NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 5 March 2016
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 5 March 2016
वन विभाग के अमले पर हमला एक वनकर्मी घायल लकड़ी और बाइक छोड़कर भागे आरोपी
सीहोर।
शुक्रवार की रात लकड़ी चोर गिरोह को पकडऩे पहुंचे वन विभाग के अमले पर वन
माफियाओं ने अचानक पथराव कर दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से जमकर पत्थर
चले। इस दौरान एक वन कर्मी भी घायल हो गया। इसके बाद अपने बचाव में वन
विभाग के अमले को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। गोली चलने के बाद आरोपी लकडी और
बाइक छोड़कर फरार हो गए। वन अमले ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही
चार बाईक और सागौन के 28 नग जब्त कर लिए हैं। जब्त की गई सागौन की कीमत करीब 50
हजार रूपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को एक
मुखबिर ने रेंजर अनिल शर्मा को सूचना दी थी कि कुछ लकड़ी चोर बाईकों से
लाड़कुई जंगल के सिराली बीट से सागौन की सिल्लियों का अवैध परिवहन कर रहे
है। वह रात करीब दो बजे तक देवपुरा पहुंच जाएंगे। इस पर रेंजर श्री शर्मा
ने एक टीम का गठन कर खेरी और देवपुरा मार्ग की घेराबंदी करवा दी। इसी दौरान
रात करीब 2
बजे अमले को खेरी की और से आधा दर्जन बाइकें आते हुए दिखाई दी। इनमें से
करीब आधा दर्जन बाइकों पर सागौन की सिल्लियां थी। वहीं इतने की बाइक चालक
उनके आगे पीछे चल रहे थे। वन अमले ने जैसे ही इन बाईकों को रोकने का प्रयास
किया वैसे ही बाइकों पर सवार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपियों ने अमले पर
पथराव करना आरंभ कर दिया। अचानक कर दिया हमला वन अमले ने बाइक चालकों
को दोनों ओर घेर लिया था, लेकिन
अंधेरा होने के बाद वह उन्हें पकड़ नहीं पा रहे थे। जब पथराव नहीं रूका तो
वनकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सात हवाई फायर किए। इस हमले में
एक वनकर्मी दीपक बेदी गंभीर रूप से घायल हो गया।लकड़ी और बाइक छोड़कर भागे आरोपी आरोपी 6 बाइक पर सागौन की सिल्लियां रखे हुए थे। साथ ही प्रत्येक पर चालक के अलावा एक अन्य साथी सवार थे। इसके अलावा 3-4
बाइकें पर लकडी चोरों के साथी सवार होकर मार्ग का जायजा लेते हुए आगे-आगे
चल रहे थे। वन अमले द्वारा अचानक इनको घेरे जाने पर यह आरोपी हमलावर हो गए।
वनकर्मियों और आरोपियों के बीच चली मुड़भेड के बाद आरोपी 4 बाइक और सागौन के 28 नग छोड़कर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान अमला ने ग्राम देवपुरा के रेवाराम पिता कैलाश को पकडऩे में कामयाब हो गया।
अंग्रेजी के पेपर में नकल करते 7 विद्यार्थियों को एसडीएम ने पकड़ा
सीहोर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार
को एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान नकल करते हुए सात विद्यार्थियों को पकड़ा, यह
सभी विद्यार्थी बुदनी के विभिन्न केन्द्रों पर नकल करते पकड़ाए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को कक्षा बारहवीं की सामान्य अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू और संस्कृत का पेपर था जिसमें जिले भर से 22 हजार 707 विद्यार्थियों को शामिल होना था पर 22 हजार 65 विद्यार्थी ही शामिल हुए कुल 642
विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचें ही नहीं। आज एसडीएम बुदनी द्वारा
विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें शासकीय कन्या
विद्यालय में 1, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 टीटीसी बुदनी में 2
विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा यह सभी विद्यार्थी अंग्रेजी की पर्ची
लेकर केन्द्र पर आए थे जिन्हें एसडीएम द्वारा मौके पर पकड़ा जाकर इनके
प्रकरण माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को भेज दिए गए। इसके अलावा जिला शिक्षा
अधिकारी अनिल कुमार वैद्य, सहायक संचालक आरडी सोलंकी नसरुल्लागंज, राला, रेहटी परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया गया।
किशोरी को लेकर भागा युवक कुछ ही घंटों में पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से पकड़ा गया
सीहोर।
किशोरी को लेकर भागा युवक कुछ घंटों में पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता
से पकड़ा गया उसके खिलाफ का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली
जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज थाने के ग्राम गोरखपुर से शनिवार की सुबह चार
बजे आबिद खां एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर ले गए, परिजनों
को जब भनक लगी तो उनके द्वारा पुलिस को खबर की गई इधर कई सारे ग्रामीण भी
सक्रिय हो गए पुलिस और ग्रामीणों द्वारा की गई तत्वरित कार्रवाई के चलते
आबिद खां को ग्राम के निकट के ही जंगल से धरदबोचा गया। पुलिस द्वारा उसके
खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है।
सीहोर में युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने कहा हत्या हुई, पोस्टमार्टम के बाद श्यामपुर में शव को रोड़ पर रखकर किया चक्काजाम
सीहोर।
ग्वालटोली गंज में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों
द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है, इसी
बात को श्यामपुर में युवक के शव को सड़क पर रखकर परिजनों और रिश्तेदारों
द्वारा चक्का जाम कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी नाथ समाज के
प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण भाटी के छोटे भाई मथुरा प्रसाद आत्मज बाबूलाल
उम्र 40 वर्ष द्वारा शुक्रवार शाम को ग्वालटोली गंज सीहोर में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, देर हो जाने के कारण उसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका था इस कारण शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। सुबह 11
बजेे श्यामपुर में उसके पैतृक निवास पर शव ले जाया गया. जहां पर मृतक के
परिजनों और ग्रामीणों द्वारा मामले की जांच को लेकर शव को श्रीराम चौक के
नजदीक पुल के पास रखकर चक्काजाम कर दिया. जिसमें नाथ समाज सहित बड़ी संख्या
में नागरिक उपस्थित थे. मृतक मथुरा प्रसाद नाथ के भाई सत्यनाराय भाटी का
कहना था कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जितेन्द्र नामक युवक द्वारा मथुरा प्रसाद
के साथ मारपीट की गई थी और वह कई दिनों से उसे प्रताडि़त कर रहा था जिसकी
जांच की जाकर उस पर कार्रवाई की जाए, इसके अलावा चक्का जाम करने वालों की मांग की थी कि नाथ समाज के शमशान की फाइल 12
वर्ष पहले बन चुकी है पर आज तक उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की
गई है। उन्होंने कहा कि जब तक यहां पर एसपी एवं कलेक्टर नहीं आते हंै तब तक
शव को रखकर हम यहीं धरने पर बैठे रहेंगे. धरना स्थल पर तहसीलदार निकिता
तिवारी एवं एसडीओपी बसंत मिश्रा और थाना प्रभारी व स्टाफ उपस्थित थे. जिनके
द्वारा उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया तब जाकर
ग्रामीणों और परिजनों ने चक्का जाम समाप्त किया और मृतक का अंतिम संस्कार
किया गया।
कार बाइक की टक्कर में पति पत्नि घायल
आष्टा।
कार बाइक की टक्कर में पति पत्नि घायल हो गए । पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार फरयादी बाबूलाल पिता रायसिंह धाकड निवासी सोनकच्छ अपनी मोटर साईकल
से पत्नी कला बाई के साथ जा रहा था तभी गवाखेड़ा जोड पर कार क्रमांक एमपी 13 जीए 2816
के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी। जिससे फरयाद की
पत्नी व फरयादी घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के विरूध प्रकरण पंजीबद्ध
किया।
सटोरिया पकड़ाया
आष्टा।
पुलिस द्वारा एक सटोरिए को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई डाबी ने काला तालाब के पास सट्टा लिख
रहा नरेन्द्र बख्शी को सट्टा पर्ची लीड के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ में
आरोपी के पास से 545 रूपये जप्त भी किये।
चोरी से रेत ले जाने वाले वाहन चालक पकड़ाए
आष्टा।
पुलिस द्वारा चोरी से रेत ले जाने वाले वाहन चालक को पकडऩे में सफलता
प्राप्त की गई है। सिद्दिकगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने
खाचरोद जोड पर बगैर रायल्टी के चोरी से बालू रेत ले जाते हुए डंफर क्रमांक
एमपी 37 बीए 1656 के चालक राकेश गिर एवं एमपी 09 एचएच 2971 के चालक सियाराम कुश्वाह को गिरफ्तार किया गया दोनो डंफर चालको के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया।
कांग्रेसजनों ने किया जिला चिकित्सालय का घेराव, एसडीएम एवं सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
सीहोर. कांग्रेसजनों ने किया जिला चिकित्सालय का घेराव, एसडीएम
एवं सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस महामंत्री मेहफूज बंटी
ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल यादव एवं
कांग्रेसजनों के आह्वान पर जिला चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर
आज कांग्रेसजनों ने जिला चिकित्सालय ंप्रांगण में नारे बाजी करते हुए
एसडीएम नरोत्तम भार्गव की उपस्थिति में सिविल सर्जन गिरीश जोशी को ज्ञापन
सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि लंबे समय से जिला चिकित्सालय में
अव्यवस्था व मरीजों से लापरवाही के मामले उजागर हो रहे हैं. विगत दिनों एक
प्रसूता की मौत जिला चिकित्सालय में नारमल डिलेवरी के समय लापरवाही से हो
गई और अन्य कई मरीजों के साथ मामले सामने आए हंै. जिला चिकित्सालय में
महिला डॉक्टर व उनके सहयोगी मरीजों से मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं. उन्हें
प्रायवेट इलाज हेतु बाध्य किया जाता ह. जिन मरीजों की आॢथक स्थिति ठीक नहीं
होने के कारण डॉक्टर या कर्मचारियों को पैसे न दिए जाने की वजह से इलाज के
नाम पर मौत का सामना करना पड़ता है. जिला चिकित्सालय के समीप रहने वाले
वर्षों से जमें डॉक्टरों ने अपने दलाल जिला चिकित्सालय में छोड़ रखे हंै.
श्री राहुल यादव ने कहा कि जिला चिकित्सालय की जब ऐसे हालत हैं तो प्रदेश
में गांव में मरीजों की क्या स्थिति होगी. उन्होंने डॉ जोशी से कहा कि
अविलंब लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों, कर्मचारियों
पर उचित विभागीय कार्यवाही के साथ भारतीय दण्डविधान की भी कार्यवाही होना
जरूरी है. उन्होंने ने ज्ञापन में बताया कि जिला चिकित्सालय में विगत दिनों
ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत के जिम्मेदार महिला
चिकित्सक एवं मौजूदा स्टाफ कर्मचारी की लापरवाही से श्रीमती कुलारिया की
मृत्यु हो गई थी. ऐसे ही अन्य मामलों में जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के
लिए आई प्रसूता को ऑपरेशन टेबल पर रुपए मांगने वाले ड्यूटी डॉक्टर पर
कार्यवाही आज तक नहीं की गई. जिला चिकित्सालय में किए जा रहे व्यवहार से
काफी परेशान हो रहे मरीजों को अस्पताल में न देखते हुए घर पर आने की सलाह
दी जाती है. समय पर मरीजों का इलाज न कर बहाना बनाकर भोपाल रेफर कर दिया
जाता है. जब कि शासन द्वारा जिला चिकित्सालय में सर्जन से लेकर मेडिकल डॉ.
की व्यवस्था कर रखी है. जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों में मरीजों के
प्रति अपना रवैया ठीक नहीं रखा तो कांग्रेस मजबूर होकर जिला चिकित्सालय
समक्ष धरना व आंदोलन पर मजबूर होंगे. जिसकी नैतिक जिम्मेदारी सिविल सर्जन व
मुख्य चिकित्सक अधिकारी की होगी. उन्होंने मांग की है कि अविलंब मरीज की
मौत के जिम्मेदार डॉ. व कर्मचारियों को वर्खास्त करना चाहिए एवं मरीज के
परिवार वालों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए. जिला चिकित्सालय मे
फर्जी मस्टर रोल पर रखे गए लोगों को बाहर किया जाना चाहिए. जिला चिकित्सालय
के प्रांगण में के न्टिन की व्यवस्था की जाए. ताकि रात्रि के समय महिला
मरीज को बाहर भटकना न पड़े. रात्रि ड्यूटी के समय महिला एवं पुरूष डॉ. की
व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध होने चाहिए. इन सब मांगों को ज्ञापन सौंपते
हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में हमारी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की तो
आंदोलन हेतु विवश होना पड़ेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल यादव, धर्मेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, केके गुप्ता, लक्ष्मण यादव, मेहफूज बंटी, पंकज शर्मा, राजीव गुजराती, आजम लाला, कमलेश कटारे, शमीम अहमद, मुकेश ठाकुर, मूलचंद राठौर, रामचन्द्र राठौर, सीताराम भारती, सलीम कुददुशी, फारूक अंजुम, सईद लाला मन्सूरी, राजेन्द्र राठौर, मोहिनी अग्रवाल, लोकेन्द्र वर्मा, सन्नी यादव, सिराजउद्दीन, अजय तिवारी, राजेश मालवीय, हेमन्त कुशवाह, इक्का पहलवान, अकिल, फरहान, जितेन्द्र यादव, सानू लाला, सोभाराम अहिरवार, गोपाल यादव, कपिल यादव, नरेन्द्र यादव, नवीन यादव, नरेन्द्र खंगराले, प्रितम चौरसिया आदि कांग्रेसजन शामिल थे.
कुत्तों ने किया मादा काले हिरण का शिकार
शाहगंज।
ईदगाह हथलेवा रोड के पास एक खेत में शनिवार को मादा काले हिरण मृत अवस्था
में पड़ा हुआ था। जानकारी मिलने पर डिप्टी रेंजर कृष्ण गोपाल भार्गव वन
अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मृत मादा हिरण के शव को पशु चिकित्सालय लेकर
आए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरजीत सिंह हिरण का पीएम किया है। बताया जा
रहा है कि मादा हिरण को कुत्तों ने घेर कर उस पर हमला किया था। जिससे वह
बुरी तरह घायल हो गई थी। हिरण के शव के पीएम के बाद वन विभाग की निगरानी
में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
घर में घुसकर चाकू की नोंक पर किया विवाहिता से दुष्कर्म
इछावर।
ग्राम धामंदा में एक बस ड्रायवर द्वारा घर में घुसकर चाकू की नोंक पर एक
विवाहिता के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार
की रात को पीडि़त महिला ने थाने पहुंचकर मामले की रिर्पोट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक
निजी यात्री बस चालक आरोपी राहुल जयसवाल उम्र 35 साल
निवासी आष्टा ने पिछले दिनों ग्राम धामंदा की एक विवाहिता के साथ घर में
घुसकर चाकू की नोंक पर उस समय दुष्कर्म किया जब पीडि़ता के परिजन खेत पर गए
हुए थे। आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताएं जाने पर उसे जान से मारने
की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
23 फरवरी से चली आ रही कलम बंद हड़ताल आंदोलन स्थल पर केक काटकर सीएम का जन्म दिन मनाया
आष्टा। म.प्र. पंचायत सचिव, सहायक सचिव एवं मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ के संयुक्त मोर्चा के आव्हानपर 23 फरवरी
से चली आ रही कलम बंद हड़ताल आज तेरहवें दिन है। संयुक्तमोर्चा के हड़ताल
के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक मूलक कार्य एवं हितग्राही मूलक
कार्य पूर्णत: ठप्प है, वहीं शासन की जनकल्याणकारी 23 विभागों
की सारी योजनाए बंद है जिससे ग्रामीण जन परेशानहै। आज धरना स्थल पर शांति
पूर्वक प्रदर्शन करते हुए हड़ताली कर्मचारियों द्वारा जनपद पंचायत आष्टा के
प्रांगण में लगे टैंट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का
जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य मंत्री के छाया-चित्र के सामने
केक काटकर एवं फटाके फोड़कर उनका जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रममें धरना
पांडाल को सजाकर सभी हडताली कर्मचारियों ने एक दूसरे को केक व मिठाई खिलाई।
सचिवसंगठन के ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीचंदवर्मा एव ंब्लाक अध्यक्ष सहायक सचिव
रविन्द्रराजपूत तथा उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा श्री चौहान की
दीद्र्यायु की कामना की गई। जिसमें बने सिंह मेवाड़ा, विक्रमािंह, ठाकुरविजय सिंह, लाढ़सिंह मालवीय, जीवनसिंहजायसवाल, जीवनसिंहनागर, सुरजनायक, संजय मालवीय, पवनपाटीदार, बन्ने खां आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
कन्हैया के खिलाफ दिए गए बयान की भाकपा ने की निंदा
सीहोर।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला ग्रामीण प्रभारी माखनसिंह सोलंकी ने
बताया कि शनिवार को एबीपी न्यूज चैनल पर दिखाए गए समाचार में भारतीय जनता
पार्टी युवा मोर्चा यूपी के बदायु जिलाध्यक्ष कुलदीप वास्णेय के द्वारा जो
बयान दिया गया कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई पश्चात
अपने सर्मथकों को संबोधित करते हुए मांग कर नारे लगाये थे कि भुखमरी से
आजादी, मनुवाद से आजादी, सामंतवाद से आजादी, संघवाद से आजादी, दंगाईयों से आजादी, पूंजीवाद
से आजादी के जनहितेशी नारे लगाए थे। जिस पर कुलदीप वास्णेय के द्वारा
न्यूज चैनल पर बयान दिया गया कि जो कन्हैया की जबान काटकर लाएगा, उसे
मैं पांच लाख रुपये इनाम दूंगा। इस तरह के बयानबाजी के कड़ी निंदा करते
हुए श्री सोलंकी ने कहा कि भारत देश में राजा मनु की मनुस्मृति कानून लागू
नहीं है, मनुस्मृति
कानून जब लागू था तब जरुर कोई आवाज उठाता था तो उसकी जबान काट ली जाती थी
और सुनने वाले के कान में शीशा गरम करके डाल दिया जाता था। श्री सोलंकी ने
कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान इस देश में
लागू है और वह संविधान कहता है कि यदि इस तरह की न्यायोचित बयानबाजी कोई
करता है तो वह गुनहगार है और उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिये, इसकी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कड़ी निंदा करती है और कुलदीप वास्णेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करती है।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कन्या भोज का आयोजन
अमलाहा।
ग्राम रनायल मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
गया । एंव भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनोहरलाल चन्द्रवंशी के गृह ग्राम रनायल
में बजरंगबली मन्दिर मे सुन्दर काण्ड पाठ का अयोजन किया गया। घर पर कन्या
भोज का आयोजन कर मुख्यमंत्री श्री चैहान के उज्जवल भविष्य की भगवान से
कामना की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनोहर लाल चन्द्रवंशी, पूर्व सरपंच श्रीमती राधादेवी चन्द्रवंशी, गंगाराम चन्द्रवंशी, कैलाश आचार्य, मनोहरलाल भैसानीया, जगन्नाथ आचार्य, विष्णु फौजी, महेश मण्डलोई, राजेन्द्र सलाहकर, लीलाधर, मुकेश आचार्य, भाजपा मण्डल के कालापीपल के समस्त कार्यकर्ता गणो ने प्रदेश के मुखिया को जन्मदिन की बधाई दी गई।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने झाडू लगाकर भीख मांगी
सीहोर। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ सीहोर के समस्त कर्मचारी, अधिकारियों
ने आज छठवें दिन तहसील चौराहे पर सामूहिक रूप से झाडू लगाई एवं आम लोगों
से भीख मांगी। संविदा कर्मचारियों का मानना है कि सरकार उनकी मांगों पर
सहानुभूतीपूर्वक विचार नहीं करती है तो वे शीघ्र ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
शनिवार को धरना स्थल बाल विहार ग्राउण्ड पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति
अमीता अरोरा तथा सांसद प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा
ने पहुंचकर मांगों का समर्थन किया तथा संविदा कर्मचारियों की न्यायोचित 9
सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से
मिलकर मध्यस्थता करने का आश्वासन दिया है। मप्र शासकीय अधिकारी कर्मचारी जन
कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामगोपाल सेन ने भी मांगों के समर्थन में
एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अजहर
बेग ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाऐं डगमगा गई
हैं। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय स्थित गहन शिशु चिकित्सा इकाई का
संविदा स्टाफ हड़ताल पर होने से जिला अस्पताल की व्यवस्था भी चरमरा गई हैं।
उन्होने बताया कि वित्तीय एवं केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को
भेजी जानी वाली समस्त ऑन लाइन साफटवेयर ठप पड़े हुए हंै। आशा कार्यकर्ताओं
का भुगतान भी अब तक नहीं हो पाया है। यही नही वर्ष 2016 - 17
की वार्षिक कार्य येाजना राज्य स्तर पर नहीं पहुॅचने से स्वास्थ्य योजनाओं
की वित्तीय कार्य योजना पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। डॉ बेग ने बताया कि
मांगे शीघ्र ही पूरी नहीं की गईं तो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भूख हड़ताल
करने पर मजबूर होगें। आज जिले के समस्त 500 संविदा कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुयमंत्री को पोस्टकार्ड लिखेगें। धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को आष्टा ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद परमार, जिला उपाध्यक्ष तरूण राठौर, आशा पाटिल, रजनी पंवार, सीताराम, ज्योति सिंह, कमल अस्क, वेलाकुमारी, सीमा मुजालदे, रीता साहू, साईस्ता खान, ममता देशमुख, डॉ. नईम खान, डॉ करम खान, नरेन्द्र केलोदिया, काउंसलर श्रीमति रेखा पचवारिया, डॉ. अशोक मालवीय, शैलेष कुमार, असद खान ने संबोधित किया।
पंचमुखी मानस मण्डल एवं मंदिर समिति की बैठक कल
सीहोर।
प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले गुड़ी पड़वा हिन्दु नव वर्ष पर्व इस वर्ष भी
हनुमा जी का विशाल चल समारोह एवं एवं भण्डारे का आयोजन मानस मण्डल एवं
मंदिर समिति के द्वारा किया जाना है। जिसके लिये आज सुबह 7
बजे स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर पावर हाऊस कालोनी पर एक सभा आयोजित की
गई है। जिसमे सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित
होने की अपील की जाती है।
शिवबारात को लेकर तैयारी तेजमथुरा वृन्दावन के कलाकार देंगे प्रस्तुति
सीहोर।
महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में इस साल भव्य शिवबारात निकाले जाने की
तैयारी काफी तेज गति से लगातार जारी है। आयोजन में इस साल मुख्य आकर्षण
मथुरा, वृंदावन के रास रचैया कलाकार राधा कृष्ण के रूप में नजर आएंगे। वहीं अमरनाथ दर्शन के रूप में बर्फ से बना शिवलिंग और बग्गी, ढोल ताशे भी रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार जायसवाल, अध्यक्ष राजीव गुजराती, संस्थापक लोकेश सोनी, मीडिया
प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय
है। इस साल सोमवार को देवो के देव महादेव भगवान शंकरजी की आराधना का पर्व
महाशिवरात्रि है। इस पावन दिन जहां मंदिरों में सुबह से ही भगवान शंकरजी की
आराधना होगी। श्रृदालुजन भगवान को बैलपत्र, धतुरा
आदि चढ़ाकर पूजा करेंगे। वही भगवान का अभिषेक भी होगा। सोमवार का दिन वैसे
भी भगवान शंकरजी का आराधना का दिन है उसी दिन महाशिवरात्रि होने से पर्व
का महत्व अपने आप में ओर बढ़ जाता है। सभी श्रृदालु जहां इस दिन व्रत भी
रखते है। वहीं नगर में चली आ रही परम्परा शिवबारात में भी काफी संख्या में
शामिल होकर धर्म लाभ भी लेते है। 7 मार्च को नगर में शिवबारात निकलेगी जो वटेश्वर महादेव मंदिर इन्दौर नाके से शाम 4
बजे आरम्भ होगी और नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री हनुमान फाटक
पहुंचेगी। गौरतलब है की नगर में कई वर्षो से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर
शिवबारात का गरिमामयी धार्मिक आयोजन होता आ रहा है। इस साल आयोजन समिति के
अध्यक्ष राजीव गुजराती है। श्री गुजराती ने बताया की आयोजन को लेकर सभी
आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है और शिवबारात और भव्य बनाने में सभी
काआवश्यक सहयोग आयोजन समिति को लगातार मिल रहा है। आयोजन समिति के संयोजक
राजकुमार जयसवाल, अध्यक्ष राजीव गुजराती, संस्थापक लोकेश सोनी, मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर, पंकज गुप्ता, वरूण शर्मा, राजू खत्री, सुनील भावसार, हेमंत वर्मा, कार्तिक सोनी, रवि खत्री, सुधीर सोनी, दिनेश चावडा, सावन खत्री, विजय सोनी, सन्नी यादव, देवेन्द्र सेंगर, मुकेश खत्री, कांताप्रसाद विश्वकर्मा, राजू सोनी, धर्मेन्द्र यादव, संजय धीमान, आनन्द कटारिया, ब्रजेश पटेल, संजय राय, गौतम शाह, विवेक राठौर, आकाश जैन, गब्बर पटेल, हर्ष ताम्रकार, घनश्याम यादव, पीयूष मालवीय, नरेशराय, अभिषेक त्यागी, अनुराग परिहार, प्रणय शर्मा, गजराज परमार, मोनू विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, शुभम राठौर, सतीश बनवैया, सनी राय, राहुल गोस्वामी, मनीष कटारिया, तुलसी राठौर, राहित खत्री, सोनूविश्वकर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, आदि समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में लगातार सक्रिय है।-
अस्पताल में फल वितरित कर मनाया सीएम का जन्मदिन
सीहोर। प्रदेश यशस्वी, किसान पुत्र, हर
वर्ग के हितेशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन सेवा दिवस के
रुप में सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान समिति के तत्वधान में जिला
चिकित्सालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद
प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा एंव नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा के मुख्य
आतिथ्य एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. गिरीश जोशी, डॉ. भरत आर्य, ब्राह्मण समाज ग्रामीण अध्यक्ष महेश दुबे, राजकुमार
श्रीवास की विशेष उपस्थिति में वार्डों में मरीजों के बीच पहुंचकर उनके
हाल-चाल जानने के साथ ही फल वितरित किए गए। उक्त अवसर पर रक्तदान समिति के
अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी, उपाध्यक्ष पप्पु कोली, सचिव दिनेश वर्मा, ट्वींकल अरोरा,अजहर कुरेशी, विनय भटेले, ओमप्रकाश राय कल्लु, लीलाधर राय, अजय सिंदुरिया, कपिल गौर,अखिलेश योगी, कपिल सूर्यवंशी, पुरुषोत्तम मीणा, राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी सीमा धाड़ी, नईम कुरेशी, विजय गुप्ता, तिलक
खाती के साथ ही अनेकों गणमान्य नागरिक शामिल थे। उक्त अवसर पर पूर्व
नपाध्यक्ष जसपाल अरोरा ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से बड़ा कोई परोपकार
नहीं है। रक्तदान समिति जो हमेशा ही मानव सेवा के कार्य करती चली आ रही है, उसके सभी पदाधिकारी व सदस्यगण बधाई के पात्र है, उन्होने
अपील करते हुए कहा कि सभी जनकल्याणकारी कार्यों को राजनिती से ऊपर रखकर
करना चाहिये। अरोरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दीर्घायु होने की
कामना की।
बैंगलोर की तीन सदस्यीय निरीक्षण टीम ने दौरा किया
सीहोर। जिले के अग्रणी चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में 3 से 5
मार्च के मध्य राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर की तीन
सदस्यीय निरीक्षण टीम ने दौरा किया। टीम में चेयर पर्सन के रूप में डॉ.
गिरीश चन्द्र सक्सेना, पूर्व कुलपति अवध एवं आगरा विश्वविद्यालय, मेम्बर
कार्डिनेटर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल एवं सदस्य
के रूप में डॉ. कुलदीप सिंह प्राचार्य गुरू गोविन्द सिंह महाविद्यालय
चंडीगढ़ शामिल थे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में टीम ने विभिन्न विभागों, विभिन्न इकाईयों एनएसएस, एनसीसी, क्रीड़ा विभाग, पुस्तकालय, कक्षाओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इसी दौरान उन्होंने पूर्व छात्र संगठन, महाविद्यालय
में अध्ययनरत् विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से भी चर्चा की। साथ ही
कार्यालय के कामकाज एवं अभिलेखों का भी जायजा लिया। अंतिम दिन एक्जिट
मीटिंग में टीम की ओर से निरीक्षण रिपोर्ट प्राचार्य डॉ.व्हीके शुल्क को
सौंपी गयी। टीम के चेयर पर्सन डॉ. गिरीशचन्द्र सक्सेना ने महाविद्यालय के
स्टाफ को संबोधित किया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की ओर से स्वागत उद्बोधन
प्राचार्य डॉ. व्हीके शुक्ल ने दिया। आभार महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल
एवं नैक के प्रभारी डॉ. अनिल राजपूत ने व्यक्त किया। निरीक्षण के परिणाम की
घोषणा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर से अनुमोदन के
उपरांत की जाएगी।
गेहू उपार्जन हेतु जिनके खाते नहीं है वे खाते खुलवाएं
सीहोर। रबी विपणन वर्ष 2016- 17
में ई-उपार्जन अंतर्गत पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर विक्रय गेहंू
की राषि का भुगतान किसान के बैंक खाते में सीधे जमा कराया जाएगा। पंजीकृत
किसानों में से जिन किसानों के बैंक खातें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अथवा
अन्य व्यवसायिक बैंकों में नहीं है उनके बैंक खाते वे बैंको में खाता
खुलवाकर बैंक खाते की जानकारी ई-उपार्जन परियोजना के डाटाबेस में कम्प्यूटर
आपरेटर की प्रवृष्टि कराए। इस हेतु 10 मार्च तक समय सीमा निर्धारित की गई है।
कृषक संगोष्ठी का आयोजन
सीहोर। सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, जिला
सीहोर में इण्डो अमेरिकन प्राइवेट सीड्स लिमिटेड के सहयोग से कृषक
संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौसम परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुये रबी
मक्का एक बेहतर विकल्प पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में
मुख्य रूप से डॉ साधुराम शर्मा, पूर्व आयुक्त (गन्ना), मध्य प्रदेश शासन, श्रीमति षारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर, जेके कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, जिला - सीहोर (मप्र) व डीएस भदौरिया, उपप्रबंधक इण्डो अमेरिका सीड्स उपस्थित थे। जेके कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ
जिला - सीहोर ने मक्का उत्पाद तकनीक की विस्तार से जानकारी देते हुये मौसम
परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुये फसल परिवर्तन पर चर्चा की। डीएस भदौरिया, उपप्रबंधक इण्डोअमेरिकन प्राइवेट सीड्स ने मक्का की उन्नत किस्में, बीज दर, खरपतवार
प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। डॉ साधुराम शर्मा पूर्व
आयुक्त (गन्ना) मध्यप्रदेश शासन ने मृदा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुयें
जैविक खेती वर्तमान समय की आवश्यकता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही फसल
चक्र, फसल विविधीकरण पर अपने अनुभव साझा कियें। श्रीमति शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर
ने कृषकों को फसल विविधीकरण हेतु प्रेरित किया व किसानों को उन्नत तकनीकों
को अपनाने हेतु उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के
वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुयें कृषि विज्ञान केन्द्र में
प्रदर्शित तकनीक का अवलोकन कराया।
महिलाओं के सम्मान हेतु गुलाबी वस्त्र धारण करें
सीहोर। राज्य शासन के निर्देशानुसार 8 से 15 मार्च
तक महिला सशक्तिकरण का एक दशक की थीम पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का
आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में समस्त समुदाय की सहभागिता हेतु
संवेदित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस सिलसिले में संचालनालय
महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर सीहोर से कहा गया है कि महिलाओं के
प्रति आदर एवं सकारात्मक सोच के प्रदर्शन हेतु प्रतीक स्वरूप कोई भी एक
गुलाबी वस्त्र पहने हेतु चलाये जा रहे अभियान में सम्मिलित होने के लिए
जिले के समस्त शासकीय सेवकों को एक गुलाबी वस्त्र पहनने हेतु प्रेरित करें।
श्रमजीवी पत्रकार संघ की सीहोर जिला ईकाई घोषित
आष्टा।
श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेष अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के निर्देषानुसार
मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ की सीहोर जिला ईकाई की कार्यकारिणी घोषित
की गई। संघ के जिला महासचिव अब्दुल रउफ खान व जिलाध्यक्ष सुरेष जेमिनी
नसरूल्लागंज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यकारिणी में
कोषाध्यक्ष के पद पर हरी पालीवाल सीहोर, उपाध्यक्ष पद पर संतोषसिंह सीहोर, राजीव गौर शाहगंज, खामसिंह परमार लाडकुई, राजेष मेवाडा, इछावर, सुश्री रोमाली तिवारी आष्टा को नियुक्त किया गया।। वहीं सचिव पद पर गजेन्द्र खंडेलवार नसरूल्लागंज, अनुप जैन शाहगंज, सुनीलसिंह सीहीर, बलरामसिंह सिसोदिया रेहटी, रामभरोस विष्वकर्मा रेहटी वहीं संयूक्त सचिव पद पर संजय सोनी नसरूल्लागंज, अनिल राठौर इछावर, मुकेष सोनी जावर, प्रदीप शर्मा दौराहा, मुकेष नागर इछावर को बनाया गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में राजेन्द्र व्यास सीहोर, सैयद नवाब अली आष्टा, गजराजसिंह चैहान रेहटी, डाॅ.रूपेषचंद शर्मा बुधनी, गेदालाल मालवीय लाडकुई, संतोष खंडेलवाल नसरूल्लागंज, रूपचंद जैन मेहतवाड़ा, लाभमल गुप्ता एहमदपुर, कलीम पठान दौराहा बनाए गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्रकार साथीगणों ने बधाई पे्षित की।
माँ पार्वती गौ शाला में सेवा कार्य जारी
आष्टा। स्थानीय मोक्षधाम स्थित 'मांॅ पार्वती गौ-शालाÓ की सेवा समय समय पर विभिन्न समाज सेवी करते आए है व कर रहे है। शास्त्र अनुसार, गौमाता
में वास करते है देवता। गौसेवा ईष्वर सेवा के तुल्य मान्य है। इसी धारणा
को मन में समेटे नगर के चंद उत्साही युवक आगे आ रहे है, जिसमें सर्व श्री राजकुमार अग्रवाल, देवकरण पहलवान, संजय सुराणा, लीलाधर वषिष्ट, पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, सुभाष सोनी, राकेष सोनी, गबु सोनी, अनिल ताम्रकार, रमेश मालवीय एवं मुकेश आर्य का रूझान बढा है। जिनसे जिस रूप में सेवा हो रही है, डटे हुए हैं।
आपात काल कड़वा सच पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
आष्टा। 'आपातकालÓ एक
कडवा सच निबंध प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण समारोह स्थानीय शास्त्री
स्मृति विद्या मंदिर में लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) संगठन द्वारा किया
गया। पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विकासखण्ड षिक्षा
अधिकारी श्री ओमप्रकाश दुबे तथा जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल रहे। इस अवसर
पर जावर से पधारे श्री ओमप्रकाष दुबे ने आपातकाल में देश में घटित घटनाक्रम
पर बहुत सलीके से सटीक टिप्पणी की, वही
जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की
नजर में स्वं. इंदिरा गंॉधी की इमरजेंसी का चिरपरिचित अंदाज में व्याख्यान
किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किए, जिसमें कुं. वर्षा झंवर, ऋषभ जैन, विषाल देववलिया, शैलेन्द्र ठाकुर, शुभम पुरी, लक्की प्रजापति, रवि जैन, प्रयंक पटेल, आनंद प्रजापति, अमित कुमार, सुरभी जोषी, सतीष कुमार, सलोनी जैन को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर सर्वश्री ओमप्रकाष दुबे, धारासिंह पटेल, प्रेमनारायण शर्मा, फूलचंद वर्मा (पिल्लु दादा), मदललाल भूतिया, विश्रामसिंह, रतनसिंह, जगदीष वर्मा, मानसिंह, लखन वर्मा, मांगीलाल, मानंिसह, मनोहरसिंह, कार्यक्रम
के स्थानीय संचालक श्री लीलाधर वषिष्ठ (लोकतंत्र सेनानी) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन के विषेष सहयोगी पार्षद नरेन्द्र कुषवाह, मुकेष आर्य, देवकरण पहलवान, राजु जायसवाल, सुदीप जायसवाल को विषेष व आत्मीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संजीव दीक्षित, कुषलपाल लाल द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक एवं लोकतंत्र सैनानी श्री लीलाधर वषिष्ठ द्वारा किया गया।
सेवा के लिए समय से पहले नौकरी त्यागने वाले कमल पंजाबी का सम्मान
आष्टा। सर्वविदित है - अक्सर लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी भी हद को पार करने में नही चुकते है। 'व्यापमÓ इसी का परिणाम है। ठीक विपरित कुछ लोग ऐसे विरले होते है जो देश के खातिर, धर्म
की खातिर शासकीय नौकरी को समय से पूर्व तिलांजली दे देते है। ऐसे है नगर
आष्टा के विरले - कमल पंजाबी। आष्टा नगरपालिका में लाइब्रेरियन के पद पर
पदस्थ कमल पंजाबी ने देश सेवा व गायत्री मिशन की सेवा बावत् अपनी नौकरी को
समय से पूर्व त्याग कर दिया। देश सेवा के इस साहसिक फैसले पर पार्षद
नरेन्द्र कुशवाह ने श्रीफल, शाल और सांफा बांॅधकर स्वागत किया। इस अवसर पर गायत्री मिशन के शैलेन्द्र वर्मा, लीलाधर वषिष्ट, केएल शर्मा, देवकरण पहलवान,, हेमराज कुषवाह, सुभाष सोनी, शुक्ला जी, सुरेष ताम्रकार, अमित ताम्रकार, भाजपा नेता वसंत पाठक, संजय वर्मा, मनीष धांरवा, मनोज कुषवाह, सुषील कुषवाह एवं मुकेष आर्य उपस्थित रहे।
चल समारोह का स्वागत किया
आष्टा।
स्थानीय बलाई समाज के चल समारोह का स्वागत पार्षद नरेन्द्र कुशवाह मित्र
मंडल द्वारा सिद्धार्थ चैराहें पर किया गया। पार्षद नरेन्द्र कुशवाह द्वारा
पार्षद बाबूलाल मालवीय का साफा बांॅधकर स्वागत किया। इस सुअवसर पर पार्षद
नरेन्द्र कुषवाह के साथ सर्वश्री सुभाष सांवरिया, पप्प साहु, नरेन्द्र जैन, दीपक मेवाडा, शांतिलाल मालवीय, बसंत पाठक, के.एल.कन्हैया, देवकरण पहलवान, मनोज सोनी काका, अरबिंद सेन, भाजपा युवा नेता संजय वर्मा, सुनील एडव्होकेट, पटेल हरिओम सोनी, हिमांषु कुषवाह एवं वार्ड के मीडिया प्रभारी मुकेष आर्य उपस्थित रहे।
सोशल गुप्र द्वारा प्रमाण पत्र दिए
आष्टा। नगर की एन.जी.ओ. अमृत आर्गनाइजेशन एंड सोशल गुप्र आष्टा द्वारा रक्त शिविर में, रक्त दान करने वाले को प्रमाण पत्र वितरित किए। माय जिम एंड फिटनेस सेक्टर के कार्यक्रम के दौरान पार्षद वार्ड क्र. 6 शाहरूख कुरैशी तथा शैख उमर का प्रमाण पत्र प्रदान किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतंत्र सैनानी लीलाधर वशिष्ठ, अध्यक्षता पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, विषेष
अतिथि के रूप में मुकेश आर्य एवं सुनील कचनारिया एडव्होकेट उपस्थित रहे।
संचालक देवकरण पहलवान ने बताया कि आष्टा से डोनेट किया रक्त आष्टा वासियों
के लिए नि:शुल्क उपस्थित रहेगा।
राठौर मंदिर में होगा कल प्रभुप्रेमी संघ का मासिक सत्संग
आष्टा।
आज रविवार को राठौर मंदिर स्थित धर्मशाला पर सर्राफा व्यापारी मधूसुदन
सेानी एवं उनके परिवार द्वारा भव्य मासिक सत्संग का आयोजन शाम 8 से रात्रि 10
बजे तक रखा गया है। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद
गिरिजी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ के इस मासिक सत्संग के
विशाल आयोजन में भगवत भक्ति, पादुका पूजन, कीर्तन के साथ ही जाप और मंत्रोच्चारण भी किया जाएगा। मासिक सत्संग में गुरूभक्तों के साथ ही प्रभुप्रेमी संघ से जुड़े सदस्यगण, धार्मिक
महिला मंडल तथा युवा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
प्रभुपे्रमी संघ के इस मासिक संत्संग में आयोजनकर्ता मधुसूदन सेानी के साथ
ही प्रभुप्रेमी संघ अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, संयोजक कैलाश परमार, सहित सभी पदाधिकारियों ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से सत्संग में शामिल होने का आग्रह किया है।
ओपन स्कूल की परीक्षा और प्रवेश फार्म तिथि एक माह बढ़ी
मध्यप्रदेश
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद (ओपन स्कूल) की हाई स्कूल एवं हायर
सेकेण्डरी पाठ्यक्रम की परीक्षा और नये प्रवेश फार्म आइसेक्ट से ऑनलाइन
भरने की तिथि में एक माह की वृद्धि की गयी है। पहले 5 मार्च अंतिम तिथि थी, जिसे छात्र-हित में 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
भावसे के 8 अधिकारी प्रधान/ अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद पर पदोन्नत
राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा के 8 अधिकारी
को पदोन्नत करते हुए नई पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं। इनमें श्री एम.के.
सपरा और श्री सी.पी. राय को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद से पदोन्नत
करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। मुख्य वन संरक्षक से अपर
प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में श्री
एस.एस. राजपूत, श्री सी.के. पाटिल, श्री आनंद कुमार, श्री पुष्कर सिंह, श्री पंकज श्रीवास्तव और श्री आर.आर. ओखण्डियार शामिल हैं।
प्रदेश के 23 रेल स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय-मानक के होंगे
भोपाल सहित प्रदेश के 23 रेलवे
स्टेशनों का अंतर्राष्ट्रीय-मानकों पर विकास किया जायेगा। स्टेशनों का
पुनर्विकास स्टेशनों के आसपास की रेलवे भूमि और खाली भूमि को मिलाकर किया
जायेगा। मध्यप्रदेश के चयनित स्टेशनों में भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, मुरैना-ग्वालियर, इंदौर, नागदा, रतलाम, उज्जैन, बुरहानपुर, खण्डवा, बैतूल, बीना, दमोह, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, कटनी, मैहर, पिपरिया, रीवा, सतना, सागर और विदिशा शामिल हैं। ये स्टेशन ए-1 और ए श्रेणी के होंगे। तकरीबन देश के 400 स्टेशन के पुनर्विकास की घोषणा इस बार के रेल बजट में की गई थी। रेलवे स्टेशन पुनर्विकास ऐसा अधोसंरचना विकास प्रोजेक्ट है, जिसकी
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सूक्ष्म निगरानी की जा रही है। रेलवे स्टेशन
पुनर्विकास के काम को त्वरित गति से करना चाहता है। इसलिये सभी संबंधित
जोन को गाइड-लाइन जारी कर रेलवे की तरफ से शीघ्र सिंगल विण्डो क्लियरेंस के
लिये स्टेण्डिंग ग्रुप बनाये गये हैं। ये ग्रुप संबंधित प्रदेश द्वारा
नियुक्त समन्वय अधिकारी को भी स्थानीय निकाय से भूमि नामांतरण आदि विभिन्न
मामलों के निपटारे में भी सहायता करेंगे। स्टेशनों का पुनर्विकास स्विस
चेलेन्ज प्रणाली से निविदाएँ आमंत्रित कर किया जायेगा, जिसमें इच्छुक संस्थाएँ अपने डिजाइन और सुझावों के साथ प्रस्ताव भेजेंगी।
मुख्यमंत्री को दी जन्मदिवस की बधाई भेंट किया रामदरबार
सीहोर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर देर रात नगर
पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा और सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा
ने विदिशा पहुॅचकर उन्हे जन्मदिवस की सर्वप्रथम बधाई दी। यूॅ देर रात बधाई
देने पहुॅचे अरोरा दंपत्ति और कार्यकर्ताओं को देखकर श्री शिवराज सिंह
चौहान भी बड़े प्रसन्न नजर आये। शुक्रवार की देर रात मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान विदिशा में थे। रात करीब 12
बजे सीहोर से नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा और सांसद प्रतिनिधि जसपाल
अरोरा सहित महेश दुबे सरपंच आदि लोग विदिशा पहुॅचे। जहॉ पहुॅचकर सबसे पहले
श्री सिंह को जन्म दिवस की बधाई दी। इस पर श्री शिवराज सिंह चौहान ने अति
प्रसन्नता के साथ सभी का स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि श्री अरोरा ने भगवान
श्रीरामचन्द्रजी का दरबार झांकी जन्मदिवस के अवसर पर भेंट की जिसे शिवराज
सिंह चौहान ने माथे से लेकर नमन किया।
मुख्यमंत्री के साथ किया कन्या पूजन
सीहोर।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुपुत्री के आयोजित
विवाह समारोह में भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा और नगर
पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा भी पहुॅचे थे। जहॉ पारिवारीक
माहौल में विवाह की रस्मों में आप लोग सम्मिलित हुए । पिता शिवराज सिंह
चौहान ने विवाह की रस्म करते हुए जब कन्या का हल्दी पानी से पैर प्रक्षालन
किया तब उन्होने अपने साथ श्री अरोरा दंपत्ति को भी बैठाया और रस्म साथ
कराई। जसपाल अरोरा और श्रीमति अमीता अरोरा ने भी कन्या पूजन की इस रस्म में
परिवार सदस्य के रूप में कन्या के पैर धोये और परंपरा का निर्वहन किया।
शास्त्रों में उल्लेख है कि Óकन्यायां पाद शौचनंÓ अर्थात कन्या के पैर धुलवाने से कोटि कन्याओं के महादान का फल मिलता है।
कांग्रेस पंचायती राज्य संगठन की बैठक कल
सीहोर। कांग्रेस पंचायत राज्य संगठन के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सचिन नायक महाराष्ट्र से सीहोर आ रहे हैं। श्री नायर आज दोपहर 12 बजे, बस
स्टेण्ड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने सभी
कांग्रेसजनों से उक्त बैठक में शमिल होने की अपील की है।
अलोका शर्मा बनी जिला संयोजक
सीहोर।
अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की प्रदेश संयोजक श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी
ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती अलोका शर्मा को जिला संयोजक
नियुक्ति किया है। इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में
जिले में अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी की घोषणा की
जाएगी। बधाई देने वालों में सीमा दुबे, आशा दीक्षित, उमा पालीवाल, रुक्मणी शर्मा, निर्मला शर्मा, सुमित्रा दुबे, वंदना, सुनीता, कल्पना शर्मा और पिंकी दीक्षित शामिल है।
सचिव की हड़ताल से ग्रामीण परेशान
12 दिनों से सचिव बैठे हड़ताल पर
सीहोर। लंबे समय से मध्यप्रदेश सचिव, सहायक सचिव और मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जारी हड़ताल के कारण जिले की 497 पंचायतों में ताले लटके हुए है, वहीं उनकी हड़ताल के कारण ग्रामीणों को परेशानी आ रही है। लगातार 12
दिनों से जारी हड़ताल में शनिवार को संघ के तत्वाधान में विधायक सुदेश राय
के नेतृत्व में जनपद के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का
जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद सचिव, सहायक सचिव, मनेरगा
अधिकारी संघ के सदस्यों के अलावा धरना स्थल पर मौजूद बड़ी संख्या में
सरपंचों ने इस हड़ताल का समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को तत्काल इनकी 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करना चाहिए। यहां पर उपस्थित सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार नामदेव, सहायक सचिव संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार सहित पांच दर्जन से अधिक आंदोलनकारी शामिल थे। 12 मांगों पर तत्काल हो निर्णय मध्यप्रदेश पंचायत सचिव, सहायक सचिव और मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ का कहना है कि हम अपनी 12 सूत्रीय मांगों के लिए अब आंदोलन नहीं सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए विवश हो गए है। हमारी पहली मांग पंचायत सचिवों को छठवां वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, वेतन का श्रेणीकरण, मृत्यु अनुग्रह राशि पांच लाख रुपए करने, 50 प्रतिशत पदों पर विभागी पदोन्नति, 10लाख का फेमली हेल्थ इन्श्योरेंस मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सहायक अध्यापकों के वेतनमान और दो पदोन्नति एवं क्रमोन्नति आदि है, लेकिन
सरकार इसको पूरी नहीं कर रही है। इन संगठनों ने दिया अपना समर्थन सचिव
संगठन की हड़ताल में शनिवार को जिला सरपंच संगठन ने समर्थन देते हुए उनके
साथ नारेबाजी की। इससे पहले अजाक्स, कर्मचारी संगठन सहित पांच दर्जन से अधिक संगठनों का साथ मिला है। नारेबाजी करने वालों में सरपंच लक्ष्मीनारायण वर्मा, सुरेन्द्र सिंह मेवाडा़, अखिलेश मेवाड़ा, राजेश जागडे, संतोष पटेल, गोविन्द सिंह राणा, महेश गौर, अंचल सिंह, गजराज सिंह, चंदर सिंह धनगर, कुमेर सिंह, नारायण सिंह, रमेश चंद्र, संतोष गुर्जर, पद्म सिंह सूर्यवंशी, नवीन परमार, फूल सिंह मेवाड़ा, जगदीश मेवाड़ा, अनिल वर्मा, महेन्द्र परमार, दीपेश राठौर, लाड़सिंह परमार, सुरेश कुमार वर्मा, चंदन सिंह मेवाड़ा के साथ जिलाध्यक्ष कमल कीर पटवारी और लखन सिंह मालवीय आदि ने अपना समर्थन दिया।
सराफा व्यापारी केन्द्र के विरोध में बैठे सड़क पर
सीहोर।
केंद्र सरकार द्वारा एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने और पैन कार्ड की
अनिवार्यता के विरोध में शहर भर के व्यापारियों ने सराफा बाजार बंद रखा और
केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। अब सराफा एसोसिएशन ने
निर्णय आगामी सात मार्च तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस संबंध में
शनिवार को सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश सोनी ने कहा कि हाल ही में
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट में सोने पर
एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है। इससे सराफा व्यापारी खफा हैं। जिलेभर के सराफा
व्यवसायी अब एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को शहर में
पूरे दिन जहां व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं, वहीं सराफा एसोसिएशन जिला सीहोर ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम ज्ञापन भी सौंपा। शहर में करीब 50
से अधिक सराफा दुकानें बंद रहीं। वित्तमंत्री अरुण जेटली को संबोधित
ज्ञापन में बताया गया कि भारत में अमीर और गरीब सभी अपनी जरूरत के हिसाब से
सोना रखते है। सोने पर किसी भी वक्त पर अपनी जरूरत के हिसाब से मुद्रा
लोगों को मिल जाती है। केन्द्र सरकार स्वर्ण को कमाई की दृष्टि से देख रहा
है। भारत में सोना एक अत्यंत आवश्यक धातु है जो हर घर में अपने हिसाब से
मिल जाएगी। एक गरीब महिला जो मजदूरी करती है वह भी अपनी आय के हिसाब से
सोने का माला मंगलसूत्र अपने पति की निशानी के रूप में पहनती है। ज्ञापन
में कहा गया है कि केन्द्र सरकार सोने को अपनी आय का साधन न बनाते हुए आम
बजट पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी को वापस ले। काले कानून का जारी रहेगा विरोध
श्री सोनी का कहना है कि अब व्यापारी इस एक्ससाइज ड्यूटी के खिलाफ मैदान
में आ गए है। आगामी सात मार्च तक व्यापारी एकजुट होकर केन्द्र सरकार के
खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं सोमवार को अद्र्धनग्र होकर अपना विरोध
जताऐंगे। अपील करने वालों में सतीश सोनी, गणेश सोनी, राजू सोनी, दीपक सोनी, पंकज सोनी, गोपाल सोनी, विवेक सोनी, धीरज सोनी, कल्लू सोनी, गोविन्द सोनी, अर्जुन सोनी, बंटू सोनी, विक्की सोनी, राकेश सोनी, मानस अग्रवाल और नवनीत उपाध्याय आदि शामिल है।
नीलू सिंह को ब्राइडल शो के दौरान सुंदर दुल्हन सजाने के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला
सीहोर।
जिले में अपने हाथों से महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने वाली और कई
दुल्हन को सजाने वाली ब्यूटीशियन नीलू सिंह को भोपाल के मोटेज शिराज में
आल इंडिया वूमन क्लब के तत्वावधान में आयोजित नमन अवार्ड एवं ब्राइडल शो के
दौरान सबसे सुंदर दुल्हन सजाने के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है। उनकी इस
उपलब्धि पर जिले के अनेक ब्यूटी पार्लर की संचालिकाओं और ब्यूटीशियन
एसोसिएशन ने बधाई दी है। अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए इस
ब्राइडल शो में अनेक शहरों से बड़ी संख्या में ब्यूटीशियन आए थे।
चार क्रिकेटरों का अंडर-23 डिवीजन में चयन
सीहोर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गत दिनों आयोजित दो दिवसीय अंडर-23
किेकेट प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले शहर के चार क्रिकेटरों
का चयन भोपाल सीनियर डिवीजन के लिए चयन हुआ है। डीसीए के मीडिया प्रभारी
प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयनित क्रिकेटरों में मयंक जैन, अतुल कुशवाहा, गौरव पिचोनिया और सचिन साहनी शामिल है। उनके चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल, एसएन पहलवान, उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, वीरेन्द्र वर्मा, मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, चेतन मेवाड़ा, नीरज चौरसिया, जगदीश कुशवाहा, अमित कटारिया, संतोष पांडे, नागेन्द्र व्यास, महेन्द्र शर्मा, मोहनिश त्रिवेदी आदि शामिल है।
समन्वयक दल ने किया भ्रमण आगंनबाड़ी केन्द्रो पर दी जायेगी खेल-खेल शिक्षा
जावर।
महिला बाल विकास जिले से नव नियुक्त सभी ईसीसीई समन्वयको को परियोजना
अंतर्गत कार्य एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो के भ्रमण अध्ययन इत्यादि के लिए
सीहोर से नव नियुक्त टीम भेजी गई है जो महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी
मुकेश यादव से भेंटकर नगर के ग्रामीण क्षेत्र ईसीसीई समस्त दल द्वारा 4 मार्च को जावर परियोजना का भ्रमण किया गया। समन्वयको द्वारा ग्राम आमला मज्जू, दरखेड़ा
एवं शेखू खेड़ा का भ्रमण किया गया। उल्लेखनीय है की ईसीसीई बच्चो की
प्रारंभिक अवस्था एवं देखरेख से संबंधित योजना है जो सम्पूर्ण मध्य प्रदेश
में लागू होने वाली है। जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चो को शिक्षा खेल खेल में
दी जायेगी। सीहोर की टीम जो जावर महिला बाल विकास केन्द्र व ग्रामीण
आंगनबाड़ी केन्द्रो पर मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह ठाकुर ईसीसीई विकास
खण्ड समन्वयक के साथ टीम ने भाग लिया। जिसमें स्वेता राय, निखिलेश कुशवाह, प्रतिभा वंशकार, मनोज मालवीय, दीपा गैडाम, विनित भार्गव। यह टीम सुबह 8
बजे अपने मुख्यालय सीहोर से जाकर परियोजना क्षेत्र से भ्रमण करने के
पश्चात शाम को पुन: जिला मुख्यालय पर छोडऩे का उत्तरदायित्व होगा।
संस्था साहित्य सुगंध का विस्तार 8 मार्च को कजलास में होगा काव्योत्सव
जावर। संस्था साहित्य सुगंध के जिला अध्यक्ष राजकुमार अकेला तथा तहसील अध्यक्ष नितिन कुमार निराला ने बताया की राष्ट्रभाषा हिन्दी, संस्कृत, उर्दू
तथा क्षेत्रिय बोलियो आदि के विकास एवं राष्ट्रीय तथा सामजिक चिन्तन आदि
के पवित्र उददेश्य को दृष्टीगत रखते हुए संस्था साहित्य सुगंध का गठन कर
संस्था का विस्तार करते हुए श्री रमाकांत पाण्डे संपादक मासिक पत्रिका
सार्थक शिक्षा भोपाल, डॉ ओमप्रकाश देबु शिक्षाविद्, डॉ अनिस खॉ सीहोर, लक्ष्मीनारायण
राय वरिष्ठ साहित्यकार सीहोर को संरक्षक के रूप में मनोनित करते हुए
मार्गदर्शक मण्डल में सुरेश श्रीवास्तव गीतकार सीहोर, कमलेश कुमार खत्री, लाखन सिह प्रेमी सम्मलित है। संस्था के संस्थापक मो. अबकर सिददीकी के साथ साथ जिला अध्यक्ष राजकुमार अकेला, जिला उपाध्यक्ष पद पर प्रहलाद राठोर गुराडिया वर्मा, जयंत गुप्ता कजलास मनोनित किए गए है। इसी प्रकार जिला संयोजक के रूप में मुलचन्द्र धारवां कारवां, हरिश शर्मा पत्रकार, मनोनीत
किए गए है। तहसील आष्टा के अध्यक्ष पद पर शैलेष कुमार शर्मा गीतकार तथा
तहसील क्षेत्र जावर के अध्यक्ष पद पर नितिन कुमार निराला को मनोनित किया
गया। संस्था में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विमल कुमार जैन, सुरेश चन्द्र राठोर, रफिक खॉ मंसुरी, प्रभुलाल मालवीय, परसराम सेन, जितेन्द्र कुमार सोलंकी, कुमेर सिंह ठाकुर, आत्माराम वर्मा, निर्मल कुमार विश्वकर्मा, किशन कुमार शर्मा, जय किशोर मालवीय सम्मिलित है। 8 मार्च को संस्था द्वारा वरिष्ठ साहित्यकारो को सम्मान के साथ साथ काव्योत्सव, कवि सम्मेलन का मंचीय आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध तथा क्षेत्र के कविगण अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
अध्यापक संघ का प्रांतीय सम्मेलन 13 को दमोह में
सीहोर। सहायक अध्यापक संविद शिक्षक वर्ग 3 एवं गुरूजियों का प्रांतीय सम्मेलन 13 मार्च को समय दोपहर 12 बजे मानस भवन, घंटाघर के पास दमोह मप्र में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश के सहायक अध्यापक (गुरूजी) संविदा शिक्षक वर्ग 3
आमंत्रित है। सम्मेलन में गुरूजियों की आगामी रणनीति तथा मांगों पर
विस्तार पूर्वक चर्चा होगी। उनके निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाने की शुरूआत
होगी। सम्मेलन में अतिथि सुल्तान सिंह शेखावत, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश चन्द्र शर्मा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, विधायक लखन पटेल, विधायक उमा देवी खटीक हटा, प्रांताध्यक्ष संदर्भसिंह बघेल, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष तेजनारायण उपस्थित रहेंगे। प्रांतीय सम्मेलन में प्रमुख रूप से विगत 20 वर्षो से सेवारत गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ व अनुत्तीर्ण गुरूजीयों को 2011 से अध्यापक संवर्ग में संविलियन किये जाने की मांग प्रमुख रहेगी। जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला सचिव भोजराज रघुवंशी, महेश पालीवाल सीहोर ब्लाक अध्यक्ष, गुरूप्रसाद जामलिया, राकेश केलोदिया, रामभरोस रघुवंशी, भोजराज चंद्रवंशी इछावर ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम खजूरिया, जीवन सिंह वर्मा, हिम्मत सिंह ठाकुर, अय्यूब खां कमर खान, राधेश्याम वर्मा, रूपसिंह नागर, रूपसिंह वर्मा, धापू
बनवारी सहित सभी ब्लाकों के गुरूजीयों ने कार्यक्रम मे उपस्थित होने की
अपील की है। गुरूजीयों का जिला स्तरीय सम्मेलन सीहोर के इछावर ब्लाक में
कांकरखेडा माता मंदिर पर आज दोपहर 12 बजे रखा गया है।
हड़ताल स्थल पर गूंजा हैप्पी बर्थ डे शिवराज जी....
इछावर। हैप्पी बर्थ डे हैप्पी बर्थ डे हैप्पी बर्थ डे टू यू शिवराज जी... ऐसी आवाजों की गूंज जनपद परिसर में चल रही पंचायत सचिव, रोजगार
सहायक एवं मनरेगा संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिन मनाते हुए गूंजी। हड़ताल में
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने कहां कि हम भी आपका वेतन
बढ़ाने के साथ अन्य मांगों के लिए बात करेंगे। जीएस अहिरवार ने कहां कि
हमें संगठन की जो रूपरेखा चल रही है उसमें सभी सहयोग करें। पहली बार मनाया
जन्मदिन प्रदेश के मुखियां शिवराजसिंह चौहान का पहली बार एक स्थान पर
क्षेत्र के समस्त सचिव और रोजगार सहायकों ने जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर
सचिव बलराम सिंह वर्मा, सुरेशकुमार वर्मा, रामनारायण वर्मा, कृपाल सिंह, मनोहर सिंह, रमेशचन्द्र, माखन लाल, बलराम सिंह, सतीष कुमार, सांवत सिंह, संतोष प्रजापति, अजबसिंह, मानसिंह, मेहरवान मेवाड़ा, केलाष नारायण, प्रहलाद सिंह, कुमेर सिंह, भूपेन्द्रसिंह, रामचरण केलोदियां, विनोद बैरागी, बाबूलाल वर्मा, अनोखीलाल परमार, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रईस खा, सतीष बैरागी, सवाईसिंह सेन, संतोष वर्मा, महेन्द्र वर्मा, देवनारायण, ताराचन्द्र, षंकरलाल, श्रीराम वर्मा, घीसीलाल मुकाती, हरिप्रसाद मालवीय, धीरजसिंह, सुनील जाट, अनारसिंह, बीएल परमार, हरिकिशन मेवाड़ा, हिम्मत सिंह मेवाड़ा, कमलेश कुमार, जगदीश जाट, आशाराम, रामनारायण नागर, महेन्द्रसिंह वर्मा, देवसिंह ठाकुर, आरके शर्मा, नेपाल सिंह, जसमत सिंह, मुकेश सेन, प्रहलाद कलाल, कमलसिंह, मनोहर सिंह परमार, दिनेश कुमार, राधेश्याम बैरागी, जगदीश मीना, घनश्याम मीना, अशोक विष्वकर्मा, संतोष बैरागी, सुखलाल, मुकेश गुर्जर, सुरेन्द्र सिहं ठाकुर, भारत भावसार, मनीष उपाध्याय, भगवान सिंह, महेश वर्मा, अशोक कुमार, जीवनसिंह, संदीप कुमार वर्मा, देवराज वर्मा, मंगलेश कुमार, प्रदीप पालीवाल, कमल किशोर नागर, अर्जुनसिंह, राजेन्द्रसिंह ठाकुर, बलबान सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्रसिंह, राकेश कुमार, संजय मेवाडा, राकेश ठाकुर, तेजसिंह ठाकुर, हरिओम ठाकुर, सुरेन्द्रसिंह, मृगेन्द्रसिंह, दिलीपसिंह, महेन्द्र बवारी, सुशील कुमार, जगदीश जाट, सुनील वर्मा, विनोद कुमार, सुरेन्द्रसिंह ठाकुर, पंकजसिंह, अरविन्द वर्मा, जितेन्द ्रसिंह ठाकुर, बब्लेष नागर, जितेन्द्र परमार, बृजकिशोर वर्मा, सतीष वर्मा, राजकुमार प्रजापति, संतोष कुमार, अशोक कुमार, संदीप कुमार, राहुल वर्मा, अरविन्द कुमार वर्मा, जुगराज नागर, राजेन्द्र ठाकुर, मनोज शर्मा, देवेन्द्र, मगनसिंह बारेला, हरिओम, राजेष सोलंकी, मोहन मीना, लखनलाल मेहता, जगदीश वर्मा, मेहरबान सिंह, राधेश्याम नागर, मोहन विश्वकर्मा, रामस्वरूप गिलेरियां, आशाराम कमल, राजेश गुर्जर, रत्नेष श्रीवास्तव, कृष्णकांत सोनी, सत्यप्रकाश, सेवाराम डुडवे सहित समस्त मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक संगठन के लोग शामिल थे।
शब्दों के घाव कभी नही भरते-
इछावर।
मनुष्य का जीवन बड़ा ही अनमोल होता है मनुष्य जीवन में बहुत उतार चढ़ाव
होते है। हमें जीवन में किसी से कटु शब्द नही बोलना चाहिए क्योंकि एक बार
कुल्हाड़ी से लगे घाव भर सकते है लेकिन शब्दों के घाव कभी नही भरते। उक्त
विचार ग्राम रामनगर के शंकर मंदिर प्रागण में महाशिवरात्री समिति द्वारा
कराएं जा रहें तीन दिवसीय प्रवचन के पहले दिन पंडित कैलाशचन्द्र व्यास
ढाबला वाले ने अपने मुखरबिंद से कहें और कहां कि यह शब्दरूपी बूंद सोच
समझकर गिराना चाहिए। जहां हम गिराना चाहते हैं वहां नही गिरता है। हमेशा
सभी से प्रेमपूर्वक बोलना चाहिए ऐसे शब्द कभी नही बोलना चाहिए जिससे कि
किसी के दिल को घाव लगे। घटती जा रही मानवता मानवता की कीमत घटती जा रही
है। इस मानवता को पाने के लिए देवलोक भी तरसते है अगर हमें जीवन अच्छे से
जीवन है तो झूठ मत बोलो और लोगों से प्रेमपूर्वक बोलो जिसका मोल बडऩा था
उसका घटता जा रहा है और जिसका घटना था उसका मोल बड़ता जा रहा है। चीनी के
दाम एक रूपएं से बड़कर आज बाजार में क्या हो गए है और मानवता की कीमत घटती
जा रही है। हमें भगवान के भजन करना चाहिए जिससे घर में सुख शांती आए कथा
में बड़ी संख्या में महिला पुरूष और बच्चें शामिल हो रहें है। कथा की
व्यवस्था में राकेश ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, बिजेन्द्र ठाकुर, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र खड़ेल, भूपेन्द्रसिंह, गोपाल और चेतनसिंह सहित ग्रामीणों का विशेष योगदान मिल रहा है।
0 comments:
Post a Comment