यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, February 22, 2016

सूने आवास से दो लाख का माल उड़े चोर जन्म दिन मनाने के लिए गांव गए थे

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 22 february 2016
सूने आवास से दो लाख का माल उड़े चोर
जन्म दिन मनाने के लिए गांव गए थे
सीहोर। स्थानीय लेबर कॉलोनी में चोरों ने फिर एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपए के माल पर हाथ साफ दिया। परिजन अपनी बिटिया का जन्म दिन मनाने के लिए गांव गए थे लौटे तो चोरों के कारनामें का पता चला, कोतवाली पुलिस द्वारा मामला कायम कर लिया गया है पर चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय लेबर कॉलोनी निवासी चत्तरसिंह आत्मज देवी सिंह लोधी का पूरा परिवार रविवार की शाम को दोराहा के ग्राम बरखेड़ी में अपनी बिटिया का जन्म दिन मनाने के लिए गए हुए थे, सोमवार की दोपहर दो बजे जब यह लौटे तो मकान के ताले टूटे मिले, बताया जाता है कि चोरों ने इस सूने मकान के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया और गोदरेज की अलमारी खोल दी, पुलिस के अनुसार इस गोदरेज की अलमारी में ताला लगाना परिजन भूल गए थे जिसके चलते उन्हें कोई दूसरा ताला तोडऩे की जरुरत नहीं पड़ी इस अलमारी में रखे बीस हजार रुपए नकद, 4 सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की वजनदार पायजेब, आदि कीमती समान चुराकर ले गए, चोरी गए समान का बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपए बताया जा रहा है। बताया जाता है कि चोरों ने इस अलमारी के अलावा किसी अन्य समान को हाथ नहीं लगाया। सोमवार की दोपहर में परिजनों द्वारा पुलिस को खबर की गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है।
17 माह से फरार लूट का आरोपी धराया
बड़वानी और महू की पुलिस भी आई पूछताछ के लिए
आरोपी को भेजा जेल
सीहोर। पिछले सत्रह माह से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए लूट के आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जौनपुरा उत्तरप्रदेश निवासी असलम बिहारी लंबे समय से आष्टा में रह रहा था, उसके खिलाफ आष्टा थाने में करीब सत्रह माह पहले लूट और तीन चोरी के मामले दर्ज किए गए थे पर वो फरार चल रहा गत दिवस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे आष्टा के निवास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, असलम बिहारी को आष्टा के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए। बताया जाता है है आरोपी असलम पर बड़वानी के ठीकरी थाने और महू थाने में भी प्रकरण दर्ज है जिसके लिए वहां की टीम ने भी आकर पूछताछ की है।
डे्सर के निधन से शोक
सीहोर। ग्राम मैना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ ड्रेसर का आज निधन हो जाने से शोक का वातावरण बन गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ड्रेसर शिवसिंह उम्र 50 साल का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने पर सिविल अस्पताल आष्टा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर शिवसिंह के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
सड़क हादसे में आधार सेंटर संचालक योगेन्द्र यादव घायल
मित्र मंडली ने शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना
सीहोर। रविवार की रात को सड़क हादसे में आधार सेंटर संचालक योगेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार चिराउ अस्पताल में चल रहा है। लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय कैनरा बैंक के नीचे सम्राट काम्पेक्स में आधार सेंटर का संचालन करने वाले युवा योगेन्द्र यादव रविवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपनी आफिस से घर की ओर जा रहे थे तभी बसंत भंवर नर्सिंग के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गए वहां पर चाय की होटल का संचालन करने वाले युवक द्वारा एम्बूलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन सिर और चेस्ट पर गंभीर चोंट होने के कारण उन्हें उसी वाहन से भोपाल रेफर कर दिया गया उनका उपचार चिराउ अस्पताल में चल रहा है। उनकी मित्र मंडली से मिली जानकारी अनुसार उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई सभी मित्रों द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामनाएं की जा रही है।
कार की टक्कर बालिका सहित दो घायल
सीहोर। भोपाल इन्दौर रोड पर कार की टक्कर से बालिका सहित दो लोग घायल हो गए पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुराने भोपाल इन्दौर रोड पर बाइक से बैरागढ़ से सीहोर अपनी नातिन सलोनी के साथ आ रहे नारायण प्रसाद आत्मज नर्बदा प्रसाद राठौर को काले रंग की कार ने टक्कर मार दी जिससे नारायण प्रसाद राठौर और सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिग्री कॉलेज में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान
संगीता मेवाड़ा और आयुषी शुक्ला को गोल्ड मेडल
39 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए
सीहोर। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आज प्राचार्य गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्रतिभावान विद्यार्थियों को वितरित किये गये। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य ,द्वारा सम्माननीय अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनंदा ढोक ने अतिथियंों का स्वागत किया, एवं प्राचार्य डॉ.वी के शुक्ला ने अतिथियों के स्वागत के पश्चात गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने संबंधी उपलब्धियों पर चर्चा की। संकाय मे प्रथम आने वाले विद्यार्थियों (स्नातक एवं स्नातकोत्तर)को गोल्ड मेडल एवं कक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल दिया जाता है। सुशील ताम्रकार ने कहा कि अभी तक मेडल जनभागीदारी मद से दिये गये थे। परंतु इस वर्ष गोल्ड मेडल प्राचार्य द्वारा दिये जा रहे है। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण आर्य ने मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम मे पधारे सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा ने भारत माता का जयगान करते हुए कहा कि आज का छात्र ही आगे देश की तस्वीर बदलेगा गुरूओं के सानिध्य मे शिक्षा प्राप्त करके अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करेगें उन्होने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर क ी प्रथम नागरिक एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने कहा कि बच्चियॉ खूब पढ़-लिखकर आगे बढ़े क्योकि उन्हे दोहरी भूमिका का निर्वाहन करना पड़ता है एवं दो परिवार आगे बढ़ते हेै। महिलाओं के इसी सम्मान ने मुझे नगरपालिका अध्यक्ष बनाया है। उन्होने इस अवसर पर नगर को स्वच्छ रखने की अपील की। इसके उपरांत उत्कृष्ठ विद्यार्थियों कु0 संगीता मेवाड़ा(एम एस सी भोतिक शास्त्र)एवं कु0 आयुषी शुक्ला(बी काम)को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया एवं 39 विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किया गया। पुरूस्कार प्राप्त करने वालो में 33 छात्राएॅ है। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा दुबे ने किया एवं आभार डॉ सुनंदा ढोक ने व्यक्त किया
कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने लगाई झाडू
सीहोर। स्थानीय आरएके कृषि महाविद्यालय सीहोर द्वारा आयोजित रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम गुड़ ोला मे आज स्वयं सेवक छात्रों द्वारा गांव मे स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए ये भविष्य के कृषि वैज्ञानिकों ने हाथों मे बैनर एवं नारे लगाते हुए गांव की गलियों मे झाडू लगाते हुए साफ-सफाई एवं चोक पड़ी नालियों क ी सफाई का कार्य किया। इन छात्रों द्वारा बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया। बोद्धिक सत्र में तकनीकी सलाहकार एवं महिला हॉकी कोच महाराज कृष्णा कौशिक एवं कन्या महाविद्यालय की वरिष्ठ स्वयं सेविका मेघा सिंह उपस्थित थे। महिला हॉकी कोच महाराज कृष्णा कौशिक द्वारा अपने उद्बोधन मे अपने जीवन मे विभिन्न कठिनाईयों एवं उपलब्धियों के बारे मे अवगत कराया। साथ ही मेघा सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों के बारे मे विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्र सुरेश मेवाड़ा, विजय दोहरे, घनश्याम बामनिया, राहुल पहाड़े, कुमारी राधा, शेलजा गोस्वामी, जया मिश्रा, दीपक मीणा, साधना परमार, अर्चना चौहान,राज मोहन पंथी, सोनू राजपूत, पवन गुर्जर, शंकर दुबे आदि छात्रों ने रैली मे सहभागिता निभाई। यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी के रेदास के मार्गदर्शन मे किया गया।
शैक्षणिक भ्रमण के लिये स्कूल के बच्चे माण्डव पहुंचे
सीहोर । मालीपुरा कस्बा स्थित न्यू आल ह्युमन हाई स्कूल के बच्चे गत दिवस शैक्षणिक भ्रमण के तहत् माण्डव की यात्रा कर वापस लोटे। यहां बच्चों को स्कूल शिक्षक एवं गाईड द्वारा माण्डव का संपूर्ण इतिहास बताया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने रानी रुपमती का महल, जाहज महल हुशंगशाह का मगबरा, अशर्फी महल, जामा मस्जिद, हिण्डोला महल, इको पाइन्ट, बाज बहादुर का महल व अन्य स्थानों को दिखाया गया एवं इनकी जानकारी दी गई। इस भ्रमण टूर में बच्चों के साथ संस्थापक मो.नबी खान, प्राचार्य मो.जूबेर एवं शिक्षकों में मो.अनस, संजय, मो.यासिर, रुचि मेडम, शबनम एवं आशना साथ में थे।
रविदास जयंती पर निकला चल समारोह
सीहोर। संत शिरोमणी रविदास महाराज की जयंती पर सीहोर के अंबेडकर नगर स्थित रविदास मंदिर से शुरू होकर चल समारोह पुराना बस स्टेंड होते हुए कोतवाली चौराहा से इंग्लिश पुरा  मार्ग से होते हुए भोपाल नाका से जाटव धर्मशाला पर पहॅुचकर समापन हुआ। कार्यक्रम मे ढोल, ताशे, घोड़े, आकर्षक का केन्द्र रही दो बग्गियों  में विराजमान संत रविदास जी की तस्वीरों पर शहर के नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवंं चल समारोह मे चल रहे वरिष्ठ जनों का पुष्पमाला पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया गया। उक्त चल समारोह मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष सचिन जाटव, समाज सेवी माखन सिंह सोलंकी टीटू, कमलकिशोर जाटव, सन्नी, नरेन्द्र खंगराले,लखन सिंह मालवीय, हेमंत फरेले, संतोष जाटव, चन्द्रशेखर टिमरई, भूपेन्द्र जाटव, मंत्री, राहुल कचनेरिया, बंटी, जित्तु, अर्जुन, शेरसिंह, सुरेन्द्र, नागपाल, नितिन, सोनू, मित्तल फरेला, हेमेन्द्र, गोलू, गोविन्द, रिंकु, विरेन्द्र, जुगल किशोर, नरेन्द्र, योगेश, नीरज, पप्पु, कपिल, युवराज, सुमित, अक्षय, हेमंत, आलोक, भुपेन्द्र, जेकी, मनीष, नवीन, सचिन, भंवरलाल, राजू सहित अनेक लेाग शामिल थे।
पंचायत सचिव सहायक सचिव अधिकारी संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं पंचायतों में तालाबंदी कल से
सीहोर । प्रदेश की 2300 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, सहायक सचिव, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी अपनी 12 सूत्रिय मांगो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं सहायक संचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन परमार के नेतृत्व में अपनी इन मांगो को लेकर पंचायत सचिवों को छटवॉ वेतनमान , अनुकम्पा नियुक्ति , वेतन का श्रेणिकरण, मृत्यु अनुग्रही राशि पांच लाख रूपये, 50 प्रतिशत पदों पर विभागीय पदोन्नति , दस लाख का फेमली हेल्थ बीमा, प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणानुसार सहायक अध्यापकों के समान वेतनमान, दो पदोन्नति एवं क्रमोन्नति ,इसी प्रकार सहायक सचिवो के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विभाग जारी आदेश क्र. 932/761/13/22 ए से सहायक सचिव घोषित किया गया है। सहायक सचिव को सहायक सचिव पद पर नियमित किया जाये। प्रदेश में कार्यरत 23 हजार सहायक सचिव की सेवा शर्ते निर्धारित कर एक निश्चित  वेतनमान लागु किया जाये। मनरेगा अधिकारी कर्मचारी मनरेगा योजनान्तार्गत जनपद स्तर पदस्त एपीओ लेखापाल, सहायक मान चित्रकार , आपरेटर, केशियर, को नियमित किया जाये एवं समानकार्य समान वेतन दिया जाये। जिला पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत निुयक्त संविदा कर्मचारी अधिकारी पीओ एपीओ डाटा मैनेजर, आडीटर आपरेटर, सहायक ,उद्योनिकी अधिकारी, लेखापाल, मिडिया अधिकारी आदि को नियमित कर समानकार्य समान वेतन दिया जाये, संविदा नीति 2015 को निरस्त किया जाये। इन सभी मांगो को लेकर आज से अनिश्चित कालिन हड़ताल एवं ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी शुरू करेगें और जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक जारी रहेगी। इस अवसर पर सचिव संघ जिलाध्यक्ष लखन ठाकुर, राजकुमार नामदेव , अखिलेश मेवाड़ा, शहनाज खातून, ओम प्रकाश शर्मा, विजय त्यागी, संजय शर्मा, महेश राठौर, मुकेश पाटीदार, लखन गौर, रमेश भार्गव, अनिल वर्मा, राधेश्याम वर्मा, धर्मेन्द्र पाठक, शिवचरण पाटीदार, मनीष गुप्ता , गायत्री गौर , भुनेश्वर शर्मा, हरिश जोशी, महेश मेवाड़ा, रमेश भिलला, गोपाल पटेल, देवेन्द्र राय, घनश्याम मेवाड़ा, मोहन लाल वर्मा, विजय गौर,जितेन्द्र सोलंकी, रवि गौस्वामी, रोहित वर्मा, कैलाश दांगी, वंदना सक्सेना, कमलेश मेवाड़ा, जितेन्द्र प्रजापति, हुकुम दांगी, सुरेश परमार , हिकमत खान आदि उपस्थित थे।
युवा मोर्चा ने किया स्वागत
सीहोर । भाजपा युवा मोर्चा जिलामंत्री अनार सिंह मेवाड़ा ने भोपाल से इंदौर जा रहे खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष एवं राजेश सोनकर विधायक साबेर का टोल नाके पर पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सागर ठाकुर, जितेन्द्र हाड़ा, विनोद मेवाड़ा, गोबिंद सोनी, गजराज , आशीष, चांद सिंह हाड़ा, सुमेर डाबी, जितेन्द्र भाटी, विक्रम डाबी, किशोर डाबी, अर्जुन डाबी, राजेश भाटी आदि अनेक युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने किया पुतला दहन
आष्टा। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष जसरथसिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज आष्टा नगर में जे. एन. यू. में देश विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्रों के पुतले दहन कर नारे बाजी करते हुए सरकार से सख्त से सख्त सजा सुनाने की अपील की।  पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जसरथसिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अरविंदसिंह ठाकुर तहसील उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पाटीदार, तहसील जावर उपाध्यक्ष लोकेन्द्र भाटी, नगर अध्यक्ष रवि ठाकुर, विक्रमसिंह मेहतवाडा, रविन्द्रसिंह देवनखेडी, महेन्द्रसिंह मिका, यशवंत ठाकुर, नेमिचंद पाटीदार, मोहित सोनी, यशवंत पाटीदार, अनिकेत पाटीदार, शेखर पाटीदार, कमल बडिया, प्रेम बैरागी, हैदर ठाकुर तथा देवराज पाटीदार सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुराना राजमार्ग कांक्रीट रोड़ निर्माण की विशेष जांच दल द्वारा की गई जांच
नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण की अनुशंसा पर जांच दल आष्टा आया
आष्टा। यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत शमशान घाट के पास दरगाह से पुराने बसस्टैंड तक बने फोरलेन कांक्रीट रोड़ के निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से यातायात नियंत्रण न किए जाने से तथा गुणवत्ता के संबंध में विभिन्न स्तर पर उठने वाले प्रश्नों के आधार पर रोड़ की ऊपरी सतह खुर्द-बुर्द दिखने के कारण नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार के समक्ष जब यह प्रकरण भुगतान स्वीकृति हेतु तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्वर्गीय अरविंद कपूर द्वारा 24,73,352/- रूपये की स्वीकृति हेतु आया तो अध्यक्ष ने दिनांक 26.09.2015 को अपने अधिकारों के प्रयोग करते हुए बनाए गए रोड़ की गुणवत्ता तथा ऊपरी सतह खुर्द-बुर्द दिखने संबंधी प्रष्न नगरपालिका की नस्ती में स्पष्ट लिखकर तकनीकी अधिकारीगण से जवाब मांगा था और भुगतान न कर रोड़ की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया था। तत्पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरविंद कपूर द्वारा नस्ती को भुगतान की स्वीकृति के लिए तत्कालीन कार्यपालन यंत्री आर.एम. सक्सेना ने आकर रोड़ का निरीक्षण कर वर्तमान प्रस्तावित भुगतान को करने के मौखिक निर्देश देकर गुणवत्ता का प्रश्न अंतिम भुगतान के समय निश्चित करने को कहा था, परंतु अध्यक्ष कैलाश परमार द्वारा इस संबंध में लेखिक मार्गदर्शन की अपेक्षा की थी। इसी बीच नगरपालिका के उपाध्यक्ष खालिद पठान एवं पार्षदगणों ने भी इस रोड़ की जांच की मांग की थी। इन परिस्थितियों में दिनांक 20 फरवरी 2016 को नगरीय प्रशासन विभाग के भोपाल संभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश रावत ने आकर रोड़ का निरीक्षण किया था और अध्यक्ष के परामर्श से नगरपालिका परिषद आष्टा के अधिकारीगण को निर्देशित किया था कि कार्यपालन यंत्री के आदेशानुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के रोड़ विषेषज्ञ प्रोफेसर की टीम से रोड़ की जांच करवाई जाए और तदानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाए। इस बीच इस कार्य के ठेकेदार अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने किए गए कार्य को ठीक बताकर भुगतान की मांग की थी और रोड़ की ऊपरी सतह की खराबी को यातायात नियंत्रण न किए जाने का प्रतिफल बताया था। इन सब परिस्थितियों में रोड़ की गुणवत्ता की विशेषज्ञ जांच अतिआवश्यक थी। नगरपालिका परिषद आष्टा के आग्रह पर सम्राट अशोक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. संजय भंडारी अपनी तकनीकी टीम के साथ आज रोड़ का निरीक्षण करने पहुंचे, जांच दल ने सर्वप्रथम अध्यक्ष कैलाश परमार से चर्चा कर रोड़ का निरीक्षण करना प्रारंभ किया। नगरपालिका के उपाध्यक्ष खालिद पठान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के.एल. सुमन तथा समस्त पार्षदगण, सहायक यंत्री एमएच शेख, अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रखर अग्रवाल भी जांच की कार्यवाही के समय उपस्थित हुए और उन्होंने यह भी कहा कि रोड़ जहां ज्यादा खराब दिख रहा है वहां की जांच अवश्य की जावे। नपाध्यक्ष श्री परमार ने डॉ. संजय भंडारी से यह भी आग्रह किया कि ऊपरी सतह तो स्पष्ट रूप से खराब ही रही है, इसको किस तकनीक से ठीक किया जाए इस संबंध में भी तकनीकी मार्गदर्शन अवश्य प्रदान करें।
शास्त्री विद्यालय में विदाई समारोह एवं विद्यार्थी प्रतिभाओं के सम्मान का आयोजन किया गया
आष्टा। स्थानीय शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय आष्टा में जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स छात्रों को समारोह पूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुख प्रेमनारायण शर्मा मुख्य अतिथि माँ वैष्णवी नगर के संचालक विरेन्द्र राठौर  विषेष अतिथि के रुप में उपस्थित मुकेष राठौर , संजय जोशी , योगेन्द्र ठाकुर एवं शिक्षक धरमसिंह वर्मा जी उपस्थित हुए। सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प हार द्वारा संस्था के सुनील शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कक्षा 11वीं की छात्रा शानू परमार , जया महेश्वरी , रेखा जायसवाल एवं साक्षी ताम्रकार  द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही स्वागत गीत शेख इकरा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्रमुख प्रेमनारायण षर्मा ने उपस्थित विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए अषिर्वाद स्वरुप विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं  दृढ़ इच्छा षक्ति समर्पण व लगन से  अपने लक्ष्य को प्राप्त कर परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन करे की बात कही। वही उन्होने उपस्थित विद्यार्थीयो से कहा विद्यालय द्वारा दी गई संस्कारमय षिक्षा का महत्व बतलाते हुए भविष्य में भी संस्कार और गुरु को न भुलने की बात पर जोर दिया । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वीरेन्द्र राठौर ने विद्यार्थीयों को कहा कि हमे कभी भी अपने माता-पिता एवं गुरु को नही भुलना चाहिए एवं जिस विद्यालय में हमने विद्या अध्ययन किया उसे हमेषा नमन करना चाहिए। भविष्य में ऐसा कोई काम आप विद्यार्थी नही करे जिससे कि आपके माता-पिता एवं गुरु का नाम बेकार हो काम वो करे जिसमें आपके माता-पिता एवं गुरु साथ हि विद्यालय को गर्व महसूस हो। उन्होने उपस्थित सभी विद्यार्थी से इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के साथ विद्यालय का नाम रोषन करने की शपथ दिलाई वही विशेष अतिथियो द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय में गतवर्ष हा.सें. परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु0  पूजा साहू  पिता शंकरलाल साहू को पूर्व छात्र स्व. नवनीत श्रीवादी स्मृति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। एवं माँ वैष्णवी नगर की ओर से 11 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा कक्षा 10वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली  छात्रा कु.किशिता जोशी पिता कृष्णमोहन जोशी को माँ सरस्वती पुरुस्कार एवं माँ वैष्णवी नगर की ओर से 11 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । वही पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में  विद्यालय स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी चितेश माथुर , इरम खान , स्वाति साहू एवं गोविंदा विलास को प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया है। वही कक्षा 11वीं की छात्रा पूजा शर्मा, मुस्कान पांचाल द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित सभी ने खूब सराहा। संस्था द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थी को स्मृति स्वरुप विदाई पत्र भेट किये गये। इस अवसर पर कक्षा 11वीं एवं 12वीं के सभी विद्यार्थी एवं विद्यालय शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहें। उपस्थिति सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से सभी कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल रवि सेन एवं मिसस्टर फेयरवेल जया जोशी , गुड लुकिंग में शेख इस्मत  एवं पवन मेवाडा एवं बेस्ट ड्रेसप का पुरुस्कार कामना बारेठा एवं शुभम पुरी को प्रदान किया गया। अंत में सभी उपििस्थत अतिथि शिक्षक शिक्षिकायें एवं उपस्थित छात्र-छात्रा ने सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संजीव दीक्षित के साथ कु. किशिता जोशी एवं गोविंदा विलास ने किया।  वही आभार शिक्षक सुनील शर्मा के साथ कक्षा 12वीं के विद्यार्थी की ओर से अंकित प्रजापति एवं सुरभि जोशी ने व्यक्त किया।
मौलाना अब्दुल कलाम को याद किया
आष्टा। ब्लाक कांग्रेस आष्टा द्वारा मोलाना अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि एवं संत रविदास जी महाराज की जयंती स्थानीय कम्युनिष्ट हाल में मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें हमेशा इन महापुरूषो की बात का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभालसिंह भाटी ने अपने उदबोधन में कहा कि संत रविदास जी एवं मोलाना अब्दुल कलाम के पदचिन्हों पर चलकर हमें आगे बढना चाहिए, हमेशा इन्होंने देश को बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर समस्त कांग्रेसजन द्वारा इस बात की भी निन्दा की गई कि हाल ही में राहुल गांधी पर जो संघ द्वारा आरोप लगाए जा रहे हे जिसकी हम समस्त कांग्रेसजन एवं ब्लाक कांग्रेस द्वारा निन्दा की जाती है।  कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में में वरिष्ठ कांग्रसे मिर्जा बशीर बेग, पूर्व सीसी बैंक अध्यक्ष रतनंिसह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव हरपालसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य गोपालंिसह इंजिनियर, प्रहलादसिंह वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडु, विनित ंिसंगी वरिष्ठा कांग्रेस नेता, नपा उपाध्यक्ष खालिद पठान, पूर्व पार्षद भैया मियां, जितेन्द्र शोभाखेडी, मेहरबानसिंह मुंदीखेडी, पार्षद सईद टेलर, पार्षद एयाज पठान, पार्षद अनिल धनगर, पार्षद अंसार अली, पार्षद नरेन्द्र कुषवाह, पार्षद सुभाष नामदेव, पार्षद आतु मोलाना, पूर्व पार्षद इदरिस मंसुरी, सन्नवर भाई, नौशे भाई, राजेन्द्रसिहं ठाकुर, सोभालसिंह बागेर, ठाकुरप्रसाद वर्मा, धमेन्द्र ठाकुर युवक कांग्रेस अध्यक्ष, चन्दरसिंह ठाकुर, एलकार मेवाडा इंटक अध्यक्ष, चेतनसिंह ठाकुर, सरपंच महेश मुकाती, राधेश्याम मेवाडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुप्ता बने माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष
आष्टा। अखिल भारतीय धाकड़ माहेष्वरी समाज के हाल ही संगठन चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से अखिलभारतीय धाकड़ माहेश्वरी युवा संगठन का अध्यक्ष मशहूर गायक व एडव्होकेट अमित गुप्ता को चुना गया। श्री अमित गुप्ता को आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार, इच्छावर विधायक श्री शैलेन्द्र पटेल, प्रदीप प्रगति, पार्षद नरेन्द्र कुषवाह, श्री रमेषचन्द्र गुप्ता, रमेषचन्द्र धांरवा, हरीबाबू गुप्ता, श्री बाबूलाल आर्य, श्रीमति चित्रलेखा आर्य, वीरेन्द्र परमार, सुभाष सोनी, आलोक आर्य, संजय सुराणा, सुनिल कचनेरिया, देवकरण पहलवान, कन्हैयालाल, हेमराज कुषवाह, राजेष गुप्ता, लीलाधर वषिष्ट, वेदप्रकाष आर्य, आषुतोष गुप्ता, राकेष सोनी, सुनील सोनी, पटेल हरिओम सोनी, राधेष्याम सोनी, पवन राठी, वीरेन्द्र टुवानी, अनिल राठी, राजेष टुवानी, निलेष करोडी, मुकेष आर्य, कल्पना आर्य, प्रगति टुवानी, मनीष धांरवा, ललित धांरवा, विनोद गुप्ता, सुमीत चैरसिया, भूपेन्द्र सिसोदिया, शारदा गुप्ता, भूमि गुप्ता, भेरूलाल गुप्ता, विषाल गुप्ता, विनय आर्य, कमल पंजाबी, राजकुमार अग्रवाल, हाजी आइ.ए. खान, चन्दु कोठारी, रविन्द्र गुप्ता, बालकृष्ण सोलंकी, नवनीत श्रौत्रिय, भविष्य शर्मा, कु. सत्या, सूर्या आर्य, सुदीप जायसवाल, जितेन्द्र खत्री, त्रिलोक वोहरा, सर्वेश उपाध्याय, हीरा चन्दनानी, विकास माहेश्वरी, राकेश आर्य, वन्दना राठी, सचिन धांरवा, सत्यार्थ आर्य, योगेश गुप्ता आदि ने बधाईया प्रेषित की।
स्थापना व विचार दिवस के रूप में मनाया वेडन पावेल दिवस
सीहोर। द आक्सफोर्ड उमावि के सुभाष दल द्वारा अंतराष्ट्रीय संस्था स्काउट गाइड संस्थापक लार्ड वेडन पावेल का जन्मदिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: 7: 30 बजे विद्यालय परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन बीना जे कुरियन के मार्गदर्शन में  किया गया। कार्यक्रम के प्रांरभ में ध्वजारोहण ईश प्रार्थना एवं झंडा गीत से किया गया। तत्पश्चात स्काउट गाइड एवं अन्य शिक्षकों द्वारा अपने विचार में लार्ड वेडन पावेल के मुख्य 3 लक्ष्य क ो स्मरण कराया गया जो कि ईश्वर की सेवा देश की सेवा व मानव सेवा एवं अच्छे आचरण द्वारा अपने आप को सेवा करना। अगले चरण में गाइडर प्रसन्न खेस द्वारा सर्वधर्म के कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड ने प्रार्थना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक जोली कुरियन द्वारा की गई। इस अवसर पर व्यायाम शिक्ष दुष्यंत छोकर, अमित शुक्ला, एवं गाइड विभा शुक्ला स्काउट गाइड कब वुल वुल आदि गु्रप उपस्थित रहे।
श्रीराम कथा में धूमधाम से मनाया श्रीराम विवाह
माता सीता आत्मा और भगवान परमात्मा: डॉ.रामकमल दास वेदांती
सीहोर। ग्राम बरखेड़ा हसन में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पांचवें दिवस अंतर्राष्ट्रीय संत डॉॅ. राम कमल दास वेदांती ने धनुष भंग तथा श्रीराम विवाह का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवती सीता साक्षात हमारी आत्मा है और भगवान श्रीराम परमात्मा, यह सुर दुर्लभ मानव जीवन को प्राप्त को कर प्राणी को श्रेष्ण आचरण एवं साधना द्वारा परमात्मा को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। सोमवार को श्रीराम कथा के दौरान भगवान श्रीराम और माता सीता का स्वयंवर किया गया। इस अवसर पर राम विवाह उत्सव का आयोजन भी किया गया।  स्वामी डॉ. वेदांती ने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी होती है उसका अहंकार। अहंकार प्रगति का सबसे बड़ा बाधक तत्व है। जो साधक विनम्र एवं सरल नहीं होता, उसके लिये सत्य के दरवाजे नहीं खुल सकते। अहंकार के वशीभूत हुआ व्यक्ति यह सोचता है कि यदि मैं झुक गया और सह लिया तो लोग मुझे छोटा एवं कमजोर समझकर मेरी उपेक्षा करेंगे परन्तु वास्तविकता ऐसी नहीं है। वास्तव में देखा जाये तो नम्र या विनीत होना कमजोरी या कायरता की नहीं, महानता की निशानी है और इसमें से ही जीवन की सार्थकता उजागर होती है। झुकने से प्राप्त होता ज्ञान आगे कहा कि महापुरुषों का कथन है कि झुकने वाला व्यक्ति कभी छोटा या कमजोर नहीं होता बल्कि वह बड़ा और मजबूत होता है। विनम्र एवं सत्यशोधक दृष्टि का ही परिणाम है कि महापुरुषों पर अहंकार हावी नहीं हो पाता है। फल से लदी हुई डाल झुकी हुई होती है साथ ही सहनशील भी। तराजू का वजनदार पलड़ा कम कीमतवाला तथा महत्वहीन होता है और उसी की कीमत भी अधिक होती है। इसके विपरीत उठा हुआ पलड़ा कम कीमतवाला तथा महत्वहीन होता है। इसी प्रकार अहंकारी आदमी भी अपनी कृत्रिमता, चापलूसी से तना और अकड़ा होता है। वस्तुत: वह कमजोर होता है। इसलिए शीघ्र ही क्रोधी और उत्तेजित होकर भभकने लगता है। अहंकारी व्यक्ति अनुकूलता में अपनी मनुष्यता को छोड़ देता है। निर्मल मन से होती ईश्वर की प्राप्ति स्वामी वेदांती महाराज ने कहा कि मानव जीवन को प्राप्त कर प्राणी को श्रेष्ण आचरण करना चाहिए। मानव का अहंकार उसकी प्रगति में सबसे बड़ी बांधा है। अभिमान में डूबा हुआ इंसान अपने से बड़ों का उपदेश जीवन में नहीं उतरता जिसके कारण मनुष्य को किसी भी क्षेत्र में प्रगति प्राप्त नहीं होती है। उन्होंने बताया कि राजा जनक अपने समय के सबसे बड़े ज्ञानी और योगी थे। इसलिए उन्होंने धनुष यज्ञ में महर्षि विश्वमित्र के साथ-साथ भगवान राम और लक्ष्य को भी जनकपुरी में आमंत्रित किया। जिस धनुष को बड़े-बड़े योद्धा हिला नहीं सके, उसी धनुष को बड़ी सहजता से भगवान श्रीराम ने तोड़कर सीता का वरण किया। धूमधाम से मनाया श्रीराम भगवान का विवाह सोमवार को ग्राम बरखेड़ाहसन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता सीता और भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर झांकी भी मनाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए बजरंग वाहिनी और मानस प्रचार समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीराम कथा दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहती है।
अंडर-23 क्रिकेट टीम का गठन
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान में आगामी 28 फरवरी को होने वाली अंतर संभागीय अंडर-23 दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए काफी जद्दोजहद के बाद 15 सदस्यीय टीम का गठन कर टीम की कमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अतुल कुशवाहा को सौंपी है। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में यह टीम आगामी 28 फरवरी को बीएसआई क्रिकेट मैदान पर विदिशा टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेलेगी। उन्होंने बताया कि टीम के अन्य क्रिकेटरों में सचिन कीर, गौरव पचोनिया, बलवीर ठाकुर, अक्षय दुबाने, इरफान खान, अतुल त्रिवेदी, सचिन वर्मा, निशांत पाराशर, कौशल श्याम, उपेन्द्र गुणवान, देवेन्द्र, शुभम, विपिन वर्मा, अर्पित और सचिन साहनी आदि शामिल है। टीम को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल, उपाध्यक्ष अतुल तिवारी ने विशेष बैठक में चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र वर्मा, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, मोहनिश त्रिवेदी, कमलेश पारोचे, महेन्द्र शर्मा आदि ने चुना है। चयन के लिए पूरे जिले से करीब पांच दर्जन से अधिक प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपना पसीना बहाया था, इनमें से 15 खिलाडिय़ों को टीम में शामिल किया गया है।
कोतवाली चौराहे पर सुलभ कॉम्पलेक्स और दुकाने बनेगी
फायर बिग्रेड स्थल पर बनेगा शापिंग माल
सीहोर। कोतवाली चौराहे पर सुलभ काम्पलेक्स के साथ नगर पालिका द्वारा कुछ दुकाने बनाने की योजना बनाई जा रही है जिसके तहत सांसद  प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमर सत्य गुप्ता ने सोमवार को स्थल निरीक्षण किया। इसके अलावा मछली बाजार पुल से लेकर पुराना बस स्टेण्ड तक सड़क निर्माण कार्य के लिये भी स्थान देखा गया। नगर पालिका फिश मार्केट को स्थानान्तरित करने की योजना बना रही है साथ ही अमर टाकीज मार्ग को चौड़ा किये जाने के लिये भी इंजीनियर द्वारा प्रारुप बनाने के निर्देश दिये गये हैं। कोतवाली चौराहे पर सुलभ काम्पलेक्स रविदास जयंती के दिन जहॉ नगर पालिका में शासकीय अवकाश था वहीं सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमर सत्य गुप्ता सहित पालिका के इंजीनियर व अन्य कर्मचारियों के साथ नगर के विकास की योजना बनाई। सबसे पहले कोतवाली चौराहा पर बैंक के पास नगर पालिका की कुछ जगह रिक्त है वहॉ स्थानीय लोगों की मांग पर सुलभ काम्पलेक्स बनाने के लिये स्थान तय किया गया साथ ही यहॉ कुछ दुकानें भी बनाई जाने की जगह है उसके लिये इंजीनियर से नक्शा बनाने के लिये कहा गया है। शीघ्र ही यहॉ एक सुलभ काम्पलेक्स और दुकाने बनेगी। फायर ब्रिगेड के स्थान पर बनेगा शापिंग मॉल नगर पालिका के पुराने फायर ब्रिगेड का स्थान विगत कई वर्षों से अनुपयोगी हो गया है। यहॉ पहुॅचकर आज सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा ने स्थान की नपती कर शापिंग मॉल बनाने के लिये नक्शा बनाने के निर्देश दिये। साथ ही फिश मार्केट भी सड़क के बीच होने से दिक्कत आने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है। फिश मार्केट के लिये अन्य स्थान देखते हुए उसे नाले के किनारे किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये। अमर टाकीज मार्ग वाले नाले का पुल अत्याधिक सकरा है साथ ही इस मार्ग पर सर्वाधिक वाहनों व पैदल लोगों का आवागमन रहता है। इसको ध्यान रखते हुए सांसद श्री अरोरा ने मुनपा अधिकारी से इस सड़क मार्ग व पुल के चौड़ीकरण किये जाने तथा आसपास कुछ दुकाने निकलने की संभावना तलाशने के निर्देश दिये हैं। दो पहिया वाहनों के लिये बनेगा मार्ग पुराना बस स्टेण्ड नाले से लेकर मछली बाजार चौराहे तक की सड़क सर्वाधिक व्यस्त रहती है इस मार्ग पर नाले के किनारे अथवा किसी अन्य वैकल्पिक तरीके से यहॉ नया मार्ग बनाने की कार्ययोजना के लिये भी सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा ने निर्देश दिये हैं। ताकि दो पहिया वाहन चालक आसानी से उस मार्ग का उपयोग कर सकें और यातायात में सुधार हो सके।
मनचंगा तो कठोती में गंगा गगन भेदी नारों के साथ गुरु रविदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
सीहोर । गंज स्थित वार्ड क्र.11, रविदास मंदिर पर संत सिरोमणी गुरु रविदास जी का 639 वी जयंती समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि विकास पुरुष जसपालसिंह अरोरा के द्वारा रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा थी। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती ममता त्रिपाठी उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडव्होकेट शरदा जोशी ने की। वार्ड की पार्षद श्रीमती आरती नरेन्द्र खंगराले, मांगीलाल मालवीय, पुरुषोत्तम मीणा, तिलक खाती, रामभरोस आर्य, आनन्द प्रसाद महोबिया, रामदुलारे सोनकर, शोभाराम अहिरवार, श्यामलाल महोबिया, संजय राठौर, विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरेारा ने गगन भेदी नारों के साथ कहा कि हमें संत सिरोमणी रविदास जी महाराज के वचन मन चंगा तो कठोति में गंगा के साथ अपना जीवन यापन करना चाहिये। नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने वार्ड क्र. 11 को गोद में लेने की घोषणा करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में वार्ड की संपूर्ण नाली, पुलिया तथा रोड निर्माण जैसे विकास कार्य प्राथमिकता से कराये जायेगें। हाल ही में रविदास मंदिर पर मांगलिक भवन का प्राथमिकता से निर्माण कराये जाना हैं। वार्ड की पार्षद श्रीमती आरती नरेन्द्र खंगराले के द्वारा वार्ड में पेयजल व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था सुधारे जाने के संबन्ध में अवगत कराया। पार्षद की मांग पर वार्ड वासियों को मकान के करों में राहत प्रदान कर शीघ्र नल कनेक्शन तथा बोरों को रिचार्ज करतें हुए वार्ड के समस्त कुओं की मरम्मत के साथ ही कुओं में टेंकर से जल प्रदाय की घोषणा की गई। इस अवसर पर  प्रमुख रुप से महंत प्रभुदास जी, गोकल चौधरी, राकेश शर्मा, बंशीलाल बकोरिया, पन्नलाल खंगराले, गंगाराम परसईया, हीरालाल अहिरवार, मदन जाटव, जोंटी जाटव, मनीष कचनेरिया, चन्द्रशेखर टिमरई, गंगाराम सोनकर, सुरेश सोनकर, राजेश मंगरोलिया, सुखदेव जाटव, श्रीमति पुष्पा अहिरवार, श्रीमती मीरा रायकवार, फूलवती जाटव, श्रीमती सावित्री पुरविया, घनश्याम करगईयां आदि लोग उपस्थित थे। 
भारतीय टीम को एशिया कप शुरू होने से 48 घंटे पहले लगा झटका
धोनी को चोट ,बैकअप बनेंगे पार्थिव पटेल
भारतीय टीम को एशिया कप शुरू होने से 48 घंटे पहले सोमवार को उस समय गहरा झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभ्यास के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गये। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इसके बाद आनन फानन में जारी एक बयान में बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को धोनी के बैकअप के रूप में तैयार होने के लिये कहा गया है और वह जल्द से जल्द ढाका में टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीअाई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान धोनी की पीठ में खिंचाव आ गया है और चयन समिति ने पार्थिव पटेल को एशिया कप के लिये बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है।
मप्र विधानसभा का बजट सत्र कल से
मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के पारम्परिक भाषण के साथ कल मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत होगी। एक अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में प्रदेश के वित्तमत्री जयंत मलैया वित्त वर्ष 2016-17 के लिये प्रदेश का बजट पेश करेंगे।



0 comments: