शिर्डी तीर्थ दर्शन यात्रा
-
रायसेन | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 31 दिसम्बर 2012 को भोपाल (हबीबगंज) से शिर्डी तीर्थ दर्शन यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा हेतु रायसेन जिले के लिए 99 यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ दो प्रतियों में संबंधित तहसील कार्यालय में 20 दिसम्बर 2012 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदनकर्ता आवेदन पत्र प्रस्तुत करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि पूर्व में इस योजना का लाभ तो नहीं लिया गया है।
0 comments:
Post a Comment