यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, December 26, 2011

नए साल की बधाई के लगेंगे पैसे


बीएसएनएल ने एसएमएस सुविधा पर शर्त थोपी
सीहोर। यह खबर उन बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब हो सकती है जो नए साल का बधाई संदेश फ्री में भेजने की तैयारी कर रहे है। बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए नई शर्त थोप दी है। ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ताओं द्वारा रिजार्च कर एक माह अथवा पन्द्रह दिन के लिए एसएमएस करने की सुविधा प्राप्त की जाती है जिसका लाभ कई उपभोक्ताओं द्वारा लिया जा रहा है। पर गत दिवस बीएसएनएल ने इस सुविधा को प्राप्त कर रहे उपभोक्ताओं को एसएमएस करके जानकारी दे दी है कि जो उपभोक्ता फ्री एसएमएस रिजार्च कर रहे है वो 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे यदि वो इन दो दिनों में एसएमएस करते है तो उसका चार्ज उन्हें देना पड़ेगा । उपभोक्ता हैरान परेशान होकर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।

0 comments: