होली पर मनी दीवाली, बिकना था रंग बिके पटाखे पाकिस्तान पर जीत पर खुशी सेझूमे लोग - Sehore Express
SehoreExpress
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 20 March 2016
होली पर मनी दीवाली, बिकना था रंग बिके पटाखे पाकिस्तान पर जीत पर खुशी से झूमे लोग
सीहोर।कल रात होली पर दीवाली का माहौल नजर आया रंग बिकनेका इतंजार कर रहे व्यापारियों के पटाखे बिक गए।पाकिस्तान पर विजयी रन बनतेही जश्न का माहौल बन गया ढोल धमाको के साथ जुलूस निकाले गए देर रात तकपटाखों से आकाश गुजायमान हो उठा।
पुरोहित आवास पर पहुचें पूर्व विधायक श्री सक्सेना
सीहोर।कल रात महामडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित द्वारा उनके आवास पर आयोजित फागमहोत्सव में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष उषासक्सेना शामिल हुई।
टीआइ सूर्यकांतअवस्थी की जाबाजी की सराहना
सीहोर । भोपाल टीआइ सूर्यकांतअवस्थी द्वारा जलती बस में चढ़ने के साहस की सराहना की जा रही ज्ञातव्य हैकि सूर्यकांत अवस्थी सीहोर के है।
22 को ही जलेगी होली, देर रात १ बजे बाद मुहूर्त - आचार्य पं. पृथ्वीबल्लभ दुबे
सीहोर। होलिका पर्व के संबंध में इस वर्ष कुछ भ्रांतियॉ उत्पन्न हुई हैंजिसको लेकर जनमानस को यह लग रहा है कि होली का दहन कब श्रेयस्कर रहेगा।शास्त्रों के अनुसार इस वर्ष होली का दहन 22 मार्च की मध्यरात्रि को हीकरना श्रेयस्कर रहेगा। इसके पूर्व किया जाना शास्त्र के अनुसार हानिकारकरहेगा। आचार्य पंडित श्री पृथ्वीबल्लभ जी दुबे ने इस संबंध में बताया हैकि उज्जैनी पंचाग के अनुसार होलिका दहन चूंकि पूर्णिमा तिथि में किया जाताहै अत: 22 मार्च को दोपहर 3 बजेकर 22 मिनिट बजे से अगले दिन 23 मार्च कोसायं 5.15 बजे तक पूर्णिमा रहेगी। जबकि 23 मार्च को सूर्यास्त 6.46 बजेहोगा। नियमानुसार होलिका दहन सूर्यास्त के पूर्व करने से अनेक उत्पात औरराष्ट्र को हानि होती है। चूंकि 23 मार्च को सूर्यास्त के पूर्व से ही एकमतिथि रहेगी और शास्त्रों के अनुसार एकम अर्थात प्रतिपदा में होलिका दहन सेराष्ट्र व नगर को हानि होती है और अनेक उत्पात, आगजनी आदि की घटनाएं वर्षभरघटती रहती है। अत: 22 मार्च की रात को ही होलिका दहन किया जाना चाहिये।पूजन का शुभ मुहूर्त 7.30 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच रहेगा। भद्राकाल मेंहोलिका दहन नहीं किया जाता है और इस वर्ष भद्रा देर रात तक रहेगी। ऐसीस्थिति में रात 1 बजकर 2 मिनिट के बाद भद्रा का पुच्छकाल लग जायेगा उस समयहोलिका दहन किया जा सकता है अथवा यदि अर्धरात्रि 4.22 बजे जब भद्रा पूर्णसमाप्ति हो जायेगी यदि तब होलिका दहन हो तो और भी अधिक श्रेष्ठ रहेगा।
पोहप सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में अनेक मंत्री शामिल हुए
सीहोर।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के चाचा श्री पोहप सिंह चौहान का अंतिम
संस्कार आज सीहोर जिले के ग्राम जैत में नर्मदा तथ पर हुआ। शोक की इन
घडिय़ों में शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने एवं ढांढस बंधाने के लिये
मंत्रीगण सर्व श्री नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर शेजवार, गौरीशंकर विसेन, राजेन्द्र शुक्ल एवं रामपालसिंह उपस्थित थे। इनके अलावा निगमाध्यक्ष सर्व श्री गुरुप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र सिंह राजपूत, शिव चौबे, रामकिशन सिंह चौहान, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, सांसद श्री आलोक संजर, भोपाल नगर निगम महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक सर्व श्री विजयपालसिंह, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, अरविन्द भदौरिया, मुख्य सचिव श्री एंटोनी डिसा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी, उपाध्यक्ष श्री रवि मालवीय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं प्रमुख सचिव श्री एस.के.मिश्रा, संभागायुक्त श्री एस.पी.सिंह, कलेक्टर डॉ.सुदाम खाडे, पुलिस अधिक्षक श्री मनीष कपुरिया, सी.इ.ओ.जिला पंचायत डॉ. रामराव भोसले, मुख्यमंत्री के परिजन सहित अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित थे।
गल्ला मंड़ी मेरा परिवार की तरह: श्री अरोरा
मुझे हर दम मिलता है मंड़ी क्षेत्रवासियों का स्नेह
नपा अध्यक्ष अरोरा ने वरिष्ठजनों का किया सम्मान कर लिया आशीर्वाद
गल्ला मंडी परिवार, रक्तदान समिति ने किया अरोरा दंपत्ती का सम्मान
सीहोर। मैंने जबसे छात्र जीवन से लेकर राजनीति का सफर शुरू किया है, मुझे
हर पल और हर कदम पर जिलेवासियों के साथ मंडी क्षेत्र विशेष स्नेह मिला है।
जिससे मैं आज इस मुकाम पर हूं। उक्त विचार मंडी परिवार एवं रक्तदान समिति
के तत्वाधान में आयोजित नागरिक अभिनंदन और सम्मान समारोह के दौरान सांसद
प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने व्यक्त किए।शनिवार को नगर के मंडी क्षेत्र
में मंडी परिवार व रक्तदान समिति द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता
अरोरा व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा का नागरिक अभिनंदन कर सम्मान
किया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि द्वारा मंडी क्षेत्र
के वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने अलग-अलग सामाजिक क्षेत्रों में काम करते हुए
समाज की सेवा कर रहे हैं उनका शाल, श्रीफल और पुष्पमाल पहनाकर
सम्मान किया गया। रक्तदान समिति के सदस्यों ने नपा अध्यक्ष को राधा-कृष्ण
के चित्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। मंडी क्षेत्र का सदैव रहूगा ऋणी, मंडी मेरी कर्म भूमिअपने
स्वागत से अभिभूत हुए सांसद प्रतिनिधि श्री अरोरा ने कहा की मंडी मेरी
कर्म भूमि है। मंडी क्षेत्रवासियो खासकर महिलाओं मांग पर शिव मंदिर की
बाउंड्रीवाल स्वयं की राशि से निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की। वही
नपाध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने कहा कि पदभार ग्रहण करते ही नगरवासियों
के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सड़क
निर्माण के साथ श्रीमती अरोरा ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजना
का लाभ अंतिम छोर के हर व्यक्ति को दिलाया जाने का प्रयास किया जाएगा।
समारोह के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने कहा कि शहर के साथ साथ ही
मंडी को स्मार्ट मंडी क्षेत्र बनाया जहां पर विकास के लिए राशि की कमी नहीं
आने दी जाएगी, जल्द से जल्द क्षेत्र में विकास कार्य शुरु कर
दिए जाएंगे जो लगातार चलते रहेंगे। इन वरिष्ठों का हुआ सम्मान मंडी श्मसान
समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, हीरालाल साहू, पंडित हरिप्रसाद तिवारी, मानसिंह पवांर, चंदूमियां, बद्रीप्रसाद चौरसिया, मांगीलाल उस्ताद, किरण देवी राठौर, भजन गायक ममता गुप्ता, नारायण प्रसाद गुप्ता, बनेसिंह वर्मा, भजनलाल सूर्यवंशी, सुरेश पहलवान, ओमसिंह बिजोलिया, पर्वतसिंह राठौर, पूनमचंद शर्मा, उत्तमचंद जोशी, नगीना शर्मा, अशोक योगी, बाबूलाल सेन, पन्नालाल सूर्यवंशी, रघुराज सिंह चौहान, माधो पहलवान, रामचरण परमार सहित क्षेत्र के अनेको वरिष्ठजनों का सम्मान समिति द्वारा किया गया। क्षेत्र में जगह-जगह किया गया स्वागतमंडी
क्षेत्र में अरोरा दंपत्ती का स्वागत अलग-अलग स्थानों पर किया गया। कृषि
उपज मंडी मुख्य द्वार पर जब श्री अरोरा पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने
उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। साथ में पटाखे चलाए गए और ढोल नगाड़ों के
साथ जुलूस बनाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्वागत भाषण रक्त दान समिति के
अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी और आभार समिति के सचिव दिनेश वर्मा ने
व्यक्त किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य पप्पू कोहली, राजकुमार श्रीवास, अजहर कुरैशी, विनित राठौर, विक्रम योगी, लीलाधर राठौर, श्रृवण वास्तवार, महेश परमार, जितेन्द्र योगी, कृष्णा पांडे, अनिल चौरसिया, कपिल सूर्यवंशी, दीपू कुशवाह, उमाशंकर महेश्वरी, लालू शिवहरे, राजू बोयत, अखिलेश योगी, ओमप्रकाश राय, कल्लू राय, सुरेश सेन, बंटी अग्रवाल, अनिल मालवीय, नईम कुरैशी, हलीम कुरैशी सहित आयोजन समिति के सदस्य व मड़ी क्षेत्र के सेकडो लोग उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजकुमार श्रीवास ने किया।
एनएसएस छात्र इकाई का शिविर ग्राम थूना कलां में
सीहोर।
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा
योजना छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत थूनाकलां के
पंचायत भवन की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता रेली से प्रारंभ
हुआ। इस सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ.व्हीके शुक्ल, मुख्य अतिथि, डॉ. अनिल राजपूत, डॉ.
आयन्यास एवं डॉ. शीलचन्द्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप
प्रज्जवलन के साथ किया गया तथा अतिथियों का स्वागत एनएसएस का बैज लगाकर
किया गया। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र वरवडे ने स्वागत भाषण के साथ शिविर
की योजनाओं पर प्रकाश डाला। सरपंच अखिलेश मेवाड़ा ने स्वयं सेवकों के
नि:स्वार्थ परिश्रम एवं उत्साह की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने छात्रों का
उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करते हुए शिविर की सफलता की शुभकामनाएॅ दी।
शशंाक गहरवार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शिविर नायक सुनील भारती ने
आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वयं सेवकों ने शिविर के
आयोजन एवं उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यादव समाज करेगा सांसद प्रतिनिधि एवं नपाध्यक्ष का सम्मान
सीहोर।
नगर में यादव समाज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि जसपाल
अरोरा और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा का नागरिक अभिनन्दन
करेगा।यादव समाज के पार्षद राजेश यादव (पप्पु) और भाजपा नेता रामू यादव, समाज सेवी शंकर यादव, पूर्व पार्षद भोजराज यादव, छोटेलाल चौधरी, ओम प्रकाश यादव, चौथमल
पटेल ने बताया कि श्री अरोरा के कार्यकाल में नगर के विकास कार्य किसी से
छिपे नही है। श्री अरेारा के पूर्व के कार्यकाल में शहर और समाज के लिये
किये गये कार्य हमेशा याद रखे जायेगें। इस चुनाव में भी श्री अरोरा की
धर्मपत्नि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा को भी पूरे शहर में सबसे
ज्यादा वोट यादव बाहुल्य ग्वालटोली क्षेत्र से देकर श्रीमति अरोरा को विजय
बनाया था। शहर के प्रति विकास की एक नई सोच रखने वाले सांसद प्रतिनिधि
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा का यादव समाज के द्वारा सम्मान
किया जाएगा।
वेतन कम वो भी समय पर नहीं-अध्यापक संशिसं
सीहोर।
लंबे समय से वेतन के लिये संघर्ष करते आ रहे जिले के अध्यापक एवं संविदा
शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों
को वैसे ही कम वेतन मिलता है, वह भी अब समय पर अनेक संकुलों द्वारा नहीं दिया जा रहा है, जबकि होली का त्योहार समीप आ गया है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि सभी कर्मचारियों को माह की 1 तारिख को वेतन जारी किया जाये एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी उल्झावन, बिलकिसगंज, बालक दौराहा, सुभाष
सीहोर आदि अनेक संकुल केन्द्रों द्वारा समय पर अध्यापकों को एवं संविदा
शिक्षकों को वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। वेतन नहीं मिलने से
जिले के अध्यापकों एवं संविदा शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है एवं होली
का त्यौहार नजदीक होने के कारण चिंता भी सता रही है। ब्लाक अध्यक्ष संजय
सक्सेना ने बताया कि यदि संकुलों द्वारा शीघ्र ही अध्यापकों एवं संविदा
शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन की राह पर उतर आयेगा।
जिला अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सतीष त्यागी, संजय सक्सेना, राजेश तिवारी, माधव यादव, मनोज बलभद्र, नरेश मेवाड़ा, राजेन्द्र परमार, सुमित राठौर, दिनेश मेवाड़ा, आलोक श्रीवास्तव, हेमंत मालवीय, दिनेश मेवाड़ा, महेश अहिरवार, डॉ. देवेन्द्र साहू, धरमचन्द्र कीर, प्रवीण पाण्डे, शैलेन्द्र सिंह, महेश मालवीय, बलराम पंवार, दिनेश शर्मा आदि अनेक अध्यापकों एवं संविदा शिक्षकों ने अपील की है कि होली त्योहार से पूर्व अध्यापकों को वेतन दिया जाये।
पहली बार आदिवासियो का भगोरिया हाट ऐतिहासिक रहा
बिलकीसगंज।
आदिवासी परम्परा के अनुसार होली पूर्व भगोरिया त्योहार रविवार को बड़े
हर्ष से साथ मनाया गया तथा पहली बार व्यवस्थ्ति आदिवासी जूलूस हायर
सेकेण्डरी के ग्राउण्ड में इक्टठा होकर धूमधाम से जूलूस प्रारंभ किया गया।
इस जूलूस मे ग्राम सालीखेड़ा, नीबूखेड़ा, पाटनी, रत्नाखेड़ी, जीवनताल खारी चारमण्डली, कलमखेड़ा, खामखेड़ा, भीलखेड़ा
आदि आसपास के आदिवासी ग्रामो से महिला पुरूष वेशभूषा में शामिल हुए। पहली
बार बैण्ड बाजे के साथ आदिवासी गाने पर महिला पुरूष जमकर नृत्य किया। इस
कार्यक्रम का आयोजन प्रेमसिंह बारेला (नाकेदार), सुखलाल बारेला, रामदास नाकेदार, फेन्दा बारेला, दीलिप पटेल, सरजन सोलंकी, प्रेमसिंह भंडारी, दूरसिंह पटेल, रामफुल सास्ता, विजय बारेला, सूरंिसह
बारेला सहित अनेको ग्राम के सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम
में मानव अधिकार आयोग के डीएसपी भोपाल और वन विभाग के एसडीओ उज्जैन ने भी
अपनी उपस्थिती भगोरिया महोत्सव में दर्ज कराई। भगोरिया का जूलूस हायर
सेकेण्डरी स्कूल से शुरू होकर मेन बाजार से होता हुआ थाना ग्राम से वापस
हायर सेकेण्डरी स्कूल मे समापन हुआ। इस आयोजन मे आमंत्रित सदस्यो में इछावर
विधायक शेलेन्द्र पटेल, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला, मण्डी अध्यक्ष रामचरण मेवाड़ा, सरपंच राजेश जांगडे, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह परमार, ग्राम सचिव लखन गौर, सहित
ग्राम के भी अनेक लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी सुरेश मीना की पुलिस
व्यवस्था ने भगोरिया में शामिल सभी आदिवासी बन्धुओ ने प्रसन्नता व्यक्त
किया क्योंकि पुलिस पूरे जूलूस मार्ग मे चाक चौबन्द रही। इस जूलूस मे जहां
बड़े बड़े चार ठोल, बैण्ड बाजा और थाली की धुन से नाचते
थिरकते अदिवासी महिला पुरूष रामांचिक तरीके से दिख रहे थे। जूलूस मे चल रहे
सभी आदिवासी बन्धु सप्ताहिक बाजार मे सभी व्यापारियो को भगोरिया महोत्सव
की बधाई देते दिखे।
सालो पहले बनी टंकी बनी शोपीस
जल संकट गहराया
जावर। आठ साल पहले मेहतवाड़ा मे तात्कालीक प्रभारी मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा 19 फरवरी 2009
को टंकी का लोकार्पण किया गया था जब से आज तक टंकी से नगर में सप्लाई पाईप
लाईन पुरी फुटी पड़ी है। जिससे क्षेत्र में जल प्रदाय नही हो रहा है। टंकी
के पास आस पास के नलकुप से पानी संग्रह के लिये एक समबेल कुआ भी बनाया गया
है। जिससें टंकी के उपर पानी चढ़ाया जा सकें लेकिन नगर की सप्लाई पाईप
लाईन पीएचई द्वारा कास्ता पाईप लाईन बिछाई गई थी जो की पूरी तरह
क्षतिग्रस्त है। उसका एक दिन भी प्रयोग नही हुआ। मेहतवाड़ा से लगी लालपुरा
कालोनी में भी पाईप लाईन डाली गई। पाईप लाईन इतनी उपर थी की नेवज नदी में
बाढ़ आने के कारण पूरी लाईन बहकर चली गई। जिससें मेहतवाड़ा नगर मे जल
सप्लाई पूरी तरह बंद पड़ी है तथा शासन की राशि का दुरउपयोग तो हो ही रहा है
पर नगर के लोग पानी के कारण नगर में त्राही त्राही मची हुई है वर्तमान में
पूर्व जनपद व मंडी सदस्य समाज सेवी अकेसिंह ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य ज्ञानसिंह मामा, कमलसिंह, मानसिंह सजय कुमार जैन, मनोहर लाल सोनी, मोहन
सिंह पहलवान आदि समाजसेवी द्वारा नगर में अपने निजी खर्च से पाईप लाईन
डालकर नगर कि प्यास बुझाते हैं। मेहतवाड़ा की जल समस्या को लेकर पीएचई
विभाग के सबंधित अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमने नवीन पानी की
टंकी व नगर मे बिछाई गई। पाईप लाईन टुयूबबेल मेहतवाड़ा पंचायत के हेंड ओवर
कर दिया है। जब हमारे संवादाता ने स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधियो से
पूछा तो बताया की पाईप लाईन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। जीआई लोईन की जगह
प्लास्टिक की पाईप लाईन डाल दी गई है जो जगह जगह से फुटी है। इसलिए जब तक
हमें जीआई पाईप लाईन डालकर नही देंगे तब तक हम अपने अधिनस्थ नहीं करेंगे।
कुछ दिन पहलें स्थानीय महिलाओं ने इन्दोर भोपाल राजमार्ग पर चक्काजाम कर
विरोध जताया ओर जल समस्या हल करने की मांग की लेकिन प्रशासन का जिम्मेदार
व्यक्ति समस्या सुनने नही पहुॅचा।
सेवा संस्था का काम श्रवण कुमार की तरह है- डॉ. गौतम
अनेक मरीजों के हुए आपरेशन
सीहोर।
सेवा संस्था के सदस्य श्रवण कुमार की तरह हैं जिसने अपने वृद्ध अंधे
माता-पिता को कावड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा कर अपने नेत्र एवं मुख से
वर्णन कर प्रभु दर्शन कराया था। उसी प्रकार सेवा संस्था वृद्धजनों को नेत्र
ज्योति प्रदान कर उन्हे स्वाबलंबी बनाने का पुनीत कार्य विगत 16
वर्षों से करती आ रही है।उक्त विचार ईकार्डा के डीन डॉ.वीएस गौतम ने सेवा
के निशुल्क कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण शिविर के समापन अवसर पर कही। दो
दिवसीय नेत्र प्रत्यारोपण शिविर में करीब 346 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। जिसमें 64
मरीज आपरेशन के लिये चयनित किए गए थे। शनिवार की दोपहर से ही चिकित्सकों
की टीम द्वारा आपरेशन का काम शुरु हो गया था। जिसके बाद आपरेशन हो चुके
मरीजों को रविवार को दवाईयॉ और चश्मे देकर उन्हें विदाई दी गई।समारोह
समारोह के प्रारंभ में डॉ.वीएस गौतम एवं श्रीमति गौतम का पुष्पहार से
स्वागत सेवा संस्था संयोजक कमल झंवर, कैलाश अग्रवाल अध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता, गोरधन मौर, नवीन सोनी, ओम सिंह बिजोलिया, विजय मूंदड़ा द्वारका चांडक, नवीन सोनी, सदस्य
सेवा व नेत्र रोगियों के परिजनों ने किया।डॉ. गौतम ने डॉ.एसके जैन एवं
स्टाफ व भोपाल के नेत्र सर्जन डॉ.व्हीके निचलानी के निस्वार्थ सेवा की
प्रशंसा करते हुए कहा कि आप दोनो नेत्र जगत के उदीयमान सिंतारे हैं जिनके
संपर्क में आने से अंधियारे का काला रंग दूर होकर उजाले की सुनहरी चमक
प्राप्त हो जाती है।इस अवसर पर सेवा के संयोजक कमल झंवर ने कहा कि इन्ही
माता-पिता की उम्र के लोगों का आशीर्वाद ही सेवा संस्था को निरन्तर शक्ति
प्रदान करता है और यह आयोजन होता है। उन्होने शिविर से जुड़े सभी सहयोगियों
का आभार व्यक्त किया।
परमार ने किया शहर का नाम रोशन
सीहोर।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ जिला नाजिर आरएन परमार के पुत्र पारस
परमार ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय
आकार मॉडल टावर क्रेन प्रतियोगिता में शिविल इंजिनियरिंग सिस्टेक कालेज, भोपाल
के धानेस खलोटिया के मार्गदर्शन में शिविल इंजिनियरिंग तृतीय वर्ष के
छात्र पारस परमार ने अपना सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रदर्शन होने से राष्ट्रीय
स्तर पर पारस परमार को प्रथम पुरुस्कार के रुप में ट्राफी, प्रशस्ती
पत्र एवं सात हजार रुपये की नगद राशी से सम्मानित किया गया। इनकी इस
उपलब्धि पर शुभकामना एवं बधाई देने वालों में सागर गु्रप के चेयरमेन सुधीर
अग्रवाल, सिस्टेक कालेज प्रंसिपल मनीष बिल्लोरे, वाईस प्रंसिपल स्वाती सक्सेना के साथ ही परिवारजन एवं साथीगण शामिल रहे।
जलसंकट से निपटने के लिए नगर पालिका ने कसी कमर
नपाध्यक्ष ने नागरिकों से की पानी के अपव्यय रोकने की अपील
आष्टा। अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गेहलोत ने नगर में उत्पन्न पेयजल संकट से निपटने के लिए नपाध्यक्ष कैलाश परमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएल सुमन, सहायक यंत्री एमएच शेख से चर्चा कर अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग मयंक परमार, विद्युत विभाग के संभागीय कार्यपालन यंत्री पीएस अतुलवार 8
मार्च को रामपुरा बांध जाकर जल की स्थिति का अवलोकन किया एवं प्रशासनिक
कार्यवाहियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए है। नगर पालिका
परिषद ने वर्तमान में पार्वती बैराज से ताजपुरा और चाचरसी गांवों तक की
पार्वती नदी में भरे हुए पानी को चोरी से बचाने हेतु जनरेटर और इलेक्ट्रिक
पंपों के द्वारा पार्वती बैराज में लिफ्ट कर एकत्रित कर दिया है। नगर
पालिका ने रामपुरा बांध से पानी को लिफ्ट कर पार्वती बैराज तक लगभग 30
किलोमीटर बहाकर लाने के लिए निविदा जारी कर दी है। पानी लिफ्ट कराने के
लिए ठेकेदारों ने संपूर्ण स्थिति का निरीक्षण कर रूचि तो दिखाई है।
ई-टेंडरिंग होने से निविदा प्राप्त होने की अंतिम तारीख 24
मार्च को ही मालूम हो सकेगा कि इस कार्य के लिए कोई ठेकेदार उपयुक्त दर पर
तैयार है या नही। आवश्यकता हुई तो जल संकट से निपटने के लिए नलकूप खनन भी
कराएं जाएंगे। इसके लिए 25 नलकूप खनन की निविदा भी ई-टेंडरिंग
के साथ समाचार पत्रों में जारी कर दी गई है। अंतिम विकल्प के रूप में अन्य
पेयजल स्त्रोतों से पानी लाकर नगर में प्रदाय करने हेतु भी ई-टेंडरिंग के
साथ समाचार पत्रों में निविदा जारी कर दी गई है, ताकि किसी भी
स्थिति में नागरिकों को अति आवश्यक पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकें। नदी में
शेष पानी को चोरी से बचाने के लिए भी नपा प्रयासरत है। इस पूरे सत्र में
नगर पालिका परिषद ने किसानों की लगभग 30 विद्युत मोटरे नदी से जप्त की है तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और पानी चोरी के मामले में 3 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराए गए है। पेयजल संकट निवारण में अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गेहलोत, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, उपाध्यक्ष खालिद पठान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएल सुमन, सहायक यंत्री एमएच शेख, उपयंत्रीद्वय अनिल धुर्वे, आदित्य
तल्निकर तथा पार्षदगण रोजाना जल संकट निवारण हेतु प्रयासरत है। नपा
उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण तो नगर पालिका अधिकारियों के साथ रोजाना नदी में
पानी संग्रहण कार्य को अपनी देखरेख में करवा रहे है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार
ने अवगत कराया है कि प्रशासन के निर्देश पर नागरिकों को दो दिन छोड़कर
पेयजल प्रदाय करवाया जा रहा है, साथ ही नगर पालिका के टेंकरों
से नि:शुल्क जल प्रदाय पर भी रोक लगा दी गई है। नपाध्यक्ष श्री परमार ने
सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों द्वारा जलसंरक्षण और नगर में व्याप्त
जलसंकट से निपटने के लिए की जा रही। जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि
पेयजल संकट के निवारण में सभी नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
नपाध्यक्ष श्री परमार ने नागरिकों से अपील की है कि अपव्यय रोके, ताकि उपलब्ध पानी का ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकें।
फागोउत्सव में हुए सत्संग और नृत्य
आष्टा।
नगर के भारतीय स्टेट बैंक गंज में स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में फार्ग
हर्षो उत्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर
आष्टा क्षैत्र की महिला मण्डलों द्वारा रंग, गुलाब व फूलों से होली खेली, साथ ही नगर की समृद्धि के लिये भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की। सम्पूर्ण वातावरण कृष्ण भक्ति भजनों में सराबोर था, साथ
ही उक्त मंदिर की आगामी अप्रैल माह में होने वाली श्रीराधाकृष्ण व किला
स्थित श्रीराम दरबार की प्रतिष्ठा के संबंध में महिला मण्डलों द्वारा इस
प्रतिष्ठा उत्सव को उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया। होली आई रे
कान्हाजी, राधा संग रास रचायो आज ब्रज में होली है आदि भजनों को महिला मण्डलियों द्वारा प्रस्तुत कर उस पर नृत्य किया। सम्पूर्ण वातावरण ब्रज, वृंदावन
व मथुरा की याद दिला रहा था। इस पूरे आयोजन में महिलाओं ने भगवान
श्रीकृष्ण के प्रति अपनी आत्मविभोरता दिखाई। फागउत्सव में महिलाओं ने गुलाल
को कान्हा का प्रतीक मान राधा के प्रति प्रेम समर्पण प्रस्तुत किया, वहीं
फूलों को राधा का प्रतीक मान श्रीकृष्ण के प्रति समर्पण दिया। खुब गुलाल
और पुष्प एक दूसरे पर बिखरें।शुभ की कामना यह थी उपस्थित आमकली एकादशी पर्व पर यह फागपर्व महिलाओं ने मनाया, जो विशेष रहा। आमकली एकादशी के महत्व को नगर पुरोहित परिवार ने बताते हुए कहा कि, मानव
जीवन में सफलता और सुख की कामना के लिये यह एकादशी की जाती है। इसी को
ध्यान में रखकर महिलाओं ने इस पर्व को यह मनाया। भवगान श्रीकृष्ण इनको जीवन
में सफलता प्रदान करें, साथ ही अन्त में भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर नगर की शुभ की कामना की और आगामी 10 अप्रैल से 14
अप्रैल तक होने वाले पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की रूपरेखा पर
महिला मण्डलों द्वारा अपने विचार व्यक्त रखें। फागउत्सव में वर्षा धारवॉ, रोमाली तिवारी, अल्का पाठक, मीनू पाठक, अनिता खत्री, सुशीला धारवॉ, श्यामा परमार, अनिता माणिक, प्रमिला मुंदड़ा, सुमन चन्द्रा, अनिता शर्मा, सरोज पालीवाल, प्रतिभा नागर, सुमन मुंदड़ा, राजकुमारी मुदंड़ा आदि महिला व महिला मण्डल प्रमुख उपस्थित थी।
सिंहस्थ में प्रसादी के कार्य स्थल का भूमिपूजन संपन्न
आष्टा।
सिहस्थ उज्जैन में होने जा रहा है लेकिन उसका प्रभाव आष्टा क्षेत्र तक
रहेगा क्येाकि यहां पर भी माँ पार्वती और भोलेनाथ का प्राचीन स्थल है।
जितना सिंहस्थ में पहुंचकर श्रद्धालू धर्म लाभ लेंगे उतना ही यहा पर आयोजित
सत्यजा सेवा संस्था द्वारा सिंहस्थ महा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओ को
भोजन प्रसादी कराया जा रहा है। उसमें अपनी सेवा देकर लाभ यहां पर सेवा देने
पर भी मिलेगा। उक्त उद्भोदन संत श्रीहरि माधव शास्त्री ने संस्था द्वारा
भूमि पूजन के अवसर पर डाबरी जोड़ बायपास आष्टा पर ने व्यक्त किया। संस्था
के अध्यक्ष संजीव सोनी पांचम ने स्वागत भाषण में कहा कि संस्था द्वारा
सिंहस्थ में जा रहे यात्रियो को संस्था द्वारा नि:शुल्क भोजन व पानी की
पूर्ण व्यावस्था संस्था द्वारा की जा रही है। इसकी सारी तैयारियां पूर्ण की
गई है। कार्यक्रम के अतिथि कुमेर ंिसह मि_ूपूरा व विरेन्द्र
राठौर माँ वेष्णवी नगर ने भी संस्था के कार्य की सराहन करते हुए कहा कि इस
कार्य को करने के लिए जो संस्था ने बीड़ा उठाया है। उसमें हम सब ही तन मन
देकर पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य सर्वेश
उपाध्याय, श्रीमति तारा कटारिाय, मुकेश राठौर, परमजीत छाबडा, भगवत मेंवाडा, लोकेन्द्र परमार, दशरत मेवाड़ा, राजेन्द्र कुश्वाह, ललित धारवा, राकेश शर्मा मैना, जितेन्द्र ठाकुर, हरि सिंह पचलासिया, विक्रम ंिसह पचलासिया, दिनेश ठाकुर, राम सिंह गोपालपूर, श्ुाभम जैन, कमलेश विश्वकर्मा, अमन सैन, प्रहलाद सिंह राजपूत बावडीखेडा, मुकेश मेवाड़ा, रायसिंह मेवाडा, तेज सिंह मेवाड़ा, आदि उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश शर्मा मेहतवाड़ा, आभार सुरेश पांचाल ने व्याक्त किया।
ग्राम खाचरौद में किसान सम्मेलन हुआ संपन्न
आष्टा।
कांग्रेस के तत्वधान में ग्राम खाचरौद में किसानो की समस्याओं को लेकर एक
किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में किसानजन
उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सज्जनसिंह
वर्मा रहे। उन्होंने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान भयंकर
संकट से गुजर रहा है, भाजपा की निकम्मी सरकार किसानो के बिजली
के बिल बकाया होने के कारण मोटर सायकले कुर्क कर रही है। उनके मुखिया
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कहते है कि संकट की घड़ी में मैं किसानो के
साथ हूं और नीचे स्तर पर किसानो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हम
इस लड़ाई को सड़क पर उतरकर लडेंगे, ऐसे संकट में हम
कांग्रेसजन एवं मैं किसानो के साथ खड़ा रहुंगा। एक तरफ तो सरकार के
नुमाईन्दे कह रहे है कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जाएगा और एक तरफ किसानो
के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यह उदगार श्री वर्मा ने किसानो को संबोधित
करते हुए कहे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में नपा अध्यक्ष कैलाश परमार, विधानसभा प्रत्याशी रहे गोपालसिंह इंजिनियर, पूर्व नपा अध्यक्ष डां. मीना सिंगी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरपाल ठाकुर, वरिष्ठ एडव्होकेट प्रहलादसिंह वर्मा, जिला कांग्रेस की महिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, पूर्व पार्षद इदरिस मुंसरी, रशीद नेताजी अलीपूर, के
द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डां. ओपी
वर्मा मैना द्वारा किया गया एवं आभार प्रेमराज सरपंच खाचरौद द्वारा किया
गया। इस अवसर पर विनितसिंगी, प्रकाश पोरवाल, जनपद उपाध्यक्ष सोभालसिंह मुगली, मंडी उपाध्यक्ष कृपालसिंह, धमेन्द्र मेमनाखेड़ी, राजेन्द्रसिह दरबार, कमलसिंह बडलिया, पूर्व पार्षद भैयामियां, सन्नवर खान, प्रदीप प्रगति, नपा उपाध्यक्ष खालिद पठान, सईद टेलर, अयाज पठान, आतु मोलाना, रायसिंह बापचा, सोभालसिंह नौगांव, राजेन्द्रसिंह दरबार रामपुरा, उदयसिंह, शहर उददीन हाजी, एवं अनेक संख्या में किसानजन उपस्थित थे।
प्रचार का सोशल मिडिया आज सबसे बड़ा माध्यम है- गेहलोत
आष्टा।
भारत के सविंधान निर्माताओ ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो आवश्यकता के
अनुसार कठोर और नरम दोनों तरह से बना है। हमारे संविधान निर्माता ऐसा
संविधान बना गए है जिसमे प्रत्येक बात का समावेश संविधान के अन्दर है। सोशल
मिडिया आज एक ऐसा बड़ा माध्यम बन गया है इसके द्वारा छोटी से छोटी बात को
छोटे से छोटे स्थान से लेकर उच्च स्थान तक कुछ पल में पहुचाई जा सकती है, आज
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस माध्यम का अधिक से अधिक
उपयोग किया और यही कारण रहा की वे आज इन्टरनेट स्टार घोषित किए गए उक्त
उदगार एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने नगर के युवाओ का सोशल मिडिया व्हाट्सअप पर
बने ग्रुप आष्टा के कर्णधार के सभी सदस्यों के मिलन समारोह को संबोधित करते
हुए कहे श्री गेहलोत ने कहा की पोलीथिन प्रतिबन्ध का कानून बना लेकिन जब
उस कानून का पालन कराने लगे तो काफी कठिनाई का भी सामना करना पड़ा लेकिन
पोलिथिन के उपयोग से होने वाले नुकसान को बताने के लिये सोशाल मिडिया बड़ा
माध्यम बना और आज नगर में लगभग 90 प्रतिशत पोलीथिन का उपयोग बंद हुआ है और आज इसी माध्यम से 100
प्रतिशत ले जाएगे। श्री गेहलोत ने कहा की संविधान में ऐसी व्यवस्था है और
ऐसे कानून है की हिन्दुस्तान में चाह कर भी कोई तानाशाह नहीं बन सकता। श्री
गेहलोत ने अपने उद्बोधन में नगर के कर्णधार ग्रुप सदस्यों द्वारा जो जनहित
नगरहित के मुद्दे उठाते हुए जो पोस्ट डाली वो भी कही न कही प्रशासन के
लिये उपयोगी रही। आज प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया सबसे जल्दी खबर देने के
चक्कर में कुछ ऐसे विषय और मुद्दे उठा देते है जो तथ्यों की कसोटी पर खरे
नहीं होते। श्री गेहलोत ने आवाहन किया की प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया सोशल मीडिया को तथ्यात्मक जानकारिया प्राप्त कर ही किसी भी मुद्दे
को उठाने के पहले प्राप्त कर लेना चाहिए। सबसे ऊपर कानून है क्योंकि कानून
हम ही बनाते है और हम सब का कर्तव्य है कानून का हम भी पालन करें। जनहित के
मुद्दों के निष्कर्ष पर पहुंचने के लिये सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा
प्लेटफार्म है। जहां अच्छी बहस हो सकती है और बहस के बाद उसका अच्छा समाधान
निकल सकता है। इसीलिए आप सभी मंथन करते रहें। निष्कर्ष जरूर निकलेगा। जब
बहस हो तो हारने में भी अपनी जीत माने। आज आष्टा में आष्टा के कर्णधार
ग्रुप का हो रहा मिलन समारोह पूरे देश में संभवता ऐसा पहला ग्रुप होगा।
जिसका अपने सदस्यों के साथ एक साथ एक स्थान पर बैठकर जिसने मिलन समारोह
आयोजित किया हो और इस ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई भी देता हूं। इस
कार्यक्रम में उपस्थित नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा की ग्रुप के सदस्यों
के बीच कई बार ऐसा वार्तालाप किसी मुद्दे को लेकर हो जाता है जो किसी के
लिये पीड़ा का कारण बन जाता है सभी सदस्य इस बात का विशेष ध्यान रखे की
ग्रुप में जुड़े मेंबर्स को कोई पोस्ट ऐसी न डाले जिससे किसी को उससे
नाराजगी हो। आज का युग डिजिटल इंडिया का युग है और इस युग की शुरुआत
स्वर्गीय प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी ने की थी और आज सोशल मीडिया एक दुसरे
की बात एक दूसरे तक पहुंचने का माध्यम बन गई है। कार्यक्रम में सीएमओ केएल
सुमन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना सिंगी उपाध्यक्ष खालिद पठान भी उपस्तिथ
थे। कार्यक्रम को सुशील संचेती, धनरुपमल जैन, श्रीमती शकुंतला छाजेड, पत्रकार
नरेन्द्र गंगवाल ने भी संबोधित किया। आष्टा के कर्णधार ग्रुप हमेशा
सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहा है। दीपावली पर ग्रुप के सदस्यों ने गरीब
परिवारों के बीच पहुंच कर मिठाई नए वस्त्र एवं आतिशबाजी भेंटकर सभी की तरह
दीपावली मनाने में सहयोग प्रदान किया। वही आज मिलन समारोह में ग्रुप के सभी
मेम्बरों से आव्हान किया गया की शासन एवं प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे
स्वच्छ भारत अभियान नगर को पोलीथिन मुक्त करने के अभियान में भी सहयोग
प्रदान करेंगे। सभी सदस्यों ने ग्रुप के सदस्य बाबूलाल मालवीय का सम्मान कर
अतिथियों के हाथो सम्मान पात्र भेंट किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में
आष्टा के कर्णधार ग्रुप के प्रमुख सुशील संचेती, मोहित सोनी, कुशलपाल लाला और आज के मिलन समारोह के आयोजक पार्षद बाबुलाल मालवीय ने अतिथियो का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
चोरो ने मेडीकल दुकान पर लगाई सेंध
आष्टा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरयादी हिन्दु सिंह पिता कुमेर ंिसह
निवासी मयुर कॉलोनी आष्टा की मेडिकल दुकान अलीपुर में है। जिसमें बीती रात
अज्ञात चोर दवाई एवं नगद चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूध प्रकरण
पंजीबद्ध किया। अभी यह पता नही लगा की माल ओर नगद कितना गया है। पुलिस
आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अवैध शराब जप्त
आष्टा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात टीआई बीडी बीरा को मुखबिर द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार टीआई सहित एसआई जादौन, आरक्षक अमीत ंिसह, सैनिक मुबारिक खॉ, जगदीश आदि पुलिस जवान द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई। मारूति वैन क्रमांक एमपी 09 एफएफ 3261 को चेक किया तो उसमें अवैध रूप से रखी 32
लीटर शराब जप्त की। वही मौके से आरोपी अमित जेन पिता हुकम चंद जैन निवासी
पटवारी कॉलोनी प्रकाश कुश्वाह पिता डालचंद कुश्वाह निवासी शास्त्री कॉलोनी
को गिरफ्तार किया गया। वाहन की कीमत 2 लाख रूपये आंकी गई।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि यह माल किसका है और कहा जा रहा
और कब से किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के विरूध विभिन्न धाराओ के तहत
प्रकरण पंजीबद्ध किया।
0 comments:
Post a Comment