यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, March 26, 2016

रात के अंधेरें में मारूति में जा रहा गेंहू जब्त, चालक चकमा देकर फरार बोरों पर खाईखेड़ा सोसायटी की सील, सोसाइटी ने कहा चोरी नहीं गया गेंहू, फिर कार में कैसे पहुंचा गेंहू जांच शुरू

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 26 March 2016
रात के अंधेरें में मारूति में जा रहा गेंहू जब्त, चालक चकमा देकर फरार
बोरों पर खाईखेड़ा सोसायटी की सील, सोसाइटी ने कहा चोरी नहीं गया गेंहू, फिर कार में कैसे पहुंचा गेंहू जांच शुरू
दोराहा। रात के अंधेरें में मारूति में जा रहे गेंहू को पुलिस ने  जब्त करने में सफलत प्राप्त की है पर अंधेरें का लाभ लेते हुए चालक चकमा देकर फरार हो गया। जब्त माल खाईखेड़ा सोसायटी का निकला है पर सोसायटी का कहना है कि यहां से माल चोरी नहीं गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा शुक्रवार रात 10.30 बजे पुलिस को इस आशय की खबर मिली कि एक सफेद मारुति जेन में एक लड़का चोरी के गेहू भरकर दोराहा तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक खुशीराम  चौधरी ने अपने पूरे स्टाफ के साथ नेहरू पुलिया पर चेकिंग चालू की, करीब रात ग्यारह बजे दोराहा निवासी लल्लू पिता नवाब कार लाया पुलिस को सक्रिय देखकर लल्लू कार को वही छोड़ कर अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग निकला। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें 2 बोरी गेंहू मिला बताया जाता है कि सोसायटी के सील सिक्के लेगे होने के कारण इसे जब्त कर कर लिया गया। थाने में देखने पर पुलिस को इन दोनों बोरों पर 14/123 का मार्का लगा मिला जिसकी पड़ताल पर पता चला कि यह खाई खेड़ा सोसाइटी का है। पुलिस द्वारा खाईखेड़ा सोसायटी से प्रंबधक से बातचीत की तो उनका कहना है कि यह बोरे हमारे केंद्र से चोरी नहीं हुई  यहां से माल ट्रक में लोड कर पचामा सीहोर जाता है। रास्ते में ट्रक से चोरी होने की सम्भावना उनके द्वारा व्यक्त की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है उनका मानना है कि जब माल पर सील सिक्के खाई खेड़ा सोसायटी के है और वहां चोरी नहीं हुई और रास्ते में चोरी होती है तो उसकी रिपोर्ट कहाँ कराई गई है? यह रहस्य का विषय बना हुआ है। पुलिस ने इस आशय की जानकारी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी है।
मोबाइल की बेटरी से एलईडी बल्ब जलाने की कोशिश कर रहे बालक की दर्दनाक मौत
सीहोर। मोबाइल की बेटरी से एलईडी बल्ब जलाने का प्रयास कर रहे बालक की दर्दनाक मौत से ग्राम में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बडख़ोला निवासी फतेह सिंह कोरकू का दस वर्षीय बालक उमेश शनिवार की सुबह दस बजे मोबाइल की बेटरी से खेल रहा था तभी उसके  द्वारा मोबाइल की बेटरी से एलईडी बल्ब को जलाने का प्रयास किया जाने लगा बताया जाता है कि उसके इस प्रयास में बेटरी और बल्ब धमाके के साथ फट गए जिससे उमेश का सीना लहुलुहान हो गया उसे तत्काल आष्टा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कार्य कर रही है।
नाना के यहां छुट्टियां मनाने के लिए बालिका की करंट से मृत्यु
सीहोर।  ग्राम मरदानपुर में नाना के यहां होली की छुट्टिया मनाने आई एक 8 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार   रंजना पिता राजेश निवासी छिंदगांव तहसील नसरुल्लागंज अपने नाना नानकराम पिता रामगोपाल के यहां ग्राम मरदानपुर आई थी। शनिवार की शाम की जब वह  इमली तोडऩे जा रही थी तभी पास ही निकलने बिजली के तार की चपेट  में आ जाने से उसे करंट लग गया। परिजन गंभीर हालत में बालिका को इलाज के लिए रेहटी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
मेंटनेंस के नाम पर रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में 3 घंटे बंद रहेगी बिजली
सीहोर। रविवार की सुबह 10 बजे एक बजे तक मेंटनेंस के नाम पर शहर के कोलीपुरा, बडिय़ाखेड़ी, जंगली अहाता, ऑफिसर कालोनी और इंदौर नाके के आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। 
मार्च का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार गर्मी और उमस से लोग बेहाल, बादलों ने डाला डेरा बारिश की आशंका जताई
सीहोर। शनिवार मार्च का सबसे गर्म दिन रहा। शनिवार को धूप के साथ-साथ गर्म हवा चली और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर पहुंच गया। शाम 4 बजे हल्के बादल छा गए, जिससे गर्मी बढ़ी और पसीना बहता नजर आया। मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 
पानी चुराने वालों पर नगर पालिका का शिकंजा एक मोटर जब्त
आष्टा. पार्वती नदी में पानी समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है और थोड़ा बहुत है भी तो उसको भी किसान चोरी करने में लगे हैं. वह अवैध तरीके से नदी में मोटर डालकर फसल में सिंचाई कर रहे हैं. नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए एक मोटर को जब्त की हैं. पार्वती नदी का पानी लगातार चोरी होने के कारण वह सुखने की स्थिति में पहुंच चुकी थी. जनवरी महीने में नपा ने सिंचाई विभाग को दो लाख रुपए का भुगतान कर रामपुरा डेम से पानी छुड़ाया था. यह पानी पार्वती बैराज तक पहुंचे, उससे पहले ही चोरी होना शुरू हो गया था. इससे नदी फिर से सूखने की कगार पर पहुंच गई है. इससे नपा हरकत में आई है. पिछले कुछ दिनों से अमले द्वारा पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. बीती रात चाचरसी के समीप अमले ने अवैध तरीके से पानी चोरी करते हुए एक मोटर जब्त की है इस कार्रवाई से पानी चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
कट्टा दिखाकर रंगदारी कर रहा युवक धराया, जेल भेजा
सीहोर। चरनाल जोड़ पर बारह बोर के देशी कट्टे के साथ रंगदारी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चरनाल जोड़ पर बारह बोर कट्टे के साथ रंगदारी कर रहे ग्राम मंझेड़ा निवासी विजय आत्मज कमल सिंह जाटव उम्र 20 वर्ष को अहमदपुर में पदस्थ एएसआई मुकेशसिंह और नंदकिशोर प्रजापति द्वारा पकड़ा जाकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
राजस्थान से आए दल की बालिका कुएं गिरने से मृत
सीहोर। राजस्थान से आए गाडरी समाज के समूह की एक दस वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजस्थान से भेड़ लेकर आने वाले समूह के ईराजी की दस वर्षीय बेटी सतु शनिवार की सुबह रेहटी के ग्राम  गोड़ी गुराडिय़ा में सीताराम केवट के खेत पर कुएं पर पानी पीने के लिए गई जहां पैर फिसलने से वो उसमे जा गिरी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंग्लिशपुरा में युवक की हत्या में आधा दर्जन से अधिक से पूछताछ शीघ्र हो सकता है खुलासा
सीहोर। इंग्लिशपुरा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है ऐसा माना जा रहा है शीघ्र ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा। ज्ञातव्य है कि धुलेंडी की रात को स्थानीय इंग्लिशपुरा क्षेत्र में बजरंग कॉलोनी चौराहा निवासी लखन लाल सिलावट की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बताया जाता है कि अभी तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है लखन लाल सिलावट उस दिन किन किन लोगों के सपंर्क में था और रात को गदर करने वाले उनके कौन कौन से साथी थे से पूछताछ की जा रही है पुलिस द्वारा संकेत दिए गए है कि शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश हो सकता है।
देवर के गांव में आई विवाहिता कुए में गिरने से मौत
सीहोर। ग्राम कोऊखेड़ी से ग्राम साकला अपने देवर के गांव आई विवाहिता की कुए में गिरने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अहमदपुर के ग्राम कोऊ खेड़ी निवासी 32 वर्षीय रेखा बाई पत्नी बाबूलाल वंशकार ग्राम सांकला अपने देवर जगदीश के घर पर आई हुई थी पुलिस के अनुसार जगदीश सांकला के सरपंच के यहां पर नौकरी करता है बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को सरपंच के कुए में रेखा बाई गिर गई जब तक उसे निकाला जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम श्यामपुर मेंं करवाकर परिजनों के सुपर्द कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चो सहित विवाहिता के अपहरण की आशंका का मामला कायम
सीहोर। आष्टा पुलिस द्वारा बच्चो सहित विवाहिता के अपहरण की आशंका का मामला कायम किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम रुपेटा निवासी दिनेश आत्मज करणसिंह मालवीय ने अपनी पत्नी रेखा, बेटी निकिता और संध्या के अपहरण होने की आशंका जताते हुए महेन्द्र नामक युवक पर संदेह किया है। आष्टा पुलिस ने अपहरण का मामला कायम कर लिया है।
शिक्षक की मौत के मामले में जांच जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीहोर। कल रात शिक्षक के शव मिलने के मामले में इछावर पुलिस जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात को इछावर पुलिस द्वारा भाऊखेड़ी जोड़ पर पुलिस द्वारा बलराम तालाब से प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ग्राम खेरी निवासी रोहित वर्मा आत्मज रूपसिंह वर्मा का शव बरामद किया गया था। रोहित वर्मा भाऊ खेड़ी के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता है और वो कल भी स्कूल के काम से वहां आया हुआ था तालाब पर कैसे पहुंचा और उसकी मौत के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
संकल्प वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने मनाया होली पर्व
सीहोर। स्थानीय संकल्प वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने होलीका दहन किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम की महिलाओं ने भजन कीर्तन किये एवं गाय के गोबर से बने उपलों का उपयोग होली में किया। आश्रम के वरिष्ठ गोपाल सिंह मुक्तावत ने उपस्थित जनों को बताया कि होली बसंत ऋितु के आगमन हेतु मनाये जाने वाला उत्सव है। कुंजबिहारी दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त कर बताया कि होली भाईचारे का त्योहार है। जिसमें सभी जन पुराने गिले शिकवे को भूल कर एक जुटता से यह त्योहार मनाते हैं एवं जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। संचालक राहुल सिंह ने होली उत्सव की सभी वृद्धजनों को बधाई एवं शुभकामनाऐं  दी। प्रबंधक राकेश शर्मा ने सभी वृद्धजनों गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम मे सेवा देने वाले कपिल राजोरिया, सलीम खान, जानकी चंदेल, ओमप्रकाश, आनन्द व्यास, विनायक व्यास, अमन गिल्होरे आदि थे।
हिउस ने वृद्धजनों के साथ मनाई होली
सीहोर। हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली मनाई। इनके इस लगाव को देख वहां पर  मौजूद वृद्धजन भावुक हो उठे और दिली आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हिउस के अध्यक्ष शंकर प्रजापति, हरीश अग्रवाल, प्रेम पहलवान, शैलेन्द्र चंदेल, गोविंद ताम्रकार, पर्वत मेवाड़ा, नंद किशोर राठौर, राजेन्द्र वर्मा, किशोर कौशल, दिलीप साहू, राहुल यादव, अंकित गांधी, पप्पू धाड़ी, ब्रज मोहन सोनी, राजकुमार सोनी, राजकुमार ताम्रकार, सुभाष शर्मा, अनिल शर्मा
पूर्व माध्यमिक वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण
सीहोर। शनिवार से पूर्व माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2016 प्रारम्भ हो चुकी है। बीआरसीसी  राघवेन्द्रनाथ मिश्रा के निर्देशन मे परीक्षा केन्द्रो की सघन मानीटरिंग के लिए अलग-अलग जनशिक्षा केन्द्रो के लिये दल गठित किए गए है। जिसके प्रथम दिवस शनिवार को परीक्षा केन्द्र पर देवेन्द्र साहु ,दीपक राठौर बीएसी द्वारा सर्वप्रथम शासकीय माध्यमिक शाला रायपुरा, मुंगावली,सेमरादांगी, दुपाडिया दांगी की संघन मानीटरिंग की गई। इसी तारतम्य में बीआरसीदल द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला चाँदबड़, बालक श्यामपुर, कन्या श्यामपुर, हिंगोनी, बैरागढ़ खुमान, मुख्तारनगर परीक्षा केन्द्रो का राघवेन्द्र नाथ मिश्रा बीआरसीसी ने सघन निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्र अध्यक्षो से परीक्षा के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उपरोक्त दल परीक्षा के दौरान सीहोर विकासखण्ड में परीक्षा केन्द्रो का ओचक निरीक्षण करेगें।
पानी की समस्या के निदान हेतु निरंतर प्रयास किए डेढ़ माह पूर्व बोर अधिग्रहण हेतु भेजा था प्रशासन को पत्र
जावर। नगर में पानी की समस्या को लेकर चल रही बयानबाजी एवं  24 मार्च को स्थानीय गांधी स्मारक पर आयोजित धरने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैध ने अपनी मौन चुप्पी तोड़ते हुए एक पे्रस विज्ञप्ति जारी करते हुए समूचे मामले पर अपने व्यक्तव्य जारी किए है। नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वेध ने बताया की जावर नगर की जनता मेरी भगवान है तथा उनके प्यासे कंठो की प्यास बुझाना मेरा धर्म भी बनता है ओर फर्ज भी बनता है तथा पेयजल संकट का आगाज होते ही मेरे 27 जनवरी को एक आपात बैठक का आयोजन नगर परिषद में किया गया था। भीषण पेयजल संकट की स्थिति से निपटने हेतु पार्षदगणो से विचार-विमर्श किया गया था, तथा इस हेतु कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया गया था। इसी दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कार्यालय से निरंतर अनुपस्थित रहने के कारण पेयजल समस्या के समाधान हेतु उनके द्वारा ठोस कार्यवाही नही की गई। तदोपरांत मेने व्यक्तिगत रूप से प्रयास करते हुए इस कार्यालय के पत्र क्रं. 144,145 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा एवं जिलाधीश को नगर के 10 बोर चिन्हांकन करवाकर 9 फरवरी 2016 को बोर अधिग्रहण आदेश हेतु पत्र प्रेषित करवा दिया गया था, परन्तु बोर अधिग्रहण की कार्यवाही अब तक पूर्ण नही होने के कारण नगर परिषद द्वारा पेयजल परिवहन हेतु ठोस रणनीति बन सकी। अध्यक्ष श्री वैध ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि नगर परिषद द्वारा होली के त्योहार के ठीक एक दिन पूर्व छ: दिन छोड़कर पानी प्रदाय किए जाने की मुनादी करवाई गई। इस प्रक्रिया से मुझे अवगत नही करवाया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि जो भी घटनाक्रम बना इसमें साजिश रची गई थी। अध्यक्ष श्री वैध ने कहा कि नगर पेयजल समस्या के समाधान हेतु उचित कदम उठाया जाना सभी जिम्मेदार लोगो की जवाबदारी बनती है परन्तु अपनी जवाबदारी से पीछे हटकर मुझ पर अर्नगल तथा बेबुनियाद मिथ्या आरोप धरना स्थल से लगाकर मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मो का सम्मान करता हूं एवं कभी भेदभाव नही करता। इसलिऐ जनता मुझे निर्दलीय निर्वाचित किया है तथा अपनी जिम्मेदारी सौंपी है। नगर परिषद अध्यक्ष श्री वैध ने कहा कि मैं जनता की पेयजल समस्या के समाधान हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रहा हुॅ तथा शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान का प्रयास करते हुए सुलभता से पेयजल उपलब्ध करवाया जावेगा। इनका कहना है नगर परिषद में ट्यूबवेल अधिग्रहण सीएमओ का दायित्व होता है की वह राजस्व विभाग को प्रस्ताव देकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपने का दायित्व है। इसमें अध्यक्ष का कोई भी दायित्व नही है। यह मुख्य नगर पालिका अधिकारी की जवाबदारी होती है। प्रस्ताव के बाद उसका निरिक्षण कर जॉच हेतु प्रस्ताव को प्रारित कर 5 ट्यूबवेल अधिग्रहित कर लिए गये है।  अभिषेक गहलोत अनुविभागीय अधिकारी आष्टा 
सीहोर टीम के विशाल स्कोर 455 के आगे राजगढ़ क्रिकेट टीम के 23 रन पर 3 विकेट
सीहोर। शहर के प्रतिभाशाली विस्फोटक बल्लेबाज अतुल कुशवाह की शानदार 122 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही दो दिवसीय टेस्ट मैच में सीहोर सीनियर क्रिकेट टीम ने राजगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी 78 ओवर में आठ विकेट पर 455 रन बनाकर घोषित की। शनिवार को टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर सीनियर क्रिकेट टीम ने अतुल कुशवाहा 122 रन, सुनील विश्रोई 91 रन, सतीश लारा 54 रन, बलवीर 50 रन, सचिन कीर 24 रन, फिरोज अली 19 रन और वीरेन्द्र वर्मा ने 12 रन के सहयोग दिया। वहीं राजगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुनील ओझा ने 3 विकेट, गजेन्द्र वर्मा 2, रवि, रोहित और मोहित ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजगढ़ की टीम शनिवार को पहले दिन 10 ओवर में तीन विकेट गवाकर 23 रन पर अपनी पारी बचाने में लगी है। सीहोर की ओर से गेंदबाजी करने उतरे कप्तान सचिन कीर ने अपनी घूमती गेंदबाजी की बदौलत 2 विकेट और इरफान खान ने एक विकेट प्राप्त किया।
सीहोर एक्सप्रेस मुनीश अंसारी ने कहा कि वल्र्ड कप खिताब के इंडिया टीम प्रबल दावेदार  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अंसारी का खेल मैदान पर स्वागत
सीहोर। टीम इंडिया इन दिनों पूरी एकजुटता से खेल रही है। उसका हर खिलाड़ी अपना रोल प्ले करने में लगा हूं। इससे आने वाले दिनों में भारतीय खेल मैदानों पर खेली जा रही टी-20 वल्र्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ही खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। उक्त विचार शनिवार को शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन और सीवन स्काई के तत्वाधान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान ओमान क्रिकेट टीम की ओर से वल्र्ड कप में हिस्सा लेकर अपने शहर लौटे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सीहोर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनीश अंसारी ने कहे। उन्होंने कहा कि शहर में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। कमी इन खिलाडिय़ों को मुकाम तक पहुंचाने की है। हमारे शहर में अनेक खिलाड़ी ऐसे है जो सुविधाओं से वंचित रहने के कारण उनकी प्रतिभा दफन हो जाती है, मुझे यह मुकाम बहुत मेहनत करने के बाद हासिल हुआ था। ग्रीष्म कालीन शिविर में देंगे अपने अनुभव एक अपै्रल से शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर समर कैंप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री अंसारी द्वारा क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराने के लिए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया। इसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, अमित कटारिया, चेतन मेवाड़ा, मदन कुशवाहा, प्रदीप आहुजा, इरफान हुसैन, अनिल राय, रजनीश अग्रवाल, शुभम जायसवाल, संजय खंडेलवाल, अरविन्द परमार आदि शामिल थे।डीसीए और सीवन स्काई ने किया स्वागत शनिवार को सीहोर एक्सप्रेस मुनीश अंसारी का स्वागत जिला क्रिकेट एसोसिएशन और सीवन स्काई के पदाधिकारियों ने किया।
29 अपै्रल को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन
दोराहा। इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन का आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत झरखेड़ा में 29 अपै्रल को विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में किया जाएगा।  इस संबंध में जिला सरपंच संघ के जिला महामंत्री सुदेश विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सविता विश्वकर्मा ने कन्यादान योजना की तैयारियां शुरू कर दी है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना से जोडऩे के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे आगामी 29 अपै्ल को होने वाले इस विशाल कन्यादान विवाह सम्मेलन में बड़ी संख्या में वर-वधू इस योजना का लाभ ले सके।
म.प्र. दुकान स्थापना अधिनियम के तहत् पंजीयन कराना अनिवार्य
श्रम विभाग के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अनुसार सभी दुकानें वाणिज्यक स्थापनाए होटलें, भोजनालय, नाट्य गृह आदि को म.प्र. दुकान स्थापना अधिनियम के तहत् पंजीयन कराना अनिवार्य हो गया है। दुकान स्थापना पंजीयन/नवीनीकरण जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन कर कराया जा सकता है। पंजीयन न होने की स्थिति में म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 6(2) अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है। जिसके लिए संस्थाओं के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी।
क्लेम समय पर लेने डाकूमेन्टेशन पर ध्यान देना जरूरी
भूतपूर्व सैनिक पेंशन सहित अन्य क्लेम समय पर प्राप्त करें इसके लिए उनको अपने डाकूमेन्टेशन कराने पर ध्यान देना जरूरी होता है। यह बात लेफटीनेन्ट जनरल (से.नि.) मिलन ललित कुमार नायडू ने आज जिला सैनक कल्याण बोर्ड में आयोजित सैनिक सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों से कही। सम्मेलन में ब्रिगेडियर रामनारायण विनायक (से.नि.), कर्नल एस.सी.दीक्षित ने बताया कि वन रेंक वन पेंशन में पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को विस्तार से गणना कर अवगत कराया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल(से.नि.) ने बताया कि पेंशनधारी पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं ने जिन्होंने अभी तक डिजीटल लाईफ पंजीयन नहीं कराया वह कार्यालय आकर पंजीयन करायें। पंजीयन के लिए पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक जिसमें पेंशन प्राप्त हो रही है और डिस्चार्ज बुक की मूलप्रति एवं छाया प्रति जरूरी है। सम्मेलन में सीहोर, रायसेन एवं विदिशा जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया।
केन्द्रीय सरकार के पेंशनर के खाते आधार से लिंक होना आवश्यक
शासन द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार प्रत्येक केन्द्रीय सरकार के पेंशनर का पेंशन खाता पेंशनर के आधार कार्ड से लिंक होना अत्यंत आवश्यक है। समस्त केन्द्रीय सरकार के पेंशनर अपने पेंशन भुगतान करने वाली बैंक शाखा में यथाशीघ्र पहुंचकर अपना आधार कार्ड पेंशन खाते में लिंक करने हेतु प्रस्तुत करें। इस हेतु 28 मार्च 2016 तक खाते की लिंकिंग हो जाना आवश्यक है। बैंकों द्वारा 28 मार्च 2016 को आधार कार्ड से लिंक किये गए खातो की सूचना पेंशन विभाग को भेजी जाएगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत 23 अप्रैल को
सिविल, राजस्व, श्रम एवं पारिवारिक मामलों की राष्ट्रीय लोक अदालत अब 23 अप्रैल 2016 को आयोजित होगी। पूर्व में यह अदालत 26 मार्च को नियत थी । 23 अप्रैल को होने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के प्रकरणों का अधिकाधिक निराकरण किया जायेगा
जसपाल सिंह अरोरा मित्र मण्डल और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना फेन्स क्लब के होली मिलन समारोह कल
सीहोर। जसपाल सिंह अरोरा मित्र मण्डल की ओर से होली एवं रंग पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन आज स्थानीय शगुन गार्डन अरोरा पेट्रोल पंप के पास सांय 5 बजे से 7 बजे तक रखा जा रहा है। जिसमें जसपालसिंह अरोरा की ओर से सभी इष्ट मित्रों से सम्मिलित होने की अपील की गई है। इसी क्रम में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना फेन्स क्लब के होली मिलन समारोह सुंदर गार्डन पर शाम 5 बजे से रखा गया है।
सिंहस्थ प्रवेश यात्रा पेशवाई की तारीख आगे बढ़ी
आष्टा। उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व के दौरान सर्वोच्च क्रम पर होने वाली पंचदसनाम जूना अखाड़ा के आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज की पेशवाई की तारीख में परिवर्तन हुआ है। अब पेशवाई 5 अप्रैल मंगलवार को होगी, पहले स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज की पेशवाई 27 मार्च को होना निश्चित थी। सर्वोच्च अखाड़े की पेशवाई की शोभायात्रा में पूजन इत्यादि कार्य के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इस दिन आने में उनके पारिवारिक शोक के कारण धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेना संभव नही था। इस कारण अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मध्यप्रदेश शासन के मध्य हुई चर्चा के बाद पेशवाई की तारीख 5 अप्रैल निश्चित हो गई है। प्रभुपे्रमी संघ के संयोजक एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी प्रभु प्रेमीजन से अपील की है कि 5 अप्रैल को सैकड़ों की संख्या में उज्जैन पहुंचकर पेशवाई में सहभागिता कर धार्मिक लाभ लें।
आगामी सिंहस्थ में प्रभुपे्रमी संघ देगा अपनी अनूठी सेवाएं कथा का आय-व्यय हुआ प्रस्तुत, लिए कई निर्णय
आष्टा। गत जनवरी माह में प्रभुप्रेमी संघ द्वारा नगर में संपन्न हुई पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज की भागवत कथा के आय-व्यय विवरण तथा आगामी उज्जैन सिंहस्थ में पूज्य स्वामीजी की पेशवाई और सिंहस्थ पंडाल में आयोजित विविध धार्मिक अनुष्ठानों में प्रभुप्रेमीजन की भागीदारी के विषय पर बैठक का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ पर किया गया। बैठक नगर में संपन्न हुई। श्रीमद्भागवत कथा की अभूतपूर्व सफलता और धर्मप्रभावना की देश-विदेश में हुई प्रशंसा को चिन्हित करते हुए श्रीमद्भागवत कथा समिति के अध्यक्ष मोहनसिंह अजनोदिया कथा के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने उज्जैन सिंहस्थ अवधि में पूज्य स्वामी के पांडाल में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में कथा समिति के कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण गोस्वामी, प्राचार्य जीके माथुर, प्रहलादसिंह वर्मा खड़ी, बीएस वर्मा, द्वारकाप्रसाद मंडलोई, श्याम शर्मा सलिल, गोविंद शर्मा, सुशील संचेती तथा कन्हैयालाल शर्मा ने कथा समिति द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय की पारदर्शिता प्रभुप्रेमी संघ के उद्देश्य परख क्रिया-कलापों तथा कथा में मातृशक्ति की प्रभावी भूमिका की सराहना करते हुए प्रभुप्रेमी संघ की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को लगातार बढ़ाने का आव्हान किया।
फूल और गुलाल से मनाई होली
गायत्री शक्तिपीठ परिसर में बैठक के दौरान ही प्रभु प्रेमीजन ने एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा तथा गुलाल लगाकर आत्मीयतापूर्ण माहौल में होली मनाई तथा एक-दूसरे को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इसी अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा के दौरान अपने संसाधनों के साथ पांडाल की बैठक व्यवस्था में उल्लेखनीय तथा नि:शुल्क सेवा देने वाले दरियावसिंह प्रजापति कोठरी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रभुप्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, व्हीडी बैरागी, कोकसिंह पटवारी, मधुसुदन सोनी, कमलसिंह ठाकुर शिक्षक, लक्ष्मीनारायण श्रोत्रीय, कुमेरसिंह ठाकुर, मोहिनी सोनी, हेमलता चौहान आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन द्वारकाप्रसाद राजहंस ने किया तथा आभार श्रीमद्भागवत कथा समिति के महामंत्री प्रदीप प्रगति ने व्यक्त किया।
माथुर एवं आर्य बेदाखेड़ी रूके
आष्टा। उज्जैन से आकर मुख्यमंत्री के ग्रह ग्राम जेत जाते समय श्रीभगवतशरण माथुर एवं खादी ग्रामोद्योग निगम के अध्यक्ष सुरेश आर्य ग्राम बेदाखेड़ी में रूके। इस अवसर पर धारासिंह पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत, धरमसिंह आर्य अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, दशरथसिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, हरिसिंह ढाकनी सरपंच प्रतिनिधि, मनोहरसिंह पटेल खडी, रमेशचंद्र कोठरी, मनोज मुकाती भूफोड, लक्ष्मीनारायण सरपंच प्रतिनिधि सिद्दीकगंज द्वारा स्वागत किया गया।

नवकार मंत्रो के जाप के साथ गुरूदेव को दी पुष्पांजलि
आष्टा। जैन श्वेताम्बर समाज के राष्ट्रीय संत भारत भूषण जन-जन के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य श्रीनवरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज का कुछ समय पूर्व देवलोकगमन हो गया था। उनकी 73वीं जयंति जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा तप एवं जप के माध्यम से परम पूज्य साध्वीवर्या पद्मलता श्रीजीमसा की पावन निश्रा में मनाई गई। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर समाजजनो द्वारा महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज में एक लाख आठ हजार नवकार मंत्रो के जाप के साथ गुरूदेव के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनकी वंदना की गई। परम पूज्य साध्वीवर्या नें अपने प्रवचनो में सभी को गुरूदेव के पदचिन्हो पर गमन हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ''हम सब कीचड़ में धंसे हुए हैं और हमें मानव जीवन को इस कीचड़ में से कमल की भांति पल्लवित करना है और मोक्ष मार्ग अपनाकर जीवन को सफल बनाना है।ÓÓ इसके बाद तप के रूप में आयंबिल व्रत का आयोजन किया गया जिसमें दिन में केवल एक बार सादा उबला हुआ भोजन ही ग्रहण किया जाता है। इस तप में भी समाजजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी गुरूभक्ति का परिचय दिया।
गायो को गौशाला न छोडऩे पर पर विहिप में आक्रोश
आष्टा। गत सप्ताह में दो अलग अलग सड़क हादसो में गाय की मौतो से बजरंग दल कार्यकर्ताओ का प्रशासन और नगर पालिका की लापरवाही के कारण आक्रोश में है। विहिप ने बताया कि गत माह में एसडीएम अभिषेक गेहलोत को नगर में आवारा घूम रहे मवेशियों को गौशाला छोडऩे के लिए ज्ञापन दिया। पूर्व में होली उत्सव के लिए हुई शांति समिति की बैठक में यह बात रखी थी की मवेशियों को गौशाला छोड़ दिया जाए। जिससे गायों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके व जो पशु मालिक अपने पशु को खुला छोड़ देते है उन पर उचित कार्यवाही या जुर्माना लगया जाए। जिससे शांति समिति की बैठक में एसडीएम श्री गेहलोत ने तुरंत सीएमओ केएल सुमन को आदेश भी दिया था किंतु उस आदेश को पालन अभी तक नही हुआ है। बजरंग दल का आक्रोंश तब और बढ़ गया जब वार्ड क्रमांक 15 इंद्रा कॉलोनी में सड़क हादसे से एक गाय की मौत हो गई व बीते दिन कन्नौद रोड पर बीच सड़क पर एक ट्रक ने गौवंश को टक्कर मार दी। जिस कारण वहा भी विवाद की स्थिती उत्पन्न हो गई। अत: प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कोई बड़ा हादसा हो उससे पूर्व समय रहते मवेशियों को गौशाला छोड़ देना चाहिए। नही तो किसी भी रोज कोई बड़ा हादसा घट सकता है आवदेन देने वालो में कमल पंचाल, कैलाश बैरागी, संतोष विश्वकर्मा, राजेश जैन, धमेन्द्र जयसवाल, आदि शामिल रहे।
इंजीनियर बने प्रदेश संयोजक
आष्टा। अखिल भारतीय कांगे्रेस कमेटी के अनुसुचित जाति विभाग के अध्यक्ष के.राजू पूर्व आईएएस ने मध्यप्रदेश का गत माह संगठनात्मक दौरा कर संगठन को मजबूती प्रदान करते प्रदेश के अनुसूचित विभाग में विस्तार करने की पहल की फलस्वरूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता श्रीमति सोनिया गॉधी की अनुसंशा पर कमेटी के महासचिव जनार्धन दिवेदी ने सूची जारी कर मालवांचल में अनुसूचित जाति विभाग में सहयोगी भूमिका निर्वहत करने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। श्री इंजीनियर ने इस नियुक्ति हेतू के.राजू तथा अखिल भारतीय कमेटी के सचिव सज्जन ंिसह वर्मा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, प्रदेश अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया है। गोपाल सिंह इंजीनियर को स्थानीय कांग्रेस नेतागण ने बधाई दी है।
अष्ठाना तहसीदार से बने डिप्टी कलेक्टर
आष्टा। लगभग एक वर्षो से तहसीलदार के पद पर रहकर कार्य कर रहे संदीप अष्ठाना का प्रमोशन होकर वह विदिशा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदभार ग्राहण करेंगे। उनकी इस बड़ी सफलता को लेकर उनके शुभ चिन्तको ने उन्हे बधाई दी और स्वागत किया। जिसमें अतिरिक्त तहसीलदार महेश अग्रवाल, व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमल ताम्रकार, पाटीदार समाज के अध्यक्ष लखन पाटीदार, पत्रकार जहूर मंसूरी, राकेश प्रजापति, बाल किशन चद्मस्रसिया, सहित सेकड१ो लोगो ने उन्हेड्ड बधाई दी एवं स्वागत किया।
हरे चने के पौधे से घेंटियां पृथककरण यंत्र का निर्माण
सीहोर। अन्तर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष 2016 के अन्तर्गत आरएके कृषि महाविद्यालय, सीहोर के इंजीनियर प्रदीप कुमार शर्मा के द्वारा नवाचार करते हुए हरे चने के पौधे से घेंटियां अलग करने का यंत्र विकसित किया गया है। अखिल भारतीय समन्वित मुल्लार्प परियोजना में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. एचएस यादव द्वारा गत दिवस इसका अवलोकन किया। इस अवसर पर डॉ. आरपी सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं परियोजना प्रभारी, मुल्लार्प,     डॉ. एमडी व्यास, प्रमुख वैज्ञानिक (सस्य) तथा  त्रिलोचन सिंह की उपस्थिति में इंजी.प्रदीप कुमार शर्मा ने यंत्र से घेंटियां अलग करने का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर दिखाया। उन्होंने बताया कि इस यंत्र से कम समय में घेंटियां अलग की जा सकेंगी एवं किसान का समय बचेगा। इस यंत्र की सहायता से किसान भाई अपने खेतों को हरे चने की घेंटियां बाजार में बेचकर अधिक लाभ कमा सकेंगे साथ ही पालतू पशुओं के लिए हरा चारा एक स्थान पर ही उपलब्ध हो सकेगा।
नामावली शुद्धिकरण गहन अभियान हेतु स्वीप योजनांतर्गत कार्यवाही के निर्देश
सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा अघ्यक्ष स्वीप एवं सीईओ जिला पंचायत सहित  जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी नसरूल्लागंज, समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण (एनईआरपी) गहन अभियान हेतु स्वीप योजनांतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं इन निर्देशों से सभी बीएलओ, सुपरवाईजरों एवं बूथ जागरूकता समूह को निर्देश की एक प्रति वितरित कराने की व्यवस्था करें। दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए की गई कार्यवाही से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन शाखा को अवगत कराएं जिससे आयोग को भी पालन प्रतिवेदन भेजा जा सके।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 29 को
सीहोर। जिला स्तरीय आर सेटी स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक 29 मार्च को दोपहर 3 बजे आर सेटी सीहोर में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े करेंगे। प्रभारी निर्देशक  (संयोजक) स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी सीहोर ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत का, आरसेटी पदाधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा इस तिमाही में विभिन्न कार्यो के लिए फील्ड विजिट, वर्ष 2015-16 में एएपी से भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का एवं इस तिमाही में दिए गए प्रशिक्षण एवं व्ययों की प्रस्तुति, प्रशिक्षण व्यय के क्लेम का अनुमोदन किया जाएगा। इसके साथ ही आरसेटी भवन निर्माण की स्थिति और एसडीआर की रिर्पोट पर चर्चा होगी। समिति के समस्त सदस्यों सहित संबंधित अधिकारियों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।
वैष्णोंदेवी की यात्रा स्थगित
सीहोर। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत 27 मार्च को वैष्णोदेवी के लिए जो यात्रा प्रस्तावित थी वह अपरिहार्यकारणों से स्थगित कर दी गई है।
नि:शक्त युवा, युवती का विवाह परिचय सम्मेलन 30 को
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के तहत जिला स्तर पर नि:शक्त युवक युवतियों का विवाह परिचय सम्मेलन 30 मार्च को टाउन हाल सीहोर में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में इच्छुक नि:शक्त युवक, युवतियां अपना पंजीयन संबंधित जनपद पंचायत एवं निकायों में करवाएं तथा जिला स्तर पर जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र सीहोर में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांग  जो विवाह के इच्छुक है वे अपना पंजीयन तत्काल कराकर 30 मार्च को टाउन हाल सीहोर में प्रात: 10 बजे उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सीहोर के दूरभाष क्रमांक 227039 पर संपर्क कर सकते हैं।
कृषि आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा प्रारंभ
सीहोर। कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मैनेज के माध्यम से कृषि आदान विक्रताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा प्रारंभ कर दिया गया है। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीहोर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उर्वरक व कीटनाशी नियमों में संशोधन कर न्यूनतम अईता निर्धारित की गई है। कीटनाशक एवं उर्वरक व्यवसाय अंतर्गत कार्यरत डीलर्स को जो निर्धारित विषय में स्नातक डिग्रीधारी, डिप्लोमा धारी नहीं है उनको दो वर्ष में न्यूनतम अर्हता प्राप्त करने की सलाह दी गई है एवं नवीन लाइसेन्स प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति हेतु न्यूनतम अर्हता अनिवार्य की गई है इस दृष्टि से भी डिप्लोमा कोर्स आवश्यक है। डिप्लोमा कोर्स 48 सप्ताह का है जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन स्थानीय मार्केट के अवकाश अनुसार निर्धारित, चयनित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक बैच में 40 आदान विक्रेता होंगे। डिप्लोमा कोर्स की फीस 20 हजार रूपये निर्धारित की गई है। पूर्व से लाइसेन्स प्राप्त डीलर्स हेतु 10 हजार रूपये का अनुदान भारत शासन की ओर से एवं 10 हजार रूपये स्वयं डीलर द्वारा दो किश्तों में भुगतान किया जाएगा। कृषि कंपनियों द्वारा आदान विक्रेताओं को प्रायोजित करने की स्थिति में कंपनी द्वारा 10 हजार रूपये प्रति आदान विक्रता हेतु दिया जाएगा तथा 5 हजार रूपये का भुगतान डिलर्स द्वारा एवं शेष 5 हजार रूपये भारत शासन द्वारा देय होगा। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि डिप्लोमा कोर्स हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर डीलर्स का निर्धारित प्रपत्र में परियोजना संचालक कार्यालय में पंजीयन कराए जाना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण हेतु जिले में स्थित कृषि विश्वविद्यालय, कृषि कालेज, केव्हीके, कृषक प्रशिक्षण केन्द्र, राष्ट्रीय स्तर के एनजीओ, जहां प्रशिक्षण हेतु निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध हो का चयन करें।
मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत में स्व. पोहप सिंह को दी श्रद्धांजलि

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्व. चाचा पोहप सिंह को उनके गृह ग्राम सीहोर जिले के जैत में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने दिवंगत पोहप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त की।श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय श्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, वित्त मंत्री  जयंत मलैया, वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार, भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अरविंद मेनन, राज्यसभा सदस्य डॉ. मेघराज जैन, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, योग गुरु स्वामी गणेशानंद, होशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, राज्य मंत्री दीपक जोशी, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा, वेयर.हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह राजपूत और जन समुदाय ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।

0 comments: