यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, February 13, 2016

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दो ग्रामीणों की मौत, एक महिला घायल


NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 13 February 2016

त्यागी बाबा के आश्रम में मना बसंत उत्सव
सीहोर. जिले भर में बसंत उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान अनेक आयोजन किए गए. वहीं कई जगह सामुहिक विवाह सम्मेलन भी संपन्न हुए. श्रीराम कुटिया त्यागी बाबा के आश्रम में शनिवार को बंसत उत्सव धूम धामसे मनाया गया. यहां त्यागी बाबा के शिष्य उद्वराम द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं को केशरिया रंग लगाकर बसंत का स्वागत किया और बसंत पचंमी पर्व बडे धूम धाम से मनाया. आश्रम में देर रात तक भक्तों का आने का तांता लगा रहा.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
दो ग्रामीणों की मौत, एक महिला घायल
सीहोर। शनिवार की रात को भोपाल इन्दौर हाइवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसे दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल इन्दौर हाइवे पर ग्राम अमलाहा के निकट शनिवार की रात को आष्टा के ग्राम बड़ा निपानियां से सीहोर तरफ आ रही बाइक को पीछे से ट्रक क्रमांक एमपी 40 एच ए 0198 ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार जगदीश प्रजापति और बिहारी लाल प्रजापति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला सुमित्रा प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया पुलिस ने मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, दोनों मृतकों के शव आष्टा में रखवाए गए है, जिनका पोस्टमार्टम रविवार की सुबह होगा।
सफेद झूठ बोल रहे कांग्रेस के प्रवक्ता
सचिव संगठन ने किया विरोध, कहा ओछी मानसिकता
सीहोर।आगामी 18 फरवरी को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम तकीपुर के गांव शेरपुरमें होने वाले फसल बीमा योजना कार्यक्रम में शिरकत कर रहे प्रधानमंत्री कीसभा के लिए किसानों को लाने के लिए 45-45 हजार रुपए आत्मा योजना के कोष सेकई पंचायतों के सचिवों के खातों में डालने का आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेसकमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा का सफेद झूठ है। इस आरोप को लेकर मध्यप्रदेशपंचायत सचिव संगठन में आक्रोश है।  इस संबंध में मध्यप्रदेशपंचायत सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष लखन ठाकुर और ब्लाक अध्यक्ष राजकुमारनामदेव ने कहा कि शुक्रवार को शहर के रेलवे स्टेशन स्थित भगवती गार्डन मेंपत्रकारवार्ता के दौरान जो मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा नेकहा वहा कोरी बकवास है हम इसका खंडन करते है। यह तो जिले का सौभाग्य है किहमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहर के शेरपुर में फसल बीमायोजना की शुरूआत के लिए चुना है। श्री नामदेव ने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमायोजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में व्याप्त अनिश्चितता असंतुलन एवंअसुरक्षा को दूर कर खेती से किसानों का पलायन रोकना है। फसल बीमा योजना देशकी समृद्धि का मार्ग सुनिश्चित करेगी। कांगे्रस को इस पर अनर्गल आरोपलगाने की अपेक्षा खामोश रहना चाहिए।  आरोप का विरोध करने वालोंमें ओम प्रकाश शर्मा, विजय त्यागी, संजय शर्मा, महेश राठौर, मुकेश पाटीदार, लखनलाल गौर, प्रहलाद सिंह दरबार, राजकुमार नामदेव, लक्ष्मीचंद वर्मा,  रामस्वरूप वर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, मदनलाल यादव, संजय दुबे, रमेश भार्गव, अनिल वर्मा, राधेश्याम वर्मा, धर्मेन्द्र पाठक, शिवचरण परमार, मनीषगुप्ता, गायत्री गौर, भुवनेश्वर शर्मा, हरीश जोगी, महेश मेवाड़ा, महेशजायसवाल, गोपाल पटेल, देवेन्द्र राय, घनश्याम मेवाड़ा, मोहन लाल वर्मा, मंगल सिंह राजपूत, संजय दुबे, विमलेश शर्मा और विनोद शर्मा आदि शामिल है।
बसंतोत्सव पर बताई मां सरस्वती की महिमा
जावर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में मां सरस्वती का पूजन अर्चना डॉ. ओमप्रकाश दुबे एवं अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य डीसी बाहेती द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने सरस्वती के विषय में रहस्यात्मक विवेचन करते हुये बताया गया कि मां सरस्वती व्यक्ति के जीवन की तीनों अवस्थाओं में कल्याणकारिणी है. बाल्यावस्था में छात्रों को पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त होता है. युवावस्था में व्यक्ति का झुकाव संगीत की और एवं वृद्धावस्था में व्यक्ति ईश्वर की और अग्रसर होता है. उन्होंने बताया कि मां सरस्वती के एक हाथ में पुस्तक बाल्यावस्था में ज्ञानार्थ, दो हाथ में वीणा युवावस्था में संगीत सिद्धी के लिए एवं मां सरस्वती के एक हाथ में स्फटिक माला वृद्धावस्था में ईश्वर का जाप करने के लिए है. इस अवसर पर प्राचार्य श्री बाहेती, राजपाल सिंह, मुनेन्द्र सिंह तोमर, मेहरवान सिंह, प्रभुलाल मालवीय सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
श्रीसांई पब्लिक स्कूल ने मनाई बसंत पंचमी
श्री सांई पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी मनाई गई. इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष शिवम सोनी ने बच्चों को बसंत पंचमी पर्व के बारे में जानकारी दी.
आरएसबी महाविद्यालय में मनाया बसंत पंचमी पर्व
नसरुल्लागंज. राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सभी छात्र -छात्राओं के साथ संस्था के सभी सहायक प्राध्यापक ने मिलकर बसंत पंचमी पर मां सरस्वती जी का पूजन अर्जन कर उत्सव मनाया. इस अवसर पर संस्था के सभी छात्र-छात्राओं सहित सांस्कृतिक समिति प्रभारी श्रीमती विभा जैन, सहायक प्राध्यापक प्रीति कीर, रामेश्वरी नागर, ज्ञानराव धोटे, कु. सोनल दुबे, पायल शर्मा, निधि छीपा, सृष्टि जैन, महेन्द्र गहलोद, गजानंद डिगोनिया एवं काशीराम चौरसिया के साथ सभी सहायक प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
बसंतोत्सव पर आष्टा में हुए अनेक आयोजन
आष्टा. बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मार्डन पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती के पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अनेक आयोजन किए गए. वहीं स्कूल कि शिक्षिकाओं ने भी माता की वंदना स्तुति सभी बच्चों के साथ की. ततपश्चात सभी बच्चों ने बारी-बारी से मां सरस्वती की पूजा अर्चना करं अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एलेक्स वेन व समस्त षिक्षकगण श्रीमति उर्मिला परमार, ज्योति वर्मा, वंदना वर्मा, गरिमा दुबे, माधुरी ठाकुर, सोनू भूतिया, स्वाती परमार, अंषी धांरवा, सांची गौर, नीधी सोनी, विश्रान्ति गुप्ता, साजिया षेख, राजेष बड़ोदिया, चन्दर सिंह ठाकुर, उमेष परमार, रमणीक श्रीवादी, संदीप जोषी, आर.सी. विष्वकर्मा, पवन सोनी, सुनील परमार, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, विकास चैरसीया, आदि उपस्थित रहे।
चंद्रवंशी खाती समाज कल मनाएगा मां नर्मदा जयंती महोत्सव
रेहटी. मोक्ष और जीवन दायिनी मां नर्मदा जी का जन्मदिन रविवार को चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा भव्य रूप से मनाया जाएगा. मां नर्मदा जयंती महोत्सव में नव अरूणोदय सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी. जो एक आकर्षण का केंद्र रहेगी. सलकनपुर से आंवलीघाट तक 15 किमी तक पैदल भक्त इस चुनरी यात्रा में भाग लेंगे. चुनरी की लंबाई 300 फीट रहेगी. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में नर्मदे हर नर्मदे के जयकारे गूजेेंगे. इसके साथ ही मां नर्मदा का अभिषेक विधिविधान से पूजा अर्चना, महाआरती एवं एक लाख से अधिक दीपदान भी शाम को नर्मदा में होगा. नव अरूणोदय समिति ने सभी लोगों ने से अपील की है कि एक घर से पांच आटे के दीपक बनाकर मां नर्मदा को अर्पित करें. श्री आंवलेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं नर्मदा जयंती महोत्सव समिति आंवलीघंाट के तत्वाधान में भी अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षेत्रीय समाज द्वारा मां नर्मदा जयंती महोत्सव उत्तरी तट आंवलीघाट में 14 फरवरी को मनाया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौधरी, खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष सुरेश आर्य, इछावर विधायक शैलेंद्र पटेल, क्षेत्री युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र देथलिया, बाबा सालिगराम रहेंगे.
मुक्केबाजों ने दिखाया अपने मुक्कों का दम
सीहोर. सिरोंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय वाक्सिंग प्रतियोगिता में जिला बाक्सिंग एसोशिसन के बाक्सरों ने अपना दम दिखाया.जिला बाक्सिंग एसोशिसन के सचिव राजेन्द्र सेन ने बताया कि शरद वर्मा 55 से 57 कि.ग्राम में सचिन वर्मा 46 से 48कि.ग्राम में दोनों खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर सीहोर जिले का नाम रोशन किया. अगामी प्रतियोगिता जिला बाक्सिंग एसोशियसन द्वारा मार्च, अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी. इस मौके पर संरक्षक रमेश सक्सेना, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, सचिव राजेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष प्रिन्स राठौर, सहसचिव सौरभ खरे, पुरूषोत्तम मीणा सहित अन्य खेल संघों द्वारा बधाई दी.
वीर सपूत हनुमंत थप्पा को दी श्रंदाजली
रेहटी. सियाचीन हादसे में शहीद वीर सपूत लांस नायक हनुमंत थप्पा को नगर परिषद भगवत की ठाकुर की उपस्थिति में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष भगवतसिंह ठाकुर, गणेशराम सिसोदिया, आनंद गोपाल पटेल, दिवाकर वर्माख् अनिल जिराती, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, महेश हरियाले, राकेश विश्वकर्मा, नितेश साहू, चंदन सेन आदि उपस्थित थे.
सैंधव बने दूसरी बार प्रांतीय सदस्य
जावर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन विगत दिनों ग्वालियर में सम्पन्न हुआ. अधिवेशन में प्रांतीय कार्याकारणी की घोषणा की गई. जिसमें प्रांत संगठन मंत्री विजय ऊंटवाल विभाग सह.संयोजक निखिल कुईया, जिला संयोजक कुलदीप राजपूत की अनुशंसा पर जावर तहसील अध्यक्ष व छात्र नेता ओमपाल सिंह सैंधव को विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय सदस्य दूसरी बार मनोनित किया गया. इस मौके पर नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र ठाकुर, राजकुमार, योगेन्द्र, भोपेन्द्र, गोविन्द, विरेन्द्र, बिट्टू, महेन्द्र, अभयसिंह, गोलू, रविन्द्र, रजत, राजेन्द्र, दीपेन्द , हरेन्द्र, संदीप, प्रदीप खजुरिया आदि ने बधाई दी.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिक उत्सव सम्पन्न
सीहोर. शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेें वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया. वर्ष भर की गतिविधियों का वाचन प्राचार्य द्वारा किया गया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा के द्वारा छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया. सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा द्वारा नवीन भवन के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए घोषणा की गई छात्राओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन छात्राओं को पिछले वर्ष 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए थे उन्हें पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ श्रीमती सरिता राठौर, ज्योति प्रभा श्रीवास्तव,श्रीमती मृदुला दुबे, अजय राठौर और स्टाफ उपस्थित थे.
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन 29 तक
सीहोर. जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र-1 एवं मॉडल स्कूल, इछावर व आष्टा में कक्षा 9 में प्रवेश पाने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा समय सारणी घोषित कर दी गई है. जिले के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय आरके बांगरे ने बताया कि कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण या अध्ययनरत विद्यार्थी इस हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र 15 से 29 फरवरी तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन-पत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट के माध्यम से भरा जा सकता है. इस हेतु इंटरनेट कैफे द्वारा या स्वयं के कम्प्यूटर से विकल्प ढूंढकर आवेदन-पत्र भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. अत: आवेदन-पत्र क्रमांक की प्रति आवश्यक रूप से संभाल कर रखें. मंडल द्वारा आयोजित चयन परीक्षा 27 मार्च को प्रात: 10 बजे से 2:15 तक आयोजित होगी. जिसमें विद्यार्थियों को मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
वनस्पति शास्त्र पर हुआ सेमीनार
नसरुल्लागंज. राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय में गत दिवस वनस्पति शास्त्र विभाग में सेमीनार का आयोजन बंसत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सस्वती जी कि प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना करके आरंभ कर किया गया. सेमीनार में वनस्पति शास्त्र में रोजगार पर संगोष्ठी सम्पन्न हुई और विषय के सूक्ष्म अध्ययन परीक्षण को सीखने समझने का अवसर मिला. महाविद्यालय के संचालक सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आगे भविष्य में और भी वनस्पति शास्त्र विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में एसएन पंवार, उपप्राचार्य वॉयएस चंदेल, कु. वंदना शर्मा, श्रीमती प्रियंका बरदे, स्वाती बिल्लौरे, गजराज सिंह सिकरवार, प्रीति अग्रवाल, केशव झा, पंकज विश्वास के साथ ही अन्य विषय के सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे.
दहेज में पांच लाख नहीं दिए तो किया प्रताडि़त
आष्टा. क्षेत्र में दहेज प्रताडऩा के मामलों में कमी नहीं आ रही है. ओछी मानसिकता के लोग बहू को बेटी बनाकर तो घर लाते हैं, लेकिन थोड़े ही दिनों बाद दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर देते हैं. इससे पीडि़ता को या तो थाने की शरण लेना पड़ती है या फिर अपने मायके में रहने को मजबूर होना पड़ता है. फिर से एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें पांच लाख रुपए नहीं देने पर प्रताडि़त किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदन नगर निवासी रोशनी जैन पिता रंजन जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति अमन जैन, रखबचंद जैन, सास साधना बाई, चाचा ससुर दिलीप सिंह दहेज में पांच रुपए नहीं देने पर आए दिन प्रताडि़त कर रहे थे. अब तो इनके द्वारा हद ही कर दी और गाली-गलौच कर रहे थे. इससे तंग आकर फरियादी ने सभी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिवाईडर से टकराने से मौत
आष्टा.भोपाल-इंदौर हाईवे पर बीती कोठरी के समीप एक्टिवा से जा रहे युवक की डिवाईडर से टकरा जाने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी अनिल पिता लालचंद आयु 32 वर्ष एक्टिवा से भोपाल-इंदौर हाईवे पर जा रहा था. इसी दौरान कोठरी के समीप एक्टिवा डिवाईडर से टकरा गई जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
मैजिक की टक्कर से बाइक सवार घायल
आष्टा. भोपाल-इंदौर हाईवे पर बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात मैजिक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कजलास निवासी फरियादी आकाश सिंदल पिता विकृम ङ्क्षसह आयु 18 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दरखेड़ा के समीप अज्ञात मैजिक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अग्नि को साक्षी मानकर 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
आष्टा. ऋ तुओं के राजा बसंत व मां सरस्वती के प्रकाटय अवसर पर नगर भर में मंगल संस्कारों की धूम रही. सरस्वती विद्या मंदिर के कन्नौद रोड़ स्थित परिसर में दामोदर दर्जी समाज के नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े अग्नि को साक्षी मान परिणय सूत्र में बंधे. सामूहिक सम्मेलन के चलते यहां मेले जैसा माहौल रहा. दामोदर दर्जी समाज के 5 वें सामूहिक विवाह महोत्सव मे सम्मिलित होने के लिए शुक्रवार की रात से ही लोग पहुंचने लगे थे. शनिवार की प्रात: विनायक पूजा व गुरु टेकचन्द्र की पादुका पूजन से कार्यक्रम का प्रांरभ हुआ. वैदिक मन्त्रोपच्चार के साथ नगर पुरोहित पं मयूर पं मनीष व पं डॉ दिपेष पाठक ने सभी धार्मिक रस्में पूर्ण करवायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोधे ने कहा कि सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है इन आयोजनों में यदि बड़े घर के लोग भी अपने बच्चे बच्चियों के संस्कार संपन्न कराएं तो इसकी भव्यता और अधिक होगी. सात नहीं नौ लिए गए वचनशास्त्रों के अनुसार वर वधु सप्तपदी वचन स्वीकार कर वैवाहिक जीवन मे बधंते हंै. लेकिन इस सम्मेलन में वर वधु को नगर पुरोहित ने स्वछता और बेटी बचाओ के दो अतिरिक्त वचनों का संकल्प दिलाकर परिणय सूत्र में बांधा.
सैंधव राजपूत समाज के चार यूवा एस आई में चयनित होने पर सम्मान समारोह
आष्टा. सैंधव राजपूत समाज द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सैंधव छात्रावास में किया गया. जिसमें सैंधव समाज के दस जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस अवसर पर सैधंव समाज के पुलिस भर्ती में एसआई के पद पर चयनित हुए युवाओं का भी सम्मान किया गया. सम्मान करने वालों में न्यायधीश चित्रेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल सिंह भाटी, हरपाल सिंह, कमल सिंह, कृपाल सिंह पटाड़ा, भीष्म सिंह, सोभाल सिंह, नारायण सिंह प्राचार्य, भेरूसिंह आदि उपस्थित थे.
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की
सीहोर. 18 फरवरी को सीहोर के निकट शेरपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए आज पिं्रसीपल सेकेट्री पीडव्ल्यूडी प्रमोद अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया. उनके साथ इंजीनियर इन चीफ पीडब्ल्यूडी भी थे. श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयार किए जा रहे हेलीपेड का निरीक्षण किया. साथ ही हेलीपेड से मंच तक बनाई गई सड़क का भी निरीक्षण कर दो दिन में संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने मंच एवं पांडालों का भी अवलोकन किया और कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े से विस्तृत चर्चा की. इस अवसर पर एसपी मनीष कपूरिया सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे.
प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन संपन्न
सीहोर. सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, सीहोर द्वारा अंगीकृत ग्राम बिछिया, विकासखण्ड सीहोर में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। प्रक्षेत्र दिवस विषय ÓÓघर के पिछवाडे मुर्गीपालन तकनीकÓÓ पर 10 अग्रिम पंक्ति प्रदर्षनों का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ द्वारा किया गया जिसके अन्तर्गत मुर्गी की उन्नत नस्ल ग्राम प्रिया किसानों को उपलब्ध करायी गयी। महिला कृषक श्रीमति रामदुलारी बाई ने बताया कि 4 माह में मुर्गी का वजन 1.5 किग्रा. से अधिक पाया गया। इस नस्ल के पालने से हमें अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। श्रीमति जुन्बो खॉन ने अपने अनुभवों पर चर्चा करते हुए बताया कि केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी गयी नस्ल ग्राम प्रिया बढवार में अच्छी हैं, रोग का प्रकोप भी कम होता है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ. सुरेष चन्द कांटवा, वैज्ञानिक, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, सीहोर, श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केेन्द्र, श्रीमति नीलोफर सिद्वीकी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं श्री एस. के. गुप्ता, सहायक क्षेत्राधिकारी, पशुपालन विभाग, श्यामपुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, सीहोर ने मुर्गी नस्ल - ग्राम प्रिया की तुलना में देषी मुर्गियों से तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करते हुए इसके लाभों से उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को अवगत कराया। आपने मुर्गीपालन से रोजगार स्थापित करने की बात भी कही। डॉ. सुरेष चन्द कांटवा ने घर के पिछवाडे मुर्गीपालन करना एक अतिरिक्त आय का साधन है। भूमिहीन कृषकों/महिला कृषकों को घर के पिछवाडे अवष्य मुर्गीपालन करना चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम बिछिया के प्रगतिषील कृषक श्री जगदीष दांगी, श्री कृपाल सिंह दांगी, धर्मेंन्द्र सिंह दांगी, रईस खॉन, राम प्रसाद व 40 कृषक महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिष्चित करायी।
जिले के कृषक फसलों का सतत निरीक्षण करें
सीहोर. फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही निरंतर मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बदलते मौसम के कारण फसलों मे भी कीट व्याधि के प्रकोप की संभावना अधिक रहती है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी फसलों का सतत निरीक्षण करें। इस समय सरसौ एवं मसूर में माहू का प्रकोप देखा जा सकता है। इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 100 एम.एल.दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बना कर प्रति हेक्टयर छिडकाव करें अथवा रोगर 750 एम.एल.दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बना कर छिडकाव करें। इस समय चने में इल्ली की संभावना हो सकती है अत: इल्ली दिखाई देने पर इसके नियंत्रण हेतु टी-आकार की खूटी (वर्डपर्चर) 50 प्रति हेक्टर लगाए व आवश्यकतानुसार ट्राइजोफॉस 750 एम.एल.दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टर छिडकाव करें या इन्डोक्साकार्ब 14.5 एस.सी.दवा की 500 एम.एल.मात्रा 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टयर के हिसाब से छिडकाव करें। यदि फसलों में पोषक तत्वों की कमी प्रदर्शित हो रही है तो गेहूं व चना फसल में फूल आने के एक सप्ताह पूर्व तथा फूल आने के एक सप्ताह बाद 19.19.19 एन.पी.के.जल विलय उर्वरक की एक किलो मात्रा का 100 लीटर पानी में घोल बना कर प्रति बीघा छिडकाव करें। इससे फसलों में पोषक तत्वों में कमी दूर होगी तथा उपज में वृद्धि होगी।
जीवित पेंशनरों की पारिवारिक पेंशन के लिये सूचना

सीहोर. जिले के समस्त सेवानिवृत्त सैनिक जो वर्ष 1989 से पूर्व सेना से सेवानिवृत्त होकर आए हैं, से अपेक्षा है कि वे पेंशन भुगतान आदेश का परीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि उसमें उनकी पत्नी का नाम अंकित है। पेंशनर की मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी पेंशन पाने की उत्तरदायी है। यदि पेंशन भुगतान आदेश में उनकी पत्नी का नाम अंकित नहीं है तो पेंशनर की मृत्यु उपरांत पारिवारिक पेंशन स्वीकृत कराने में लम्बा समय लगता है। अतएव ऐसे पूर्व सैनिक जिनके पेंशन भुगतान आदेश में उनकी पत्नी का नाम उल्लेखित नहीं है, वे अपनी पत्नी का नाम पेंशन भुगतान आदेश में अंकित कराये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र को पूर्णता भरकर अपने पेंशन भुगतान प्राधिकारी (पीडीए) एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के हस्ताक्षर कराकर अपने रिकार्ड्स को अविलंब भेजें।

0 comments: