यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, December 5, 2012


बताएं लापरवाही क्यों की 
कमिश्नर ने जवाब तलब किया 
सीहोर के मेडीकल आफीसर (सर्जीकल विशेषज्ञ) डॉ. भरत आर्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन नेहर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 
भोपाल | कमिश्नर भोपाल संभाग श्री प्रवीण गर्ग ने लापरवाह डॉक्टर्स के खिलाफ कड़ाई करते हुए उनसे कार्य में अनियमितता और लापरवाही पर जवाब तलब किया है। इस सिलसिले में जिला चिकित्सालय सीहोर के मेडीकल आफीसर (सर्जीकल विशेषज्ञ) डॉ. भरत आर्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन नेहर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 
   जारी कारण बताओ नोटिस में मेडीकल आफीसर डॉ. भरत आर्य से जवाब चाहा गया है कि वे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गजेन्द्र शर्मा और सुरेन्द्र शर्मा के जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के दोरान काल किए जाने के बावजूद चिकित्सालय क्यों नहीं पहुंचे। समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण घायल गजेन्द्र शर्मा की मृत्यु हो गई। इस संबंध में कमिश्नर द्वारा प्रथम दृष्टया डॉ. भरत आर्य को उत्तरदायी मानते हुए उनसे 15 दिन में जवाब तलब किया गया है। नोटिस में यह भी साफ कर दिया गया है कि तयशुदा समय सीमा में उत्तर नहीं दिए जाने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम में निहित प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित क्यों
   कमिश्नर श्री प्रवीण गर्ग ने लापरवाही एवं अनियमितता के एक अन्य मामले में जिला चिकित्सालय सीहोर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ.नवीन मेहर की कर्तव्य से अनाधिकृत अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। डॉ. मेहर से इस बात पर जवाब तलब किया गया है कि वे गत दिवस कलेक्टर के चिकित्सालय भ्रमण के दौरान अनाधिकृत तौर से क्यों नदारद पाए गए। सिविल सर्जन के पास भी अनुपस्थिति का कोई जवाब नहीं था।  कमिश्नर ने प्रथम दृष्टया डॉ. मेहर के इस कृत्य को लोक सेवक की लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए उनसे सात दिवस में जवाब चाहा है। नोटिस में यह साफ तौर पर कहा गया है कि तयशुदा समय में उत्तर नहीं दिए जाने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण अपील में निहित प्रावधानों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

0 comments: