यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, February 10, 2016

मध्यप्रदेश सहित पाँच राज्यों में किसान जनजागरण महासम्मेलन होंगे

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 10 february 2016
मध्यप्रदेश सहित पाँच राज्यों में किसान जनजागरण महासम्मेलन होंगे
राष्ट्रीय नेताओं ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया
राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं ने कहा
आयोजन से किसी किसान को असुविधा और नुकसान नहीं होगा
आयोजन स्थल की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है तथा किसानों को लाने ले जाने की व्यवस्था पार्टी करेंगी
भोपाल की मीडिया के सवालों पर निरुत्तर हुए भाजपा नेता
सीहोर।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18फरवरी को सीहोर के शेरपुर में आ रहे हैवे किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सीहोर से जनजागरण यात्रा प्रारंभ होगी पाँच राज्यों में किसान महासम्मेलन होंगे वहीं पंचायत स्तर पर आयोजन कर फसल बीमा योजना के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा यह बात आज यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश के प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने कही। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादवभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने भी योजना और व्यवस्थाओं पर बातचीत की। श्री सहस्त्र बुद्धे ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे किए थेउनको पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सतत प्रयास किए जा रहे है सबसे अधिक शोषित पीडि़त किसान रहे उनकी पीड़ा उनके कल्याण और प्राकृतिक आपदा में हो रहे नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जून2016 से लागू की जा रही है इसके शुभारंभ के लिए शेरपुर में किसान महासम्मेलन आयोजित किया हैउन्होंने कहा कि आजादी के बाद एक लंबे समय से कृषि क्षेत्र में खेती व किसानों की सुरक्षा सम्मान और विकास को लेकर उचित योजनाओं को बनाने एवं लागू करने की मांग उठती रही परन्तु कांग्रेस द्वारा हमेशा लगातार इस विषय की उपेक्षा होती रही है। पहली बार सोचसमझ कर एक प्रभावी फसल बीमा योजना को केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है इस नई फसल बीमा योजना का किसानों में जागरूकता एवं व्यापक प्रभाव के लिए भाजपा द्वारा विराट किसान सम्मेलन सीहोर के शेरपुर में किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उपयोगी बिन्दुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना प्रारंभ की थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे बंद कर दिया। एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनधन योजनाओं की शुरूआत की और उसी श्रृखंला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारंभ की जा रही है इस योजना में किसानों को नुकसानी का पच्चीस प्रतिशत तुरंत आकंलन पर मिल जाएगा यह योजना देश के किसानों को सुरक्षा देगी,उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश से हो रहा है देश के पाँच राज्य मध्य प्रदेश सहित कर्नाटकउड़ीसा उत्तर प्रदेश में भी किसान महासम्मेलन आयोजित किए जाएंगें। पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान ने कहा कि यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी के साथ सभी के समर्थन से हो रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है वहीं किसानों को लाने ले जाने की व्यवस्था भाजपा संगठन द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपाईक्षेत्रीय विधायक सुदेश रायनगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा उपस्थित थे। राष्ट्रीय नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया कि आयोजन से किसी किसान को असुविधा और नुकसान नहीं होगा।  भोपाल की मीडिया ने राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव से सवाल दागा कि आयोजन का बजट क्या है और आयोजन सरकारी है अथवा भाजपा काऔर आयोजन जिन किसानों के लिए किया जा रहा है उनकी ही फसल जबरिया कटवाई जा रही है इस प्रश्न पर वे निरुत्तर हो गए कि यह सबके समर्थन से आयोजन हो रहा है एक महिला पत्रकार ने बार बार जब इस प्रश्न को दोहराया तो उन्होंने कहा कि आप बैठ जाइएइस पर पत्रकारों ने कहा हम भोपाल से बैठने नहीं आए है हमारे सवालों का जवाब दे इस पर माइक प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने संभालते हुए कहा कि आयोजन स्थल की व्यवस्था सरकार द्वार की जा रही है तथा किसानों को लाने ले जाने की व्यवस्था पार्टी करेंगी। उन्होंने भी आयोजन के बजट पर कोई टिप्पणी नहीं की।
पत्नी की हत्या करने वाला पति 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पति द्वारा बताई कहानी की पुष्टि के लिए पूछताछ करेगी पुलिस
सीहोर। अपनी पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर देने वाले पति को पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है अदालत द्वारा कोतवाली पुलिस के आग्रह पर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी पति द्वारा बताई गई कहानी की पुष्टि के लिए उससे आगे की पूछताछ करेगी।
ज्ञातव्य है कि स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय समीप स्थित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र के भृत्य पूरण यादव के पास मंगलवार की दोपहर को उसकी पत्नी मधु यादव इन्दौर से आईमधु द्वारा अपने भरण पोषण के लिए तय की गई राशि की मांग की गई तो इनके बीच विवाद की स्थिति बन गई बताया जाता है कि आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पूरण यादव ने तेश में आकर फावड़े का हत्था उसके सिर पर दे माराजिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस से सूचना मिलते ही आरोपी पति पूरण यादव को हिरासत में ले लिया था  पुलिस को उसके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में  बताया थाा पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी मधु यादव अलग होकर इन्दौर में दोनों बच्चों के साथ रह रही है जिनके जीवन निर्वहन के लिए पूरण सात हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता दिया करता था जिसको लेने के लिए मधु आज भी आई थी पैसे मांगने पर मैने ने कहा कि अभी तनखा नहीं मिली जिस पर दोनों में विवाद हो गया और पति द्वारा फावड़े का हत्था मार दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में पति पूरण यादव को गिरफ्तार कर उसे अदालत में प्रस्तुत किया जहां कोतवाली पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ के लिए उसका पुलिस रिमांड मांगा गया अदालत द्वारा आरोपी पूरणयादव को दो दिन के पुलिस रिमांड पर कोतवाली पुलिस को सौंपा गया पुलिस उसके द्वारा सुनाई गई कहानी की पुष्टि के लिए उससे अब पूछताछ करेगी।
जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश
पीएम आगमन को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन अस्पताल आ रहे अधिकारी
सीहोर। बुधवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण एनआरएचएम के अतिरिक्त संचालक आइएएस पंकज जैन द्वारा किया गया उनके द्वारा ओटी सहित नए और पुराने भवन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के दिशा निर्देश दिए। इन दिनों पीएम के आगमन को देखते हुए लगभग प्रतिदिन जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी आ रहे है।
अमृत योग में मनाई जाएगी वसंत पंचमी पर्व
सीहोर। इस बार वसंत पंचमी का पर्व सर्वार्थ सिद्धि व अमृत योग में मनाया जाएगा। आगामी13 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व पर यह योग बन रहा है। इस कारण इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। इस दिन परिणय-सूत्र में बंधने वालों का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह योग श्रेष्ठ है। पं. संजय शास्त्री ने बताया कि वसंत पंचमी ऋतुराज वसंत के आगमन पर मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु व सरस्वती का पूजन होता है। पूजा पीले फूलगुलाबधूपदीप से पूजा की जाती है। भगवान को पीले-मीठे चावलपीले मिष्ठान का भोग लगाया जाता है। इस बार पूजन का मुहूर्त सुबह 11.48 से दोपहर 12.20 बजे तक है। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 9 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और पूरे दिन व रात तक रहेगा। वसंत पंचमी अबूझ मुहूर्त है। इस दिन जिनकी शादी है। वह मां सरस्वती को सफेद फूल अर्पित करें। उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। श्री शास्त्री ने बताया कि पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का पंचम भाव शिक्षा का होता है। पंचमी तिथि से शिक्षा प्रारंभ करने से शिक्षा क्षेत्र में विशेष सफलता मिलती है। क्योंकि  सरस्वती विद्या की देवी है।
युवक फांसी पर झूला
बुधनी। बुधवार की शाम करीब बजे ग्राम माना में एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समप्त कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार  माना निवासी रफी खान पिता हबीब खान उम्र 18 साल ने अपने घर में फांसी लगा ली। जिस समय युवक ने फांसी लगाई उस समय परिवार के अन्य सदस्य बाजार गए हुए थे। मृतक युवक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 
संविदा कर्मियो की हड़ताल से हरकत मे आया प्रशासनजारी किया कार्यवाही करने का पत्र
असहयोग आंदोलन के तहत कलम बंद हड़ताल के तीसरे दिन सौंपा खेडापति मंदिर मे ज्ञापन
सीहोर। राष्ट्र पिता महात्मागांधी द्वारा अधिकार पाने के लिये बताये गये असहयोग आंदोलन के तहत् जिले सहित समस्त विकासखण्डो एवं ग्राम पंचायतो मे पदस्थ महात्मा गांधी नरेगा के संविदा कर्मचारियो ने कलम बंद हडताल तीसरे दिन भी जारी रही। दमनकारी संविदा नीति को तत्काल हटाने की मांग के साथ नियमिति करण की मांग को लेकर प्रदेश भर मे संविदाकर्मी प्रदर्शन कर रहे है। सदबुिद्ध यज्ञ के साथ संविदाकर्मी अपनी मांगो का ज्ञापन जनपद पंचायत आष्टा के खेड़ापति हनुमान मंदिर मे जाकर सौपा। संविदाकर्मियो की हडताल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघसरपंच एवं सचिव संघ द्वारा संविदा कर्मियो की जायज मांगो को पूरा करने के लिये समर्थन की घोषणा की गई हैउधर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रमस्वच्छ भारत मिशनप्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनाडीआरडीएएवं आईडब्ल्यूएमपी के साथ अन्य विभागो मे पदस्थ संविदा कर्मी हडताल मे सम्मिलित होकर एकजुट तरीके से शासन को अपनी मांगो से अवगत कराऐंगे। प्रशासन द्वारा हडताल को प्रभावित करने के लिये जिला स्तर से हडताल को अवैद्यानिक बताते हुये अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही का पत्र जारी कर डराया-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। संविदा संघ सीहोर के जिला प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार शुक्ल सहित अन्य संविदाकर्मियो के विरूद्ध कार्यवाही करने का पत्र जिला मुख्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है।    जिले मे मांगो को मनवाने के लिए हडताल पर बैठे महात्मागांधी नरेगा के जिला अध्यक्ष श्री अंकुर शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी तक चलने वाली कलम बंद हडताल मे यदि शासन ने संविदाकर्मियो की मांग को नहीं माना तो 25 फरवरी 2016 से अनिश्चित कालीन हडताल प्रारंभ की जावेगी।

मनरेगा अधिकारी कर्मचारी एवं रोजगार सहायक के नियमितिकरण की मांग का एटक ने किया समर्थन
सीहोर।  अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (कांग्रेस) एटक के जिला सचिव माखन सिंह सोलंकी ने मनरेगा अधिकारीकर्मचारी एवं रोजगार सहायकों की जायज मांगों का समर्थन किया। इनकी मांग है कि सहायक सचिव के पद पर व मनरेगा कर्मचारी अधिकारी का नियमितिकरणनई संविदा नीति वापस लेने हेतु आदि मांगें प्रमुख हैइनकी जायज मांग का समर्थन माखनसिंह सोलंकी ने जनपद पंचायत में धरना स्थल पर समर्थन दिया। शासन को इनकी मांग जल्द से जल्द मान लेना चाहियेजिससे किसानों के कार्य प्रभावित ना होरोजगार गारंटी के मजदूर की भी मजदूरी छिन रही है। इसलिये शासन को जल्द से जल्द इन्हें परमानेंट कर देना चाहिये जिससे जनता का काम प्रभावित कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों में शहनाज खातून ब्लाक अध्यक्ष मनरेगा कर्मचारी एवं रोजगार सहायक संगठन भोपलब्लाक अध्यक्ष अखलेश मेवाड़ा,मीडिया प्रभारी जितेन्द्र मेवाड़ा सहित सेकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
रोजगार सहायको ने किया सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ
आष्टा। रोजगार सहायकों की लगातार तीसरे दिन भी जारी हड़ताल के क्रम में आज रोजगार सहायकों ने अपनी मांग के लिए सरकार को सदबुद्धि  देने के लिए एक यज्ञ का आयेाजन कियाएक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ब्लाक अध्यक्ष रवीन्द्र राजपूत ने बताया कि प्रदेश संगठन के आव्हान पर रोजगार सहायको एवं समस्त मनरेगा स्टाफ द्वारा कमलबंद हडताल जारी हैजो कि प्रमुख रूप से अपने मांग नियमितिकरणसमान कार्य समान वेतन एवं नवीन सविदा नीति वापस लेने संबंधी मांगो के लिए हडताल पर हैजिसके तहत आज सरकार को सदबुद्धि देने के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया गयासाथ ही खेड़ापति मंदिर में एक ज्ञापन भी सौंपा,हडताल के कारण जो काय बुरी तरह प्रभावित हुए है उनमें मनरेगास्वच्छ भारत अभ्यिानपात्रता पर्चीपंचायत दर्पण एवं समस्त शासकीय योजनाएं शामिल है।
उद्योगोंसर्विस हेतु उद्योग आधार ऑन लाईन पंजीयन प्रारंभ
दो पंजीयन के स्थान पर अब एक ही पंजीयन उद्योग आधार ऑन लाईन कर सकते है
सीहोर। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर ने बताया कि अब जो व्यक्ति सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम आसानी से स्थापित कराना चाहते वे उद्योग आधार मेमोरेण्डम ऑन लाइन फाईल सुनिश्चित कर सकते है। अब पार्ट 1 एवं पार्ट 2 पंजीयन ऑन लाइन प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है। दोनों पंजीयन के स्थान पर अब एक ही पंजीयन उद्योग आधार ऑन लाईन कर सकते है। वर्ष 2015-16 में सीहोर जिले में उद्योग / सर्विस के कुल 820 इकाईयां स्थापित हुई है। उद्योग आधार हेतु जानकारी हेतु अपना आधार कार्ड और बैंक खाते का डिटेल की जरूरत होती है। उद्योग आधार ऑन लाइन हेतु पोर्टल पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा उद्योग स्थापना के पश्चात उद्योग आधार ऑन लाईन प्रक्रिया पूरे प्रदेश में गत एक नवम्बर, 2015 से प्रारंभ की गई है। सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम व सभी तरह के उद्योगों / सर्विस हेतु उद्योग आधार औन लाईन पंजीयन करा सकते है।
भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं के निदान हेतु दूरभाष नम्बर
सीहोर । कर्नल डी.सी.गोयल (सेनि) जिला सैनिक कल्याण भोपाल ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओंशिकायत के निराकण हेतु दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 / 4253023 पर संपर्क कर सकते है। कल्याण संबंधी जानकारी विभाग की वेबसाईट से प्राप्त करें। जाईन्ट नोटिफिकेशन हेतु पूर्व सैनिक जिन्होंने परिवार पेंशन के लिए पत्नी का नाम सैन्य दस्तावेजों में दर्ज नहीं किया है वह शीध्र संपर्क करें। डिजीटल लाईफ का पंजीयन हेतु पीपीओआधार कार्ड नम्बरबैंक पास बुक जिसमें पेंशन प्राप्त हो रही है एवं डिस्चार्ज बुक के साथ पंजीयन कराये। ऐसे पूर्व सैनिक एवं विधवाओं जिन्होंने अभी तक ईसीएचएस सदस्यता ग्रहण नहीं की स्टेशन हेडक्वार्टर भोपाल में आवेदन प्रस्तुत करें। ईसीएचएस हेल्प लाईन का दूरभाष नं. 0755-2731057 है। पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं को एम एच सुविधा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाईर नं. 0755-2642020 पर सपर्क कर सकते है।  यदि पता परिवर्तन होता है एवं मोबाईल नंम्बर बदला जाता है तो इसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2556198तथा मो.नं. 9617334686 पर अवश्य दे। सैनिकों एवं उसके परिवार को केन्द्र राज्य की कल्याणकारी योजनाएं आधार कार्ड धारक को ही मिलेगी इसलिए शीध्र आधार कार्ड बनवायें। विवाह पंजीयनबच्चों के जन्म एवं गोद लेने के संबंध में अब प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के स्थान पर नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित शपथ पत्र ही मान्य होगा। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को कक्षा छठवीं से छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके लिए आवेदन कार्यालय द्वारा माह अगस्त में वितरित एवं माह अक्टूबर के अंत तक जमा किए जाते है।
नरेन्द्र मोदी विचार मंच की बैठक सम्पन्न
सीहोर।  18 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सीहोर आगमन को लेकर सीहोर नरेन्द ्रमोदी विचार मंच की एक वैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष जशरथ सिंह ठाकुर रहे। बैठक नगर अध्यक्ष अंकित पाठक के निवास पर रखी गई । बैठक में सभी नरेन्द्रमोदी विचार मंच के वार्ड अध्यक्षों क ो प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर भव्य स्वागत करने की अपील की गई । इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष रजत परमारनगर मंत्री जतिन राठौरनगर सचिव विशाल धीमान आदि आनेक नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
परमवीर संधु बने आम आदमी के सेक्टर प्रभारी
सीहोर।  आम आदमी पार्टी म.प्र. ने सीहोर शहर के सेक्टर प्रभारी के रूप में परमवीर संधु को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है। भोपाल से पधारे सीहोर जिला पर्यवेक्षक श्री दिनेश मेघानी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । परमवीर संधु को सेक्टर प्रभारी बनने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पंकज रावतसर्वेश समाधीयासुरेन्द्र राठौरप्रदीप चावड़ाअशोक मेहतादुष्यंत वर्माजयंत दासवानीनवीन मिश्राजसपाल बगवैयामांगीलाल प्रजापतिके जी बघेलरमाकंात शर्माप्रदीप सूर्यवंशीमजहर खानमो.खालीद खानराहुल सिसोदियाअंतर सिंह मीणासोनू सेनआदि ने बधाई दी।
पानी की बूंद-बूंद का संग्रहण जरूरी - वीरेन्द्र ठाकुर
सांई पब्लिक स्कूल की जल संग्रहण की अभिनव पहल
जावर । गर्मी के आने से पहले ही नगर में पानी की कमी अभी से नजर आने लगी हैं जिसके चलते जगह-जगह जल बचाने के लिये लोगो को समझाइश दी जा रही हैं। इसी तारतम्य में श्री सांई पब्लिक स्कूल जावर ने जल संग्रहण को लेकर अभिनव पहल कर छात्र-छात्राओं को जल संग्रहण के उपायो सहित जल के महत्व को बताया। दस दौरान सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद को संग्रह करेंपानी का अपव्यय न करें। जल निकासी एक गड्डा खोदकर इक_ा करे ताकि भूजल स्तर बना रहे। भीषण गर्मी के दौर में हमें जल की कमी से न जूझना पड़े। उन्हाने श्री सांई पब्लिक प्रांगण में जल संग्रहण हेतु परिवारमोहल्लेनगर सहित सभी को जागरूक करने कर प्रयास करेगे। इस दौरान तेजपालसिंह ठाकुरधर्मेन्द्र खत्रीप्रदीप ठाकुरअनस बेगमनोज सोलंकी व स्कूली छात्र-छात्राओं में देवेन्द्र ठाकुरनीरज शर्माजय खत्रीकुलदीप पाटीदारमयुरी पाटीदारनिकिता ठाकुरसुहाना शेखमीना ठाकुर आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई
जावर।  स्थानीय शा.उ.मा.वि. जावर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर डॉ. अमित माथुर के मार्गदर्शन में कृमि नाशक गोली की खुराक दी गई। डॉ. माथुर ने उपस्थित विद्यार्थियो को संबोधित करते हुआ कहा कृमि संक्रमण से कुपोषण एवं खून की कमी होती हैं कृमि एक परजीवी हैं तो शरीर का पचे हुए भोजन में से पोषक तत्व खा जाते हैं जिससे बच्चे का शारीरिक विकास नही हो पाता है तथा जिसके कारण हमेशा थकान बनी रहती हैं यदि बच्चा स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा एवं विकास करेगा क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता हैं। इसलिये हमे वर्ष में दो बार कृमि नाशक एल्बींडाजोल की खुराक लेना चाहियें। भारत सरकार द्वारा पुरे देश को कृमि मुक्त करने हेतु हर वर्ष 10 फरवरी को राष्ट्रीय मुक्ति दिवस मनाया जाता हैं।  इस अवसर पर प्राचार्य डी.सी. बाहेतीमेहरवानसिंह ठाकुर,प्रभुलाल मालवीयकमलेश खत्रीअकबर सिद्दीकीसंध्या सोनीप्रमिला बैरागीअनीता सेंधव,राजपाल सिंहगजराज गुजरराजेन्द्रसिंहमनोहर प्रजापतिजयन्त गुप्ताशेख अकबर हुसैन आदि उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान का स्वागत किया
सीहोर। प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान के सीहोर आगमन पर सतीश यादव समर्थकों ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहानभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश प्रभारी अरविन्द भदोरिया एवं निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य का शाल श्रीफल व पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से सतीश यादवठाकुर सुमेर सिंहटी.एम.कुरेशीअनुराग यादवशाहिब यादवमोहित यादवअजब सिंह मेवाड़ादीपक मेवाड़ाअर्जुन परमारचेतन शर्माअकरम लालाजावेद खानविजय शयरभगवत पटेलसुंदर परमारमांगीलाल मालवीयधर्मेन्द्र राठौरसत्यनारायण वारियाआजम खानरईस पहलवानजगदीश नाथअजय परमार आदि शामिल थे।
ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव व मनरेगा कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी
बुधवार को किया सद्बुद्धि यज्ञ
आज भैंस के आगे बीन बजाकर सोई सरकार को जगायेगे हड़ताल बर बैठे कर्मचारी
सीहोर।  ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव व मनरेगा कर्मचारी संघ की पूरे प्रदेश में जनपंचायत के सामने चल रही हड़ताल अभी भी जारी हैइसको लेकर सभी जनपद पंचायतों के सामने जारी हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने शासन व प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सद्बुद्धि यज्ञ किया। रोजगार सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा ने बताया कि विगत 2 दिवस से जारी हड़ताल में कर्मचारियों की जायज मांगें शासन व प्रशासन द्वारा पुरी नहीं की जा रही है और जब हमारी मांगें पूर्ण नहीं होगी तो दिनांक 25 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी। उक्त जायज मांगों को देखते हुए पंचायत सचिव संघग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीसरपंच संघ ने भी अपना-अपना समर्थन दिया है। प्रमुख मांगों में सहायकत सचिव के पद पर व मनरेगा कर्मचारी अधिकारी का नियमितिकरणनई संविदा नीति वापस लेने हेतु आदि मांगें प्रमुख है। सीहोर जनपद पंचायत के सामने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में अखिलेश  मेवाड़ाजितेन्द्र मेवाड़ाशहनाज खातूनजितेन्द्र सोलंकीविजय गौररोहित वर्मारचना कौशल आदि अनेक कर्मचारी शामिल है। मीडिया प्रभारी जितेन्द्र मेवाड़ा ने बताया कि कल 11फरवारी को भैस के आगे बीन बजाकर सोई सरकार को जगाने की कोशिश की जावेगी।
कम्युनिष्ट पार्टी का आरोप फसल बीमा अनदाता किसानों के लिये धोखा
सीहोर।  भारतीय कम्युनिष्ट  पार्टी के जिला सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड प्रहलाद दास बैरागी ने एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ प्रधान मंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर केदार सिंह मंडलोई को सौंपा। कामरेड बैरागी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधान मंत्री से मांग की है कि सीहोर में जैविक कृषि विश्व विद्यालय खोला जायजिससे देश के किसानों के साथ जमीन की उर्वरक शक्ति भी बड़ेगी एवं किसानों को पशु पालन एवं गौवंश को पालने में रुचि बड़ेगी। आगे बैरागी ने कहा कि विगत 4-5 वर्षों से अतिवृष्टिओला वृष्टि,पाला व सुखा से प्रदेश के किसानों की फसले नष्ट हुईलेकिन आज तक बीमा के नाम पर किसानों के साथ छलावा हुआ है। अत्यंत दुख और अफसोस की बात है कि सन 2014 का रवि बीमा की घोषणा प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी कि 20 अक्टुबर तक किसानों के खातों में बीमे की राशि पहुंच जायेगीलेकिन 2-3 प्रतिशत ही राशि किसानों के खातेां में पहुंची बाकि वंचित हैं। बैरागी ने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार नये कृषि बीमा का ढिंढोरा बड़े जोर-शोर से पीट रहे हैंउसकी ओपनिंग राष्ट्र के लिये सीहोर से माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 18 तारीख को करने जा रहे हैं। जबकि इस नई कृषि बीमा नीति में जो फण्ड बड़ा है वह बीमा कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिये बड़ाया गया हैकिसानों को उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। श्री बैरागी ने प्रधान मंत्री से मांग की है कि देश के अनदाताओं को फायदा पहुंचाना या उनकी जानमाल की सुरक्षा करना है तो कृषि निती में बदलाव किया जावे। जो अभी ग्राम इकाई माना जा रहा हैउसका हटाकर प्रति किसान को किया जावेक्योंकि किसान स्वयं बीमे की किस्त का भुगतान करता है एवं कृषि बीमा के साथ किसान का भी दस लाख का बीमा किया जावे एवं प्रधान मंत्री खेत सिचाई परियोजना में किसानों के जो कुएँ है उनकी मर मत एवं गहरीकरण शासन स्वयं करे एवं म.प्र.व सीहोर जिला सुख ग्रस्त घोषित हुआ है समस्त किसानों को मनरेगा से जोड़ा जावे एवं बीपीएल में जोड़ कर राशन एवं समस्त सुविधाऐं उपलब्ध कराई जावे। आगे बैरागी ने कहा कि पशु पालन और कृषि एक दूसरे के पूरक हैइसलिय प्रदेश में पशु पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सार्वजनिक किया जावे एवं गौ-पालक किसानों को अतिरिक्त अनुदान देक गौवंश को सुरक्षित किया जावेजो गौ-वंश सड़कों पर आवारा घुमते है उनसे आयेदिन दुर्घटना एवं सांप्रदायिक तनाव पैदा होता है उस पर लगाम लगेगी। गौशाला पर हो रहे भ्रष्टाचार एवं गोरख धन्धे की जांच की जावे। गौ वंश के लिये पेंशन योजना बनाई जावे। साठ वर्ष की उम्र में किसानों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुप में तीन हजार रुपये प्रतिमाह दिया जावे। किसानों के कर्जे माफ किये जावेनलकूप सूख चुके हैंउस स्थिति किसानों के बिजली बिल माफ किये जावेयही देश के अनदाताओं के लिये सही नीति हैजो प्रधान मंत्री लागू करें ताकि देश का अनदाता किसान आत्महत्या करने से बच सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से कामरेड प्रहलाद दास बैरागीमाखन सोलंकी जिला ग्रामीण प्रभारीमोहन दांगीबेजनाथदेवेन्द्र जाटवसतीष यादवदीपक सोनकर आदि लोग शामिल थे।
सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में वार्षिक उत्सव
कक्षा 12 वी के छात्रों की हुई बिदाई
सीहोर। स्थानीय शा.सुभाष उ.मा.वि.सीहोर में वार्षिक उत्सव के साथ कक्षा 11 वी के छात्रों नें कक्षा 12 वी के छात्रों को स्मृतिचिन्ह व गुलदस्ते भेंटकर किया बिदा। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्रीमति निविता विवेक राठौर वार्ड पार्षद द्वारा माँ सरस्वती की पूजन व दीप प्रज्जवलन से हुआ हेमन्त लोधी के द्वारा सरस्वती वन्दना सुमित छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात कु.सलौनी व मुस्कान कक्षा 5 वी की छात्राओं नें सुन्दर नृत्य दीपक राठौर व साथियों कक्षा 9 वी द्वारा स्वच्छता पर आधरित नाटक छात्र राकेश बारेला,धरम आर्य,विजेन्द्र कु निकिता कक्षा 6 टी ने देशभक्ति कि सुन्दर प्रस्तुति दी प्राचार्य सुश्री संध्या कसोटिया व्याख्यातागण मुकेश दुबे सुनीता जैन केसी भावसार,अनिल चौहान व कक्षा 12 वी कक्षा शिक्षक श्रीमति रश्मि मालवीय,अनिता राठौर व सभी शिक्षको ने छात्रों को भविष्य की शुभ कामना दी। पूरे वर्ष भर शाला से राज्यस्तर तक आयोजित सांस्कृतिकखेल विज्ञान,एनसीसी,स्काउट आदि की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट छात्रों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कार किया कार्यक्रम का संचालन पंडित रमेश शर्मा सांस्कृतिक प्रभारी के द्वारा एवं मार्गदर्शन खेल शिक्षक एयू खान के सभी स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दाउदी बोहरा समाज द्वारा मुल्ला असगर अलीहैदर अली को शेख के सम्मान से नवाजा गया
सीहोरदाउदी बोहरा समाज के 53 वें धर्म गुरू सैयदना अबु जाफर उस सादिक आली कदर मुफदद्ल सैफुद्दीन (त.उ.श.)  द्वारा सीहोर फायर बिग्रेड रोड़ निवासी मुल्ला असगर अली ,मुल्ला हैदर अली क ो शेख के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह महाराष्ट्र के मलकापुर में आयोजित कार्यक्रम में सैयदना साहब द्वारा मुल्ला असगर अली ,मुल्ला हैदर अली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीहोर आमिल साहब ईश्हाक भाई साहब,इब्राहीम नोमानी ने कहा कि सैयदना साहब द्वारा शेख अजगर अली मु.हैदर अली की समाज में निष्ठा के द्वारा की जा रही सेवा को देखते हुए समाज के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि शेख असगर अली सीहोर बोहरा समाज में यह सम्मान पाने वाले तीसरे व्यक्ति है। इनके पूर्व सैयदना साहब द्वारा शेख अहमद साहब शेख काईद भाई तेल वालों को यह सम्मान दिया जा चूका है। इस अवसर पर सीहोर बोहरा समाज के शोएब भाई (फटाके वाले)अवुल भाई हातिम भाईमु.हकिम भाईमु.शब्बीर गैस वालेनादेअली भाईअब्दुल भाई,मन्नाम भाईजेकी हुसैनअसगर भाई सैफीहकीम बाबू जीमोइज भाई रेत वालेआदि ने बधाई दी।
भक्ति की राह पर होती है भगवान की प्राप्ति-पं.मोहितराम
सीहोर।  मनुष्य यदि भक्ति की राह पर पूर्ण विश्वास के साथ चले तो उसे परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है। उक्त उदगार ग्राम सेवनिया में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के प्रथम दिवस में पं.मोहित राम जी महाराज ने व्यक्त किये । आगे कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार परमात्मा सत्चित आनन्द स्वरुप है उसी प्रकार हर व्यक्ति सच्चे मन से अपने चित्त को आनन्द रुपी चरणों में लगाता है तो उसे भगवान की प्राप्ति हो जाती है। उक्त कथा निंतर ग्राम सेवानिया में चल रही हैजिसमें नागरिकगणों अधिक से अधिक सं या में पधारकर धर्मलाभ उठाने की सभी ग्राम वासियों ने अपील की है।
स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग स्थायी समिति की बैठक कल
सीहोरसमिति की सभापति श्रीमती बबीता सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थायी समिति जिला पंचायत की बैठक 11 फरवरी 2016 को दोपहर 2.30 बजे ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र सीहोर में आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभागआयुष विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा कर एजेंडानुसार बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि बैठक में समिति की सभापति श्रीमती बबीता सिंह सहित समिति के पदेन सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य श्री अंबाराम मालवीयश्रीमती गायत्री बाईश्री हरीसिंह देवड़ाश्रीमती नमीता चैहानश्री राजेष गौर उपस्थित रहेंगे। डॉ.गुप्ता ने बताया कि एजेंडानुसार स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य के सूचकांकपोषण पुनर्वास केन्द्रजननी एक्सप्रेस,आरबीएसके कार्यक्रमपल्स पोलियो कार्यक्रम वही आयुष विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित  बिंदूओं पर समीक्षा की जाएगी। बैठक में उपस्थिति के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारियों एवं जिले के समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को बैठक में निर्धारित समय पर प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थिति के लिए निर्देशित किया गया है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का समारोह पूर्वक शुभारंभ
150 से अधिक बच्चों को समारोह में कृमिनाशक गोली एलबेंडाजाल खिलाई गई
सीहोर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ आज शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय सीहोर में किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक बच्चों को समारोह में कृमिनाशक गोली एलबेंडाजाल खिलाई गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी स्वयं गोली का सेवन किया गया। मालूम हो कि सीहोर जिले में करीब लाख 39 हजार से 19 साल तक के बच्चों को कृमिनाषक एलबेंडाजॉल की गोली संपूर्ण जिले में आज खिलाई जाएगी। शुभांरभ समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ताजिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंहशास.उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के.बांगरेडिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थीडीपीएचएन श्रीमती गायत्री रावजनषिक्षा प्रभारी श्री आर.के.तुली,जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेष कुमारजिला पोषण सलाहकार सुश्री सरीता मरकाम व समन्वयक सुश्री रानू एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा से साल तक के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके तथा से 19 साल तक के बच्चों एवं बालकों को कृमिनाषक गोली 400 मिलीग्राम एलबेंडाजॉल गोली चबाकर खानी है। डॉ.गुप्ता ने बताया कि  इसके सेवन से बच्चों के शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही शरीर के पोषक तत्वों का भी उचित उपयोग होता है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 15 फरवरी 2016 को मॉपअप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी। 150 से अधिक बच्चों को समारोह में कृमिनाशक गोली एलबेंडाजाल खिलाई गई  कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जिले के समस्त शासकीय स्कूलोंआंगनबाड़ी केन्द्रों पर आज किया गया वहीं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी समारोह पूर्वक आयोजित कर लक्षित उम्र के बच्चों को आज सुबह गोली खिलाई गई। समारोह का संचालन जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा किया गया।
जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया शुरू
न्यायालय परिसर में चुनावी हलचल बढ़ी
सीहोर। बुधवार को जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने से न्यायालय परिसर में चुनावी हलचल बढ़ गई। जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया के तहत आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है कल 11 फरवरी से नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे 23फरवरी को मतदान होगा। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने बताया कि अभिभाषक संघ के चुनाव न्यायालयीन प्रक्रिया में रूके हुए थेइसी बीच कार्यकारिणी ने चुनाव कराने का निर्णय ले लिया और नानप्रेक्टीशनर अधिवक्ताओं को हटाकर चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर 220 सदस्यों की सूची निर्वाचन अधिकारी श्रीजीके उपाध्याय को सौंप दी और उनसे जिला अभिभाषक संघ अध्यक्षउपाध्यक्षसचिव,सहसचिवकोषाध्यक्षपुस्तकालय अध्यक्ष तथा पन्द्रह कार्य समिति सदस्य निर्वाचित कराने का आग्रह कियासंघ ने उनके सहयोग के लिए अधिवक्ता श्री ब्रजेन्द्र सिंह चंदेल को सहायक निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा। निर्वाचन अधिकारी श्री उपाध्याय ने आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है इसके तहत 11 फरवरी से 15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे 16फरवरी को नामांकन की जांच 17 नाम वापसी के साथ ही 23 फरवरी को मतदान होगा।
राशि का गबन करने पर सरपंच व सचिव के खिलाफ जेल वारंट जारी  
पंचायत में भ्रष्टाचार कर निकाल ली थी राशि
आष्टा. ग्राम पंचायत में शासन से निर्माण कार्यों के लिए मिलने वाली राशि का दो पूर्व सरपंच एवं एक सचिव ने फर्जी तरीके से निकालकर गबन कर लिया. उक्त राशि को वसूलने एसडीएम ने तीनों के खिलाफ जेल वारंट जारी किया है.  एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि गोपालपुर पंचायत के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह प्रजापति ने एक प्रकरण में 1 लाख 20 हजार रुपए का गबन किया था. गुराडिय़ा के पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने दो प्रकरण में गबन किया. एक प्रकरण मेें 1 लाख 26 हजार 602 रुपए तथा दूसरे में 76 हजार 492 रुपए का गबन किया. श्री गेहलोत ने बताया कि इसी प्रकार झीकड़ी मेवाती के पूर्व सचिव दयाराम चौहान ने तीन प्रकरण में गबन किया. पहले मामले में 56 हजार 489, दूसरे में 1 लाख 51 हजार 689 व तीसरे मामले में 5 लाख 25 हजार रुपए की राशि को निकालकर गबन कर लिया था. राशि से नहीं कराया निर्माण शासन ने तीनों पंचायतों को यह राशि अलग-अलग निर्माण कार्य कराने के लिए जारी की थी. उक्त राशि से निर्माण कार्य तो नहीं हुआलेकिन दोनों सरपंच व सचिव ने इसको फर्जी तरीके से निकलकर दुरुपयोग कर काम को कागजों में ही पूरा कर दिया. जब इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो मामले का खुलासा हुआ था. एसडीएम श्री गेहलोत ने दोनों सरपंच व सचिव को जेल वारंट जारी किया है तथा राशि वसूलने के भी निर्देश दिए हैं.
दो मकानों में लगी आग
आष्टा. पगारिया गांव में दो लोगों के गैर आवासी मकान में अज्ञात कारणों के  चलते आग लग गई. इससे मकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.  तहसीलदार संदीप अष्ठाना ने बताया कि गांव पगारिया में जयराम व प्रभुलाल के गैर आवासी मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग ने थोड़ी ही देर में पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मकान में रखे कृषि उपकरण सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. दोनों पीडि़तों को 30-30 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता दिलाने पंचनामा बनाया है।
तालाब में भ्रूण मिलने से फैली सनसनी
आष्टा। बुधवार को स्थानीय काले तालाब में एक भ्रूण तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भू्रण को बरामद किया और अब इसको फैकने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है. जानकारी के अनुसार काछीपुरा निवासी कमल सिंह पिता गुलाब सिंह ने बुधवार सुबह 10 बजे काले तालाब में भ्रूण तैरता हुआ देखा. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को जब्त किया. इसकी आयु 6 से 7 महीने बताई जा रही है. भ्रूण मिलने की जानकारी मिलते ही तालाब पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी. पुलिस भू्रण फै कने वाले की तलाश में जुट गई है.
समरसता संगोष्ठी का आयोजन जारी
आष्टा। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के तृतीय सर संघ चालक बालासाहेब देवरस एवं समरसता का संदेश देने वाले संविधान के निर्माता डां. भीमराव अम्बेडकर की 125 वी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समरस्ता गोष्ठी का आयेाजन नगर में निरंतर जारी है। इसी क्रम में दिनांक 10फरवरी दिन बुधवारा को नगर के निजी संस्थान शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर स्कूल एवं टेलेंट स्कूल में गोष्ठी का आयेाजन रखा गया। इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख बाबूलाल ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को समरसता के विषय में जानकारी देते हुए छूत अछुत की भावनाओं को दूर करने के बारे में बताया। आज गोष्ठी के इस अवसर पर प्रेमनारायण शर्मा,सुदीप जायसवालनगर संपर्क प्रमुख पारसमल सिंघवीपुरूषोत्त्म चंदानीश्या मजी सोनी एवं विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। समरसता गोष्ठी का आयोजन  11 फरवरी को भी नगर में चलेगा।
प्रेरणा महिला मंडल की हुई बैठक
उमा पालीवाल बनी निर्विरोध अध्यक्ष
सीहोर। शहर की सामाजिक संस्था प्रेरणा महिला मंडल की डोर समाज सेवी उमा पालीवाल संभालेंगी। बुधवार को हुई मंडल की बैठक में श्रीमति पालीवाल को सदस्यों ने अध्यक्ष चुना है। श्रीमति पालीवाल ने नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया है। जिसमें सचिव मंजू राठौर,उपाध्यक्ष कांता गट्टानीसह सचिव सबिता शर्माएवं कोषाध्यक्ष पद के लिए किरण सोनी को चुना है। प्रेरणा महिला मंडल के सदस्य नीरू व्यासउमा अग्रवालशशि अग्रवालनंदनी जैन,रीता दुबेकृष्णा बाईममता पितलियाअनीता बियाणीसविता ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी विश्व विद्यालय में पहुंचा अखिल भारतीय बेटी बचाओ अभियान
सीहोर।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में बुधवार को अखिल भारतीय बेटी बचाओ सशक्त बनाओ अभियान पहुंचा जिसमें बम्बई जोन से पधारी ब्रह्मकुमारी सुनीता बहन ने बताया कि नारी का सशक्तिकरण तभी हो सकता है जब वह अपने अन्दर के गुणों को जाने और आध्यात्म ही वह शक्ति हैजिससे वह फिर से अपना वही स्थान प्राप्त करेगी जो उसका आदिकाल में थायहा एक ही संकल्प सिखाया जाता है कि तुम सबके लिए समान सोचोंये देवी गुण देवी संस्कार जगाना होगा। अपने बच्चों को भी संस्कार वही देना है जो आप अपने प्रति चाहते हो। ग्वालियर से आई ब्रह्मकुमारी ज्योति बहन ने बताया कि बेटी कभी बोझ नही होती वह तो अपना भाग्य का सब कुछ लेकर आती है। माता-पिता तो सिर्फ  उसे पैदा करने के निमित्त हैपालने वाला परमात्मा है। बेटी को बोझ न समझे उसकी हत्या न करें। महाराष्ट्र से आई प्रिया बहन ने बताया कि यह एक मात्र ऐसी संस्था हैजो महिलाओं द्वारा संचालित है। स्वयं परमात्मा भी भारत माता की वन्दना करता है। सभी को इन कन्याओं को नारी को सम्मान की नजर से देखना होगा। इसमें ब्रह्माकुमारी नीलम (सागर) ने बताया कि अपनी बेटी को शिक्षा दें कि वह एक देवी के समान हैतभी वह सशक्त हो सकती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरेाराआरएके कालेज की डीन श्री तांबीसुरेश पांचाल परामर्शदाता जिला महिला सशक्तिकरण सीहोरसंदीप मीना सामाजिक कार्यकर्ता,ब्रह्मकुमारी पंचशीला सीहोर सेवा केन्द्र प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी कुसुम आदि भी शामिल रही।
आर आर उइके अतिरिक्त जिला परियोजना समनव्यक बने
आलोक शर्मा  प्राचार्य आवासीय विद्यालय होंगे
सीहोर। रमेश राम उइके प्राचार्य शा.हाई.स्कूल रूपेटा संकूल केन्द्र कन्या उमावि आष्टा को आयुक्त लोक शिक्षण संचानालय म.प्र. भोपाल द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समिति जिला सीहोर में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति करने तथा उइके द्वारा उक्त पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर तथा आलोक शर्मा प्राचार्य द्वारा आवासीय विद्यालय सीहोर में प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर म.प्र. शासकीय अधिकारी कर्मचारी जनकल्याण संघ के प्रांतअध्यक्ष राम गोपाल सेन सहित अनेक लोगो ने बधाई देकर विभाग का आभार माना है। बधाई देने वालों में संगठन के पदाधिकारीगण शंकर लाल शर्माआर के बांगरे इंदर सिंह वर्माबीएम सिंह सिसोदियापीके श्रीवास्तव व्ही पी परिहाररमेश शर्माउमेश सिंह राठौड,विश्वजीत त्यागीसतीश त्यागीजागेश्वर भगत सुन्दर लाल राठौरआर डी सोलंकीएचएस निमजेविष्णु शर्माचन्द्रकांता श्रीवास्तवअरूणा पारेअनिता गुप्ता श्रीमति संतोष शर्मापदमा जोशी विजय लक्ष्मी मरावीआदि प्रमुख है।
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
सीहोर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगवानी में जोर-शोर से जुटी भारतीय जनता पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन शगुन गार्डन में सम्पन्न हुआ। जहॉ देश और प्रदेश के भाजपा संगठन पदाधिकारी उपस्थित हुए थे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे अतिथियों का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा और भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा ने स्मृति चिन्ह और शाल-श्रीफल से सम्मान कर सीहोर पधारने पर स्वागत किया। कार्यकर्ता स मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादवमध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी श्री विनय सहस्त्रबुद्धेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नंद कुमार चौहानप्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेननप्रदेश महामंत्री श्री अरविंद भदौरिया सहित सांसद श्री आलोक संजर पधारे,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ भाटी पधारे थे। इन सभी का भारतीय जनता पार्टी सीहोर इकाई की और से नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेत्री श्रीमति अमीता अरोरा तथा भाजपा नेता श्री जसपाल सिंह अरोरा ने स्मृति चिन्ह तथा शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।  कार्यकर्ता स मेलन में पूरे जिले से हजारों भाजपा कार्यकर्ता बस स्टेण्ड स्थित शगुन गार्डन पहुॅचे थे। भाजपा संगठन पदाधिकारियों का स्नेह भोज अरोरा निवास पर संपन्न हुआ। शगुन गार्डन बस स्टेण्ड पर श्री जसपाल अरोरा मित्र मण्डल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सभी भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया।
सीहोर चलो पोस्टर का विमोचन किया
सीहोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीहोर आगमन की तैयारियों के मद्देनजर आज जसपाल अरोरा मित्र मण्डल ने एक आकर्षक रंगीन स्टीकर पोस्टर का विमोचन किया। जिसके माध्यम से किसान महा सम्मेलन में पधार रहे श्री नरेन्द्र मोदी का पहली बार सीहोर नगर आगमन पर स्वागत किया गया है। पोस्टर में किसान फसल बीमा योजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी भी दी गई है। 18 फरवरी 2016 गुरुवार को सीहोर चलो का आव्हान करते इस पोस्टर का विमोचन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी विधायक सुदेश रायसांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश राठौरसीताराम यादव,विमल जैनपूर्व सरपंच महेश दुबेकमलेश राठौर पार्षदसुशील ताम्रकारभोजराज यादव सहित बड़ी संख्या में अरोरा मित्र मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान छह दिवसीय प्रषिक्षण
सीहोर। सदैव की भांति स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान सीहोर अगले सप्ताह एक और ई. डी. पी. प्रषिक्षण का आयोजन कर रहा है । छ: दिवसीय इस प्रषिक्षण में प्रतिभागियों को नया व्यवसाय प्रांरभ करने से पहले की आवश्यकताओं एवं सावधानियो के विषय में विस्तार पूर्वक प्रषिक्षित किया जाता है । ज्ञातव्य हो कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित इस संस्थान में इस वर्ष 300 से ज्यादा  प्रशिक्षणार्थियों को प्रषिक्षित कर उद्यमशीलता की और अग्रसर किया है एवं सीहोर जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है । प्रशिक्षुओ के लगभग 83: अवस्थापन के साथ इस संस्थान का प्रदर्शन सराहनीय हैयहाँ पर प्रशिक्षण पूर्णतय: निशुल्क है तथा विभिन्न बैंको के अधिकारियों/प्रबंधक द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाता है । प्रशिक्षण का समय सुबह 11 से सांय 5 बजे तक का रहेगा तथा इस दौरान चाय नाष्ता एवं लंच की निषुल्क व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाती है । यहाँ गरीबी रेखा मे नीचे रह रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार 12 फरवरी तक किया जाएगा । इच्छुक बेरोजगार युवक सुवतियां संस्थान में आकर संपर्क कर सकते है ।

महिला मण्डलों द्वारा चलाया जा रहा भारतीय बेटी बचाओ सशक्त बनाओं अभियान

सीहोर।  स्थानीय महेश्वरी धर्म शाला में बुधवार को श्री माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वाधान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के सानिध्य में अखिल भारतीय बेटी बचाओं सशक्त बनाओं अभियान में आमंत्रित सभी मण्डलों द्वारा मारवाड़ी महिला मण्डलप्रेरणा मण्डलसर्व धर्म महिला मण्डल आदि मण्डलों ने आकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मण्डलाध्यक्ष ज्योति झंवर एवं सचिव संगीना राठीपुर्णिमा झंवरसरोज झंवरसीमा चांडकआभा कांसटरजनी बहेती कोमल झंवर,कविता झंवरआभा चांडकनीरु व्यासममता पिपलानियामनोरमा शर्मा आदि ने स्वागत कर सभी का आभार व्यक्त किया। 

0 comments: