यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, December 10, 2011

व्यापारी दिलीप कौशल का निधन


सीहोर। शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी दिलीप कौशल को निधन कल रात हद्वय गति रुक जाने से बड़वानी में हो गया उनके निधन पर व्यापारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अमर टाकीज के पास स्थित रतलामी स्वीट्स के संचालक रहे दिलीप कौशल पहले मंडी दीप में उसके बाद बड़वानी में अपना कारोबार करने लगे थे बीती रात बड़वानी में उनका हद्वय गति रूक जाने से निधन हो गया। दिलीप कौशल कवि स्व. रामलाल कौशल अनाड़ी के पुत्र तथा राजू नमकीन केन्द्र के संचालक भाजपा नेता किशोर कौशल के अनुज थे।

0 comments: