धरना देकर आक्रोश प्रकट किया
सीहोर। सोमवार की दोपहर में पुलिस उस समय मुसीबत में फंस गई जब संत रविदास जयंती पर समाजिक बंधुओं द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा को रोक कर उनसे डीजे की परमिशन मांगी गई जिसके कारण सामाजिक बंधुओं में आक्रोश पनप गया और शोभायात्रा को रोककर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया।
सोमवार की दोपहर को संत श्री रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही थी जिसमें डीजे भी शामिल था जिसकी धुन पर सामाजिक बंधु थिरकते हुए चल रहे थे। बताया जाता है कि जब यह शोभायात्रा कोतवाली चौराहे पर पहुंची तो वहां पुलिस जवानों द्वारा रोक कर डीजे की परमिशन मांगी गई पुलिस के दखल को देख डीजे बजाने वाले भाग खड़े हुए पुलिस के रवैये से नाराज होकर समाजिक बंधुओं द्वारा नारेबाजी प्रारंभ कर दी गई जिसके कारण पुलिस हैरान हो गई यही नहीं इनके द्वारा कोतवाली से थोड़ी दूर पर ही सड़क पर विरोध स्वरुप धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया, इस विरोध के बीच में कुछ आयोजकों द्वारा डीजे की परमिशन भी दिखा दी गई जिससे पुलिस की मुसीबत और भी बढ़ गई परिणाम स्वरुप बात ्रबिगडऩे लगी सामाजिक बंधुओं का कहना था कि पुलिस ही डीजे वालों को लेकर आए आयोजक की बात सही होने के कारण पुलिस द्वारा ही डीजे वालों को लाया गया तब जाकर शोभायात्रा दोबारा प्रारंभ हो सकी और पुलिस ने चैन लिया।
0 comments:
Post a Comment