यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, February 21, 2013

शिविर से चमका गांव
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नूतन स्कूल के विद्यार्थी पहुंचे ग्राम सेवनिया

सीहोर। निकटवर्ती ग्राम सेवनिया में गुरुवार से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें नूतन स्कूल के करीब दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर गांव को चमकाने में महत्पूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, पहले दिन विद्यालय परिसर की सफाई की गई।
इस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर गांव के सरपंच विष्णु प्रसाद मेवाड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राकेश वर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे। शिविर में नूतन स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, व्यवस्थापक मुकेश बैरागी, हरिओम पंवार आदि विशेष रुप से उपस्थित होकर कार्य अंजाम दिला रहे है।

0 comments: