@ SehoreExpress app
NEWS
BY बसंत दासवानी/बल्लू
दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 1 March 2016
युवा इंजीनियर की फांसी से शोक की लहर
सुबह भ्रमण करने के बाद तीसरी मंजिल के कक्ष में लगाई फांसी
सुसाइड नोट में लिखा अपनी मर्जी से कर रहा हूं आत्महत्या घर
वालों को नहीं किया जाए परेशान
सीहोर। स्थानीय अरूण कॉलोनी में एक छब्बीस वर्षीय युवा
इंजीनियर द्वारा फांसी लगा लिए जाने से क्षेत्र में शोक का वातावरण निर्मित हो
गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है, सुबह भ्रमण करने के बाद तीसरी मंजिल के
कक्ष में फांसी लगाने वाले इंजीनियर द्वारा अपने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से
आत्महत्या का उल्लेख करते हुए परिजनों को परेशान नहीं करने का आग्रह किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय अरूण कॉलोनी निवासी मांगीलाल ठाकुर के
छब्बीस वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ राज ठाकुर द्वारा मंगलवार की सुबह करीब दस बजे
अपने मकान के तीसरी मंजिल पर बने कक्ष में छत पर लगे पंखे के कुंदे से रस्सी
बांधकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हसमुख और मिलन सार व्यक्तित्व के धनी सिविल
इंजीनियर राज ठाकुर सुबह आठ बजे भ्रमण करने के लिए भी निकला था पर घूमने आने के
बाद करीब दस बजे उसके द्वारा पंखें के कुंदे में फांसी लगा ली गई परिजनों द्वारा
जब देखा गया तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई मृतक का भाई जितेन्द्र ठाकुर
सुबह पाँच बजे शुजालपुर गया था उसे पिता द्वारा फोन करके बुलाया गया पुलिस ने
सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया। कोतवाली पुलिस
के अनुसार उसके पास से सुसाइड नोट मिला है जिस पर लिखा है कि वो अपनी मर्जी से
आत्म हत्या कर रहा है इसलिए परिजनों को किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जाए।
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच कार्य शुरू कर दिया है।
12 वीं की परीक्षा शुरू 590 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
कई केन्द्रों पर विद्यार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को हुए
बाध्य
हाइ स्कूल परीक्षा कल से होंगी शुरू
सीहोर। मंगलवार को कक्षा बारहवीं की परीक्षा जिले भर में
शांतिपूर्वक तरीके से प्रारंभ हुई, पहले दिन 590 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और दो विद्यार्थी नकल करते हुए
पकड़े गए। कई परीक्षा केन्द्रों पर
फर्नीचर का अभाव देखा गया। बुधवार से हाइस्कूल की परीक्षा प्रारंभ होगी। जिले में
कक्षा 12
वीं की परीक्षा का
सिलसिला मंगलवार को हिन्दी के पेपर से प्रारंभ हुआ जिसमें सीहोर में 6212 में से 6021 परीक्षार्थी शामिल हुए, 191 अनुपस्थित रहे, आष्टा में 7552 में से 7326 परीक्षार्थी शामिल हुए, 226 अनुपस्थित रहे इछावर में 1811 में से 1775 परीक्षार्थी शामिल हुए, 36 अनुपस्थित रहे बुदनी में 2390 में से 2326 परीक्षार्थी शामिल हुए, 64 अनुपस्थित रहे जबकि नसरुल्लागंज में 3262 में से 3189 परीक्षार्थी शामिल हुए,73 अनुपस्थित रहे। कुल 21227 विद्यार्थियों में से 20637 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए 590 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। आज जिले के
बुदनी के कन्या स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर दो छात्र नकल करते हुए पकड़ाए जिनके
खिलाफ केन्द्राध्यक्ष आजाद सिंह घांसू द्वारा कार्रवाई की जाकर प्रकरण को मंडल
भेजा गया,
बताया जाता है कि यह
केन्द्र अतिसंवेदन शील परीक्षा केन्द्रों में शामिल है और यहां पर प्राइवेट छात्र
छात्राओं द्वारा परीक्षा दी जा रही है। जिले भर के कई परीक्षा केन्द्रों पर
विद्यार्थियों को जमीन पर परीक्षा देने के लिए बाध्य होना पड़ा है फर्नीचर के अभाव
यह लोग तीन घंटे तक टाट्पट्टी पर बैठकर परीक्षा देने के लिए बाध्य हुए जिससे उनकी
कार्य क्षमता प्रभावित हुई। जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार
वैद्य द्वारा कस्तूरबा स्कूल और ग्वाल टोली परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
रेहटी में 1 बेंच पर 2 छात्र-छात्राएं बैठकर दे रहे हैं परीक्षा
छात्र-छात्राओं को परीक्षा रूम में नहीं हुआ पानी नसीब
रेहटी। मंगलवार से बोर्ड हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं शुरू हुई,रेहटी तहसील के सभी प्रायवेट एवं सरकारी
हायर सेकेण्डरी,
हाई स्कूल के सेंटर
पूरी तहसील में 3 जगह बनाए गए हैं. जिसमें करीब 18 हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी प्रायवेट एवं
सरकारी स्कूल है. पूरी तहसील में गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहटी, हायर सेकेण्डरी स्कूल मरदानपुर, हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरी परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं. दो वर्षों से ऐसा देखा गया है कि जहां पहले परीक्षा केंद्र
बनाए जाते थे वहां अब परीक्षा केंद्र बनाना शिक्षा विभाग ने बंद कर दिए हैं. जहां
परीक्षा केंद्र हैं वहां 10-15 किमी दूर परीक्षा केंद्रों पर
छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने जानेे मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं परीक्षा केंद्र
कम होने से और परीक्षार्थी ज्यादा होने से परीक्षा केंद्रों पर एक बेंच पर दो
छात्र-छात्राओं को बैठाया जा रहा है. एक ही विषय पेपर होने से और दोनों का एक ही
पेपर होने से नकल की संभावना बडऩे लगी हैं. ऐसा ही मंगलवार को गल्र्स हायर
सेकेण्डरी स्कूल में देखने को मिला. यहां करीब 11 प्रायवेट और सरकारी स्कूलों का हायर
सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया है. जिसमें 430 छात्र-छात्राओं में से 424 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. पहले ही
दिन हिंदी विशिष्ट के पेपर में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा रूम
में पीने का पानी भी नसीब नहीं हुआ. जिन छात्र-छात्राओं को पानी पीना था उन्हें
परीक्षा हाल से बाहर निकलकर बाहर रखे पानी को पीकर वापस परीक्षा हाल में आना पड़
रहा था. जबकि शासन के निर्देश हंै कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा हाल में ही उनके
टेबिल पर पानी पिलाया जाए. लेकिन यहां श्यामपुर से आए परीक्षा केंद्र प्रभारी
वीरेंद्र कुमार जैन का कहना है कि शासन का निर्देश है कि परीक्षा हाल के बाहर
स्कूल परिसर में ही रखा पानी पीने छात्र-छात्राएं जा सकते हैं. इस बारे में जब
डीईओ अनिल वैद्य से जानना चाहा तो उन्होंने भी यह कहा कि छात्र-छात्राओं के प्यून
की व्यवस्था करवाकर परीक्षा हाल में ही पानी छात्र-छात्राओं को पिलाया जाएगा.
लेकिन गल्र्स हायर सेकेण्डरी में पहले पेपर में ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा हाल
से स्कूल में ही रखे पानी को पीने जाना पड़ रहा था. जहां छात्र-छात्राओं का ध्यान
भंग होने से कई छात्र-छात्राओं ने तो तीन घंटे तक पानी पीने का प्रयास ही नहीं
किया. ऐसे में शिक्षा विभाग की व्यवस्था
की पोल उस समय खुलती है जब यहां पदस्थ परीक्षा केंद्र प्रभारी अपनी मनमानी करते
हैं. गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में अगर बेंच और टेबिल बड़ी हंै तो एक टेबिल पर
दो छात्र-छात्राओं केा बैठा सकते हैं. लेकिन यहां छोटी बेंच और छोटी टेबिल होने के
बाद भी दो छात्र-छात्राओं को एक ही बेंच पर बैठाया गया. जहां नकल की संभावना तेजी
से बड़ गई है. इस वर्ष कुछ परीक्षा केंद्र बंद करने से और परीक्षार्थी अधिक और
व्यवस्थाएं कम होने से यह सब हो रहा है.
ऐसे में शिक्षा विभाग जो नकल पर रोक लगाना चाहता है उस पर रोक न लगते हुए
नकल और तेजी से होगी. आज से शुरू होगी हाई
स्कूल परीक्षा में यही व्यवस्था है कि इसमें कोई बदलाव किया है. यह बुधवार
को पता चलेगा. क्या कहना है इनका परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा
हाल में ही पानी पिलाने के लिए प्यून की व्यवस्था की गई है. अगर रेहटी तहसील में
बने सेंटरों पर ऐसा नहीं हो रहा है तो
बीईओ से बोलकर व्यवस्था कराई जाएगी. अनिल वैद्य डीईओ सीहोर
जावर में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन तैनात रहा पुलिस बल
जावर. बोर्ड परीक्षा की परीक्षा के पहले दिन हायर सेकेण्ड्री
परीक्षा का पहला पेपर हिन्दी विशिष्ट भाषा के पेपर के दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा
केन्द्र पर 501 परीक्षाॢथयों में से 490 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा
केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष अजय राठौर एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष जुगल किशोर पंवार
को नियुक्त किया गया. पुलिस जवान भी तैनात थे. कोई भी नकल न कर सके इसके पूरे
इंतजाम किए गए हंै. कड़े निर्देशन में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. वहीं परीक्षा केन्द पर सभी छात्र फर्नीचर पर
बैठकर परीक्षा दे रहे है कुल 11 कमरों में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. परीक्षा केन्द्र
कजलास में भी नियम पूर्वक हुई परीक्षा तहसील के समीपवर्ती ग्राम कजलास में भी
कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने फर्नीचर पर
बैठकर पहला पेपर हिन्दी विशिष्ट का दिया. केन्द्राध्यक्ष वाहिद हसन ने बताया कि
कुल 56 छात्र-छात्राओं में से 55 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें से एक अनुपस्थित
रहा. पहले पेपर में कोई भी नकल प्रकरण
नहीं बना.
चोरी ने पकड़े जाने से नाराज लोगों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
आष्टा। तहसील मुख्यालय
आष्टा के लोगों द्वारा चोरी नहीं पकड़े जाने पर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई
की मांगी की है। एक माह पहले विजय पारख के
यहां दिन में चोरो ने मेन ताला तोड़कर अंदर घुसे और गोदरेज में रखे 1 लाख रूपये से अधिक सोना चॉदी के जेवरात
चुरा कर ले गए। जिसको एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नही
मिली। जिससे नाराज होकर दर्जनो लोगो ने एसडीओपी कार्यालय जाकर एसआई आरके गोड को
ज्ञापन सोपा वही एक प्रति आईजी भोपाल डाक्टर रमन सिंकरवार को भी भेजी। दर्जनो लोगो
ने हस्ताक्षर कर अपने ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड क्रमांक 18 चाचा की बगीया में विजय पारख के यहा
हजारो रूपये की चोरी का पता आज तक नही लगा यहां तक की पुलिस रिपोर्ट दर्ज के बाद
टावर मोबाईल लोकेशन की जॉच की रिपोर्ट अभी तक नही आई जो कही न कही पुलिस को चोरो
तक पहुंचने का रास्ता है। लगातार बढ़ती हुई चोरिया से लोग अब अपने आपको अब
असुरक्षित मान रहे हैं। लोगो ने ज्ञापन देकर मांग की है कि बीते दिनो हुई चोरी की
घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरो को पकड़ा जाए।
ज्ञापन सोपने वालो में राजा पारख, सुशिल संचेती, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा, अनोखीलाल खण्डेलवाल, प्रकाश छाजेड, पार्षद नरेन्द्र कुश्वाह, अनिल धनगर, राजेन्द्र गंगवाल, अशोक देशलहरा, नन्दू जसाठी, पंकज सेठी, अभू देशलहरा, प्रभात धारिवाल, पारस मल सिंगी, विजय खण्डेलवाल आदि लोगो ने ज्ञापन
सोंपकर चोरो को पकडऩे की मांग की।
ढाबे पर काम करने वाले नाबालिग कर्मचारी ने लगाई फांसी
पिता का आरोप हत्या कर फांसी पर लटकाया गया
सीहोर। डेढ़ साल से
ढाबे पर काम कर रहे 16 वर्षीय बालक को ढाबे के स्टोर में
फांसी के फंदे पर लटका देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव
को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार तहसील
मुख्यालय इछावर में नादान रोड़ स्थित पानी की टंकी के पास शिवानी ढाबा संचालक
मुकेश वर्मा के यहां पर खेरी जोड़ निवासी 16 वर्षीय बलराम बागरी आत्मज शेरसिंह बागरी डेढ साल से काम करता
था,
आज सुबह ढाबे पर काम
करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उसे देखा तो वह नहीं मिला तब यह लोग उसे ढूंढते हुए
स्टोर रूम में पहुंचे तो वहां बलराम बागरी फांसी के फंदे पर लटका मिला. जिसे देखकर
सभी दंग रह गए और इसकी सूचना कर्मचारियों ने ढाबा संचालक मुकेश वर्मा को दी. जिस
पर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर सीहोर की एफएसएल पार्टी इछावर थाना प्रभारी
सुरेद्र सिंह बोरासी,
एसडीएम अमरजीतसिंह
पंवार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस को पीएम
रिपोर्ट का इंतजार है। इधर मृतक बलराम के पिता शेरसिंह बागरी ने आरोप लगाया है कि
मेरे बच्चे ने फांसी नहीं लगाई है उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। इछावर
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर
ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा कि बलराम द्वारा फांसी लगाई गई है
या फिर उसको मारकर फांसी पर लटकाया गया है।
सत्य
सांई प्रबंधन की मनमानी के विरोध मे एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
सीहोर।
निजी शिक्षण संस्थान मनमानी पर उतारू है सत्य सांई कालेज द्वारा विद्यार्थिंयों की
फीस बढ़ा दी गई और विद्यार्थियों से मनमाना फाईन वसूला जाता है इसके विरोध मे आज
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन द्वारा जिला अध्यक्ष आनंद कटारिया के नेतृत्व मे
सत्य सांई कालेज के गेट पर प्रदर्शन करते हुए कालेज प्रबंधन का पुतला फंूका जाकर
जमकर नारेबाजी की गई संगठन का कहना है कि इन अवैध शुल्क की वसूली बंद नहीं हुई तो
संगठन द्वारा आगे भी आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शनकर्ताओं में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष
आनंद कटारिया,
जिला महासचिव पीयूष
मालवीय,
मुस्तुफा अंजुम, अनुराग परिहार, मनीष कटारिया, हर्ष ताम्रकार, शुभम राठौर, राहुल शर्मा, प्रणय शर्मा, आमिर खान, शुभम कचनेरिया, आकाश भैरवे, देवेन्द्र वर्मा, आदित्य उपाध्याय, विनीत त्यागी, राहुल गोस्वामी, विषाल मालवीय रोहित खत्री, सोनु विश्वकर्मा, हिमांशु बिजोलिया, लल्ला ठाकुर, उत्तम जायसवाल, अनिरूद्ध शर्मा, दीपक राजपूत, विनोद चैहान, मोहित जैन, अमन जैन, विपिन तिवारी, विवेक यादव, कुलदीप राठौर, रीतिक योगी, अंकित महोबिया, राहुल पाटीदार, सुमित कचनेरिया, शुभम पाटीदार, दिपांकर डिसोरिया, मो0 सहुद कुरेशी, मोईन,
अनस कुरेशी, फिरोज नागोरी, नदीम खान, भूरा आदि कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन
किया।
71 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग
अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
सीहोर। म.प्र. अधिकारी
कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण
हेतु तीन चरणों में चलाये जा रहे आन्दोलन के द्वितीय चरण में कर्मचारियों ने
जिलाध्ीश कार्यालय पर धरना देकर अतिरिक्त कलेक्टर राजकुमार खत्री को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें 71 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण न
होने की दशा में 11 मार्च को प्रदेश व्यापी हड़ताल की
चेतावनी दी गई है। इस हेतु 6 मार्च को आवासीय विद्यालय में 12 बजे विभिन्न कर्मचारी संघों की बैठक
रखी गई है। धरना स्थल पर संयुक्त मोर्चा में सम्मिलित विभिन्न कर्मचारी संघों के
संतोष शर्मा,
गोपाल सिंह ठाकुर, सुरेश विश्वकर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, अनिल शर्मा, बंशीलाल धनवाल, उमेश राठौर, विनोद उपाध्याय, सुंदर राठौर, नवीन समाधिया, विनय सिंह चौहान, मुकेश निगोदिया, बी.बी.बड़ोदिया, कमलेश कुमार दोहरे, अखिलेश गंगवार, सिद्धुसिंह ठाकुर, वी.के.जोशी, नरेन्द्र कुमार, गोपाल यादव, अतहर अली, नागेश जोशी, मनोज गुप्ता, अजय पठारिया, मनोहरलाल घावरी, भेरुसिंह शाक्य प्रमुख रुप से उपस्थित
रहे।
परिजनों ने स्कूल प्रंबधन पर फार्म नहीं कराने का आरोप लगाया
जनसुनवाई में की गई कार्रवाई की मांग
सीहोर। ग्राम जानपुर बावडिय़ा के हाई स्कूल में 10 वी कक्षा में अध्यनरत नियमित छात्रा
प्रियांशी वर्मा की 2 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के
लिए प्रवेश पत्र नही आने के कारण परीक्षा नहीं दे सकेगी, जब परिवार वालों ने स्कूल में जानकारी ली ते पता चला कि उसका
स्कूल वालों ने परीक्षा फार्म ही जमा नही किया है। परिवार के सदस्यों ने जन सुनवाई
के माध्यम से मांग की है कि ग्राम जानपुर बाविडय़ा के हाई स्कूल के शिक्षकों, प्रबंधकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की
जाये एवं उक्त बालिका को उचित न्याय
दिलाया जाये। शिकायत दर्ज कराने वालों में प्रमुख रुप से गोविन्द वर्मा, नर्बदा प्रसाद, कैलाश वर्मा, मनोहर वर्मा, द्वारका प्रसाद, दशरथ सिंह अदि अनेक ग्रामीण व
परिवारजन शामिल है।
जहां आगंनवाड़ी बनना थी वहां निकला अतिक्रमण
पार्षद ने की कलेक्टर से पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग
आष्टा। नपा परिषद आष्टा इन दिनो सुर्खियो में बनी हुई है। कभी
निर्माण कार्य में अनियमित्ता, सफाई व्यवस्था तो कभी खरीदी तो कभी अधिकारियो की कार्य पद्धति
एक और नपा परिषद की व्यवस्था को उजागर किया गया है। वार्ड क्र. 5 के युवा पार्षद अयाज पठान द्वारा जारी
प्रेस नोट में कहा गया है कि म.प्र. शासन
की योजनानुसार आष्टा नगर के विभिन्न वार्डो में आंगनबाडी केन्द्रो का निर्माण होना
है। म.प्र. शासन एवं सीहोर कलेक्टर द्वारा खास रूचि लेते हुए इस योजना के
क्रियान्वयन को अमली जामा पहनाया गया है और टेंडर जारी कर ठेकेदार को ठेका दिया
गया हैं। इसी क्रम में वार्ड क्र. 5 में जब ठेकेदार एवं वार्ड पार्षद अयाज पठान मौके पर पहुंचे तो
यहां अतिक्रमण देखकर दंग रह गये, उक्त भूमि पर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। इस पर वार्ड
पार्षद अयाज पठान द्वारा इसकी लिखित सूचना दिनांक 7 अक्टूबर 2015 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी गई।
अतिक्रमणकारी ने बताया कि यह भूमि मेरी है और नपा परिषद द्वारा इसका नामंतरण भी
किया गया है। पार्षद अयाज पठान ने नगरपालिका से पूछा कि नामांतरण किस आधार पर किया
गया। नगरपालिका परिषद कार्यालय ने स्वंय न बताते हुए एक पत्र अतिक्रमणकर्ता को 28 अक्टूबर को भेजा और अतिक्रमणकारी से
पूछा कि आपका नामंतरण संबंधी भूमि की रजिस्ट्री एवं अन्य सामग्री दस्तावेज तीन
दिवस के अंदर प्रस्तुत करे एवं नपा कार्यालय द्वारा अतिक्रमण कर्ता को जारी पत्र मेंइस निर्माण कार्य को अतिक्रमण
माना और हटाने हेतु अधिनियम 1961 की धारा 223 के तहत हटाने हेतु कहा गया। पार्षद का कहना है कि अब यहां यह
प्रश्नउठता है कि नपा परिषद एक ओर तो इसे अतिक्रमण मान रही है और दूसरी और नामंतरण
कर रही है इसलिए पूरा मामला संदेहास्पद है। इस प्रकरण की जांच हेतु एक पत्र पार्षद
अयाज पठान ने जिलाधीश को लिखा है कि इस प्रकरण को संपूर्ण कराई जाकर दोषी
अधिकारियों पर कार्यवाही कर इस अतिक्रमण को हटाया जाए।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मनाया गुलाम दिवस
गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली मौन रैली
कल किया जाएगा ई-विरोध दर्ज
सीहोर। म.प्र.संविदा स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी संघ सीहोर की अनिश्चित कालीन
हड़ताल आज दूसरे दिन भी बाल बिहार मैदान में जारी रही। जिसमें मौन रैली निकालकर
गांधी उद्यान में स्थित महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि
अर्पित की एवं गुलाम दिवस मनाया। दिनंाक 2 मार्च 2016 को ई-विरोध दर्ज करते हुए प्रधानमंत्री
जी के ट्वीटर,
फेसबुक तथा सोशल
मीडिया पर संदेश भेजकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। संघ के मीडिया प्रभारी तथा सचिव
शैलेश शैल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय शाखा के निर्देश पर आयोजित उक्त
अनिश्चत कालीन हड़ताल में आज गुलाम दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि म.प्र.
का युवा वर्ग आज भी गुलाम बना हुआ है। जिले के करीब 500 संविदा अधिकारी, कर्मचारी परमाणू संयत्रों काम करने वाले
कर्मचारियों की तरह जोखीम उठाकर काम करते हैं, फिर भी उन्हें सम्मान जनकर वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है।
म.प्र. के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितिकरण सहित अनय नो सूत्रीय मांगों को
लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। कई
कर्मचारी संगठनों ने किया मांगों का समर्थन म0प्र0शासकीय अधिकारी कर्मचारी जन कल्याण संघ
के प्रांतीय अध्यक्ष रामगोपाल सेन,म0प्र0वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश दोहरे,जिला मनरेगा संघ सीहोर,म0प्र0नर्सेस जिला एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष
विमला यादव,
ट्रेड यूनियन के ग्रामीण पदाधिकारी माखनसिंह सोलंकी ने भी नो
सूत्रिय मांगों का समर्थन करते हुए हड़ताल स्थल पर कर्मचारियों को संवोधित
किया। कल समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी
ई-विरोध दर्ज करायेंगे,
जिसके अन्तर्गत
प्रधान मंत्री जी के फेसबुक, ट्यूटर एवं ब्लाक पर अपनी व्याथा रखते हुए सभाी समाचार पत्रों
की कटिंग भेजेंगे। वहीं मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 181 नं. पर शिकायत दर्ज कराई जायेगी एवं
प्रमुख सचिव,स्वास्थ्य मंत्री में ई-मेल पर
नियमितीकरण संबंधी अर्जी भेजकर अब तक के हड़ताल की फोटो तथा समाचार प्रेषित किये
जायेगें। संघ अध्यक्ष डॉ. अजहर बेग ने हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त
साफ्टवेयर एवं ऑन लाईन रिर्पोटिंग कार्य, टीका करण कार्य पूरी तरह से प्रभावित होने की बात कही है। जिले
के समस्त बीएमओ ने संविदा कर्मचारियों की शतप्रतिशत अनुपस्थिति की सूचना सीएमएचओ
कार्यलय को भेज दी है,
जिससे पता चलता है कि
हड़ताल शत प्रतिशत सफल है।
कुशवाह समाज ने रैली निकालकर विरोध प्रकट किया
जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन
सीहोर। मंगलवार को कुशवाहा समाज के सेकड़ों सदस्यों स्थानीय
भोपाल नाका से रैली निकाल कर विरोध प्रकट करते हुए जनसुनवाई के दौरान अपना ज्ञापन
सौंपा। कुशवाह समाज के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रभारी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, भूअभिलेख अधीक्षक से मुलाकात कर कुशवाहा
समाज की धर्मशाला की जगह के बारे में ज्ञापन सौंपकर विस्तार से चर्चा की। ज्ञापन
में कहा गया कि उक्त धर्मशाला स्थल पर एक व्यक्ति द्वारा गिट्टी, मुरम डालकर अवैध रुप से कब्जा करने की
कोशिश की गई है,
इस बात को लेकर
कुशवाहा समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है, ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त जगह पर कुशवाह समाज विगत कई वर्षों से
अपने सामाजिक कार्यक्रम करता आ रहा है एवं शासन के आदेशानुसार उक्त जगह को लीज पर
लेने के लिये शासन अग्रिम राशि रुपये दो लाख इक्कावन हजार रुपये जमा किये जा चुके
हैं इसलिए यहां पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिये समाज प्रशासन से मांग करते
हैं,
ताकि भविष्य में समाज
के लोग अपने सामाजिक कार्यक्रम सुचारु रुप से कर सके। शासन द्वारा उचित कार्यवाही
नहीं किये जाने पर कुशवाहा समाज द्वारा जिला स्तर पर आन्दोलन किए जाने की चेतावनी
भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में
प्रमुख रुप से पटेल मानपाल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, पूर्व पार्षद संतोष कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, पूनम कुशवाहा,, लखनलाल कुशवाहा, पप्पी कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, जीवनलाल कुशवाहा, मनोहर कुशवाहा आदि अनेक सामाज के
नागरिकगण शामिल है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के नाम दिया ज्ञापन
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शासकीय चन्द्र शेखर
आजाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही.के. शुक्ला को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय
के कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा । नगर मंत्री अमित दांगी ने बताया कि तृतीय
सेमिस्टर में अध्ययनरत नियमित
छात्र-छात्राओं को भौतिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान संकाय के अधिकतर छात्र-छात्राओं
को एटीकेटी दी गई है, जिसमें 1,2,3,4,5,6,7 तथा 8 इस प्रकार विद्यार्थियों को अंक प्राप्त
हुए है,
जो कि उचित नहीं है
और अभाविप इन परिणामों का बहिष्कार करती है व मांग करती है कि इन परिणामों की पुन:
जांच कर विद्यार्थियों को उचित अंक दिये जाये। अन्यथा विद्यार्थी परिषद् उग्र
आन्दोलन पर बाध्य होगी,
जिसकी समस्त जवाबदारी
विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से विभाग सह
संयोजक निखिल कुइया,
जिला संयोजक कुलदीप
सिंह राजपूत,
प्रांत कार्यकारिणी
सदस्य आलेख सिंह राणा,
नगर अध्यक्ष राहुल
मालवीय,
सुनील परमार, एकांत सक्सेना, राहुल पटेल, सोमेश अजरिया, जितेन्द्र पटेल, सत्यम राठौर, प्रतीक शर्मा, गौरव राय,गगन भावसार चीनू, गौरव राय आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल है।
प्रमोद त्यागी बने शिवसेना के तहसील महामंत्री
सीहोर। शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र त्यागी, तहसील मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र
मेवाड़ा,
कोषाध्यक्ष मदन
प्रजापति,
जिला प्रवक्ता विनोद
विश्वकर्मा आष्टा,
युवासेना जिलाध्यक्ष
चन्द्रशेखर डागर एंव अनेक कार्यर्ताओं कि उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसहमति से प्रमोद त्यागी को
शिवसेना तहसील महामंत्री नियुक्त किया गया। महामंत्री नियुक्त होने पर बधाई देने
वालों में प्रमुख रुप से जिला महामंत्री गब्बर पहलवान, विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष विजय यादव, इछावर तहसील महामंत्री बहादुर सिंह
परमार,
युवा सेना जिला
उपाध्यक्ष सुनील राय,
अशोक यादव, सोनू यादव, भारत मेवाड़ा, दीपक त्यागी, कृष्ण त्यागी, नीरज गुप्ता, गौरव त्यागी, पप्पु त्यागी, मोहित छाया, वेद प्रकाश शर्मा, दीपक राय, रुपेश सिंह आदि लोग शामिल है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5 लाख 90 हजार के चैक वितरित
आष्टा। मंगलवार को श्रीमती शकुंत लाहरी सिंह सरपंच ग्राम
पंचायत बफापुर द्वारा शासन की महत्वपूर्ण लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत ग्राम बफापुर
की निम्न बालिकाओं को सहायता राशि 5 लाख 90 हजार के चैकों का वितरण किया गया।
इनमें रानी पिता संजय,
प्रमिला पिता
चंदरसिंह अभिलाषा पिता राहुल मनीषा पिता संजय रीना पिता शिवनारायण शामिल है। उक्त
चैक वितरण कार्यक्रम में उप सरपंच जीवन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता देवकरण काका देवकरण सेठ, तुलसीराम अटेरिया, राजेश मुकाती, मोर सिंह, हरीसिंह सरपंच प्रतिनिधि, संदरलाल, नाथूराम जागीरदार, विक्रमबा, शिवनारायण अटेरिया एवं ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान का जन्मदिवस जनसेवा के रूप में मनाए जाने की घोषणा
सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का जन्म
दिन आगामी 5 मार्च को नगरीय क्षेत्र सीहोर में
जनसेवा के रूप में नगर पालिका द्वारा
मनाया जायेगा।
नागरिकों को झोले वितरित कर दिया पॉलिथिन मुक्त सीहोर बनाने का
संदेश
सीहोर। पॉलिथिन मुक्त सीहोर बनाने का संदेश देने के लिये आज
नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयासों से एक और सार्थक पहल शुरु की गई। जहॉ नगर के
प्रमुख चौराहों पर स्वच्छ सीहोर स्वस्थ सीहोर का संदेश देते हुए झोलों का वितरण
स्वयं नगर पालिका परिषद ने सड़क पर उतरकर किया। इनका झोलों का बांटकर यह संदेश
दिया गया कि घर से झोला लेकर सामान लेने जायें ताकि पॉलिथिन का उपयोग कम हो । लोक कल्याण शिक्षा समिति सचिव प्रदीप मिश्रा ने
बताया कि समिति ने पॉलिथिन मुक्त सीहोर बनाने का संदेश देने के लिये नई पहल की है।
जिसके तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा तथा सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह
अरोरा के मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समिति शहर में अनेक
श्रमिक महिलाओं के माध्यम से झोले सिलवाकर उन्हे रोजगार प्रदान करती है । समिति
द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने आज
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि नगर पॉलिथिन मुक्त करना अब आवश्यक हो गया
है। जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। अनेक स्थानों पर पॉलिथिन का ही कचरा
सर्वाधिक है जिसको बीनना या संग्रहित करना नगर पालिका के लिये भी मुश्किल हो जाता
है। जनता को अब पॉलिथिन के प्रति जागरुक होना चाहिये। कार्यक्रम में पूर्व विधायक
मदनलाल त्यागी,
राजकुमार गुप्ता, पूर्व सरपंच महेश दुबे, सुशील ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में
नगर पालिका परिषद के सभी गणमान्य पार्षद गण श्री कमलेश राठौर, मनोज राय, धर्मेन्द्र, कांता बाई, संध्या जैन, प्रीति सक्सेना, हरशा कटारिया, दिनू कटारिया, विजेन्द्र परमार, ललित भारद्वाज, नरेन्द्र खंगराले, राजेश यादव, अर्जुन राठौर, सुनीता शाक्य, अनीता राठौर, गोपाल बिसोरिया, राखी ताम्रकार, शकुंतला सोलंकी, आकाश रोहित, मनोज गुजराती, विशाल राठौर, राम प्रकाश चौधरी, नीता यादव, सोदार बाई, साजिद शाह, बबीता सलूजा, वीरेन्द्र सलूजा, ओम प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण वारिया, इशरत पहलवान, तबस्सुम, शबनम बेग, आरिफ पहलवान, कपिल कुशवाह, मांगीलाल कुशवाह, सुनील जैन आदि प्रमुख गणमान्य नागरिक
उपस्थित थे।
सेवानिवृत्ति कर्मियों का किया सम्मान
सीहोर। संयुक्त कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री द्वारा 1 मार्च, 2016 को सेवानिवृत्त हुए 25 शासकीय कर्मचारियों का आज कलेक्ट्रेट
सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय
पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री राजकुमार
खत्री सभी को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आप अपने जीवन के अनुभवों से दूसरों को
लाभ पहुंचाये और स्वस्थ्य रहकर अपने आपको कामों में व्यस्त रखें। यदि पेंशन संबंधी
प्रकरणों में कोई दिक्कत आऐ तो तत्काल संपर्क करें। जिला पेंशन अधिकारी श्री पारस उईके ने बताया
कि माह फरवरी,16 में 25
शासकीय सेवक सेवा निवृत्त हुए हैं जिन्हें पीपीओ जारी किए गए। सेवा निवृत्त
होने वालों में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर श्री किसनलाल मालवीय, वाहनचालक श्री अब्दल अजीज वन मण्डल के
स्टेनो श्री राधेश्याम गौड,
सहा.वर्ग-2 स्व.श्रीमति सावित्री तिवारी, वन पाल श्री सरीफ खान, सहा. वन संरक्षक श्री विजय बहादुर सिंह
ईईपीएचई के सहा.फीटर श्री वहीद खान उपसंचालक पशुचिक्तिसा के एवीएफओ श्री रतनसिंह
राजपूत उपसंचालक कृषि के सहा.मि.परि.अधि. श्री लीला किसन गौर, एडीओ स्व.श्री मनोहर लाल देवल अनु. अधि.
कृषि के आरएईओ श्री बापूलाल बडोदिया, आरएईओ श्री प्रेमसिंह ठाकुर उत्कृष्ट डिग्री कालेज के स्वीपर
स्व.श्री देवलाल जिला परिवहन विभाग के सहा.ग्रेड-3 श्री ओमप्रकाश सुगंध ईईडब्ल्यूआरडी के
अमीन श्री कमलसिंह विश्वकर्मा आदिमजाति कल्याण विभाग के भृत्य श्री रामकिशन धुर्वे
तहसील बुधनी के पटवारी श्री हरनाथ सिंह शा.उ.मा.वि.बालक आष्टा सहायक शिक्षक स्व
श्री नारायण प्रसाद राठौर शा.उ.मा.वि.जावर
प्र.अ.श्री भानूलाल मालवीय शा.उ.मा.वि.बुधनी सहायक शिक्षक श्री किसनपाल सिंह
शा.उ.मा.वि.देवडिया प्र.अ.श्री कैलाश चन्द्र मालवीय बाल विकास विभाग वाहन चालक
श्री मंसूर बेग शा.कन्या उ.मा.वि.रेहटी भृत्य श्रीमति छोटी बाई पुलिस विभाग प्रधान
आरक्षक श्री सियाराम तथा एएसआई श्री हरविलास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तिरूपति यात्रा कल
यात्रा के दौरान जॉच मे अनाधिकृत व्यक्ति पाये जाने पर उसे उसी
स्टेशन पर उतार दिया जाएगा
सीहोर। उप संचालक
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त जनपद पंचायत,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त नगर पालिका / नगर पंचायत को निर्देशित
किया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की
तिरूपति यात्रा हेतु ट्रेन सीहोर के रेल्वे स्टेशन पर 2 मार्च,16 को समय शाम 6.10 बजे आना प्रस्तावित हैं । अत: आप दोपहर
3 बजे यात्रियों को रेल्वे स्टेशन पर
लाना सुनिश्चित करें । यात्रियों को स्टेशन तक लाने व ले जाने कि जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी । परिवहन
पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति पूर्व वर्षो की भाती जिला कार्यालय द्वारा की
जावेगी ।यह भी सुनिश्चित करेंगे कि तीर्थ यात्रियों को निर्धारित समय पर नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो
। यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश
नही करे । यात्रा के दौरान जॉच मे अनाधिकृत व्यक्ति पाये जाने पर उसे उसी स्टेशन
पर उतारा जा सकता है एवं उस पर व्यय राशि संबंधित अनुरक्षकों से वसूल की जावेगी ।
पत्र की प्रति अनुरक्षको को भी तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
हाथ ठेला यूनियन ने किया सम्मान
सीहोर। स्थानीय कोतवाली चौराहे पर सेकड़ों की संख्या में
उपस्थित हाथ ठेला यूनियन के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल
अरोरा के द्वारा नगर में हाथ ठेला एकता यूनियन के हित में एक ऐतिहासिक फेसला लेते
हुए तह बाजारी (बाजार बैठक )बंद कर जो एक सराहनीय कदम उठाया है उनके इस कदम से
समस्त हाथ ठेला एकता यूनियन द्वारा नगर
पालिका अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा का आत्मीय अभिनंदन, सम्मान किया गय। साथ ही एक सामूहिक मांगपत्र
भी सौंप गया जिसमें मांग की गई है कि यदि
शहर के प्रमुख स्थानों पर जहां नगर पालिका की जगह रिक्त है, वहां पर लोकेशन के हिसाब से सब्जी, फल एवं गुमठीधारियों के लिये हाकर्स जॉन (दुकाने) बनाकर दे दी जावे तो
हम गरीब जो अतिक्रमण मुहिम की मार विगत वर्षो से झेलते आ रहे हैं हमें जीवनदान मिल
सकेगा एवं हाथ ठेले वालों का रजिस्ट्रशन हो, नगर पालिका द्वारा बीमा हो आदि मांगे रखी गई। जिस पर नपाध्यक्ष
श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा एवं कहा कि आपकी उक्त मांगों का निराकरण भी शीघ्र किया
जावेगा। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार श्रीवास, शंकर यादव ने किया एवं आभार व्यक्त विजय गुप्ता ने माना।
सम्मान करने वालों में प्रमुख रुप से विजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, शंकर यादव, रंजन सिंह पांडे , शैलेन्द्र, कमल,
राजु, भंवरलाल, राकेश, विक्रम, भंवरलाल, पूरण ङ्क्षसह आदि अनेक सेकड़ों की
संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
युवा चेतना मंच ने माना आभार
सीहोर,
नवनिर्वाचित नगर
पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा एवं सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा द्वारा
पदभार ग्रहण करने के डेड़ माह की अल्प अवधि में उनके द्वारा सीहोर नगर को स्वच्छ
बनाने के लिए एक ऐतिहासिक अभियान शुरू किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। इसी प्रकार
शहर की सड़कों पर बने गडडों को भरने का काम पेंच वर्क चला कर शहर की सड़कों को
दुरस्त किया जा रहा है। इसी के साथ शहर को ग्रीन एवं क्लीन सिटी बनाने के लिए शहर
को पोलिथिन मुक्त बनाने के लिए अभिनव योजना बनाई गई है। उनकी इस पहल को लेकर युवा
चेतना मंच के पदाधिकारियों ने आभार करते हुए आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही सीहोर
शहर एक नवीन उपलब्धियों को प्राप्त करेगा, अभार व्यक्त करने वालों में मानसिंह पंवार , प्रदीप बिजोरिया, हरीश राठौर , जगदीश शर्मा, निर्मल पंवार, जितेन्द्र राठौर, महेश तीवारी, धर्मेन्द्र , राम, राजा,
मोहन चौरसिया, अखलेश योगी, हृदेश महेश्वरी, अनिल शर्मा, जीवन मेवाड़ा, नागेन्द्र तोमर, राजेन्द्र यादव आदि युवा चेतना मंच के
सदस्य शामिल है।
0 comments:
Post a Comment