यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, December 13, 2011

नागरिक बैंक में शोक सभा आयोजित

सीहोर । शहर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के संचालक पंडित मदन मोहन शर्मा मद्दी गुरू के आकस्मिक निधन पर सीहोर नागरिक बैंक में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह सिसौदिया सहित बैंक संचालक मंडल के समस्त सदस्य तथा बैंक कर्मचारी उपस्थित थे ।
नागरिक सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित शोक सभा में सर्वप्रथम दो मिनिट का मौन रख कर स्व. शर्मा को श्रद्धाँजलि प्रदान की गई । इस अवसर पर बोलते हुए बैंक अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका ने कहा कि पंडित मदन मोहन शर्मा का आकस्मिक निधन न केवल बैंक के लिये बल्कि पूरे शहर के लिये अपूरणीय क्षति है । बैंक महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने पंडित मदन मोहन शर्मा को समाजसेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी तथा तत्पर रहने वाला निरूपित किया । इस अवसर पर बैंक के संचालक मंडल के सदस्यगण उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश वर्मा,  उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला बातव,  कैलाश चन्द्र अग्रवाल, कमल किशोर झँवर, प्रदीप गौतम, राजेंद्र शर्मा, पंकज खत्री, राधेश्याम शर्मा, अनिल पालीवाल, नरेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रकाश चन्द्र राठौर, डॉ. मो. अनीस खान तथा  बैंक के कर्मचारी गण बालमुकुंद पालीवाल,  सतीश शर्मा,  हरगोविंद सिसौदिया,  अजय तिवारी,  सुनील कुमार भालेराव,  राजेश पुरोहित,  शिवकुमार राय,  विजय कुमार जैन,  पवन कुमार जैन,   श्यामदयाल मेहता,  गिरजेश कुमार व्यास, श्रीमती प्रेमलता सक्सेना,  रामकिशन मेवाड़ा,  संजय कुमार जोशी,  मनोहर सिंह राय,  ओमप्रकाश नापित आदि उपस्थित थे ।

0 comments: