यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 10, 2011

वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मदनमोहन शर्मा मद्दी गुरू का निधन


सीहोर । शहर के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मदन मोहन शर्मा का भोपाल मेमोरियल अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया । मद्दी गुरू के नाम से लोकप्रिय श्री शर्मा सर्व ब्राह्मण हितकारिणी संस्था के संरक्षक तथा सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के संचालक थे । उन्हें शुक्रवार को अचानक ह्रदयाघात के बाद भोपाल ले जाया गया था जहाँ उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया । सौ य तथा मृदुभाषी मद्दी गुरू के निधन का समाचार आते ही शहर में शोक की लहर फैल गई । कई सारी संस्थाओं से जुड़े पंडित शर्मा के आकस्मिक निधन का समाचार आते ही हर कोई स्तब्ध रह गया । उनकी इच्छानुसार बैरागढ़ के सेवा सदन चिकित्सालय में नेत्रदान करवाया गया । जीवन भर समाजसेवा के कार्यों में लगे रहने वाले पंडित शर्मा के निधन के बाद उनके नेत्रों से दो नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश फैलेगा । उनका पार्थिव शरीर कल रविवार को भोपाल से उनके खजांची लाइन स्थित निवास लाया जायेगा जहाँ से सुबह दस बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायेगी तथा छावनी विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । नेत्रदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सेवा ने शोक की इस घड़ी में भी पंडित मदन मोहन शर्मा की इच्छानुसार उनके नेत्रदान करवाने के परिजनों के निर्णय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है ।  पंडित शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं ।

0 comments: