कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, जिला पंचायत सीईओ श्री बी एस जामोद, सहायक कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसडीएम श्री ह्मदेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनपद पंचायत सीहोर की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गौतम, मंडल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
प्रदेशवासियों को मिल रहा लाभ
    अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए सांसद श्री कैलाश जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी के साथ आमजन की सेवा कर रही है। जो कार्य बीते पचास सालों में नहीं हुए वे आठ बरस में हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं अन्य प्रदेशों के लिए मॉडल बनी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई युवा स्वरोजगार योजना की घोषणा की है। सांसद श्री जोशी ने मेले के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में इसी तरह के अंत्योदय मेलों के माध्यम से प्रदेशवासियों को लाभांवित किया जा रहा है।
परोपकार की भावना
    विधायक श्री रमेश सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबसे प्रदेश की बागडोर सम्हाली है प्रदेश की तरक्की और जनकल्याण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। सरकार की बेहतर नीतियों के चलते आज प्रदेश में विकास की बयार बह रही है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परोपकार की भावना से किए जाने वाले कार्यो में सफलता मिलना तय है और सरकार इसी भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने मेला आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा
    जन समूह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान अंत्योदय मेले के जरिए समाज की अंतिम पक्ति के अंतिम व्यक्ति की सेवा कर पं.दीनदयाल उपाध्याय के स्वप्न को साकार कर रहे हैं। जनहित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सही मायने में सेवा की है। दूरस्थ अंचलों में बसे ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर ने भी संबोधित कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले में आए ऐसे हितग्राही जो शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं उनके आवेदन प्राप्त करें और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाएं।
बडी संख्या में हितग्राही लाभांवित
    जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.एस.जामौद ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि अंत्योदय मेले में 7 करोड 81 लाख 21 हजार रूपये की लागत से पूर्ण किए गए 154 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 22 करोड 54 लाख की लागत वाले 234 कार्यों का शिलान्यास कर इनकी आधारशिला रखी गई।
 
जनपद पंचायत सीहोर क्षेत्र के 68 हजार 873 हितग्राहियों को चिन्हांकित कर शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित किया गया। इसके तहत 70 करोड 52 लाख 87 हजार रूपये की राशि के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाया गया। मेले में नि:शक्तजनों को ट्रायसिकल का वितरण किया गया। एक बेटी के बाद ऑपरेशन कराने वाले दम्पत्तियों श्रीमती मधु कैलाश कुमरे और श्रीमती रेखा महेश का शाल श्रीफल भेंट कर बेटी दम्पत्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
विकास दर्पण का विमोचन
    सांसद श्री कैलाश जोशी, विधायक श्री रमेश सक्सेना सहित अतिथियों द्वारा विकास पर केन्द्रित पुस्तिका विकास दर्पण का विमोचन किया गया। कलेक्टर की पहल पर तैयार की गई पुस्तिका में ग्राम पंचायतों की मूलभूत एवं महत्वपूर्ण जानकारी सहित शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी संकलित की गई है।
वर-वधु को आशीर्वाद
    सांसद श्री जोशी सहित अतिथियों ने नव युगल दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। अंत्योदय मेले के साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह में 20 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति से संपन्न हुआ। इनमें 13 जोड़े अन्य पिछडा वर्ग और 7 जोड़े अनुसूचित जाति वर्ग के शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चौहान ने किया तथा जनपद पंचायत के सीईओ श्री आशीष खरे ने आभार व्यक्त किया।
-
बुधनी में अन्त्योदय मेला 26 को
मेले के साथ ही रोजगार मेले एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन

सीहोर : 23 फरवरी, 2013  
    जिले के बुधनी विकासखंड मुख्यालय पर 26 फरवरी, 13 को बुधनी स्थित दशहरा मैदान में अन्त्योदय  मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 18 कंपनियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा केवल आदिवासी बेरोजगारों के लिए आयोजित रोजगार मेले में 6 कंपनियों द्वारा आदिवासियों के रोजगार संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।  कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने क्षेत्र के अधिकतम हितग्राहियों को को अन्त्योदय मेले का लाभ दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
    अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को जिन कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएगा उनमें दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजनांतर्गत पंजीयन कार्ड, राज्य बीमारी सहायता निधि, जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभ प्रदाय किया जाएगा।

    इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना और गांव की बेटी योजना, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरागांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीयन लंबित सुविधाओं का प्रदाय,नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, मानसिक मंदबुद्धि / बहुविकलॉग हितग्राहियों को आर्थिक सहायता योजना और नि:शक्त छात्रवृत्ति योजना, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कपिलधारा उप योजनांतर्गत डीजल/पंपों का प्रदाय और सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा म.प्र.मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं रिक्शा चालक योजनांतर्गत पंजीयन एवं लंबित सुविधाओं का प्रदाय, मुख्यमंत्री शहरी कामकाजी महिला कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन और हाथ ठेला, रिक्शा प्रदाय, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि उपकरण, पौधे, बीज का वितरण और मुख्यमंत्री हम्माल / तुलावटी कल्याण योजनांतर्गत पंजीयन किया जाएगा।
    श्रम विभाग द्वारा म.प्र. भवन संनिर्माण कामगार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं सुविधाओं का प्रदाय और श्रमिक कार्ड का वितरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय और राशन कार्ड प्रदाय, जन शिकायत निवारण विभाग द्वारा सभी प्रकार की शिकायतों का पंजीयन एवं समय सीमा में निराकरण, राजस्व विभाग द्वारा खसरा नकल और बही (ऋण पुस्तिका) का प्रदाय, पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनांतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति, विद्युत विभाग द्वारा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन योजना, शिक्षा विभाग / उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय, मेधावी छात्रवृत्ति / प्रोत्साहन राशि का वितरण, खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन एवं सम्मान, समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक / क्षेत्रीय बैंक द्वारा किसानों को ऋण वितरण तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प तथा तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
-

0 comments: