यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, March 14, 2016

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश 5 लाख रुपए की 11 बाइक जब्त 3 गिरफ्तार चोरी की बाइक बेचने आते समय धराए, बाइक मालिक से रुपए लेकर दे देते थे बाइक

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 14 March 2016
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश 5 लाख रुपए की 11 बाइक जब्त 3 गिरफ्तार चोरी की बाइक बेचने आते समय धराए, बाइक मालिक से रुपए लेकर दे देते थे बाइक
सीहोर। बाइक चोरी की घटनाओ से परेशान आष्टा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। एस.पी श्री मनीष कपूरिया को मिली सूचना पर एडिशनल एस. पी .अवधेश प्रताप सिंह एस. डी. ओ. पी. श्री जी .पी अग्रवाल के निर्देशन में टी .आई. बी. डी .बीरा ने पुलिस का जाल बिछा कर शुजालपुर आष्टा रोड पर चोरी की बाइक बेचने आ रहे कंजरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। टीआई बीडी बीरा ने बताया कि सिमरोलखेड़ा निवासी सुनील पिता सीताराम आयु 20, महेश पिता रमेश मालवीय आयु 20 निवासी पीरपुरा अवंतीपुर बड़ोदिया व माखन पिता उर्जन आयु 38 वर्ष निवासी तिलावत तीन बाइक को आष्टा बेचने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस अमले ने मोबाइल के माध्यम से शुजालपुर आष्टा रोड पर  शुजालपुर तरफ से आने वाले वाहनो को रोका। आ रहे युवको को रोका और बाइक के संबंध में पूछताछ की तो वह कोई कागज पेश नहीं कर सके  टीआई ने बताया कि चोरी के संदेह में बाइक को जब्त की गई। फिरोती दी तो देते हैं वाहन टीआई ने बताया कि उक्त युवकों से पूछताछ की तो उनके द्वारा तिवारी कंजर के साथ मिलकर काम करने की बात बताई तथा यह भी कहा कि उन्होंने और भी बाइक चोरी की है। यह बाइक भोपाल, रतलाम, खंडवा आदि जगह से कंजर तिवारी, राजेंद्र मालवीय, मोती कंजर, जीवन के साथ मिलकर चुराई हंै। यह बाइक कंजर तिवारी निवासी माधोपुर व मोती कंजर के पास रहती है। कंजर तिवारी व मोती बाइक मालिकों से फिरोती लेकर वापस कर देते हैं। जो व्यक्ति फिरोती नहीं देता है उनकी बाइक को बेच देते हैं। इनकी गेंग में आसपास के जिलों के 20 से 25 लड़के काम करते हैं। कई जिलों में मामला है दर्ज टीआई बीरा ने बताया कि कंजर तिवारी एक सक्रिय बदमाश है। जिसके खिलाफ प्रदेश के भोपाल, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, राजगढ़ आदि जिलों में लूट, डकेती व चोरी के कई प्रकरण दर्ज है। जिनमें वह फरार चल रहा है। पुलिस ने इसके भाई श्रीवास्तव कंजर को ट्रैक्टर व बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में है। आरोपियों के पास से 11 बाइक जब्त की है और एक बाइक पहले जब्त की थी। इस प्रकार कुल 12 बाइक बरामद की है। जिनके कीमत चार लाख 92 हजार रुपए आंकी गई है। अब पुलिस गाड़ी खरीदने वालों व अन्य चोरों को पकडऩे में लगी हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। तीन में से एक को पहले जेल भेजा जा चुका है। इस कार्रवाई में आरके गौड़, डीएस जादोन, बीएल परमार, सुभाष कटारे, जगदीश, राजेेश  यादव, सुरेश, ज्ञान सिंह आदि का सहयोग रहा। अब पुलिस कंजरों के दलालो चोरी की बाइक खरीददारों और इनके संरक्षको की खोज में जुटी है 
पाँच हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगें हाथों गिरफ्तार, कार्यक्रम स्थल पर ही रिश्वत देने के लिए बुला लिया,लोकायुक्त टीम की एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई
सीहोर। सोमवार की शाम को एक पटवारी को पाँच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रंगें हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पटवारी द्वारा ग्रामीण को रिश्वत लेकर कार्यक्रम स्थल पर बुला लिया और लोकायुक्त टीम भी वहां पहुंच गई। एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई लोकायुक्त टीम भोपाल द्वारा की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सगौनी निवासी सुनील गिरोदिया द्वारा अपने पिता और चाचा के नाम की कृषि भूमि के संयुक्त दस्तावेज पंजी को पृथक पृथक नाम से कराने थे,  इस बंटवारें के लिए अवधपुरी सीहोर निवासी पटवारी हेमन्त सिंह पिपलोदिया द्वारा पाँच हजार रुपए की मांग की गई जिसकी शिकायत सुनील द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को गई जिस पर सोमवार की शाम का लोकायुक्त टीम सीहोर आई जिस पर सुनील द्वारा पटवारी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वो कुलांस खुर्द में है वहीं आ जाओ, बताया जाता है कि पटवारी को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए वहां भेजा गया था, लोकायुक्त डीएसपी साधनासिंह टीआई मनोज कुमार मिश्रा और अन्य सदस्य भी सुनील के साथ ग्राम कुलांस खुर्द पहुंचे सुनील द्वारा जैसे ही रिश्वत की रकम पाँच हजार रुपए सौंपी गई वैसे ही टीम द्वारा पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला दर्ज विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। डीएसपी साधनासिंह और टीआई मनोज कुमार मिश्रा द्वारा एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है इससे पहले आष्टा में एक सरपंच को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
किसान के मकान में लगने से 6 मवेशी जिंदा जले 8 लाख से अधिक  का नुकसान
सीहोर। ग्राम गोलूखेडी में बीती रात किसान के ग्वाड़े में लगी आग से 6 मवेशी जिंदा जल गए, किसान को करीब 8 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इछावर थानान्र्तगत ग्राम गोलू खेड़ी निवासी किसान विजेन्द्र कुमार आत्मज प्रेमसिहं वर्मा के मकान में बीती रात अचानक आग लग गई आग ने जब तेजी पकड़ी तब पड़ोसी और ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेज होने के कारण नही बुझ पाई। फायर ब्रिगेड सूचना करने के बाद भी वह दो घंटे तक नही पंहुच पाई जिससे किसान का पूरा मकान जलकर खाक हो गया ग्वाड़े में बंधी 3 जर्सी गाय ,3 जर्सी भैस जिदां जल गई मकान मालिक द्वारा इछावर थाने में की गई रिपोर्ट के अनुसार करीब 8 लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आगजनी का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
शिक्षा विभाग के लिए सुकून भरा सोमवार का दिन एक भी नकल का प्रकरण नहीं बना, 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे
सीहोर। सोमवार का दिन शिक्षा विभाग के लिए सुकून भरा आज एक भी नकल का प्रकरण नहीं बना, मात्र 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 वीं का विशिष्ट अंग्रेजी का पेपर था, जिसमें 1379 विद्यार्थी शामिल होना थे पर 6 अनुपस्थित रहे कुल 1373 उपस्थित हुए। सीहोर में 4 और बुदनी में दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, आज जिले में कहीं पर भी कोई नकल का प्रकरण नहीं बना। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज पचामा सहित शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
खेत के पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला युवक, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाने कारण बना हुआ है रहस्य
सीहोर। सोमवार को एक युवक का शव किसान के खेत के पेड़ पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी का वातावरण निर्मित हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण मामला रहस्यमय बना हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को वहीदगंज शेखपुरा में लीला किशन के खेत के पेड़ पर रेशम की रस्सी से झूलता हुआ ग्रामीण मिला, जिसकी उम्र लगभग 33 साल बताई जाती है पेंट शर्ट पहने युवक के पैरों में काले रंग के जूते भी थे, सोमवार की सुबह ग्राम में इस दृश्य को देखकर लोग हतप्रभ रह गए मृतक कौन है? कहाँ का रहने वाला है? यहाँ कैसे पहुंचा आदि सवाल सभी ग्रामीणों के साथ पुलिस के जुबां पर थे, मंडी पुलिस की मौजूदगी में शव का उतारा गया, मृतक की जेब में किसी भी प्रकार की कोई सामग्री नहीं मिलने पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है आसपास के ग्राम का भी युवक रहने वाला नहीं है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया उसकी रिपोर्ट आने और परिजनों का पता चलने के बाद कुछ स्थिति साफ हो सकेगी।
आमने-सामने बाइक भिडंत, दो घायल एक गंभीर
सीहोर।  इछावर-नसरुल्लागज के बीच लसुडिय़ा कांगर के पास अनियंत्रित दोनो और से आ रही बाइक आपस में टकरा गई. जिससे एक बाइक पर एक युवक और महिला सवार थी जो नसरुल्लागंज की और से आ रही थी जिनका नाम बसंत राजपूत पत्नी कला राजपूत अपने दादाजी की रसोई में सीहोर जा रहे थे. तेज गति से आ रही बाइक इछावर से टक्कर मार दी और मौके पर ही दोनों गंभीर घायल हो गए. 108 से तीनों को सीहोर रैफर कर दिया.
हर एक महिला देश में बने सशक्त, अनीता भालेराव द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा के अधिकारों की जानकारी दी गई
सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु, प्रधान डाकघर सीहोर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता बडग़ुजर भालेराव, केके शर्मा, श्रीमती उषा श्रोत्रिय, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी  के साथ महिला सशक्तिकरण विभाग से श्रीमती उषा शर्मा, सुरेश पांचाल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा उपस्थित समस्त महिला प्रतिभागियों का फूलों से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता भालेराव द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा के अधिकारों की जानकारी दी गई । केके शर्मा द्वारा डाक विभाग की योजनाओं जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र आदि के बारे विस्तृृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला मण्डल की अध्यक्षों का सम्मान किया गया साथ ही कुमारी इषिता अग्रवाल को बेटी बचाओं विषय पर सुन्दर कविता पढऩे पर अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। एवं नीलम शर्मा, प्रीति तिवारी, रितिका जयसवाल, शिवा सोलंकी, अभिलाषा मेवाड़ा, रचना मेवाड़ा, दिपीका मेवाड़ा, स्तुति राय को ड्रायविंग लाईसेंस वितरित किये गये।
सर्राफा व्यापारी 14 दिन से बैठे धरने पर एक्साईज डयूटी लगाई जाने के विरोध में जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल जब तक सरकार नहीं झुकेगी,  नहीं खुलेगी दुकानें
सीहोर। सरकार द्वारा सर्राफा व्यवसायियों पर एक्साईज डयूटी लगाए जाने के विरोध में नगर में सर्राफा यूनियन द्वारा सर्राफे की सभी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है। सर्राफा व्यापारी के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक सरकार एक्साईज डयूटी खत्म नहीं करती जब तक हम अपनी सर्राफा दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराएंगे। एक मार्च से सीहोर के लगभग 70 से 80 व्यापारी सर्राफ है जो कि सरकार की लगाई गई एक्साईज डयूटी के विरोध में एक जगह इकटठा होकर सरकार के खिलाफ रोजाना नारेबाजी कर रहे है। वहीं सर्राफा व्यापारिय एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष लगातार सर्राफा की दुकानों को बंद करने को कह रहे हैं। सर्राफे की दुकानें बंद होने से आम लोग काफी परेशान होते नजर आ रहे हैं। जब तक सरकार नहीं झुकेगी, हम नहीं खुलेगी दुकानें सरकार द्वारा लगाई गई एक्साईज डयूटी, काले कानून और एक्साईज विभाग के अनावश्यक हस्तक्षेप के विरोध में मांगे पूरी नहीं होने तक नगर के सर्राफा एसोसिएशन द्वारा अपनी दुकानें बंद कर धरने पर बैठकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार अनावश्यक टेक्स लगाकर हमें परेशान कर रही है। हमारा विरोध सिर्फ इतना है कि सरकार द्वारा लाया गया काला कानून हटा लिया जाए जिसके बाद हम अपनी दुकानें खोल लेंगे और धरना समाप्त कर लेंगे।
अस्पताल में पीओडी तीन दिवसीय सेवा सरोकार शिविर प्रारंभ
सीहोर। जिला चिकित्सालय में 14 से 16 मार्च तक पीओडी केंप का शुभारंभ पूज्य बापूजी के चित्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गुप्ता एवं  सिविल सर्जन डॉ. गिरीश जोशी एवं डॉ. आनंद शर्मा जिला कुष्ठअधिकारी द्वारा माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। समस्त जिले भर से आए हुए कुष्ठ रोगियों की जांच पीओडी केंप में आरएस ओड फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा कुष्ठ रोग के कारण, उपचार एवं विकृति तथा इसके पूर्ण उपचार पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कुष्ठ रोगियों का जल तेल उपचार किया गया। राजेन्द्र राठौर एनएमए द्वारा कुष्ठ रोगियों क ो टब चरण पादुकाऐं, दवाईया, नाश्ता, भोजन तथा आने जाने का किराया दिया गया। इस अवसर पर केंप में उपस्थित मरिजों की पंकज शर्मा लेब टेक्निशियन द्वारा स्कीन स्मीयर की जंाच की गई।  इस अवसर पर जिले के कुष्ठ स्टाफ जेपी शुक्ला, एमएल कासन्या, कमरूद्दीन अंसारी, श्री राठौर, पीके सोनी, पंकज शर्मा, केके साहू, वीएल परमार, सराफत अली व समस्त कर्मचारियों द्वारा केंप में सहयोग दिया गया।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सांैपा न्यायोचित मांगों के सबंध में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचें
सीहोर। न्यू बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा गांधी पार्क से रैली निकाल कर मुख्य मांर्गो से अपनी न्यायोचित मांगों के सबंधं में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी लंबित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। प्रमुख सचिव एवं स्वास्थ्य आयुक्त मप्र शासन से चर्चा कर स्वास्थ्य संचालक के लिखित आश्वासन में हमारी 12 सूत्रीय मांगों का परिक्षण कर सक्षम स्तर पर यथाशीघ्र निराकरण करने का लिखित में आश्वासन दिया था। इसके उपरांत भी  21 सितम्बर 13 को संघ द्वारा की जा रही हड़ताल को समाप्त कर दिया था। परन्तु हमारी लंबित मांगों पर कोई विचार नही किये जाने के कारण पुन: संघ एवं समस्त बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी ब्लाक /जिला/संभाग/प्रांत स्तर पर आक्रोशित हैं। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि हमारी वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण करेंगे।
मानव श्रृखंला बनाकर किया नीतियों का विरोध नियमिती करण किए जाने संबंधी नारे लगाए
सीहोर।  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को 14वें दिन भी बाल बिहार मैदान पर जारी रही। जिलेभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय चौराहा से लीसा टाकीज चौराहा तक मानव श्रृंखला बनाकर नियमितकरण किए जाने संबंधी नारे लगाए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई शोषणकारी मानव संसाधन नीति का विरोध किया। आज भोपाल के दशहरा मैदान में राज्य भर के करीब 34 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित संयुक्त विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही भोपाल में आज प्रदेश भर की करीब 51 हजार आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, हजारों मीटर वाचक भी अपनी मांगों को लेकर दशहरा मैदान में लाखों की संख्या में संयुक्त रूप से शामिल होंगे। जिले के समस्त ब्लॉक के करीब 500 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी धरने में शामिल होंगे। संघ के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र  केलोदिया ने बताया कि जिले भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तहसील चौराहा से लीसा टॉकीज चौराहा तक  लगभग एक किलोमीटर माानव श्रृंखला बनाई। संविदा संघ की टोपी पहनकर तथा हाथों में तख्तिया लिया, हमको नियमित कब करोगे,मर जाएंगे तब करोगे। हम अपना अधिकारी मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते.. जैसे ओजस्वी नारे लगाकर मानव श्रृंखला  में ही चलते हुए बाल विहार मैदान वापस पहुंचे। 
ब्लाक कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
सीहोर ।  ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल ने विगत दिनों गंज ग्वालटोली निवासी मथुरा प्रसाद जो कि श्यापुर का रहने वाला था के द्वारा आत्म हत्या की गई थी। पूरे मामले में पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि मथुरा प्रसाद पिता बापूलाल जो कि ड्रायवर था। ग्ल्लामंडी व्यपारी जितेन्द्र का वाहन चलाता था। जितेन्द्र  ने मृतक ड्रायवर पर पैसे की मांग करते हुए मारपीट की मृत्यु पूर्व उसे काफी प्रताडि़त किया। उसकी प्रताडऩा से तंग आकर मथुरा प्रसाद ने आत्म हत्या कर ली। ग्रामीणजनों ने पूर्व में भी शव को सड़क पर रखकर आरोपियों केा गिरफ्तार करने की मांग की थी। मृत्क की पत्नि व पुत्र द्वारा आरोपियों के विरूद्व व्यान देने के वावजूद आज दिनंाक तक सीहोर  पुलिस आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही कर रही है। सोमवार को ब्लाक कांग्रेस ग्रामीणजनों एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल यादव, सीहोर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओमवर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, मेहफूज बंटी, केके गुप्ता, मदन सिंह दांगी, राजामिया, अमर सिंह, धनराज पाटीदार, सीताराम भारती आदि उपस्थित थे।
नगर अध्यक्ष, महाविद्यालय अध्यक्ष पदों की घोषणा
सीहोर।  शिवसेना कार्यालय मेें सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिव सेना जिला प्रमुख पर्वत सिंह मेवाड़ा के द्वारा की गई। जिसमें निशांत सोलंकी को युवा सेना नगर अध्यक्ष व विवेक त्यागी को भारतीय विद्यार्थी सेना नगर अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। कृषि महाविद्यालय के धर्मवीर यादव को अध्यक्ष नियुक्त किया जाने के साथ ही अंकित खिची को उपाध्यक्ष का पदभार सांैपा गया है। बैठक में उपस्थित प्रमुख रूप से जिला महामंत्री गब्बर पहलवान, कोषाध्यक्ष मदन प्रजापति, युवा सेना जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर  डागर, विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष विजय यादव, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मेवाड़ा, युवा सेना जिलाउपाध्यक्ष सुनील राय, सोनू वमनिया, जितेन्द्र मालवीय, वैद्यप्रकाश शर्मा, नीरज गुप्ता, भारत यादव, आनंद मालवीय, नवीन सोनी, कुलदीप धाकड़ सुदीप साहु, अमन मुकाति, सोरभ आदि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब द्वारा लगाये गये कृत्रिम हाथ
सीहोर।  गत दिवस रोटरी मण्डल 3040 एवं रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन द्वारा चौथराम स्कूल इंदौर में सपन्न कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर में रोटरी क्लब सीहोर के माध्यम से कुमारी किरण यादव आयु 12 वर्ष निवासी ग्वालटोली सीहोर एवं सुखदेव आयु 40 वर्ष निवासी सेमनरी रोड़ आष्टा के हाथों में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपित किये गये। रोटरी क्लब सीहोर के सचिव रो०डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि इन कृत्रिम हाथो से व्यक्ति अपने समान्य काम काज कर सकता है। उन्होने सभी व्यक्तियों से आह्वान किया जिनके भी हाथ किसी भी दुर्घटना या जन्म से न हो वे कृत्रिम हाथ लगवाने  हेतु रोटरी क्लब से संपर्क कर सकते है। यह सेवा पूर्णत: निशुल्क है इस हेतु हाथ कोहनी से चार इंच होना अनिवार्य है। हाथ प्रत्यारोपण हेतु मोबाईल नम्बर 9827046409 पर भी संपर्क किया जा सकता है। रोटरी क्लब सीहोर के रघुनन्दन निगोदिया, हरीश अग्रवाल, डॉ. पंकज जैन, डॉ. एस आर गटटानी, जॉलीकुरईन, डॉ . कैलाश अग्रवाल,  के पी शास्त्री, सुदर्शन महाजन, एस एस मोदी, कमल विजयवर्गीय, राजेन्द्र रैना, डी डी अग्रवाल, कुमार बुन्देला आदि सदस्यों द्वारा निशुल्क हाथ प्रत्यारोपण का लाभ उठाने की अपील जनता से की उक्त जानकारी रोटरी क्लब सीहोर के सचिव डॉ. पंकज जैन द्वारा दी गई।
भाजपा नेताओ ने की स्वच्छता हेतु अभिनव पहल
जावर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आम नागरिक अपनी देनिक दिनचर्या में शने शने उतारने लगे है, कुछ करने की मन में ललक हो तो तस्दीक स्वयं ही उपज जाती है। नगर में भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल पटेल, भाजपा नेता कल्याणसिंह ठाकुर एवं स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर अपने प्रवास के दोरान जावर जोड़ से गुजर रहे थे तो उन्हे वहां पर कई दोने पड़े हुए दिखाई दिये नेताओ ने यह दृश्य देख कर अपना वाहन रोका तथा पास की दुकान से एक केरेट का इंतजाम किया तथा यत्रतत्र बिखरे दोनो को केरेट में एकत्रित करके मुख्य चोराहे की सफाई कर डाली। इससे यह प्रतित होता है कि जनप्रतिनिधियो में भी प्रधानमंत्री के इस अभियान के प्रति अभिरूची है। इसी प्रकार जावर नगर में घड़ी डिर्टजेन्ट पावडर के संचालक द्वारा किराना व्यापरियो को जो साईन बोर्ड दिये गये है उसमें प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ भारत स्वच्छ दुकान का नारा अंकित करवाया गया है। नगर में इस प्रकार के साईन बोर्ड अनेक स्थानो पर लगे है। इस प्रकार डिर्टजेन्ट पावडर के प्रचार के साथ ही स्वच्छता अभियान की झलक भी इन साईन बोर्डो में दिखाई दे रही है।
होली व रंगपंचमी को लेकर बैठक का आयोजन
जावर। आगामी त्यौहारो को लेकर स्थानीय कस्बा चौकी जावर में तहसीलदार आशुतोष शर्मा द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया तथा उपस्थित नागरिको से अपील तथा अनुरोध किया की बढ़ते हुए जल संकट को ध्यान में रखते हुए होलिका उत्सव शांति तथा सदभाव से भाई चारे के रूप में परम्परागत रूप से मनाते हुए उच्च न्यायालय द्वारा अत्यधिक ध्वनी यंत्रो के प्रतिबंध लगाये जाने के कारण डीजे का प्रयोग न करे तथा प्रमुख रूप से नशे का भी उपयोग न किया जावे। विशेष रूप से उपस्थित  थाना प्रभारी अवधेष कुमार शेषा ने कहा की होली का पर्व रंग और प्रेम का उत्सव है तथा हम मिल जुलकर इस उत्सव को मनाए। प्राकृतिक रंगो का तथा सूखे रंगो का भरपुर उपयोग करे तथा केमिकल युक्त जिससे मानव शरीर को हानि पहुंचे उनसे स्वयं भी बचे एवं दुसरो को भी बचाये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो की ओर से भी जुलूस मार्ग, मुख्यमार्ग, पानी की व्यवस्था, जुलूस मार्ग की व्यवस्था, चूना लाईन एवं पुलिस व्यवस्था के संदर्भ में विचार रखे गये। प्रमुख रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष शिवम सोनी, संजय अजमेरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, खुमान सिह पटेल, विरेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, अयुब बेग, राजेन्द्र सिह सैधव, विजय सिह पटेल, गुलाब सिह पार्षद, अजयसिह सेठ, मंयक चौरसिया, देवी प्रसाद उस्ताद, चन्दर सिह प्रभारी सीएमओ, कैलाश गौस्वामी, आरआर जायसवाल, जितेन्द्र सिह ठाकुर पटवारी, हमीद खॉ आदि उपस्थित रहे।
दस्तक अभियान का आगाज
सीहोर। सोमवार को जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर द्वारा दस्तक अभियान के तहत माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक, प्रभारी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जनपद शिक्षा केन्द्र के बीआरसीसी राघवेन्द्र नाथ मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले हम उन बच्चों का चिन्हांकन सुनिश्चित करें, जो शाला त्यागी या अप्रवेशी हैं। उसके बाद उन बच्चों का चिन्हांकन करें जो माह में 20 दिन से अधिक अनुपस्थित हैं। इन बच्चों की सूची तैयार कर पे्ररकों को सौंपे। पे्ररक घर-घर जाकर अनुपस्थित, अप्रवेशी, शाला त्यागी बच्चों के घर पर दस्तक देंगे ताकि हर बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सके। अनुपस्थित बच्चा वार्षिक मूल्यांकन में सम्मिलित हो सके। जो बच्चीयॉ शाला की पहुँच से दूर हैं उन्हें कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु पालकों को प्रोत्साहित करना एवं बालकों को आरएसटी छात्रावास मा.शा.टैगोर में प्रवेश दिलाया जा सके। जो बच्चे मानसिक रूप से विकलांग है, शारीरिक रूप से अक्षम है उन्हे विकलांग छात्रावास मनुबेन मण्डी में प्रवेश दिलाने बावत् पालकों को प्रोत्साहित करना। पे्ररकों को शाला से जोड़कर घर-घर दस्तक देना प्रभारियों की जबावदारी है। कोई भी दर्ज बच्चा वार्षिक मूल्यांकन से वंचित न रहे इसका पूरा ध्यान रखना आवश्यक है। अनाथ, बेघर, पन्नी बीनने वाले, भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को शाला की मुख्यधारा से जोड़ा जावे। सभी प्रधानाध्यापक पे्ररको के साथ मिलकर अपनी शाला का वार्षिक कैलेण्डर तैैयार करें जिसके अनुसार पालकों से सम्पर्क करना जिससे पढ़ाई का समुचित माहोल तैयार हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती फ्रांसिस्का बारा बीजीसी, श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, राजेश शर्मा लेखापाल एवं बीएसी दिनेश मेवाडा, श्रीमती अमिता आहूजा, श्रीमती हेमलता सेंगर, दीपक राठौर, डॉ. देवेन्द्र साहू व सुरेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
परख वीडियो कांफ्रेंस 17 मार्च को
सीहोर। राज्य शासन के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 17 मार्च को प्रात: 11 बजे से परख वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन मंत्रालय के प्रथम तल स्थित एनआईसी कक्ष क्रमांक 117 से किया जाएगा। इस सिलसिले में जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे एजेण्डे में दर्शाये गए बिन्दुओं की बिन्दुवार जानकारी तत्काल तैयार का जिला पंचायत कार्यालय सीहोर को भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही 17 मार्च को प्रात: 11 बजे जानकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। सीईओ जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि परख वीडियो कांफ्रेसिंग में पेयजल, आधार इनरोलमेन्ट की समीक्षा के साथ ही रोजगार योजनाओं में उपलब्धि, भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण/ भू अधिग्रहण, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर कार्य,31 दिसम्बर,2015 तक आधार पंजीयन का कार्य पूर्ण कराये जाने, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के क्रियान्वयन, कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम 1960 के अंतर्गत अतिशेष भूमि एवं भूदान में प्राप्त भूमियों, ऑनलाईन एसिड खरीदने हेतु परमिट के लिए आवेदन, पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों के बैंक एकाउन्ट सीडिंग, आधार सीडिंग एवं मोबाइल नम्बर की समग्र डाटाबेस में प्रविष्टि की अद्यतन स्थिति,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिलावार तैयारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला सिंचाई आयोजना की तैयारी जिला योजना समिति से अनुमोदन कराये तथा 5 हैक्टेयर तक के लघु गौण खनिजों की खदानों पर पर्यावरणीय स्वीकृति देने हेतु जिला स्तरीय पर्यावरण समाधात निर्धारण प्राधिकरण एवं जिला स्तरीय आंकलन समिति का गठन कर उन्हें क्रियाशील बनाने पर चर्चा की जाएगी।
विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को
सीहोर। राज्य शासन के निर्देशानुसार विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को मनाया जाएगा। इस सिलसिले में अपर कलेक्टर सीहोर द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 मार्च को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस एवं उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के हित एवं जागरूकता संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग से संबंधित पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, मानक यंत्रों की प्रदर्शिनी सभाकक्ष में लगाकर उपभोक्ताओं के हित से जुड़ी हुई तमाम जानकारी उन्हें प्रदान करना सुनिश्चित करें।
स्ट्रीट फूड वेंडरों का प्रशिक्षण 16 को
सीहोर। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले में स्थापित स्ट्रीट फूड वेंडर को प्रशिक्षित किया जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इस सिलसिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिले के समस्त स्ट्रीट फूड वेंडर जिसमें फुटपाथ व्यापारी, ठेले तथा फेरी लगाकर चाट पकौड़ी बेचने वाले तथा अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले व्यापारियों को 16 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला महिला प्रशिक्षण केन्द्र सीहोर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। समस्त फुटपाथ व्यापारी, ठेले तथा फेरी लगाकर चाट पकौड़ी बेचने वाले तथा अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले व्यापारियों से कहा गया है कि वे नियत तिथि, नियत समय एवं नियत स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभांवित होंवें।
धानक समाज द्वारा किया गया नपाध्यक्ष का सम्मान
सीहोर। अखिल भारतीय धानक समाज संगठन के प्रदेश सचिव रवि नागले ने बताया कि रविवार को धानक समाज के अध्यक्ष कमल पहलवान की अध्यक्षता में समाज द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में  सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरेारा एवं विशेष अतिथि में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती राखी सुशील ताम्रकार, समाज सेवी प्रेम पहलवान राठौर, वार्ड पार्षद कमलेश राठौर, श्रीमती सुनीता शाक्य एवं उपस्थित रहे। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष कमल पहलवान नपाध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें मांग की गई कि बांस शिल्पी मजदूरी कार्ड एवं बांस व बैंड के लिये दुकान बनाकर आवंटित की की जाये एवं वंशकार मोहल्ले में रोड, नाली, पुलिया आदि का निर्माण कार्य कराया जाय । इन मांगों को नपाध्यक्ष ने शीघ्र की पूर्ण करने का आश्वासन दिया और सभी समाज से आग्रह किया कि भारत स्वच्छ अभियान से जुड़े और घर के आजु-बाजु साफ-सफाई रखें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरेारा ने समाज के मरीमाता मंदिर निर्माण कार्य के लिये 50 हजार रुपये देने की बात कही। समाज के सचिव एडव्होकेट श्रवण वास्तवार ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सम्मान करने वालों में प्रमुख रुप से शेखर सुमन, धर्मेन्द्र दिसोरिया, अनिल गिरीराज, पतिराम पंसोरिया, रामसिंह वंशकार, संजय लाहोरी, देवेन्द्र वंशकार, देवचंद, शुभम बमरेले, शैलेन्द्र नागले, गाविन्द दादा आदि अनेक समाज के नागरिकगण मौजूद रहे।
18 मार्च से सीनियर क्रिकेट टीम का चयन
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर आगामी 18 मार्च से सीहोर सीनियर डिवीजन क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में शहर के अलावा जिले के आष्टा, श्यामपुर, बुधनी, नसरुल्लागंज, जावर, मेहतवाड़ा, शाहगंज, रेहटी और इछावर सहित अन्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बीएसआई क्रिकेट पर आगामी 21 मार्च से होने वाले दो दिवसीय टेस्ट मैच के लिए सीहोर सीनियर क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया गया है। इसके लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल और उपाध्यक्ष अतुल तिवारी टिन्नी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन कर टीम के चयन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है। इसमें वीरू वर्मा को समिति का अध्यक्ष और संतोष पांडे, आशीष शर्मा, महेन्द्र शर्मा और चेतन मेवाड़ा आदि को शामिल किया गया।
आपरेशन क्लीन को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ स्वच्छता  से नागरिक भी गरिमामय महसूस करेंगे - कलेक्टर नगर को हम शौच मुक्त करेंगे- श्रीमति अरोरा
सीहोर। नगर पालिका का आपरेशन क्लीन एक स्तुत्य कार्य है जहॉ मुझे भी आने का अवसर मिला है। जब हम पिछले दिनो चुनाव के दौरान घूम रहे थे तो हमने देखा कि नगर मेन रोड पर तो बहुत साफ सुथरा है लेकिन अंदर की गलियों में बस्तियों में बहुत गंदा है। इस मायने से नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान बहुत अच्छा है। सभी लोग इसमें सहयोग करें ताकि स्वच्छ सीहोर में नागरिकों को भी गरिमामय महसूस हो। उक्त उद्गार कलेक्टर सुदाम खाड़े ने यहॉ आयोजित नगर पालिका के समस्या निवारण शिविर और आपरेशन क्लीन के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। सोमवार से नगर पालिका का यह अभियान कलेक्टर और एसपी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया गया। गंज पुलिस चौकी के सामने आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सुदाम खाड़े व एसपी श्री कपूरिया, सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने की। सभी अतिथियों का स्वागत स्थानीय पार्षदों ने पुष्पमाला से किया उद्घाटन सत्र में नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि सीहोर पूरी तरह क्लीन हो लेकिन उसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि शासन की योजना के अनुरूप नगर पालिका हर वार्ड में शौच निर्माण कर रही है आगामी कुछ माह में हम नगर को शौच मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें हमें सभी का सहयोग चाहिये विशेष रूप से पार्षदों का सहयोग चाहिये। पानी की किल्लत नहीं आने देंगे सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में पानी की किल्लत नहीं आने देंगे। नगर पालिका 5 टे्रक्टर और 15 टैंकर शीघ्र ही खरीदने वाली है ताकि किराये पर चलाने के नाम पर जो रुपये का अपव्यय होता है वह ना हो और नगर पालिका की संपत्ति भी बढ़े। हर वार्ड में पानी पहुॅचेगा, यह हमारा प्रयास है। आपरेशन क्लीन के माध्यम से हम नगर को स्वच्छ करेंगे। एक एक बूंद का है महत्व आपरेशन क्लीन के उद्घाटन सत्र में एसपी श्री कपूरिया ने कहा कि पानी की एक- एक बूंद का महत्व है। लोगों को समझना चाहिये और जल संरक्षण करना चाहिये। उन्होने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत संकल्प में ही सीहोर नगर पालिका के इस कदम को मानते हुए नपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। गंज को मिला एक जोन कार्यालय, भूमि पूजन हुआ आपरेशन क्लीन के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ने गंज स्थित पुराने कांजी हाउस में नगर पालिका का जोन कार्यालय का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि आगामी 1 माह में यहॉ जोन कार्यालय की शुरुआत हो जाए इसका प्रयास किया जाएगा ताकि गंज क्षेत्र के लोगों को अब दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उनके नगर पालिका संबंधित सारे काम जोन कार्यालय में ही हो जायेंगे। जन समस्या निवारण और आपरेशन क्लीन के शुभारंभ अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित गंज क्षेत्र के लोग बहुत बड़ी संख्या में पहुॅचे थे। पहले ही दिन नगर पालिका को अनेक आवेदन भी प्राप्त हुए। कार्यक्रम में प्रेम पहलवान, अशोक राठौर, राजेश राठौर, अतुल राठौर काका, मेहरबान सिंह बलभद्र, पार्षद कमलेश राठौर, नपा उपाध्यक्ष, राखी ताम्रकार, सुशील ताम्रकार, मनोज राय, धर्मेन्द्र, दिनेश कटारिया, विजेन्द्र परमार, ललित भारद्वाज, नरेन्द्र खंगराले, राजेश यादव, अर्जुन राठौर, सुनीता शाक्य, अनीता राठौर, गोपाल बिसोरिया, मनोज गुजराती, आकाश रोहित, विशाल राठौर, राम प्रकाश चौधरी, नीता यादव, साजिद शाह, ओम शर्मा, सत्तनारायण वारिया, कपिल कुशवाह, मांगीलाल मालवीय सहित नगर पालिका मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता व समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे। इन वार्डों में हुआ क्लीन पहले दिन नगर पालिका ने 4 वार्डों में आपरेशन क्लीन चलाया। जिसमें गंज के वार्ड 10, 11,1213 में 50-50 कर्मचारियों द्वारा बड़े स्तर पर सफाई की गई और साथ ही व्लींिचंग पाउडर और फिनाईल डाला गया। जिसका जनता ने स्वागत किया है।
गौ-पूजन एवं भण्डारा आयोजित
सीहोर। पं. मोहितराम महाराज कथा वाचक के सानिध्य में उनके निवास पर श्रीराम गौसेवा के तत्वाधान में सभी गौ-भक्तों द्वारा गौ-पूजन एवं प्रसादी विरतण का आयोजन रखा गया। जिसमें गौ-सवा संघ के सभी भक्तों द्वारा गौ-माता की आरती की गई एवं भण्डारा महाप्रसादी वितरण हुआ। जिसमें पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, वरिष्ठ समाज सेवी सतीष राठौर, रुद्रप्रकाश राठौर, जिला गौसेवा प्रमुख जितेन्द्र नरोलिया, विश्वहिन्दु परिषद जिला अध्यक्ष अतुल काका, सतीष पाठक, प्रदीप पाठक, दिलीप राठौर, मोहन चौरसिया, वासूदेव जादवानी, बजरंग दल नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, मानसिंह वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, महेन्द्र सोलंकी शामिल रहे। इस अवसर परी प्रदीप  सक्सेना अध्यक्ष हिन्दु महापंचायत द्वारा भूसे के लिये 51 हजार की राशी दान की गई।
रोड निर्माण को लेकर कस्बा निवासियों ने निकाली की शवयात्रा
सीहोर।  प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव में किये हुए वादों को पूरा कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे कस्बा निवासियों ने प्राचीन हुनमान मंदिर मार्ग के निर्माण को लेकर विधायक, सांसद व नपा पार्षद अध्यक्ष को रोड़ के निर्माण हेतु मांग किये जाने पर भी कोई ध्यान नही दिये जाने पर नाराज होकर  हनुमान फाटक से नपा की शव यात्रा नारे बाजी करते हुए कोतवाली चौराहे पर अर्थी को आग के हवाले किया। प्रदेश सचिव राहुल यादव ने कहा कि नगर पालिका जहां एक तरफ विकास का ढोल पीट रही है। वही कस्बा के प्राचीन हनुमान मंदिर, प्राचीन जामा मस्जिद मार्ग जिसकी हालत बेहद खराब है लगातार उपेक्षा  कर रही है। पूर्व में भी नपा द्वारा पूरे शहर में सड़कों का निर्माण किया गया। लेकिन कस्बा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है। मजबूर होकर स्थानीय निवासीयों ने नपा की शव यात्रा निकाली है। यदि नपा ने शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य चालु नही किया तो क्षेत्रवासी व कांग्रेसजन चुप नही बैठेंगे।  मजबूर होकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सासंद, विधायक, नपाध्यक्ष, प्रभारीमंत्री को कस्बा क्षेत्र में प्रवेश नही करने दिया जाएगा। उनका घेराव करने पर विवश होना पड़ेगा। शव यात्रा में प्रमुख रूप से राहुल यादव, मेहफूज बंटी,  रानू व्यास, शंकर ठाकुर, लल्लु प्रजापति, इंन्दर राजपूत, सन्नी यादव, विनोद राजपूत, सुनील दुबे, केके गुप्ता, शानू लाला, आजम लाला, राहुल पांडे, लक्ष्मण यादव, दिलीप  गांधी, मुकेश यादव, धनसिंह मालवीय, पंकज शर्मा, सहित सैकड़ो कस्बा क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।
शांति प्रेम पवित्रता आनंद सुख जीवन का संदेश ब्रम्हाकुमारी
आष्टा। साप्ताहिक शिव जयंती महोत्सव के अन्तर्गत सोमवार को नागोरी कम्पाउण्ड स्थित लव नागौरी के निवास पर परमात्मा शिव का ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी कुसुम दीदी एवं ब्रम्हाकुमारी नीलिमा दीदी ने बताया कि अभी तक हमने परमात्मा षिव के ऊपर अक के फूल, धतूरा, बेर, बिलपत्र आदि चढ़ाते आए है, लेकिन परमात्मा अभी तक हमसे प्रसन्न क्यों नहीं हुए उनके गुण शांति प्रेम पवित्रता आनंद की प्राप्ति क्यों नहीं हो रही है। हमारे वृत उपवास आदि में क्या त्रुटि हुई। वास्तव में परमात्मा हमसे क्या चाहते है। परमात्मा कहते है कि है मेरे बच्चे आपके अन्दर जो काम क्रोध लोभ, मोह, अहंकार, ईष्र्या, घृणा, बदले की भावना है जिसके कारण आप दु:खी हो रहे है। वह मुझे अर्पण कर दो यदी सच्चा सच्चा दिल से अर्पण करेंगे तो मैं आप का जीवन सुख शांति, आनंद, प्रेम से भरपूर कर दूंगा, यह मेरा वादा है ।
जावेद ने दिल्ली के श्रोताओ को खुब गुदगुदाया
आष्टा। विगत दिनो क्षेत्र के युवा शायर सैय्यद जावेद अली ने दिल्ली में मुफ्ति सदर उददीन अजूऱदा (1857) की अदाबी सेवाओ ओर कवमी खिदमात पर आयोजित सेमिनार में शामिल अपनी साहित्य गतिवियो के आधार पर प्रोग्राम में सम्मिलित रहे। इस आयोजन में सैय्यद जावेद अली ने एक गीत के साथ गज़ल के कुछ शेर सुनाये। जिसमें दिल्ली दूरदर्शन डीडी न्यूज टीवी के चेनल डीडी उर्दू से टेलीविजन पर प्रसारित समाचार के दौरान रात्रि 9 बजे दिखाया एवं सुनाया गया जो कि - ज़हनो में उजाला हो जाये, हर दिल में यह ख्वाहिश होती है, अल्लाह भी राजी होता है रहमत की भी बारिश होती है, टीवी के इन समाचारो को सुन रहे जावेद के चाहने वालो लोगो ने रिकार्ड कर बधाई दी। यंू तो जावेद की शायरी आकाशवाणी रेडियो से कई समय से प्रसारित होती रही है दूरदर्शन से भी कई बार उनकी शायरी का प्रसारण होता आया है आज नगर के लिए बड़े गोरव की बात है कि जावेद अली ने दिल्ली का नाम रोशन किया। दिल्ली दूरदर्शन के सवाददाता ने इन्टरव्यू लेते हुए डीडी न्यूज़ की टीम द्वारा उक्त शेर का प्रसारण किया गया। इस प्रकार समाचार में उक्त शेर का प्रसारण करना आष्टा का नाम को रोशन करना है। आष्टा की इस बड़ी उपलब्धी पर नगर वासियो ने जावेद अली को बधाई दी। बधाई देने वालो में श्रोत्रिय एडवोकेट डाक्टर मगन जेन, शिक्षक नईम कुरैशी, अनीस अंसारी, दिलिप शर्मा एडवोकेट, माडकचंद साहू, राष्ट्रीय एकता विकास समिति मार्ग दर्शक पत्रकार जहूर मंसूरी, सचिव इंदर एडवोकेट, आदि लोगो ने बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुए और नगर सहित सैय्यद जावेद अली का नाम रोशन हो।
आष्टा मंडी में 21 हजार बोरों की आवक रही
आष्टा। सोमवार को मंडी भाव इस प्रकार रहा गेहू 1450 से 2981, चना कांटा 4200 से 4520, चना मौसमी 4270 से 5433, चना सफेद 4499 से 7900, सोयाबीन पीला 2290 से 3769, मसूर 4400 से 5451, राई 3200 से 3450, मैथी 3400 से 3900, गुड 2380 रहा । कुल आवक 21000 बोरे रहे।
फिल्मी स्टाईल में हुई इलेक्ट्रिक दुकान पर लूटपाट
आष्टा। सिकंदर बाजार स्थित भोपाल मशीनरी टूल्स रईस खॉ की दुकान पर अचानक सोमवार की शाम 7 बजे के लगभग अचानक मारूती वैन में आये 4-5 बदमाशो ने मशीनरी समान सहित गल्ले में रखे कुछ नगद रूपये भी लूट ले गए। यही नही आरोपियो ने फरयादी रईस और उसके एक साथी के साथ मारपीट भी की। पल भर में ही फिल्म के अंदाज में लूटपाटी की। यह घटना से आसपास के लोग दंग रह गए। सूचना मिलते ही 100 सहित टीआई वीडी वीरा, दलबल सहित मोके पर पहुंच गए। स्थिती जानते ही जहां दुकानदार रईस खॉ को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा वही आरोपियो की धरपकड के लिए पुलिस के दो दल रवाना हो गएञ जल्द ही पुलिस की शिकंजे में आरोपीगण होंगे। जिस तरह से लूटपाट व समान को फैकने की घटना से यह बात तो साफ है कि आरोपी और फरयादी के साथ कोई पिछला विवाद हो सकता है। वास्तविक स्थिति जानने के लिए पुलिस जॉच में जुटी हुई है। वही आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
अवैध शराब बेचते ग्रामीण गिरफ्तार
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई जादोन ने निपानिया निवासी पिरूलाल पिता रूघनात को अवैध रूप से शराब पिलाते एवं बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
रहगीर को मारी मोटर साईकल ने टक्कर
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी फैजान पित प्यारे पठान निवासी शितलामाता मंदिर बोराबाखल को कन्नौद रोड स्थित पुष्प विद्यालय के पास मोटर साईकल क्रमांक एमपी 37 एफ 7577 के चालक ने तेज  लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कार मार दी। पुलिस ने आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
प्रतिबंध के बाद बोर करने वालों पर प्रकरण दर्ज मशीन जब्त

आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी शिवचरण पटवारी की रिपोर्ट पर अवैध रूप से बोर लगाते हुए मशीन को जप्त की व आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बैलू, नरेश निवासी आतुतमल्लाडू व राजेन्द्र पिता स्वर्गीय राम किशन निवासी तालोन उज्जेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया । बताया जाता है कि आरोपीगण कलेक्टर सीहोर के निर्देश का उलघंन करते हुए बोर लगा रहे थे।

0 comments: