@
SehoreExpress app
NEWS
BY बसंत दासवानी/बल्लू
दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 11 february 2016
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 11 february 2016
मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा की
तैयारियों की समीक्षा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल, अस्थायी शौचालय और र्फ्स्ट एड व्यवस्था
करने के निर्देश दिए
मुख्य सचिव श्री डिसा ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री की यात्रा
के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी विस्तार से प्राप्त की
सभा स्थल, मंच व्यवस्था, पार्किंग के इंतजाम, किसानों एवं आमजन के बैठने की व्यवस्था के निर्देश
सीहोर। मुख्य सचिव
श्री अन्टोनी डिसा ने आज मंत्रालय में एक बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
की आगामी 18
फरवरी की मध्यप्रदेश
यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्राम शेरपुर जिला सीहोर में
आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं। मुख्य सचिव श्री डिसा ने अधिकारियों से
प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी विस्तार
से प्राप्त की। प्रमुख रूप से सीहोर जिले के सभा स्थल, मंच व्यवस्था, पार्किंग के इंतजाम, किसानों एवं आमजन के बैठने की व्यवस्था, विशिष्ट व्यक्तियों, जन-प्रतिनिधियों और मीडिया की बैठक
व्यवस्था पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले
लोगों के लिए पेयजल,
अस्थायी शौचालय और
र्फ्स्ट एड व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री
श्री मोदी के संबोधन को सुनने के लिए भोपाल और सीहोर के अलावा निकटवर्ती जिलों के
नागरिकों का भी आगमन होगा। इसके अनुसार ही आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। बैठक
में अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री पी.सी. मीना, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क
श्री एस. के. मिश्रा,
प्रमुख सचिव खाद्य
श्री अशोक वर्णवाल,
प्रमुख सचिव लोक
निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय
तिर्की,
कमिश्नर भोपाल श्री
एस.बी. सिंह,
आयुक्त जनसंपर्क श्री
अनुपम राजन एवं कलेक्टर सीहोर श्री सुदाम खाड़े उपस्थित थे।
ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी,
9
बच्चों सहित 16 घायल
जन्म उत्सव समारोह में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीण
सीहोर। अपने रिश्तेदार के यहां से बच्चे के जन्म उत्सव समारोह में शामिल होकर
लौटते समय एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर ग्राम शिकारपुर के पास पलट गई।
जिससे ट्रेक्टर ट्राली में सवार 9 बच्चों सहित 16 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 वाहन से घायलों को इलाज के लिए जिला
अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कोलार डेम के
ग्राम सेवनिया परिहार के ग्रामीण
अपने एक रिश्तेदार के यहां ग्राम
डाकपुरा बच्चे के जन्म उत्सव समारोह में
शामिल होने के लिए ट्रेक्टर ट्राली से गए थे।
गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे जब वह लौट रहे थे। ट्रेक्टर ट्राली
अनियंत्रित होकर बिलकिसगंज रोड़ पर ग्राम शिकारपुर के पास कोलूखड़ी पलट गई। जिससे ट्रेक्टर ट्राली में सवार ग्राम सेवानिया
निवासी किरण 12 साल, राजू
8 साल, मनीता 8 साल, नीरज 7 साल, मंगली 18 साल, रायसिंग 8 साल, सुखराम 6 साल, नीलू 10 साल, सुरेंद्र 4 साल, संदीप 5 साल, सरस्वती बाई 36 साल, कांताबाई 38 साल, आशा बाई 37 साल घायल हो गए। घायलों को जिला
अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल युवक की ईलाज के दौरान भोपाल में मौत
लाठियों से पीटा फिर मकान दूसरी मंजिल से उसे फेंक दिया
इछावर। बुधवार की रात ग्राम उलझावन स्थित पालीवाल फार्म हाउस
पर ब्रिजीसनगर के एक युवक के साथ पहले आरोपी में लाठियों से पीटा फिर मकान दूसरी
मंजिल से उसे फेंक दिया। मारपीट में घायल युवक की भोपाल अस्पताल में उपचार के
दौरान मौत हो गई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।
साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम
ब्रिजीसनगर निवासी नर्बदा प्रसाद पिता दरयाव मेवाड़ा नगर के संजय पालीवाल के यहां
मुनीम का काम करता था। इस दौरान वहां उलझावन स्थित पालीवाल फार्म हाउस पर ही रहता
था। लेकिन एक साल पहले किसी कारण से संजय पालीवाल द्वारा उक्त मुनीम को नौकरी से
हटाकर गांव गांजीखेड़ी के आरोपी छगन पिता अमरसिंह को नौकरी पर रख लिया था। इससे
दोनों कर्मचारियों की बीच रंजिश चल रही थी । बुधवार को मृतक नर्बदा अपने बेटे से
मिलने भोपाल जा रहा था,
इसी दौरान आरोपी छगन
ने फोन करके मृतक को फार्म हाउस पर बुलाया। मृतक उलझावन के रमेश मालवीय को लेकर
फार्म हाउस पहुंचा। इसी दौरान आरोपी और मृतक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो
गई। इस पर आरोपी छगन ने मृतक और उसके साथी रमेश के साथ लाठी से मारपीट कर दी । साथ
ही मृतक को दो मंजिला भवन से नीचे फैंक दिया था । इससे वह
गंभीर रूप से घायल हो गया था । घायल को उपचार के लिए भोपाल अस्पताल में भर्ती कराया
गया था । बुधवार की मध्य रात्री को घायल की मौत हो गई । बिलकीसगंज पुलिस ने मर्ग
कायम कर आरोपी को गिफ्तार कर लिया ।
वन विभाग ने जब्त की 20 हजार रूपए की अवैध सागौन
इछावर। वन विभाग के
अमले ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिराड़ी की एक झोपड़ी से अवैध रूप से रखे सागौन के 20 नग जब्त किए है। जब्त सिल्लियों की
कीमत करीब 7 हजार रूपए बताई जा रही है। वन अमले ने झौपड़ी मालिक के
खिलाफ अपराध के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को रेेंजर अनिल
शर्मा को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव सिराड़ी के समीप एक झोपड़ी में अवैध रूप से
काटकर रखी सागौन की सिल्लियां रखी हुई है। इस पर रेंजर श्री शर्मा ने एक दल का गठन
कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा । वन अमले ने जब झोपड़ी की तलाशी ली तो
उसमें सागौन के 20 नग रखे मिले । झोपड़ी गांव के बिशेन की
बताई जा रही है। अमले ने सिल्लियों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है। कार्रवाई के दौरान ब्रिजीसनगर डिप्टीरेंजर प्रकाश चंद्र उईके , शिवराम पांडे , दीपक बेदी , चेतन आर्य , अमरकिशोर दुबे , चिंतन तिवारी , आशा चौधरी , संजय शर्मा , आरपी निगम , अशोक गौर आदि मौजूद थे।
किरायेदारों के नाम पत्ते की जानकारी मांग रही पुलिस
फोटो सहित जानकारी कोतवाली में जमा कराने के निर्देश
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए माकूल प्रबंध करने के
प्रयास
सीहोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को दृष्टिगत रखते
हुए कोतवाली पुलिस द्वारा आज शहर के किरायेदारों के नाम पत्ते फोटो जमा कराने के
दिशा निर्देश मकान मालिकों को दिए गए है। इन दिनों पूरा जिला प्रशासन और पुलिस
महकमा प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों को सफलता पूर्वक अंजाम देने की
तैयारियों में जुटा हुआ नजर आ रहा है, कहीं कोई चूक नहीं रह जाए इसको दृष्टिगत रखते हुए सारी
व्यवस्थाओं को जांचा परखा भी जा रहा है इसी तारतम्य में गुरुवार को कोतवाली पुलिस
की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेेत्रों में भ्रमण करते हुए अपने अपने किरायेदार के
नाम पत्ते आधार कार्ड मतदाता परिचय पत्र उनके फोटो सहित शुक्रवार की सुबह तक
कोतवाली में जमा कराने के दिशा निर्देश दिए है। सभी मकान मालिकों से कहा जा रहा है
कि वे अपने अपने किरायदार की जानकारी अति आवश्यक रूप से जमा कराए। ज्ञातव्य है कि
पूर्व में भी इसी प्रकार के आदेश जारी किए जा चुके है पर उस पर प्रभावशाली तरीके
से अमल नहीं कराया गया है पर अब चूंकि प्रधानमंत्री 18 फरवरी को सीहोर आ रहे है तो कहीं कोई
चूक न रह जाए इसलिए पुराने आदेश पर प्रभावी तरह से अमल कराने के प्रयास किए जा रहे
है।
जिला अभिभाषक संघ चुनाव की सरगर्मी बढ़ी
अध्यक्ष के लिए 2 और उपाध्यक्ष के लिए 4 सहित कुल 26 नामांकन दाखिल
सीहोर। जिला अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर अभिभाषकों में सरगर्मी
बढ़ गई है,
आज अध्यक्ष के लिए 2 और उपाध्यक्ष के लिए 4 सहित कुल 26 नामांकन दाखिल हुए है। जिला अभिभाषक
संघ के सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस चंदेल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अभिभाषक
राधेश्याम यादव और देवेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष के लिए राजेश बैरागी, आजाद पाराशर, द्रेवेन्द्र वर्मा, उमेश यादव, सचिव के लिए जीडी बैरागी, राधेश्याम यादव, सचिव के लिए प्रेमनारायण सिरोलिया तथा
पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए मेहरबान सिंह मेवाड़ा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए
है जबकि सदस्य के लिए अभिभाषक ओमप्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र आर्य, धर्मेन्द्र प्रजापति, सुनील मेहता, रेखा चौरसिया, मनोज कुमार मालवीय, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, देवीसिंह मीना, बीआर सोलंकी, आजाद पाराशर, सुनील सिंह सिसोदिया, राजू कुशवाह, मनोज गौर, संजय श्रीवास्तव, उमेश यादव, मनोहर पाटिल द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।
दो किराना दुकानों के ताले तोड़कर हजारों का माल ले उड़़े चोर
काजू का पीपा और तेल का डब्बा, एलइडी टीवी सहित उड़ाया कीमती माल
सीहोर। नसरुल्लागंज में दो किराना दुकानों के ताले तोड़कर
हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों द्वारा इन दुकानों से काजू का पीपा और तेल का डब्बा, एलइडी टीवी सहित कीमती माल चुराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात को नसरुल्लागंज
में इंदौर रोड स्थित वीरेंद्र किराना व
सांई कृपा किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर हजारों के माल समेत
इलेक्ट्रानिक आयटमों की चोरी की। वीरेंद्र किराना स्टोर्स से अज्ञात चोरों ने एक
काजू का पीपा,
पाउच, सिगरेट के अलावा लगभग 1 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। इसी प्रकार
साइड से लगी सांईकृपा किराना स्टोर्स से भी चोरों ने सिगरेट, पाउच, तेल का पीपा, एलईडी स्क्रीन पर हाथ साफ किया गया।
हलवाई को कार ने मारी टक्कर
रसोई बनाकर लौट रहा था
सीहोर। खाचरौद से एक समारोह में रसोई बनाकर लौट रहे हलवाई को
कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली
जानकारी अनुसार ग्राम कजलास निवासी गणेश आत्मज जगननाथ खाचरौद में एक समारोह में से
रसोई बनाकर लौट रहा था तभी कन्नोद आष्टा टोलटैक्स के समीप उसे अज्ञात वाहन द्वारा
टक्कर मार कर घायल कर दिया गया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
पैसे के लेनदेन पर मारपीट करने वाले भाईयों पर प्रकरण दर्ज
सीहोर। पैसे के लेनदेन पर मारपीट करने वाले दो भाईयों के खिलाफ
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार किला आष्टा निवासी
अब्दुल रफीक के पुत्र रशीद और खालिद द्वारा अफसर मंसूरी आत्मज नूर मोहम्मद निवासी
दरगाह के समीप के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने अफसर मंसूरी की शिकायत पर दोनों के
खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
मेट्रो रेल का प्रथम चरण 2018 तक क्रियान्वित होगा
प्रदेश में भोपाल और इंदौर को मिलेगी महानगरीय रेल यातायात
व्यवस्था
प्रदेश की दो स्मार्ट सिटी भोपाल तथा इंदौर में रेल आधारित
यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए मेट्रो रेल परियोजना का प्रथम चरण 2018 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जापान के सहयोग
से क्रियान्वित होने वाली इस परियोजना के संबंध में आज मंत्रालय में जापान सरकार
के आर्थिक व्यापार तथा उद्योग मंत्रालय, भूमि अधोसंरचना यातायात तथा पर्यटन मंत्रालय, जापान की विभिन्न कंपनियों और सगठनों ने
प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा की अध्यक्षता में इस बैठक में
महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी
लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री विवेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी के
रूप में चयनित भोपाल और इंदौर में परियोजना के क्रियानवयन में स्मार्ट डिजाइन और
स्मार्ट क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान रहेगा। भोपाल में मेट्रो रेल की दो लाइन डाली
जायेंगी। इसका विस्तार 90
किलोमीटर क्षेत्र में
होगा। शहर के सर्वाधिक घनत्व वाले क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण नगर तथा सभी उपनगर
इससे जुड़ेंगे । इंदौर में मेट्रो रेल की छह लाइन की योजना है जिसमें सर्वप्रथम शहर
की सरकुलर लाइन का विस्तार किया जायेगा। दोनों शहरों में मेट्रो रेल का अधिकांश
भाग ऊपरी अधोसंरचना पर आधारित होगा। भूमिगत भाग न्यूनतम रखा गया है। मेट्रो रेल का
समय प्रात: 5
बजे से रात्रि 12 बजे तक होगा। दोनों शहरों में 30-30 स्टेशन विकसित किये जायेंगे। इन
स्टेशनों के आसपास पार्किंग व्यवस्था तथा स्टेशनों से शहर के अन्य भागों में
आवागमन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था विकसित की जायेगी। रेल निर्माण में एल्युमीनियम
तथा स्टेनलेस स्टील का उपयोग होगा। इसमें से 90 प्रतिशत सामग्री रीसाइकिल करने योग्य
होगी। परियोजना के लिए केंद्र और राज्य शासन 20-20 प्रतिशत राशि उपलब्ध करवायेगा। शेष 60 प्रतिशत राशि लोन के रूप में रहेगी। भोपाल
के प्रथम चरण पर 6962
करोड़ तथा इंदौर के
प्रथम चरण पर 8200
करोड़ के व्यय का
अनुमान है। परियोजना क्रियान्वयन में विश्व स्तरीय मानक पर अधोसंरचना विकसित की
जायेंगी इसमें सीवेज सिस्टम, जल प्रदाय, प्रकाश व्यवस्था तथा पर्यावरण संरक्षण के बिंदुओं पर विशेष
संवेदनशीलता के साथ योजना क्रियान्वयन का लक्ष्य है। बैठक में जापान ओवरसीज़ रेलवे
सिस्टम एसोसियेशन के प्रतिनिधियों ने जापान में मेट्रो रेल व्यवस्था के क्रमबद्ध
विकास पर प्रस्तुतिकरण दिया। जापान मेट्रो रेल व्यवस्था के क्षेत्र में अग्रणी है।
जापानी कंपनियों ने ही ब्रिटेन की इंटर सिटी एक्सप्रेस प्रोग्राम , ताइवान की हाई स्पीड रेल, न्यूयार्क, दिल्ली की मेट्रो रेल के साथ इंडोनेशिया, वियतनाम, दुबई आदि में बड़ी परियोजनाओं का निर्माण
किया है। इस अवसर पर ईस्ट जापान रेलवे तथा जापान अरबन रेलवे ने भी प्रस्तुतिकरण
दिया। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि मेट्रो रेल विकास में जापान के
अनुभव तथा विशेषज्ञता से हमारे स्वप्न को वास्तविकता में लाना संभव होगा। श्री
डिसा ने परियोजना के वित्तीय प्रबंधन, तकनीकी पहलुओं तथा मेट्रो स्टेशन के आसपास व्यवस्थित विकास के
संबंध में प्राप्त सुझावों को क्रियान्वित करने पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि
राज्य शासन योजना के समय-सीमा में क्रियान्वयन के लिए हर संभव प्रयास करेगा। बैठक
में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री मलय श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभाग
के अधिकारी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी दण्डात्मक
कार्यवाही होगी
जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्रतिबंध
लगा दिया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
वॉटसअप,
फेसबुक, ट्वीटर, जैसे विभिन्न माध्यमों से आपत्तिजनक एवं
साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार लोगो पर
सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
अतिथि विद्वानों के मानदेय भुगतान के लिए 5 करोड़ आवंटित
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि
विद्वानों के मानदेय भुगतान के लिए 5 करोड़ 3 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। यह
राशि 355 महाविद्यालय को आवंटित की गयी है।
मदरसा बोर्ड के फार्म संकुल प्राचार्य नियमानुसार प्रस्तुत
करें
मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी
परीक्षा आवेदन फार्म/ अध्ययन केन्द्र संचालक द्वारा क्षेत्रीय संकुल केन्द्र
प्राचार्य से अग्रेषित कराने हेतु प्रस्तुत किये जायेंगे । इस हेतु संकुल
प्राचार्य को 25 रूपये का भुगतान मदरसा अध्ययन केन्द्र/
संचालक द्वारा दिया जायेगा । सचिव मदरसा बोर्ड ने कहा है कि वह मदरसा बोर्ड द्वारा
निर्धारित शुल्क ही अध्ययन केन्द्र संचालक से लें । इस बात का विशेष ध्यान रखा
जाये कि अध्ययन केन्द्र संचालक या छात्र को परेशानी न हो ।
नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 27 फरवरी के मध्य होंगी
सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी समय
सारणी के अनुसार नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 से 27 फरवरी के मध्य सम्पादित की जाएंगी।
बाह्य मूल्यांकन कर्ताओं के कार्य आदेश विकास खण्ड के अंतर्गत उत्कृष्ठ विद्यालय
से प्राप्त करें। जिन संस्थाओं में बाहृय मूल्यांकन कर्ताओं की डयूटी लगाई गई है
संबंधित प्राचार्य विशेष वाहक भेजकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा शाखा
से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो को
निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय सीमा में प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पादित
कराना सुनिश्चित करें।
जीवित पेंशनरों की पारिवारिक पेंशन के लिये सूचना
जिले के समस्त सेवानिवृत्त सैनिक जो वर्ष 1989 से पूर्व सेना से सेवानिवृत्त होकर आए
हैं,
से अपेक्षा है कि वे
पेंशन भुगतान आदेश का परीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि उसमें उनकी पत्नी का नाम
अंकित है। पेंशनर की मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी पेंशन पाने की उत्तरदायी है। यदि
पेंशन भुगतान आदेश में उनकी पत्नी का नाम अंकित नहीं है तो पेंशनर की मृत्यु
उपरांत पारिवारिक पेंशन स्वीकृत कराने में लम्बा समय लगता है। अतएव ऐसे पूर्व सैनिक
जिनके पेंशन भुगतान आदेश में उनकी पत्नी का नाम उल्लेखित नहीं है, वे अपनी पत्नी का नाम पेंशन भुगतान आदेश
में अंकित कराये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र को पूर्णता भरकर अपने पेंशन भुगतान
प्राधिकारी (पीडीए) एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के हस्ताक्षर कराकर अपने रिकार्ड्स
को अविलंब भेजें।
ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव व मनरेगा कर्मचारी संघ की
हड़ताल जारी
भैंस के आगे बीन बजाकर सोई सरकार को जगाया
सीहोर। ग्राम रोजगार
सहायक/सहायक सचिव व मनरेगा कर्मचारी संघ की पुरे प्रदेश में जनपंचायत के सामने चल
रही हड़ताल अभी भी जारी है,
इसको लेकर सभी जनपद
पंचायतों के सामने जारी हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने शासन व प्रशासन को
सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सद्बुद्धि यज्ञ किया। रोजगार सहायक संघ के ब्लाक
अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा ने बताया कि विगत् 3 दिवस से जारी हड़ताल में कर्मचारियों की जायज मांगें शासन व
प्रशासन द्वारा पुरी नहीं की जा रही है और जब हमारी मांगें पूर्ण नहीं होगी तो
दिनांक 25 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी
रहेगी। उक्त जायज मांगों को देखते हुए पंचायत सचिव संघ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच संघ ने भी अपना-अपना समर्थन दिया
है। प्रमुख मांगों में सहायक सचिव के पद पर व मनरेगा कर्मचारी अधिकारी का
नियमितिकरण,
नई संविदा नीति वापस
लेने हेतु आदि मांगें प्रमुख है। सीहोर जनपद पंचायत के सामने हड़ताल पर बैठे
कर्मचारियों में अखिलेश मेवाड़ा, जितेन्द्र मेवाड़ा, शहनाज ाातून, जितेन्द्र सौलंकी, विजय गौर, रोहित वर्मा, रचना कौशल आदि अनेक कर्मचारी शामिल है।
मीडिया प्रभारी जितेन्द्र मेवाड़ा ने बताया कि आज भैंस के आगे बीन बजाकर सोई सरकार
को जगाने की कोशिश की गई।
आष्टा में भी हडताल चौथे दिन जारी
आष्टा। रोजगार सहायको
की हडताल निरंतर जारी है। आज धरने के चौथे दिन मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी एवं रोजगार
सहायको ने सोई सरकार को नींद से जगाने के लिए धरना स्थल पर शासन रूपी भंैस के
सामने बीन बजाई। प्रदेश सरकार के सामने
बार बार मांग करने के बावजुूद भी कोई सार्थक पहल नही होने पर प्रदर्शन कारियो
द्वारा आज भैस के सामने बीन बजाकर विरोध जताया। अगर सरकार द्वारा अभी भी कोई
सार्थक पहल रोजगार सहायको के हित मे नही की जाती है तो 23 फरवरी से पूरे प्रदेश में सचिव व ग्राम
रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायतो में ताला बंदी की जाएगी एवं अनिश्चित कालिन
धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इन सभी के लिए प्रदेश सरकार स्वंय जिम्मेदार होगी। हडताल सेमनरेगा योजना, पेंशन,
जन्म मृत्यु प्रमाण
पत्र,
पंचायत दर्पण, मुख्यमंत्री आवास, इन्दिरा आवास, शोचालय एवं समस्त शासकीय योजनाओं के
कार्य प्रभावित हो रहे है।
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत 18 फरवरी को शेरपुर आएंगें
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में होंगें शामिल
सीहोर भारत सरकार के
सामायिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत 18 फरवरी,2016 को शेरपुर - सीहोर आएंगे और यहां
आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री थावरचंद
गेहलोत 18 फरवरी को प्रात: 6 बजे वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 7.20 बजे भोपाल आएंगे तथा प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 8.30 बजे शेरपुर - सीहोर आएंगे जहां वे
प्रधानमंत्री की उपस्थित में आयोजित किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री गेहलोत दोपहर 3 बजे कार द्वारा शेरपुर से वाया देवास, उज्जैन होते हुए नागदा के लिए प्रस्थान
करेंगे।
सीहोर में भी दो पाहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने हेतु हेलमेट
जरूरी
पम्प परिसर में बड़े बड़े बोर्ड बैनर लगाने के निर्देश
सीहोर कलेक्टर एवं
अनुज्ञापन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे द्वारा एक आदेश जारी कर जिले के समस्त पेट्रोल, डीजल अनुज्ञप्तिधारियों को आदेशित किया
है कि वे प्रत्येक दो पहिया वाहन चालक को जो कि हेलमेट लगाकर पेट्रोल / डीजल पंप
पर पेट्रोल क्रय करने आये को पेट्रोल / डीजल प्रदाय करें। बगैर हेलमेट लगाये आने
वाले दो पहिया वाहन चालक को सीहोर जिले में किसी भी पेट्रोल, डीजल पंप मालिक अथवा उसके कर्मचारी
द्वारा पेट्रोल का प्रदाय नहीं किया जाए। दो पहिया वाहन चालकों को इस बात की
जानकारी देने हेतु पेट्रोल,
डीजल पंप संचालक पंप
परिसर में बेनर / बोर्ड में इस प्रकार की सूचना बडे बडे अक्षरों में लगाकर इस आदेश
का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन आवश्यक वस्तु
अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश
तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत एक लाख रूपये मंजूर
सीहोर। सरकार की नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत
जिले के 2 नि:शक्त दम्पत्तियों को 50 - 50 हजार इस प्रकार कुल एक लाख रूपये की
राशि निराश्रित निधि से मंजूर की गई है। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा उक्त
मंजूरी नि:शक्तजन व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 एवं नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना
में निहित प्रावधानों के मुताबिक प्रदत्त अधिकारों के तहत प्रदान की गई है। इस
सिलसिले में भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार जिन 2 नि:शक्त जोड़ों को 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
की गई है उनमें जनपद पंचायत इछावर की श्रीमती लाला बाई पति श्री मुकेश (नि:शक्त)
ग्राम लीलाखेडी तहसील इछावर तथा श्रीमती गीता दवे (दृष्टि बाधित) पति श्री हरि ओम
(दृष्टि बाधित) शामिल हैं।
जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन
सदस्यों का किया गया मनोनयन
सीहोर। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जिला सिंचाई आयोजन (डीआईपी) तैयार कर जिले
में डीआईपी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन कर
दिया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा आदेश जारी कर दिए गए
हैं। जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय
क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सीहोर एवं परियोजना संचालक आत्मा कृषि विभाग
सीहोर सचिव होंगे। कलेक्टर द्वारा समिति में वनमण्डलाधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यो.सेवा संभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वा.यांत्रिकी, सहा.भू जल विद, उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यान, कलेक्टर द्वारा नामांकित संचालक स्वयं
सेवी संस्था तथा परि.संचालक आत्मा द्वारा नामांकित दो प्रगतिशील कृषक श्री ठाकुर
प्रसाद वर्मा ग्राम आमझिर तथा श्री भागीरथ जाटा ग्राम राला तहसील नसरूल्लागंज को
सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
ब्राहम्ण मंच करेगा नवनियुक्त निगम अध्यक्षो क ा सम्मान
सीहोर ,
ब्राहम्ण एकता
अस्मिता संस्कार एवं सहयोग मंच द्वारा नव नियुक्त ब्राहम्ण निगम अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष का वंसत पंचमी के अवसर पर
दोपहर 1 बजे नर्वदीय भवन सेकन्ड स्टाप भोपाल
में सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पं. सुनील शर्मा ने
बताया कि मंच अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी द्वारा नवनियुक्त ब्राहम्ण निगम अध्यक्ष शिव
चौवे ,
गुरूप्रसाद शर्मा, डॉ हितेश वाजपेयी अवधेश नायक, उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा का सम्मान किया
जायेगा। ब्राहम्ण महिला विग द्वारा ब्राहम्ण दंपत्ति सम्मान समारोह भी आयोजित किया
जायेगा। आयोजन समिति ने सभी ब्राहम्ण बंधुओ से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक
से अधिक संख्या में उपस्थित हो।
2 दिवसीय एैडब् प्रशिक्षण संचालित
नीमच। मध्य प्रदेश
शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश सहित नीमच जिले में भी 2 चरणों में शासकीय विद्यालयो की शाला
प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जो 11 से 12 फरवरी व 14 से 15 फरवरी 16 तक संचालित हो रहा है। मनासा विकास
खण्ड के शासकीय विद्यालय जूनापानी में भी एैडब प्रशिक्षण उदयराम भट्ट, देवेन्द्रसिंह सक्तवत, जीएस मालवीय की उपस्थिति में 11 फरवरी को प्रथम चरण में शुरू हुआ।
जिसमे सम्बंधित विद्यालयो के ैडब् सचिवए ैडब् अध्यक्ष व सदस्यो ने बढ़चढ़कर हिस्सा
लिया । प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन हेतु पानी ए शौचालय स्वछता अतिक्रमण से
निजात हो अनियमित छात्र छात्राओ को विद्यालय तक लानाए मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता
आदि पर विशेष चर्चा की गयी। एैडब् के सभी सदस्यों ने अपने विद्यालय के विकास हेतु
आगे आकर सहयोग करने की बात रखी। इस प्रशिक्षण से सभी विद्यालयो का विकास यथासम्भव
है। सेवा समर्पण भाव से होगा सम्पूर्ण विकास। प्रशिक्षण में राधेश्याम गुप्ताए
गंगाराम नायकए समरथ गिर गोस्वामीए गोर्धन सालवीए प्रकाश पाटीदारए दिनेश टांकवालए
चतुर्भुज गरासिया एयशवन्त मौर्य सहित कई एैडब्
सचिव उपस्थित थे।
मन की शुद्धि से होती है मोहन की प्राप्ति - प. मोहित राम
सीहोर ,
मनुष्य यदि पूर्ण रूप
से अपने मन को भगवान मन मोहन के चरणों में लगाये तो मानव का मन पूर्ण रूप से
परब्रहम परमात्मा को अपनी आत्मा में लीन कर सकता है। उक्त उद्गार ग्राम सेवनिया
में चल रही भागवत कथा के द्वितीय दिवस कथा व्यास पं. मोहित राम जी महाराज ने कहे
आगे वर्णन करते हुए कहा कि यदि हमारा मन जीते जी माया से निकल कर भजन में लग जाये
तो हमे इस मानव के द्वारा ही मोहन की प्राप्ति हो जाती है। कथा सुनने पहुंचे खजूरी
सड़क के पूर्व सरपंच दिनेश पटेले व अंवतीपुरा के पूर्व सरपंच विष्णु मेवाड़ा ने
शाल व श्रीफल भेंटकर महाराज से आशाीर्वाद प्राप्त किया। आज कथा में भगवान वामन का
जन्मोत्सव मनाया जावेगा। आयोजन समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में
पधारकर धर्म का लाभ ले व अपने जीवन को क्रीर्थात बनाये ।
पूर्व मंडी अध्यक्ष एंव सरपचं रमेश चन्द्र बोरखेडा बने प्रदेश
संगठन मंत्री
आष्टा। मध्य प्रदेश सरपंच उपसरपचं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
धर्म सिंह परमार ने आष्टा विधायक रंजीत
सिंह गुणवान की अनुशंसा पर आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरखेडा के सरपंच
वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश चन्द्र बोरखेडा को संगठन का प्रदेश
सगठन मंत्री नियुक्त किया हैं। रमेश चन्द्र बोरखेडा की उक्त नियुक्ती पर जनपद
पंचायत आष्टा अध्यक्ष घारा सिह पटेल, मंडी अध्यक्ष घरमसिह आर्य, सहकारी नेता देवी सिह परमार, माकेर्टिग अध्यक्ष कपाल सिह ठाकुर, भाजापा जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिह भाटी
पुर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, राकेष सुराणा, पप्पु भाई पदमसी, आष्टा संरपच संघ के अघ्यक्ष कल्याण सिह ठाकुर ग्रामीण मण्डल
अध्यक्ष भा.ज.पा.गजराज सिह मेवाडा, वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, जिला महामंत्री एवं नगर अध्यक्ष मुकेष
बडजात्या,
जनपद सदस्य कैलाष
पटेल,
सतिष सोनानिया, जावर मंडली अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, राधेश्याम दलपति, नगर पंचायत कोठरी अध्यक्ष रूपेष पटेल, प्रेमसिंह मेवाडा, विक्रमसिंह कुशवाह, जसरथसिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य मुकेश प्रजापति, महेन्द्र परमार, माखन कुशवाह, एवं समस्त सरंपच उपसरपंच पंचगण एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताआो
द्वारा रमेशचन्द्र बोरखेडा को बधाई दी गई।
युवा समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए
युवा मण्डलो के 65 सदस्य शामिल हुए
सीहोर ,
नेहरू युवा केन्द्र
(युवा कार्य खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया सीहोर
में दिनांक 8 से 10 फरवरी तक युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक
विकास परिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में इछावर एवं नसरूल्लागंज विकास
खण्ड के युवा मण्डलो के 65 सदस्य उपस्थित हुए । प्रशिक्षण में
नेतृत्व के गुण व अवधारणा सम्प्रषण कौशल , व्यक्तिव विकास , जीवन कौशल शिक्षा , कार्यक्रम प्रवन्धन, आर्दश नागरिकता, सांपृदायिक सदभावना, राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक विकास, समुदाय के साथ काम करने क ी कला एवं
विभिन्न विभागों के साथ काम करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण
जिला युवा समनव्यक सवेन्द्र प्रताप सिंह , धुलेश्वर मीणा, परवेज खान , डॉ. सुरेश कारवा और संदीप चौहान, ने प्रशिक्षण दिया उक्त प्रशिक्षण का
समापन दिनांक 10 फरवरी को संपन्न हुआ। जिला युवा सवेन््रद
प्रताप सिंह ने लोगो को अवाहन किया कि वह गॉव के विकास में युवा मण्डल के माध्यम
से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं परवेज खान ने भी युवाओं को स बोधन किया । कृषि
विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. जे.के कन्नोजिया ने युवाओं को स बोधित करते हुए
कहा कि यह प्रशिक्षण का समापन तो है लेकिन आपके काम करने की शुरूआत प्रशिक्षण के
पश्चात से ही शुरू की जानी चाहिए आपने जो प्रशिक्षण में सीखा है वह गॉव के विकास
में सहायक सिद्व हो सकती है। उन्होने अपने मण्डल के माध्यम से गॉव के विकास में लग
जाये । उक्त प्रशिक्षण मेें राष्ट्रीय युवा और अशुल भावसार ,कमलेश वर्मा, अभिषेक शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान
दिया। सभी प्रतिभागीयों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम
का संचालन व आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल नीरज तिवारी ने किया।
विधायक श्री सुदेश राय ने ली ग्रामीण क्षेत्र में बैठक
सीहोर। विधायक श्री
सुदेश राय ने आज अनेक ग्रामों में पहुंचकर कार्यकताओं की बैठक ली। प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की ग्रामवासियों से
अपील की। इस अवसर पर विधायक श्री राय का भव्य स्वागत किया गया। विधायक श्री सुदेश
राय द्वारा दोराहा,
हिंगोनी, श्यामपुर, रायपुरा,
महुआखेड़ा, अहमदपुर, खाईखेड़ा, चरनाल, पडियाला, बरखेड़ा हसन, बाजार गांव, राजूखेडी, रोला, सेमरादांगी, जमोनिया, मुंगावली, निपानिया कला, चांदबड, निवारिया आदि गांवों में भी बैठक आयोजित
की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल मंझेडा, रफीक उल्ला, राशिद मंसूरी, सतीश बनवैया, खुमानसिंह, आजादसिंह गुर्जर, प्रीतम गौर, नवीन चैहान, संग्रामसिंह, एलमसिंह दांगी, दुर्गासिंह दांगी, विजय सिंह, रामनारायण शर्मा, हरीसिंह, लाखनसिंह, हेमंत परमार, महेन्द्र गौर, द्वारका प्रसाद, सुरेश कुमार, अचलसिंह मेवाडा, मुकेश, मथुराप्रसाद, अभिषेक तिवारी, कुवेर सिंह सिसोदिया, सुरेश विश्वकर्मा, राजेन्द्र राव, पप्पू यादव, प्रेमनारायण दांगी, हेमसिंह मीणा, महेष यादव, फईम खान, मोनू यादव, हरीश शर्मा, मनीष शर्मा, मुबारक अंसारी, प्रमेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।
किसान मोर्चा ने की किसान महा सम्मेलन में शामिल होने की अपील
सीहोर। विगत् दो वर्ष
से सूखे की मार झेल रहे किसानों को फसल बर्वादी से हाने वाले नुकसान की भरपाई के
लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई फसल बीमा योजना लागू करने के
उपलक्ष्य में शेरपुर सीहोर (सेकड़ाखेड़ी) पर 18 फरवरी,
गुरुवार को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले किसान महासम्मेलन
में प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करने हेतु किसानों से अपील करने वालों में किसान
मोर्चा प्रादेशिक नेता शंकरलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष हरीसिंह मीणा, मानसिंह पंवार, प्रदीप बिजोरिया, विष्णु परमार, अखिलेश राठौर, महेश दुबे, राजेश राठौर, भोलाराम त्यागी, मनोज शर्मा, डॉ.पूरण राठौर, बीरवल परमार, फतेसिंह भाटी, राजेन्द्र परमार, बाबूलाल जाट, राकेश सेंधव, मिट्ठुलाल मुकाती, बाबूलाल वर्मा, कमलेश राठौर, राहुल टेलर, ागवतङ्क्षसह पटेल, जितेन्द्र सेन, दीपक पटेल, ताराचंद मालवीय, गोविन्द्र सिंह राठौर, हरिसिंह वर्मा आदि शामिल है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्कूल स्वीकृत
आष्टा। ग्राम मुगली में मिडिल स्कूल के आगे की पढाई के लिए कई
किलोमीटर दूर तक जाना पडता था। इस समस्या को देखते हुए जनपद उपाध्यक्ष सोभालसिंह
मुगली ने जिला पंचायत की बैठक मे अपना प्रस्ताव रखा था और काफी लम्बे समय से जिला
षिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रयास कर रहे थे। सोभालसिंह मुगली के प्रयास को
सार्थक रूप मिल चुका है। अभी हाल मे ग्राम मुगली को हाई स्कूल की स्वीकृति के आदेश
मिल चुके है। ग्राम मे हाई स्कूल खुलने से मुगली, वफापुर, जताखेडा, कासमपुरा, बनखेडा आदि गांवो के छात्र-छात्राओं को
आगे की पढाई मे सुविधा रहेगी। समस्त ग्रामवासियो ने जनपद उपाध्यक्ष श्री सोभालसिंह
मुगली को धन्यवाद दिया और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और शिक्षा विभाग का
आभार व्यक्त किया।
ग्राम थूनाकलां में होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
सीहोर। मंदिर निर्माण
के प्रेरक एवं जीर्णोद्धारक 108 स्व.पं. काशी प्रसाद कटारे के पुत्र मंदिर जीर्णोद्धारक पं.
श्री दुर्गाप्रसाद कटारे ने बताया कि ग्राम थूनाकलां में प्राचीन श्रीराम मंदिर के
जीर्णेद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है। मंदिर निर्माण कार्य में ग्राम थूनाकलां के ग्राम वासियों द्वारा अब तक
लगभग 30 लाख रुपये की राशी लगाई जा चुकी है।
उक्त राशी एकत्रित करने के लिये प्रत्येक कृषक ने अपनी उपज में से 2 किलो सोयाबीन प्रति क्विंटल एवं 5 किलो गेहूं प्रति क्विंटल के हिसाब से
मंदिर निर्माण हेतु दान में दी है। इसके
अलावा 500 रुपये प्रति एकड़ गेहूं की फसल से एवं 250 रुपये प्रति एकड़ सोयाबीन की फसल से भी
ग्राम वासियों द्वारा स्वेच्छिक रुप से दान में प्रदान किये गये हैं, इतना ही नही कुछ ग्राम वासियों ने मंदिर
निर्माण में 51-51 हजार रुपये भी नगद राशी के रुप में
समिति को दिये हैं। ग्रामवासियों की समर्पित भावना एवं सहयोग से मंदिर लगभग डेढ़
वर्ष में ही पूर्णत: की ओर पहुंच चुका है। अब इसमें कुछ स्थान पर मार्बल लगना है
एवं रंग रोगन होना शेष है। पं.श्री कटारे के अनुसार गेहूं की उपज से प्राप्त होने
वाली दान राशी मिलने के बाद समिति के सदस्य रामदरबार जिसमें राम लक्ष्यमण, भरत शत्रुघ्न , माता सीता एवं हनुमान जी की प्रतिमाऐं
लाने हेतु जयपुर जायेंगे। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतु तिथि अभी निर्धारित
नहीं हुई है,
सं ावत: आगामी वर्ष
में यह भव्य आयोजन संपन्न होगा।
खाचरोद में शहीदों को दी श्रद्धांजली
खाचरोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा
रविन्द्र लसूडिय़ा के नेतृत्व में भारत भूमि की सुरक्षा पर तैनात शहीद हनुमंत
थप्पा और उनके साथियों को श्रद्धांजलि आष्टा नगर के शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर
दी गई। इस अवसर पर श्रद्धांजली देने वालो
में रविन्द्र लसूडिया,
जितेन्द्र पटेल, दीपक बापचा, महेन्द्र बापचा, सोनु करमनखेडी, नरेन्द्र खजुरिया, भारत उदयपुर, रविन्द्र ठाकुर, कृष्णपालसिंह, विजेन्द्रसिंह, भंवरसिंह, कृपालसिंह, दीपक भरेवा, सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित
थे।
भाजयुमो ने दी सियाचीन के शहीदों को श्रद्धांजलि
सीहोर । सियाचीन में वर्फ की मोटी परत में दबने से शहीद हुए
सैना के 10 जवानों को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, भाजयुमो नेता विन्नी अरोरा के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा
गुरुवार शाम 6 बजे स्थानीय बस स्टेण्ड सैकड़ाखेड़ी
चौराहे पर आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता
उपस्थित हुए थे। साथ ही भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व
मण्डल अध्यक्ष सुनील लोवानिया, किसान मोर्चा नेता शंकर लाल शर्मा, पूर्व पार्षद भोजराज यादव, भाजयुमो नेता विन्नी अरोरा ने संबोधित
करते हुए शहीदों को नमन किया। शहीद लांस नायक हनुमनतप्पा सहित अन्य 9 शहीद जवानों को उपस्थित कार्यकर्ताओं
ने दो मिनिट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व
उपाध्यक्ष संजय शर्मा,
मनोज शर्मा, एटी भाई, मुकेश विश्वकर्मा, शंकरलाल यादव, पार्षद दिनेश कटारिया, पार्षद मांगीलाल मालवीय, पार्षद विजेन्द्र परमार, शाजिद शाह, आरिफ पहलवान, संतोष शाक्य, आकाश रोहित, भारत राठौर, रूप सिंह राठौर, विनोद त्यागी, उदय सिंह, श्याम वरेठा, सोनू मालवीय, ओम प्रकाश यादव, नरेश यादव, प्रकाश बुंदेला, राजा ठाकुर, उमेश रोहित, लवीन अरोरा, नीटू अरोरा, गौरव देशमुख, अनूप सोलंकी, तरुण राठौर, परवेज राठौर, दीपक गोस्वामी, प्रशांत राठौर, जीवन पंसोलिया, नितिन गौर, मदन मोहन कुशवाह, प्रेमनारायण गौर, देवेन्द्र राठौर, सौरभ राठौर, संतोष राजपूत, धर्मेन्द्र राय, प मी मेवाड़ा, राजेश मालवीय, राजेश शर्मा, तिलक खाती, बलराम जाट, भूपेन्द्र मालवीय, राजेश राठौर, रामकृष्ण शर्मा, अशोक राठौर रंगीला, दुष्यंत दासवानी, धर्मेन्द्र राय, विलाल भाई
नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सौंपा
ज्ञापन
ज्ञापन में मोदी का स्वागत करने की रखी मांग
सीहोर। नरेन्द्र मोदी
विचार मंच के जिला अध्यक्ष जसरथ सिंह ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष अंकित पाठक के नेतृत्व
में जिले व नगर के समस्त कार्याकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच
एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि जिले के कार्यकर्ता कई सालों से उक्त मंच के बैनर
तले माननीय प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारधारा के नागरिकगणों को अवगत कराकर
मंच से जोड़ते चले आ रहे हैं। उक्त विचार मंच से हजारों की संख्या में लोग जुड़
चुकें हैं। जिलाध्यक्ष जसरथ सिंह ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष अंकित पाठक ने नरेन्द्र
मोदी विचार मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल मंच के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से दिनांक 18 फरवरी को नरेन्द्र मोदी के सीहोर आगमन
पर उनका भव्य स्वागत करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से
नगर उपाध्यक्ष रजत परमार,
नगर मंत्री जतिन
राठौर,
नगर सचिव विशाल धीमान, जिला महामंत्री डॉ.लोकेन्द्र सिंह, जावर तह.अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, मनोहर ङ्क्षसह महामंत्री, जितेन्द्र सिंह, कृपाल ठाकुर, मोनू राय, लोकेन्द्र मेवाड़ा, हेमंत मेवाड़ा, दीपक परमार, संजय यादव, विक्की राय, आनन्द तिवारी, दिपांकर दिसोरिया, हरिष राठौर, सचिन सूर्यवंशी, केशव राठौर, अशोक गोलिया, विवेक यादव आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद
रहे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद
जावर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय
की पुण्यतिथि का समर्पण दिवस के रूप में स्थानीय श्रीराम मंदिर में गुरूवार को
मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मेहरबानसिंह चाचा, विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय अजमेरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह सेन्धव, सहकारिता नेता विकृमसिंह कप्तान उपस्थित
थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर ने की। सभी अतिथियो ने
सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम का
शुभारम्भ किया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेशसिंह सेन्धव ने अपने उद्बोधन में कहा की
पंडितजी ने अपने जीवन मे एक लक्ष्य रखा था कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ती की सेवा
करना ही परम धर्म है जो यह कार्य हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कर
रहे है। जिला उपाध्यक्ष संजय अजमेरा ने 18 फरवरी को सीहोर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
किसान सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे सीहोर जानें पर जोर दिया। कार्यक्रम का
संचालन मण्डल महामंत्री राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर भीमसिंह ठाकुर, शिवम् सोनी, अजयसिंह सेठ, सन्तोष जैन, वीरेन्द्र सिंह, धीरजसिंह ठाकुर, मोहन मालवीय मेहतवाडा, मदन विश्वकर्मा, कृपालसिंह ठाकुर, गुलाबसिंह ठाकुर, मनोज वैध, सुनील लोधी, सलीम भाई , फतेसिंह मालवीय, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, हरीश शर्मा, बंटी राठौर, जसपालसिंह सेन्धव, ऋृषी वर्मा, कुमेरसिंह फुडरा कृपालसिंह फुडरा, दिनेश शर्मा बमुलिया, पुरण कलेशरिया सहित अनेकों कार्यकर्ता
उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार मण्डल उपाध्यक्ष संतोष जैन के व्यक्त किया।
शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं की सुनी शिकायते
35 उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निराकरण
जावर। समीपस्थ ग्राम खजूरिया में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल
द्वारा आयोजित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगया गया। जिसमें लगभग 35 उपभोक्ताओं के बिलो का संशोधन किया गया।
साथ ही विद्युत संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई। ग्राम पंचायत सरपंच
कल्याण सिह खजूरिया द्वारा टेड़े खम्बो के
कारण झुलते हुए तारो व बार बार तार टुटने से होने वाले खतरो से उपस्थित अधिकारियों
को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री अतुलवार, सहायक यंत्री सुशील समेले, कनिष्ठ यंत्री सतीष पटेल, सजन सिंह ठाकुर, लाईनमेन देवकरण वर्मा, पर्बत सिह, बमुलिया रायमल के सरपंच कृपाल सिंह सहित
बड़ी संख्या में क्षेत्र के उपभोक्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment