यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 18, 2011

नागरिकों की समस्या सुनने उनके बीच पहुंचें श्री मेवाड़ा

सीहोर। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड क्रं-9 एवं वार्ड क्रं-22 में नागरिकों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याऐं सुनी । नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा लगातार शहर में भ्रमण कर नागरिकों की समस्याऐं सुन रहें हैं श्री मेवाड़ा को अपने बीच पाकर नागरिक उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा रहें हैं जहाँ कुछ समस्यओं का मौके पर निराकरण हुआ वहीं नाली और रोड निर्माण के निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने अधिकारियों को दिये । इसी कड़ी में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मेवाड़ा शहर के वार्ड क्रं-9 के चाणक्यपुरी क्षेत्र में पहुंचे और नागरिकों की समस्याऐं सुनकर उन्हे हल कराने के निर्देश अधिकारीयेां को दिये । श्री मेवाड़ा इसी बीच मण्डी क्षेत्र के वार्ड क्रं-22 में इन्द्राकालोनी ाी  पहुचें एंव वहाँ नागरिकों से उनकी समस्याऐं जानी नागरिकों की मांग पर नपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने शीतला माता मंदिर से ब्लाक वाला रोड तत्काल स्वीकृत कर रोड बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्री नरेश मेवाड़ा के साथ वार्ड पार्षद प्रतीक पालिवाल, श्रीमति गोपीबाई खुशाल सिंह ,विपिन सास्ता, गोपाल ठाकुर,राधेश्याम यादव तेजपाल ठाकुर अर्पित तिवारी हेमंत सोनी राजू जोशी,ओमप्रकाश काका जी ,ज्ञानसिंह रमेश महेश महेश्वरी लखन गोर नाना भाई हरीश कौशल शंकर यादव अजय दिनकर सहित वार्ड वासि उपस्थित रहे।

0 comments: