यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, March 13, 2016

गरीबी रेखा के एडमिशन में फर्जी वाड़ा रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों से छीने लाटरी के अधिकार, अब आनलाइन होगा ड्रा, अगले आदेश तक रूकी रहेगी प्रक्रिया, फर्जी गरीबों की भी पहचान की उम्मीद बनी

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 13 March 2016
गरीबी रेखा के एडमिशन में फर्जी वाड़ा रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों से छीने लाटरी के अधिकार, अब आनलाइन होगा ड्रा, अगले आदेश तक रूकी रहेगी प्रक्रिया, फर्जी गरीबों की भी पहचान की उम्मीद बनी
सीहोर।  गरीबी रेखा, बीपीएल, आरटीई में के एडमिशन प्रक्रिया में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों से लाटरी के अधिकारी छीन लिए है, अब सभी विद्यार्थियों का आन लाइन ड्रा होगा जिसके चलते अगले आदेश तक प्रक्रिया रूकी रहेगी, आन लाइन ड्रा प्रणाली से फर्जी गरीबों के पहचान की भी उम्मीद बन गई है। नि: शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 1 सी के अंर्तगत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा एक या प्रथम प्रवेशित कक्षा में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूनतम 25 प्रतिशत प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था है, प्रदेश में सत्र 2011-2012 से 2015-2016 तक अधिनियम के इस प्रावधान के तहत बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए जाकर विद्यालय स्तर पर लाटरी के माध्यम से प्रवेश की कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि वर्ष 2016-2017 से प्रवेश प्रक्रिया आन लाइन लॉटरी के माध्यम से की जाने हेतु कार्यवाही प्रक्रिया में है। राज्य शिक्षा केन्द्र आयुक्त दीप्ति गौड़ द्वारा विभाग को दिशा निर्देश जारी किए गए है कि सभी स्कूल बच्चों के लिए सीट आरक्षित रखे और आगामी आदेश तक उक्त स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीहोर जिले में कई स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई पर अब वो स्वयं लाटरी से इन सीटों को भर नहीं सकेंगे उसके लिए शासन स्तर पर यह कार्रवाई आन लाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। बहरहाल देखना यह है कि आन लाइन लॉटरी प्रक्रिया कब तक पूरी होती है, और बच्चों को एडमिशन कब तक मिल पाता है? बरहाल इस प्रक्रिया से उन स्कूलों के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी जो अपने अनुसार ही लाटरी निकाल कर एडमिशन दे दिया करते थे इसके अलावा जिन लोगों द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल के कार्ड नगर पालिका से बनवा रखे है उन पर भी अंकुश लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बीमा की किश्त जमा कराने के लिए दस हजार, बाइक और स्कूटर के साथ ओरिजनल कागजात लेकर जाने वाला वापस ही नहीं लौटा, पुलिस ने मामला कायम किया
सीहोर। बीमा की किश्त जमा कराने के लिए दस हजार रुपए और बाइक तथा स्कूटर के साथ ओरिजनल कागजात लेकर जाने वाले एजेन्ट के वापस नहीं लौटने पर पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दीवान बाग कस्बा निवासी मों शाहिद आत्मज लतीफ उद्दीन द्वारा स्कूटर और बाइक के बीमा कराने के लिए दस हजार रुपए नकद और ओरिजनल कागजात अशफाक को दिए गए लेकिन न तो वो गाड़ी लेकर लौटा और न ही पैसे लोटाए बार बार फोन करने के बाद उसके द्वारा फोन उठाना भी बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि मो शाहिद द्वारा तंग आकर अशफाक खां के खिलाफ मामला कायम कराया है पुलिस द्वारा अमानत में खयानत का मामला भादवि की धारा 406 के अंर्तगत कायम कर लिया गया है।
एसडीएम ने जब्त की बोरबेल मशीन प्रतिबंध के बाद भी क्षेत्र में अवैध बोर खनन जारी
सीहोर। भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने के चलते क्षेत्र में गंभीर जल संकट की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के निजी बोर खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी क्षेत्र में कुछ बोरबेल संचालक बेखौफ होकर बोर खनन कर रहे हंै। रविवार को एसडीएम अमरजीतसिंह पंवार द्वारा अवैध बोर खनन करते हुए एक बोरबेल मशीन को जब्त किया है। जब्त मशीन को तहसील कार्यालय में खड़ी करवाई गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को एक बोरबेल संचालक स्टेट हाइवे के किनारे भाउखेड़ी जोड़ के पास बिना किसी प्रशासनिक परमिशन के अवैध तरीके से बोर खनन कर रहा था। इसकी सूचना मुखबिर द्वारा एसडीएम अमरजीतसिंह पंवार को दी गई। इस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर बोरबेल मशीन को जब्त कर लिया । साथ ही मशीन को तहसील कार्यालय परिसर में खड़ा करवा लिया है। पुलिस ने पहले जब्त की फिर छोड़ी जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ सप्ताह पहले पुलिस ने भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुएं दीवडिय़ा के समीप एक खेत में अवैध तरीके से बोर का खनन कर रही एक बोरबेल मशीन को जब्त किया था। जब्ती के बाद इसे थाने भी लाया गया था । लेकिन कुछ घंटे बाद ही उक्त मशीन  छोड़ दी गई थी। यह बात नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। ज्ञात हो कि जल संकट की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निजी बोर खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। लेकिन इसके बावजूद कुछ बोरबेल संचालक बेखौफ होकर धड़ल्ले से क्षेत्र में बोर खनन करते हुए आसानी से देखे जा सकते है। 
दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को जेल भेजा
रेहटी।  ग्राम मकोडिया में तीन साल की  बच्ची  के साथ दुष्यकृत्य करने वाला आरोपी रोहित पिता रमेश उम्र 16 साल निवासी मकोडिया  को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया हंै। जहा से न्यायालय ने जेल भेज दिया है। शनिवार को मकोडिया निवासी पीडि़त बच्ची के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी सुबह करीब 9 बजे  पडौस में रहने वाले 16 वर्षीय रोहित ने उनकी बच्चे के साथ बुरा काम किया था। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए होशंगाबाद भेजा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कृत्य का मामला दर्ज किया है।  
सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
रेहटी।  देलावाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में घायल बंशीलाल पिता बाबूलाल निवासी शेरपुरा विदिशा को 108 के माध्यम से भोपाल उपचार के लिए भेजा था। जहां उपचार के दौरान  उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांचकर रही। ज्ञात हो कि दो मार्च को एक सड़क हादसे में बंशीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज भोपाल में चल रहा था। 
घर के बाहर खेल रहा दस साल का बालक लापता, पुलिस ने किया अपहरण का मामला दर्ज
सीहोर। अपने घर के बाहर खेल रहा दस वर्षीय बालक के अचानक लापता हो जाने पर पुलिस ने अपहरण का मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नसरुल्लागंज की सर्वहारा कॉलोनी निवासी लीला बाई पत्नी पन्नालाल केवट का नाती 10 वर्षीय अंकित आत्मज बसंत केवट उनके पास ही रहा है, बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर 12 बजे अंकित अपने दोस्तों के साथ खेल रहा तभी लीला बाई केवट शास्त्री कॉलोनी में काम करने के लिए चली गई जब वो शाम को सात बजे घर वापस लौटी तो अंकित नहीं मिला जिस पर आसपास तलाशा गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका, कहीं नहीं मिलने पर उसके द्वारा रिपोर्ट कराई गई पुलिस ने भादवि की धारा 363 का मामला कायम कर लिया है।
मिनी शिर्डी धाम के मेगा कैम्प में 885 मरीजों का परीक्षण, 800 मरीजों की जांच बाबा की अदृश्य शक्ति सभी को सेवा भावना से जोड़े रखती है- पोंडाजी 17 सेवा भावी व्यक्तित्वों को पूर्व विधायक शंकर लाल साबू सम्मान प्रदत
सीहोर। मिनी शिर्डी धाम द्वारा हर रविवार को लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर के 52 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज ब्ल्यू बर्ड स्कूल में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 885 मरीजों का परीक्षण किया गया और 800 मरीजो की फ्री जांच भी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सेवाएं दे रहे 17 सेवा भावी व्यक्तित्वों का सम्मान पूर्व विधायक शंकर लाल साबू की याद में किया गया। मिनी शिर्डी धाम पर हर रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की परम्परा प्रारंभ की गई है जिसके 52 सप्ताह पूर्ण होने पर मेगा कैम्प का आयोजन ब्ल्यू बर्ड स्कूल में किया गया जिसमें सेवा सदन संत हिरदाराम नगर और गोविंद नेत्रालय की नेत्र इकाई के साथ मेडीकल, डेंटल, आयुर्वेद और होम्योपैथिक के चिकित्सों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। मिनी शिर्डी धाम चाणक्यपुरी की मीडिया प्रभारी प्रेरणा जोशी ने बताया कि शिविर में नेत्र के 400 रोगियों, डेंटल के 150 रोगियों, हियरिंग के 60, आर्थोपेडिक्स के 40, हद्य रोग के 100, होम्योपैथिक के 30, आयुर्वेद के 25, फिजियोथेरापिस्ट के 25 एक्युपे्रशर के 40 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। करीब 800 लोगों के शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की जाकर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। आज के कैम्प में डॉ अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, लोकेन्द्र परमार, इंजीनियर बाबा, डॉ मनोज सक्सेना, डाँ आशुतोष कुमार, सुमित सोनी, डॉ खरेडॉ एन निरमोरिया, डॉ नरेन्द्र शर्मा, डॉ गगन नामदेव, डॉ साक्षी महाजन, डॉ पलक सलूजा, डॉ नीतेश गौर, डॉ विनोद परमार, डॉ सपना शर्मा, डॉ प्रियंका राठौर सेवा सदन और गोविंद नेत्रालय की नेत्र इकाई द्वारा सेवाएं दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर लाल साबू स्मृति सम्मान समारोह नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा, सासंद प्रतिनिधि जसपालसिंह अरोरा, मशहूर सांई अमृत कथा वाचक सुमित भाई पोंडाजी, सीएमएचओ डॉ आरके गुप्ता, भजन गायिका ममता गुप्ता, समाज सेवी हरीश भाई जी की उपस्थिति में आयोजित  किया गया जिसमें डॉ अनिल शर्मा, डॉ संजीव गुलाटी, डॉ टीएन चतुर्वेदी, डॉ एससी जायसवाल, डॉ रमेश वर्मा, डॉ अमित मोदी, डॉ गगन नामदेव, डॉ जितेन्द्र मंघानी, डॉ अवनीश अरोरा  खिवानी, डॉ नीतेश गौर, डॉ राज सहित समाज सेवी प्रकाश व्यास काका, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, दीपक कुलश्रेष्ठ, विल्सन वर्गीस और पंकज रावत को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा और शंकर लाल साबू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत श्रीमती वंदना दासवानी, सुनील धाड़ी, आशीष शर्मा जयंत दासवानी,इशू सिसोदिया, सुरेश साबू द्वारा किया गया, प्रसिद्ध कथा वाचक सुमित भाई पोंडा जी ने कहा सांई बाबा की अदृश्य शक्ति हमें जीवन से परिचय कराते हुए सेवा भावना से जोड़ रखते है, आज जिस प्रकार से कैम्प में डॉक्टरों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई है वास्तव में सभी डॉक्टर शब्द को सार्थकता प्रदान की है, उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के कैम्प में मेडीकल कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से बुलाना चाहिए जिससे उनके सामने यह तस्वीर साफ हो सके कि डॉक्टरी पैसा कमाने का नाम नहीं है बल्कि सेवा के माध्यम से नाम कमाने का कार्य है। सासंद प्रतिनिधि जसपालसिंह अरोरा ने कहा कि मिनी शिर्डी धाम सेवा भावी गतिविधियों में विशिष्ट स्थान प्राप्त करता जा रहा है। मिनी शिर्डी धाम मंदिर के अध्यक्ष बसंत दासवानी ने स्वागत भाषण देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर द्वारा किया गया।
विधायक ने की सार्वजनिक शौचालय बनाने की घोषणा
सीहोर। विधायक सुदेश राय का नगर के गाड़ी अड्डे पर जोरदार और आत्मीय स्वागत भावाल्पुरी समाज ने किया। विधायक श्री राय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र मे विधायक निधि से सार्वजनिक शौचालय बनवाने की घोषणा की। विधानसभा क्षेत्र सीहोर के विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र सीहोर का लगातार दौरा किया जा रहा है और जहां भी विकास कार्य की आवश्यकता नजर आती है और गणमान्य नागरिको द्वारा विकास की मांग की जाती है वहां विधायक  सुदेश राय द्वारा तत्काल विकास कार्य कराए जा रहे है। श्री राय की लगातार सक्रियता से विधानसभा क्षेत्र सीहोर में विकास कार्य गतिमान है और लोगो की समस्याओ का समाधान तत्काल हो रहा है।
प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विद्यालय ने शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन
सीहोर।  नगर के प्रजापिता ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर के भाई बहनों सहित सीहोर विधायक स्वदेश राय श्रीमती अरूणा राय, रघुनंदन निगोदिया तथा संस्था की मुख्य प्रभारी ब्रहमाकुमारी पंचशीला बहन, संतोष बहन ने पूजा अर्चना कर शिव ध्वजारोहण किया व इस अवसर पर आध्यात्मिक रहस्य का भी उद्बोधन किया गया।
शांति और सुख के लिए सत्संग जरूरी- नागपाल आध्यात्मिक सत्संग में पहुंचे लोग
सीहोर। अज्ञानता में जीवन जीने वाले अपनी पहचान भी कायम नहीं रख पाते। क्षण भंगुर जीवन के चकाचौंध की दिशा मानव मात्र की राहों को भटका देती है। विश्व की सारी गतिविधियां संतुलन पर ही टिकी हुई हैं। उसमें हेरफेर होते ही आपदाओं का संकट उत्पन्न हो जाता है। समाज की भी यही प्रकृति है। जैसे ही आसुरी प्रवृत्तियों का बोलबाला बढ़ता है। जन सामान्य के समक्ष अस्तित्व का संकट पैदा होता है, ईश्वरीय सत्ता अवतार लेती है, इसका उद्देश्य असुरों का संहार और समाज में सुधार करना है। उक्त विचार शहर के बड़ा बाजार स्थित पंचायती भवन में संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बहन खुशबु नागपाल ने कहे। बहन खुशबु नागपाल ने सभी को मानवता के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सत्संग, सेवा और सुमिरन से जीवन को सुखी और आनंदमयी बनाया जा सकता है। निष्काम सेवा से ही लोक और परलोक को संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संसार के आपसी झगड़े, जात पांत, ऊंच-नीच आदि से सत गुरू हमें निजात दिलाते हैं। जीवन में सिर्फ एक ही धर्म होना चाहिए, वह है मानवता। एकता का समागम इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडल के जेसी पाठक ने बताया कि रविवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायत भवन में आयोजित संत निरंकारी मंडल शाखा के तत्वाधान में आयोजित आध्यात्मिक सत्संग में बैरागढ़, भोपाल, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, इछावर, ढाबलाकेलवाड़ी सहित अनेक शाखाओं से अनेक निरंकारी मंडलों के महिला-पुरुष जाति, धर्म, संप्रदाय के भेदभाव को छोड़कर एकता के सूत्र में नजर आए। यह समागम एकता की भावना को उत्पन्न करने के लिए आयोजित किया गया। समागम में सभी धर्म व वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर संदेश दिया कि मानव जाति से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इस दौरान सीहोर बैरागढ़ के संयोजक महेश विद्यानी, यशवंत जोशी, जेसी पाठक, प्रदीप पाठक, आनंद राम, लक्ष्मण दास, रवि राय, गिरिश पाठक, मनोहर गिरी आदि शामिल थे।
पानी की समस्या देखते हुए युवाओं ने की कुए की सफाई
सीहोर। रविवार को दशहरा बाग स्थित कुंवर चैनसिंह की छतरी कृष्णा मंदिर के पास सार्वजनिक कुए में काफी अधिक मात्रा में कचरा जमा हो जाने के कारण मोहल्लेवासी काफी परेशान थे। कचरे के कारण कुए में पानी की आवक भी नहीं हो पा रही थी और पानी दूषित भी हो गया था। मोहल्लेवासियों की परेशानी को दूर करने के लिये पार्षद श्रीमति कान्ता गुलाब मालवीय ने मोहल्ले के युवकों से चर्चा कर कुऐं की सफाई में योगदान के लिये उन्हें प्रेरित किया। रविवार को मोहल्ले के उत्साही युवकों ने सात घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद कुए को पूरी तरह साफ कर दिया। कुआ साफ होने से उसमें पानी की आवक भी बढ़ गई और मोहल्ले वासियों की परेशानी भी दूर हो गई। श्रमदान करने वालों में गुलाबसिंह मालवीय, इलाइस खान, अनोखीलाल, सरीफ भाई, दीपक बनवारी, योगेश बैरागी, राहुल, सरीफ भाई, दीपक बनवारी, पिन्टु मालवीय, हृदेश बैरागी, भानू मथरिया, कमल भाई, विरेन्द्र मालवीय, प्रेमबाई, पूजा, अनीता बाई  आदि नागरिकगण शामिल है।
वार्ड 25 से  युवा सेना के वार्ड अध्यक्ष बने सोनू
सीहोर। शिवसेना जिला प्रमुख पर्वत सिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक का स्थानीय राधेश्याम मंदिर के पास एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें युवा सेना जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर डागर, कार्यकारिणी अध्यक्ष मदन प्रजापति इछावर तहसील महमंत्री बहादुर परमार एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं की सहमति से सोनू शर्मा को वार्ड वार्ड 25 से युवा सेना का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी इस नियुक्ति पर बधाई देने  वालों में जिला महामंत्री गब्बर पहलवान, विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष वियज यादव, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मेवाड़ा, सीहोर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र त्यागी, तहसील महामंत्री प्रमोद त्यागी, युवा सेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय, भारत मेवाड़ा, जित्तु मालवीय, नीरज गुप्ता, सचिन वर्मा आदि शिवसे निक शामिल रहे।
मेहतवाड़ा के बाजार में धडल्लें से हो रहा पोलीथिन का  उपयोग
जावर। जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रदेश में पोलीथिन के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध  लग चुका है, लेकिीन अब मार्च का महिना चल रहा है प्रतिबंध लगनें के करीब तीन माह बीत चुके है मेहतवाड़ा के साप्ताहीक बाजार में पोलीथिन का उपयोग धडल्लें सें हो रहा है। प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी का अमला अभी तक मेहतवाड़ा में पोलीथिन का उपयोग नही करनें की समझाईस देने अभी तक नही आया। पोलीथिन का उपयोग होने सें सड़कों और चौराहों पर पोलीथिन उड़ती हुई नजर आ रही है। स्थानीय प्रशासन ने चौराहों पर सूचना पत्र लगवाये एंव दुकानो पर इन सुचना पत्रों की छायाप्रति भी दुकानदारो को बंटवाई और जनवरी माह में ही जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए चौकीदार के माध्यम से पूरे मेहतवाड़ा नगर में  मुनादी करवाई गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया। स्थानीय प्रशासन ने भी जिला प्रशासन के आदेश की प्रतियॉ बंटवाकर इतिश्री कर ली।  ऐसा लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश स्वच्छ भारत अभियान को भी पलीता लग रहा है। सप्ताहिक बाजार में मंदी का दौर सप्ताहिक बाजार जो रविवार को मेहतवाड़ा लगता है जो मवेशियो के खरीदी बिक्री के लिए दूर दूर तक प्रसिद्व है, परन्तु रबी फसल की कटाई एंव दो दिनो से चल रही बूंदा बादी बारिश से चिंतित किसान अपनी अपनी मवेशियों को सप्ताहीक बाजार में न लाकर गेहु चने की कटाई मे व्यस्त रहे। जिसके कारण बाजार में सन्नाटा छाया रहा। जिससे आसपास के क्षेत्रो के खरीददार और बेचवाल नही आए।
भारतीय मजदूर संघ का विशाल धरना प्रदर्शन कल
सीहोर। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष वीरसिंह ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर संघ के बैनर तले प्रदेश में कार्यरत लाखों भवन एवं अन्य निर्माण में लगे श्रमिकों को शासकीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ठीक ढंग से नही मिल रहा है। पंजीयन में भी कठनाई हो रही है। निर्माण श्रमिकों की नि न ज्वलंत 10 सूत्रिय समस्याओं को लेकर कल, मंगलवार को गोविन्दपुरा दशहरा मैदान, भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन कर श्रमिकों द्वारा गिरफ्तारी दी जावेगी। उक्त धरना आंदोलन में हजारों की तादाद में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनावें।
हाईकोर्ट पहुँचे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी केविएट दायर, प्रमुख सचिव व एमडी को नोटिस जारी
सीहोर ।  नियमित किये जाने सहित 9 सूत्रीय मांगो को लेकर निरंतर पिछले 14 दिनों से लड़ी जा रही हक की लड़ाई अब हाईकोर्ट पहॅुच चुकी है। मध्य प्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में केविएट दायर कर दी है। केविएट पर सुनवाई के लिए प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को नोटिस जारी किया गया है। संघ के द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी अनावेदक बनाया गया है। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को कुचलने के लिए और हड़ताल को गैरकानूनी ठहराने क ी कोशिश में मिशन संचालक के निर्देश पर नियुक्ति कर्ता अधिकारियों द्वारा काम पर लोटने की धमकियां देकर कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शहर के मुख्य मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज करेंगे। मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डा. अजहर बेग ने बताया कि शासन के पास हड़ताल को गैरकानूनी ठहराने का एक भी वैधानिक आधार नही है। हड़ताल पर प्रतिबंध जैसी सेवा शर्त का प्रावधान भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों जिसमें संविधान के अनुच्छेद 19 एवं 21 मे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शोषण के विरूद्ध प्राप्त मोलिक अधिकार, उपजीविका का अधिकार तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार संविधान के उक्त अनुच्छेद मे शामिल है। डा. बेग ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले 12-13 सालों से पदस्थ प्रदेश के 34 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों का आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण किया जा रहा है। डा. बेग ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी संविदा कर्मचारी मुख्य मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज करेंगे। धरना स्थल पर 14वें दिन एक पांव पर खड़े रहकर योगमुद्रा मे विभाग की नीतियों का विरोध किया।
सीवन नदी में बोर से आयेगा पानी जल चोरी होने से रोकने संबंधी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश
सीहोर। नगर पालिका परिषद ने जल वितरण व्यवस्था से संबंधित सभी जलस्त्रोतों का निरीक्षण किया है तथा जहॉ पानी की कमी है वहॉ जल चोरी होने से रोकने संबंधी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं। सीवन नदी में पानी की कमी का स्थायी हल ढूंढ़ते हुए एक 4 इंची बोर के माघ्यम से सीवन नदी मे निरन्तर जल आता रहे इसकी व्यवस्था की जा रही है। भगवानपुरा तालाब और जमोनिया तालाब में जहॉ पानी की चोरी रोकने के लिये दल गठित किया गया है वहीं फिल्टर प्लांट में व्याप्त अव्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने को कहा गया है। नगर में पेयजल वितरण व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद गंभीर है। सांसद प्रतिनिधि  जसपाल सिंह अरोरा और जल सभापति पार्षद अर्जुन राठौर सहित परिषद के सभी गणमान्य पार्षदों ने नगर की पेयजल वितरण व्यवस्था से जुड़े जल स्त्रोतों का निरीक्षण किया। यहॉ सीवन नदी में पानी कम हो रहा है जो महिला घांट के ऊपर की तरफ बहुत कम है। ऐसे में सीवन नदी में वापस भरने के लिये जब संबंधित अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि भगवानपुरा तालाब से पहले सीवन नदी में पानी छोड़ा जाता था लेकिन रास्ते भर पानी की चोरी होती है और दूसरा अब भगवानपुरा तालाब से सीधे फिल्टर प्लांट में पानी लाया जाता है। सीवन में नलकूप से आएगा पानी ऐसी स्थिति में परिषद ने नदी में वायपास सड़क के पास एक बोर जिसमें 4 इंच पानी है की जांच पड़ताल कराई। उसमें एक मोटर फंसी होने की बात सामने आई है। तत्काल उस मोटर निकलवाकर उसे चालू कराने तथा पानी को सीवन नदी में छोडऩे को कहा गया है। ताकि सीवन नदी में निरन्तर पानी आता रहे और वो भरी रहे। पानी फिल्टर प्लांट में मिला साफ पानी नगर में पेयजल वितरण व्यवस्थो से जुड़ी कड़ी में फिल्टर प्लांट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यहॉ से पानी की गदंगी और उसकी शुद्धता की जांच होती है। सफाई होने के बाद पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से वितरित किया जाता है। भगवानपुरा तालाब के लिये बने फिल्टर प्लांट की सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। यहॉ व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। यहॉ पानी साफ नजर आया। तालाबों में पानी कम होने लगा भगवान पुरा तालाब और जमोनिया तालाब में परिषद ने पहुॅचकर निरीक्षण किया जहॉ पानी लगातार कम हो रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पानी एक से डेढ़ फिट कम है। ऐसे में पानी की कमी के बावजूद कैसे नगर में पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारु चल सकेगी इस संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। पानी की चोरी रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। इस निरीक्षण के दौरान पार्षद कमलेश राठौर, सुशील ताम्रकार, गोपाल बिसोरिया, मांगीलाल मालवीय मंगुदादा, गुलाब मालवीय, आकाश रोहित, मनोज गुजराती, इशरत पहलवान, सत्तनारायण वारिया, आरिफ पहलवान, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
मालवीय बने मप्र बलाई समाज प्रदेश अध्यक्ष
सीहोर। म.प्र.बलाई समाज विकास परिषद् के पदाधिकारियों की बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित की गई। जिसमें समाज के पदाधिकारियों सहित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। समाज के प्रति कर्मठ भावना को देखते हुए ओम प्रकाश मालवीय को सर्व सहमति से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। श्री मालवीय को प्रदेश अध्यक्ष बनाये बनाये जाने पर अनेक लोगों ने बधाई दी है।
द माधव पब्लिक हाई स्कूल में राईटिंग काम्पीटिशन का आयोजन
आष्टा। राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप आष्टा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडी में स्व. बापूसिंह स्मृति शिक्षा एवं समाज सेवा समिति द्वारा संचालित द माधव पब्लिक हाई स्कूल में कक्षा नर्सरी से 10 वंी तक राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द माधव पब्लिक हाई स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया राईटिंग प्रतियोगिता में संस्था द्वारा नर्सरी से 4थी कक्षा तक 1 से 10 लेवल तक के छात्रों का पुरूस्कार रखा गया था। वहीं कक्षा 6 टी से 10 वीं तक 1 से 5 लेवल तक पुरूस्कार रखे गये थे। इस अवसर पर संस्था में ग्रीष्म ऋतु पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें गर्मियों के दिनों में हमें अपने स्वास्थ कि रक्षा कैसे करना चाहिए संगोष्ठी में कई तरह के सुझाव छात्र-छात्राओं ने दिए। इस मौके पर संस्था प्रमुख जितेन्द्रसिंह ठाकुर ने समस्त सफल व विजेताओं को शुभकामना दी व बताया जिस प्रकार हम साफ कपड़े पहनते है तो एक दम ठीक है। उसी प्रकार छात्र जीवन में जब भी हम लिखे तो हमारी लिखावट आकर्षक होना चाहिए मात्राओं कि गलती बिलकुल नहीे होना चाहिए। सही और अच्छी लिखावट हमें सम्मान दिलाती है व समस्त छात्रों से आग्रह किया गर्मियों के दिनों में दोपहर के समय आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले सफेद रंग के कपड़े पहने बाजार में बिकने वाली बर्फ वाली कुल्फी बिलकुल ना खाये एवं वर्फ से बनी पेप्सी भी न खाये न दुसरों को खाने दें। यह बहुत हानिकारक है जब भी घर से बाहर जाए नीबू पानी व नमक शक्कर का घोल बना हुआ पानी पीकर ही जाए जल का सद्उपयोग करें, तली हुई चिजे न खाए, आज जिन छात्रों ने सुंदर लेखन किया उनको भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से प्रथम स्थान पर अभयराज द्वितीय स्थान पर अंकित जवलाया, तृतीय स्थान पर खुशबु चौहान रहे। एलकेजी से प्रथम स्थान पर पलक बागवान द्वितीय स्थान पर नेत्रपाल चौहान तथा तृतीय स्थान पर दिव्यांष राठौर, कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान पर महेन्द्र मालवीय, द्वितीय स्थान पर आशुसिंह, तृतिय स्थान पर आरती अटारिया, द्वितीय स्थान पर मुस्कान चोरिया एवं तृतिय स्थान पर फातिमा बुसरा कक्षा दूसरी से प्रथम स्थान पर अमन जायसवाल, द्वितीय स्थान पर काजल खान, तृतिय स्थान पर अर्सलान खान रहे, कक्षा तीसरी से प्रथम स्थान पर भूपेन्द्र परमाल एवं द्वितीय स्थान पर सावन बामनिया तथा तृतिया स्थान पर प्रियंका ठाकुर रही कक्षा चौथी से प्रथम स्थान पर प्रध्मुन ठाकुर द्वितीय स्थान पर मुस्कान चावडा एवं तृतिय स्थान पर अमन ठाकुर रहे, कक्षा पांचवी से प्रथम स्थान पर यश ठाकुर, द्वितीय स्थान पर रोशनी चावड़ा एवं तृतीय स्थान पर दीपक बागवान रहे, कक्षा 6टी से प्रथम स्थान पर रूद्र जायसवाल द्वितीय स्थान पर सचिन ठाकुर एवं तृतिय स्थान पर अंजली मालवीय रही, कक्षा 7वीं से प्रथम स्थान पर जयदीप ठाकुर, द्वितीय स्थान पर गोतम ठाकुर एवं तृतीय स्थान पर महक अंसारी रहे, कक्षा 8वीं से प्रथम स्थान पर अंतिम जायसवाल, द्वितीय स्थान पर शीतल राठौर एवं तृतीय स्थान पर अनिल ठाकुर रही। कक्षा 9वीं से प्रथम स्थान पर सचिन ठाकुर द्वितीय स्थान पर अनिल ठाकुर व तृतिय स्थान पर अंजना मालवीय रही एवं राधा ठाकुर कि सर्वोत्तम लिखावट रही। सभी सफल छात्र छात्राओं को कक्षा अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। संगो़ष्ठी का सफल संचालन विद्यालय कि अध्यापिक अन्नपूर्णा राजपूत ने किया समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने ग्रीष्म ऋतु के विषय पर टिप्स दिये। इस अवसर पर संस्था के सभी षिक्षकगण महेन्द्र मेवाडा, धर्मेन्द्र ठाकुर, मनोज सोनी, संदीप पाल, राजेष मालवीय, कृष्णपाल वर्मा, योगेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र ठाकुर, अरविंद चैहान जरिना अंसारी बिना विष्वकर्मा, श्वेता भावसार, पूजा नामदेव, अन्नपूर्णा राजपूत, संस्था प्रमुख जितेन्द्र ठाकुर व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
सिंहस्थ कार्ययोजना का भूमिपूजन कर हुआ शुभारंभ समूचा बसस्टैंड प्रांगण होगा सुसज्जित
आष्टा। जनप्रतिनिधि ईमानदारी से काम करें, सकारात्मकता से सभी कार्य पूर्ण हो जाते है हम सभी मिलजुलकर विकास कार्यो को अंजाम दे। अच्छे कार्यो के लिए राशि की कमी नही आने दी जाएगी। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि नगर को सिंहस्थ कार्ययोजना में जोड़ा गया है और हम सब इक_े होकर उस के विकास कार्यो के लिए भूमिपूजन कर रहे है। नगर पालिका अपने दायित्वों का पालन निष्ठा से कर रही है, हमें पूर्ण विश्वास है कि परिषद नागरिकों की समस्याओं को बेहतर ढंग से सुलझाती रहेगी और परिषद तालमेल बनाकर नगर का विकास करेगी। इस आशय के उद्गार क्षेत्रीय विधायक रंजीतसिंह गुणवान ने स्थानीय उमरावसिंह स्मृति बसस्टैंड पर आयोजित विकास कार्यो के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए। श्री गुणवान ने सिंहस्थ कार्ययोजना में नगर को जुड़वाने के लिए नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं पार्षदों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कार्यस्थल पर उन सभी महान नेताओं के चित्र दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लगाने चाहिए। जिन्होंने देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया। भूमिपूजन के अवसर पर नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सिंहस्थ कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद के प्रयासों से सिंहस्थ कार्ययोजना के अंतर्गत जुड़े नगर को लगभग 80 लाख रूपये की राशि विकास के लिए स्वीकृत हुए है। जिसके अंतर्गत इंदौर-भोपाल नाकों पर हाई मास्क लाईट, समुचित प्रकाश व्यवस्था, बसस्टैंड उन्नयन, शौचालय उन्नयन तथा कम्युनिटी हाल उन्नयन के कार्य आज से ही शुरू किए जाएंगे। नपाध्यक्ष श्री परमार ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर बताया कि नगर पालिका में आय के साधन सीमित होते है और व्यय अधिक होता हैं। शासन की अनुदान राशि से ही विकास कार्य पूर्ण हो पाते है। श्री परमार ने कहा कि नगर में यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत शहर में 35 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है, शीघ्र ही नागरिकों के नल कनेक्शन इस नवीन लाईन से जोडऩे हेतु हमने मध्यप्रदेश शासन से 2 करोड़ की राशि की मांग की है ताकि नागरिकों को हम नि:शुल्क नवीन नल कनेक्शन जोड़कर दे सकें। जैसे ही नई पाईप लाईन से नवीन नल कनेक्शन हो जाएंगे, नगर की सभी सड़कों का पुन: निर्माण हम मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजनांतर्गत करने की योजना तैयार कर रहे है। भावी जलसंकट के लिए भी हम परिषद के समक्ष कार्ययोजना लेकर प्रस्तुत करेंगे और उस कार्ययोजना को मध्यप्रदेश शासन के समक्ष प्रस्तुत कर जलसंकट का निवारण भी करेंगे। श्री परमार ने कहा कि संकट जहां व्यक्ति को कुछ अधिक करने को विवश करता है, वहीं कुछ नवीन रास्ते भी इस अवसर पर खुल जाते है। हम रामपुरा जलाशय से सीधी पाईप लाईन डालने के बारे में भी विचार कर रहे है। नागरिकों की सुविधा का प्रत्येक कार्य नगर पालिका में अब सुलभ कर दिया गया है। कार्यक्रम के पूर्व सिंहस्थ कार्ययोजना का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक रंजीतसिंह गुणवान, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पार्षदगण श्रीमती अनिता भट्ट, नरेन्द्र कुशवाह, भूरू खां, बाबूलाल मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि धनरूपमल जैन, अनिल धनगर, भगवतसिंह मेवाड़ा, हिउस अध्यक्ष़्ा कालू भट्ट, सहकारी नेता देवीसिंह परमार, मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालंिसह पटाड़ा, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप प्रगति, मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन, सहायक यंत्री एमएच शेख, नगर निरीक्षक व्हीडी बीरा की मानद उपस्थिति में किया। इस अवसर पर विकास कार्यो के शिलालेख का अनावरण भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बैग, कांग्रेस नेता नोशे खान, शैलेष राठौर, मोहनसिंह अजनोदिया, भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, सुभाष सांवरिया, राजा पारख, रामनाथसिंह परमार, सुदीप जायसवाल, कैलाश महेश्वरी, रामनारायण वर्मा, श्रीमती मनोरमा बैरागी, लखन खंडारे, कन्हैयालाल शर्मा, हेमराज कुशवाह, सुनील प्रगति, सुरेन्द्रसिंह परमार, पूर्व पार्षद अफसर कुरैशी, मेहमूद अंसारी, राज परमार, वीरेन्द्रसिंह परमार एडव्होकेट, संतोष मालवीय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष भूरू खां, पार्षद बाबूलाल मालवीय, नरेन्द्र कुषवाह, धनरूपमल जैन, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, भगवतसिंह मेवाड़ा, अनिल धनगर ने भी संबोधित किया और नगर पालिका के विकासोन्मुखी कार्यो की सराहना की।
निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न
आष्टा। रविवार को कन्नौद रोड स्थित पाटीदार छात्रावास में मप्र पाटीदार समाज संगठन जिला सीहोर का 13वां निर्वाचन कार्यक्रम पाटीदार छात्रावास आष्टा में सम्पन्न हुआ। जिसमें पाटीदार समाज जिला सीहोर अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार मिर्जी कन्नौद, सरदार पटेल युवा संगठन जिला अध्यक्ष सतीष पाटीदार खजूरिया कसम, महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमति ममता महेश पाटीदार मिर्ची कन्नौद, तहसील अध्यक्ष लखन पाटीदार, जावर ईकाइ अध्यक्ष नर्बत सिंह पाटीदार कजलास एवं छात्रावास समिति अध्यक्ष देवीसिंह पाटीदार, मंडी समिति अध्यक्ष तगदीश पाटीदार, तथा मार्ग दर्शक मण्डल अध्यक्ष भैरो सिंह पाटीदार, सभी पदाधिकारी निर्वाचित चुने गए। निर्वाचित प्रक्रिया जिला प्रभारी जगदीश पाटीदार द्वारा सम्पन्न कराई गई। मिडिया प्रभारी हुकमचंद पाटीदार को नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारीयो को बधाई देने वालो में माखन पाटीदार, लखन पाटीदार, दिनेश पाटीदार, कमल पाटीदार, अंबाराम पाटीदार, शिवनारायण, प्रेम नारायण, जुगलपाटीदार, रमेश पाटीदार, जितेन्द्र पाटीदार, ओम प्रकाश, दिनेश, अखिलेश, संजय पाटीदार, डाक्टर पीआर सरिया आदि लोगो ने बधाई दी।
अगर अब बकरी घर में घुसी तो मार दूंगा जान से
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी हसिना पति याकूब खॉ निवासी खड़ी हाट को बकरा बकरी घर में घुस जाने को लेकर मेमूना बी पति मुंशी खॉ ने गंदी गंदी गाली गलोच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी और कहां कि अगर अब तेरी बकरी मेरे आए में आई तो तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस ने अरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पेड़ की डगाल घर पर फेंकने पर हुआ विवाद
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी सीमा बाई पति जीवन सिंह निवासी गोपालपूर के घर पर पेड़ काटते समय भादर ने मकान पर पेड़ की डगाल फेंक दी। जिससे फरयादी को काफी नुकसान हुआ। आरोपी भादर को कहने गई तो आरोपी भादर एवं कजलास सिंह ने गाली गलोच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
कोली समाज की बैठक संपन्न
सीहोर।  अखिल भारतीय कोली, कोरी समाज की जिला बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों एवं नवीन जिला कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती मोहिनी शाक्यवार प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अखिल भारतीय कोली समाज उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेत्री उत्तराधिमान ने की। बैठक का संचालन युवा समाजसेवी मुकेश कोली ने किया। जिसमें जिले भर से स्वजातीय बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बद्रीप्रसाद सिसोदिया इछावर, भगवान दास पहलवान, दयाराम केलासिया, श्रीमती प्रमिला सोनग्रह, श्रीमती सीमा केलासिया, रामचन्दर महावर, पार्षद श्रीमती सुनीता संतोष शाक्य आदि शामिल रहे।
चाणक्यपुरी में हुआ सीसी रोड का भूमिपूजन
सीहोर। चाणक्यपुरी क्षेत्र में लबे समय से जिस सड़क के निर्माण कार्य की मांग चल रही थी। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने सड़क का भूमि पूजन कर चाणक्यपुरी क्षेत्र वासियों में प्रसन्नता का संचार कर दिया। रविवार को वार्ड क्रमांक 9 में चाणक्यपुरी क्षेत्र में करणसिंह ठाकुर के मकान से लेकर वैस साहब के मकान के बीच की सड़क का भूमिपूजन नपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। क्षेत्र में इस सड़क को लेकर उत्साह का माहौल था। करीब डेढ़ से दो सौ लोगो की उपस्थित में भूमि पूजन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि हम सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं। क्षेत्र में जो भी समस्या हो आप लोग अवश्य बतायें। वार्ड का चहुमुॅखी विकास किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमति हेमलता दीपक राठौर ने वार्ड में पहुॅचने पर अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि का पुष्पमाला से स्वागत किया। भूमि पूजन के अवसर पर दीपक राठौर, दिनेश कटारिया, भोजराज यादव भोजू, मिथलेश शर्मा, आशीष विश्वकर्मा, गोपाल सिंह सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।


0 comments: