यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 10, 2011

नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा पर हमले का प्रयास

सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा पर आज एक नपा कर्मचारी ने हमले का असफल प्रयास किया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम से लोगों के साथ साथ नगर पालिका कर्मचारी भी हतप्रभ रह गए है सभी द्वारा इसी निंदा की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को  जब नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा अपने घर से नगर पालिका के लिए निकल रहे थे तभी एक सफाई दरोगा वहां आ गया उसके द्वारा जीपीएफ भी राशि को लेकर अपनी समस्या बताई गई जिसका निराकरण के आश्वासन पर वो संतुष्ट नहीं हुआ और उसने अपने पास रखे चाकू से उन पर हमले का प्रयास किया लेकिन श्रीमेवाड़ा और उनके साथ के लोगों की सजगता के कारण वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया जिसे बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 comments: